Aqualogica Face Wash For Acne in hindi
क्या आप भी एक्ने की समस्या से परेशान हैं और ज़ाहिर है आपने हर तरह के प्रोडक्ट, घरेलू नुस्ख़े, और सभी तरीका आज़मा लिया होगा इससे बचने के लिए। मगर फ़िर भी आपका एक्ने नहीं जा रहा है तो आप एक ट्राई Aqualogica के इन facewashes को दे सकते हैं। इन फेस वॉश को खास तौर पर एक्ने और एक्ने प्रोन स्किन टाइप वालों के लिए ही बनाया गया है।
इस फेस वॉश के बाद आपको अपना स्किनकेयर रूटीन भी फॉलो करना है बेहतर result करते, उसे स्किप करने का न सोचें। एक्ने होने के बहुत से कारण है और जिनका स्किन ऑयली टाइप में आता है उन्हें ज्यादा संभावना है एक्ने और पिंपल जैसी समस्या के होने का क्योंकि एक्सेस ऑय ल की वजह से गंदगी बाकी स्किन टाइप वालों के मुकाबले ज्यादा अच्छे से चिपक जाती है।
और इन्हीं गंदगी के चिपके रहने के कारण आपको एक्ने की समस्या होने की संभावना होती है, वो गंदगी आपके स्किन में एक्ने वाले bacteria को एक्टिव कर देता है। इसलिए ऐसे में आपको फेस वॉश लेते वक़्त सबसे पहली चीज़ ये देखनी हैं कि उसमें deep cleansing फॉर्मूला हो जिससे सारी गंदगी आसानी से निकल जाए।
इसलिए इस अर्टिकल में हम एक्ने के लिए Aqualogica के बेस्ट facewashes के बारे में जानेंगे।
इसे भी पढें: Aqualogica Face Wash: टॉप 5 फेस वॉश और इसके रिव्यू
Aqualogica फेस वॉश फॉर एक्ने
1. Aqualogica Clear+ Smoothie Face Wash
अगर आपका स्किन टाइप एक्ने प्रोन है तो Aqualogica का ये Clear smoothie फेस वॉश आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इसके अलावा ऑयली स्किन के लिए भी ये suitable है। इसमें खास रूप से ऐसे फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है जो एक्ने उत्पन्न करने वाले bacteria को ग्रो यानी बढ़ने नहीं देता है।
इसके साथ ही इसमें deep cleansing फॉर्मूला भी है जो आपके स्किन को हर प्रकार की impurities से फ्री करेगा जैस आपको क्लीयर और क्लीन स्किन मिलेगी। एक्सेस ऑयल के फ्लो की वजह से भी एक्ने उत्पन्न होने लगता है इसलिए उसे कंट्रोल करना भी जरूरी होता है और इस फेस वॉश में ऐसा फॉर्मूला है जो एक्सेस ऑयलिंग को कंट्रोल करेगा।
हालाँकि वॉश करने के दौरान ये फेस वॉश आपके चेहरे के नैचुरेल ऑयल को नहीं रिमूव करता है, बस जो जरूरत से ज्यादा होती है उसी को हटाता है। इससे आपका स्किन ड्राई नहीं होगा बल्कि और ज्यादा brightening, हेल्थि और ग्लोविंग होगा। आपके स्किन टोन और टेक्स्चर में भी काफी सुधार लाता है और इसके रेगुलर यूज़ से एक्ने धीरे-धीरे कम होने लगता है।
इंग्रेडिएंट्स
बात करूँ इसके मुख्य इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें ग्रीन टी है जिससे आपका स्किन इरीटेशन जैसी समस्याओं से बचा रहेगा। ये एक anti inflammatory फॉर्मूला होता है जिससे स्किन में हीलिंग प्रोपर्टी आती है। अगर आपको कहीं रेडनेस हो, या कहीं जल कट गया हो तो इसकी हीलिंग प्रोपर्टी उसे खत्म कर देगी। इसके साथ ही धूप के संपर्क में आने से स्किन में कई damages आते हैं और sunburn भी होने लगता है, ये ग्रीन टी इससे भी आपके स्किन की सुरक्षा करता है।
इसके अलावा इसमें Salicylic और Hyaluronic Acid है, Salicylic स्किन के लिए exfoliant है क्योंकि ये डेड सेल्स को आसानी से रिमूव करने के क्षमता रखता है और ये डेड सेल्स जैसी ही जायेगा वैसे ही आपके चेहरे में फ़िर से नैचुरल ग्लो आ जायेगा। पिंपल को रिमूव करने के लिए भी Salicylic Acid काफी फायदेमंद है।
वहीं Hyaluronic Acid के होने की वजह से चेहरे में moisturization आ जाता है। इससे आपका स्किन ड्राई नहीं होता और लंबे वक़्त तक Hydrated रहता है जिससे स्किन में प्लंपिनेस आती है। इन तीनों के अलावा भी इसमें कई फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया जिसे आप इसके ऑफिशियल साइट पर देख सकते हैं।
टेक्स्चर
इसके टेक्स्चर की बात की जाए तो काफी सॉफ्ट होती है और जेल के फॉर्म में भी होती है। ये काफी थिन भी होता है तो lathering में आसानी आती है इसके साथ Aqualogica के इस फेस वॉश का टेक्स्चर हल्का भी है। इसमें हल्का फोम, इसका भी फॉर्मूला है।
इससे वॉश करने के बाद आपके चेहरे में बिल्कुल smooth फिनिश आती है और आपके स्किन को सॉफ्ट भी कर देता है।
फ्राग्रेंस
ये फेस वॉश वॉश फ्राग्रेंस फ्री फॉर्मूला से मिलकर बना है। तो इसके उपयोग से आपको किसी प्रकार का कोई फ्राग्रेंस नहीं आयेगा तो इसका उपयोग सेंसिटिव स्किन टाइप वाले चाहे तो कर सकते हैं।
इसे भी पढें: Aqualogica फेस वॉश को एक ट्राई जरूर दें: जानें क्या है इसके फ़ायदें
2. Aqualogica Radiance+ Smoothie Face Wash
एक्ने प्रोन स्किन टाइप वाले Aqualogica का ये Radiance Smoothie फेस वॉश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस वॉश में भी ऐसे फॉर्मूला हैं जो स्पॉट्स, या स्किन से जुड़ी अन्य समस्याओं को दूर करता है। इस फेस वॉश की मदद से आप अपने चेहरे को deeply क्लीन कर सकते हैं जिससे चेहरे की सारी impurities हट जायेगी।
क्योंकि इसमें मुख्य रूप से फ्रूटी फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है तो इसमें कूलिंग इफेक्ट भी है। इसे आप जैसे ही अपने फेस पर apply करोगे आपको महसूस होने लगेगा। इसके साथ ही अगर आपको एक्ने की वजह से मार्क हो गए हो और जा ही नहीं रहे हो तो इसकी मदद से वो भी मुमकिन है।
इसका फॉर्मूला इतना स्ट्रॉंग है कि एक्ने मार्क के साथ अन्य दाग को भी रिमूव कर देता है। अगर आपको एजिन्ग की समस्या हो रही तो भी इस फेस वॉश की मदद से आप उससे बच सकते और एक radiant और ग्लोविंग स्किन पा सकते हैं।
बस आपको इस फेस वॉश का इस्तेमाल एक दिन में दो बार करना है, एक आप सुबह में कर सकते हैं और एक आपको बाहर से वापस आ कर करना है ताकि जो भी गंदगी आपके चेहरे पर चिपकी हो वो सभी रिमूव हो जाए और आपका चेहरा बिल्कुल साफ हो जाए। अगर आप गंदे स्किन पर स्किनकेयर करेंगे तो आपको इसका उल्टा प्रभाव पड़ेगा। फ़ायदा की जगह साइड इफेक्ट हो जायेगा और एक्ने और पिंपल जैसी समस्या को बढ़ावा मिलेगा।
इंग्रेडिएंट्स
जैसा कि आपको पता ही है इसमें बहुत सारे फ्रूट का मिश्रण है और खास तौर पर इसमें वॉटरमेलोन (तरबूज़), Niacinamide, Glycerine, और Hyaluronic Acid का इस्तेमाल किया गया है। वॉटरमिलन एक फ्रूट है जो कि नैचुरल फॉर्मूला भी है और antioxidant की तरह काम करता है। इसकी वजह से ही इसमें कूलिंग प्रोपर्टी है और इसे सुपर hydrating एलेमेंट भी कहा गया है।
इसके साथ ही unwanted ऑयल को रिमूव करने का भी श्रेय इसी इंग्रेडिएंट को जाता है और इसके इतने सारे फ़ायदें होने की वजह से स्किन ग्लो करता है। वहीं Niacinamide तो आपको पता ही है कि स्किन के लिए कितना जरूरी होता है खास कर के अगर आप एक्ने जैसी समस्या से गुज़र रहें हो तो। ये आपके स्किन में Vitamin B3 की तरह एक्ट करता है जो और जैसे ही ये आप स्किन इसे अब्सर्ब करता है pores की समस्या कम होने लगती है।
बड़े स्किन pores को छोटा कर देता है जिससे आपके स्किन टोन में निखार आता है और एक्ने मार्क को भी रिमूव करने में ये फायदेमंद होता है। इसके साथ ही Niacinamide आपके स्किन से fine lines और एजिन्ग की समस्या को भी कम करने का काम करता है। Niacinamide आपके स्किनकेयर के लिए बहुत जरूरी है।
Glycerine काफी उम्दा moisturizing एजेंट है, आप कोई भी स्किनकेयर प्रोडक्ट उठा लो उसमे आपको Glycerine तो मिलेगा ही। इसकी मदद से आप अपने स्किन को ड्राई होने से प्रोटेक्ट कर सकते हो, और इससे भी hydration आती है जिससे आपका स्किन रिफ्रैशिंग सा लगेगा। और Hyaluronic Acid तो आपको पता ही है कि बेहतरीन hydrating फॉर्मूला होता है। स्किन को hydrate रखने के साथ इसकी मदद से आप डेड सेल्स को भी रिमूव कर सकते हैं जिसकी होने की वजह से आपका स्किन dull हो जाता है। Dullness को रिमूव करने के साथ ये इंग्रेडिएंट आपके स्किन बेरिएर को भी फिक्स कर के रखता है।
इसे भी पढें: ऑयली स्किन के लिए एफेक्टिव Aqualogica Face Wash
टेक्स्चर
बात करें इसके टेक्स्चर की अगर तो Aqualogica के बाकी facewashes की तरह काफी smooth है। इसकी consistency भी balanced है और काफी हल्का भी है। इसे apply करने पर आपको अपने चेहरे पर हेवीनेस नहीं फील होगा। इसका फॉर्म भी जेल में है और इसमें भी हल्का ही फोम है।
जैसा की इसकी कंसिस्टेंसी balanced है तो स्किन पर apply करने से बड़ी आसानी से आपके चेहरे में मिल जायेगा।
फ्राग्रेंस
क्योंकि इसमें वॉटरमेलन है तो इसमें इसकी फ्राग्रेंस तो आयेगी ही मगर इसके साथ इसमें Allergen free Fragrance और मेंथोल भी है तो इस फेस वॉश में से आपको इन तीनों फॉर्मूला की फ्राग्रेंस आती है जो कि आसानी शब्दों में कहा जाए तो फ्रूटी (fruity) जैसा होता है।
अगर आपको इस फ्राग्रेंस से एलर्जी वगेरा है तो आप इस फेस वॉश को स्किप कर सकते हैं।
तो ये थे Aqualogica के दो फेस वॉश जिसका उपयोग आप एक्ने की समस्या से बचने के लिए कर सकते हैं। आप अपनी प्रेफरेंस के हिसाब से दोनों में से किसी भी फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आपको समझ नहीं आ रहा तो आप दोनों facewashes का पैच टेस्ट करवा ले फिर आपको जो ज्यादा suitable लगे, उसी का उपयोग करें।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो लाईक करे, कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताये और उन लोगों के साथ जरूर share करें जो एक्ने की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, ऐसी ही जानकारियों के लिए फॉलो करें हमारे पेज को और बने रहें हमारे साथ।
इसे भी पढें:
Aqualogica के 4 बेहतरीन फेस वॉश ड्राई स्किन वालों के लिए
एहाग्लो फेस वाॅश आपकी त्वचा को कहीं नुकसान तो नहीं पहुँचा रहा? Side effects of Ahaglow face Wash
Cetaphil Cleanser for oily skin in hindi Review-फायदे एवं उपयोग
Cetaphil Exfoliating Daily Cleanser in hindi-सभी प्रकार की स्किन को साफ करने का एक अद्वितीय समाधान
Garnier Power White Double Action Face Wash Review और फायदे
Best Skin Whitening Face Wash in hindi गोरा होने वाला फेसवॉश