Aqualogica Detan+ Smoothie Face Wash Review in hindi
खैर, अब ठंड खत्म होने को ही है और थोड़ी-थोड़ी गर्मियां भी लगनी शुरू हो गयी है और गर्मियों में सबसे बड़ी समस्या स्किन को ले कर यही होती है कि कहीं टैन न हो जाए। वरना पूरा लुक ही खराब हो जायेगा। टैनिंग से स्किन बिल्कुल dull और आपके असल स्किन टोन के मुकाबले और काला दिखने लगता है। इसी dullness की वजह से एजिन्ग की भी समस्या आने लगती है जो आपके नैचुरल ग्लो को खराब कर के रख देती है।
इसलिए हेल्थि स्किन के लिए आपको जरूरत है टैनिंग को रिमूव करने की। इसके लिए आपको जरूरत है एक ऐसे फेस वॉश कि जिसका exfoliation फॉर्मूला अच्छा हो इससे डेड सेल्स के साथ टैनिंग भी रिमूव हो जाए। इसलिए Aqualogica ने अपना Detan+ Smoothie फेस वॉश निकाला है। इसका exfoliation फॉर्मूला काफी सही है और इसमें उपयोग किये गए सभी इंग्रेडिएंट्स अच्छी तरह से आपके स्किन का ध्यान रखते हैं।
इसलिए आज के अर्टिकल में हम Aqualogica के इस फेस वॉश के बारे में जानेंगे। इसकी हर एक डिटेल को कवर करने का प्रयास करेंगे ताकि खरीदने से पहले आपके मन में किसी प्रकार का कोई संकोच न हो। और अगर फ़िर भी आपका कि सवाल हो इस फेस वॉश से जुड़ा तो नीचे कॉमेंट सेक्शन में डाल दे।
इसे भी पढें: Aqualogica Face Wash: टॉप 5 फेस वॉश और इसके रिव्यू
Aqualogica डेटन+ स्मूदी फेस वॉश रिव्यू
Detan+ Smoothie फेस वॉश का इस्तेमाल क्यों करें?
जैसा कि आपको पता ही है कि टैनिंग की समस्या और exfoliation के लिए इसे बेस्ट माना जाता है मगर इस जेल based क्लींजर के और भी अन्य फ़ायदें हैं। इसका फ़ायदा उठाने के लिए सबसे पहले तो ये जरूरी है इस फेस वॉश का आपके चेहरे पर सूट करना। अगर ये आपके स्किन पर अच्छी तरह से सूट कर जाए तो इसका उपयोग कर के आप अपने स्किन को गहरी रूप से साफ कर सकते हैं।
सभी impurities एक ही वॉश में अच्छी तरह से रिमूव हो जाती है क्योंकि इसमें deep cleansing फॉर्मूला है और अगर आपका स्किन ड्राई है तो ये फेस वॉश आपके लिए काफी सही होगा। इसमें ऐसा फॉर्मूला है जो आपके स्किन को कभी ड्राई होने ही नहीं देगा और न ही आपके स्किन में मौजूद नैचुरल ऑयल या moisture को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने देगा।
यह फेस वॉश चुनने का एक कारण ये भी है कि इसमें किसी भी प्रकार के हानिकारक पदार्थ जैसे parabens, SLS, और mineral oil से फ्री है तो आपके स्किन को किसी प्रकार के damage होने की भी संभावना नहीं है।
अगर आप ऐसे फेस वॉश की तलाश में हैं जो आपके स्किन को टैनिंग से भी बचाये और प्लंपि एवं ग्लोविंग स्किन भी दे तो Aqualogica के Detan+ Smoothie फेस वॉश का इस्तेमाल जरूर करें।
इसे भी पढें: कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए ये है 4 बेस्ट Aqualogica Face Wash
इंग्रेडिएंट्स
इंग्रेडिएंट्स को देखें तो सभी सेफ ही है, न ही कोई हानिकारक पदार्थ है और न ही कोई harmful chemical जो आपके स्किन को damage कर सके। इसमें मुख्य रूप से चेरी टोमेटो, Glycolic और Hyaluronic Acid का इस्तेमाल किया गया है। Glycolic Acid को एक बढ़िया exfoliant माना जाता है जो आपके फेस से एक्सेस ऑयल जिसकी वजह से आपको uneasy फील होता है, उसे रिमूव करता है।
स्किन के dull होने से आपने नोटिस किया होगा कि एजिङ की भी समस्या होने लगती है मगर Glycolic Acid इसे होने से रोकेगा और आपके स्किन को डार्क स्पॉट्स जैसी समस्याओं से भी बचाएगा। वहीं Hyaluronic Acid तो आपको पता ही है कि चेहरे को hydrate करने के लिए होता है। ये hydration power को और बूस्ट करता है और स्किन सेल्स में भी सुधार लाता है। इसके साथ ही moisture barrier को भी संभाल कर रखता है।
चेरी टोमेटो सबसे पहले तो नैचुरल इंग्रेडिएंट है और यही मुख्य वजह है जिससे ये फेस वॉश आपके स्किन को टैन होने से बचाता है। इसके साथ ही जब भी आप बाहर जाते हैं और आपका स्किन UV Rays के संपर्क में आता है तो स्किन damage होने की संभावना रहती है मगर चेरी टोमेटो फॉर्मूला के होने की वजह से स्किन damage से बचा के रखता है।
इसके साथ ही इसमें हीलिंग प्रोपर्टी भी है तो अगर आपके स्किन में कहीं भी जला कटा हो तो इसकी मदद से वो हील हो जाता है। कुल मिलाकर ये आपके स्किन को purify करता है और आपके स्किन टोन में भी सुधार लाता है। इन मुख्य इंग्रेडिएंट्स के अलावा आपको इस फेस वॉश की पूरी लिस्ट Aqualogica के ऑफिशियल साइट पर मिल जायेगी।
इसे भी पढें: ऑयली स्किन के लिए एफेक्टिव Aqualogica Face Wash
टेक्स्चर और फ्राग्रेंस
अगर बात करूँ इसके टेक्स्चर कि तो जेल के फॉर्म में तो होता ही है और काफी मुलायम भी होता है। बहुत ही जेंटल होता है स्किन पर। अन्य facewashes की तरह इसका टेक्स्चर हेवी नहीं होता है, हल्का होता है जिससे lather होने में भी आसानी होती है। Apply करते ही आसानी से आपके स्किन सेल्स में मिक्स हो जाता है और वॉश करने के दौरान काफी smooth फिनिशिंग देता है।
रही बात फ्राग्रेंस कि तो हाँ इसमें फ्राग्रेंस होता है, हालाँकि काफी डिसेंट सा होता है। लेकिन अगर आपका सेंसिटिव स्किन है या कोई भी वजह से आप फ्राग्रेंस फ्री प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते होए तो आप इसे स्किप कर सकते हैं।
फ़ायदें
वैसे तो इस फेस वॉश का इस्तेमाल सभी स्किन टाइप वाले लोग कर सकते हैं लेकिन सेंसिटिव स्किन टाइप वाले और वो लोग ज़रा सावधान रहे जिन्हें इसमें उपयोग किये गए फॉर्मूला से किसी प्रकार की कोई एलर्जी है।
- ड्राई स्किन वालों के लिए काफी सही है, स्किन को dehydrate नहीं होने देगा। हमेशा moisturized रखेगा।
- टैनिंग की समस्या भी रिमूव करेगा जिससे आपका स्किन dull नहीं लगेगा।
- एजिङ की समस्या से भी छुटकारा दिलवाता है।
- स्किन टोन में निखार भी लाता है।
- इसमें उपयोग किये गए फॉर्मूला सेफ है। मुख्य रूप से नैचुरल ही है जैसे चेरी टोमेटो, Glycolic और Hyaluronic Acid
- इसका फ्राग्रेंस भी काफी डिसेंट और pleasant है।
- इसके रेगुलर उपयोग से आपके चेहरे में brightness, glowness, और स्किन हेल्थि भी रहता है।
- इसमें deep cleansing फॉर्मूला भी है और exfoliation के लिए भी ये perfect है।
इसे भी पढें: Aqualogica के 4 बेहतरीन फेस वॉश ड्राई स्किन वालों के लिए
साइड इफेक्ट
वैसे तो इस फेस वॉश के यूज़ से आपको कोई खास साइड इफेक्ट तो नहीं होगा लेकिन अगर ये आपके फेस पर सूट नहीं किया तो कुछ स्वभाविक नुकसान आपके स्किन को झेलना पड़ सकता है।
- Breakouts होने की संभावना रहती है खास कर के उन लोगों के लिए जिनका स्किन टाइप एक्ने प्रोन है क्योंकि इसमें कुछ ऐसे फॉर्मूला हैं जो उनको सूट नहीं कर सकते हैं।
- इरीटेशन होने की भी संभावना रहती है जैसे रेडनेस, जलन, इटचिंग। खास कर के अगर आपका सेंसिटिव स्किन है या आपको इसमें मौजूद किसी फॉर्मूला से एलर्जी है।
- Reaction और allergy भी हो जाती है और इसके साथ rashes भी हो जाते हैं।
- इसमें फ्राग्रेंस है तो अगर आपको फ्राग्रेंस फ्री प्रोडक्ट चाहिए तो इससे नुकसान हो सकता है।
Aqualogica Detan+ Smoothie Face Wash का इस्तेमाल कैसे करना है?
इस फेस वॉश का इस्तेमाल करना कोई मुश्किल काम तो है नहीं, बिल्कुल सरल है। हाँ अगर आप पहली बार इसका उपयोग करने जा रहे हैं तो आपके मन में सवाल तो होंगे ही, इसलिए नीचे कुछ स्टेप्स बताये गए है जिसे फॉलो कर के आप इस फेस वॉश का उपयोग सही ढंग से कर सकते हैं।
Step 1: सबसे पहले तो जरूरत है आपको अपने चेहरे को साफ पानी से धोने की ताकि फेस वॉश का टेक्स्चर आसानी से आपके चेहरे में मिक्स हो जाए। इसका टेक्स्चर थोड़ा मीडियम रहता है तो मिक्स होने के लिए पानी की जरूरत पड़ती है।
Step 2: अब आपको फेस वॉश को सही क्वांटिटी में अपनी हथेली पर निकालना है और उसे apply करना शुरू कर देना है।
Step 3: Apply करते वक़्त ध्यान रखें अच्छी तरह से फेस में आपको मसाज करना है, वो भी सर्कुलर मोशन में। ज्यादा नहीं बस थोड़ी देर के लिए 30 सेकंड।
Step 4: अब आप अपने फेस को साफ पानी से धो सकते हैं।
बस यही चार स्टेप्स आपको रेगुलर फॉलो करना है, एक दिन में दो बार इस फेस वॉश का उपयोग करें, आपको रिजल्ट्स खुद ही नज़र आने लगेंगे। हालाँकि ये चार स्टेप्स के बाद ही आपका मुख्य स्किनकेयर रूटीन आरंभ हो सकता है क्योंकि फेस वॉश करना सबसे पहला स्टेप होता है।
इसके बाद आप moisturizer लगा कर फॉलो कर सकते हैं। अगर आपका स्किन ड्राई है तो फेस वॉश करने के बाद अपने चेहरे को न पोंछे उसे गीला रहने दे ताकि moisturizer अच्छी तरह से अब्सर्ब हो जाए।
तो ये था detan+ Smoothie फेस वॉश के बारे में। अगर आपने सब चेक कर लिया हो और आपको लगता है कि ये फेस वॉश आपके स्किन के लिए suitable है तो जरूर इसका इस्तेमाल करे। उम्मीद है ये पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी, अगर हेल्पफुल लगी हो तो लाईक करें, कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताएं और उन लोगों के साथ भी जरूर share करें जो टैनिंग की समस्या से परेशान हैं।
ऐसी ही जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ और फॉलो करे हमारे पेज को।
इसे भी पढें:
Aqualogica एक्ने फ्री फेस वॉश: Deep Cleansing फॉर्मूला स्वच्छ और निखरी त्वचा के लिए
एहाग्लो फेस वाॅश आपकी त्वचा को कहीं नुकसान तो नहीं पहुँचा रहा? Side effects of Ahaglow face Wash
Aqualogica Face Wash के साइड इफेक्ट: इस फेस वॉश के गलत इस्तेमाल से नुकसान ना झेलना पड़े
एहाग्लो फेस वाॅश आपकी त्वचा को कहीं नुकसान तो नहीं पहुँचा रहा? Side effects of Ahaglow face Wash
Best Skin Whitening Face Wash in hindi गोरा होने वाला फेसवॉश