कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए ये है 4 बेस्ट Aqualogica Face Wash

Aqualogica Face Wash For Combination Skin in hindi 

क्या आप भी अपने कॉम्बिनेशन स्किन टाइप को लेकर परेशान हो और आप इसके लिए एक suitable फेस वॉश की तलाश में हो? तो आपको Aqualogica के facewashes को एक ट्राई जरूर देना चाहिए। इसमें कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए कई फेस वॉश उपलब्ध है। आप अपने स्किन टाइप के जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।

कॉम्बिनेशन स्किन टाइप वालों को हमेशा फेस वॉश का चयन थोड़ा देख के करना चाहिए कि जो भी प्रोडक्ट वो यूज़ कर रहे हैं वो उनकी स्किन के लिए न ज्यादा हेवी हो और न ज्यादा हल्का हो। दोनों का मिश्रण सही रूप से होना चाहिए ताकि उनकी स्किन भी हेल्थि रहे। कॉम्बिनेशन स्किन ऑयली और ड्राई का मिक्स्चर रहता है, जहाँ कुछ पार्ट आपको ऑयली लगेगा तो कुछ पार्ट ड्राई लगता है।

इसलिए आज के अर्टिकल में हम Aqualogica के उन फेस वॉश के बारे में जानेंगे जो कॉम्बिनेशन स्किन टाइप वालों के लिए अच्छा हो।

से भी पढें: Aqualogica Face Wash: टॉप 5 फेस वॉश और इसके रिव्यू

Aqualogica फेस वॉश फॉर कॉम्बिनेशन स्किन

1. Aqualogica Radiance+ Smoothie Face Wash

कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए Aqualogica का Radiance Smoothie फेस वॉश काफी सही है। इसमें उपयोग किया गया फॉर्मूला बिल्कुल बैलेंस्ड है। मुख्य रूप से इसमें वॉटरमेलोन, Glycerine, Niacinamide और Hyaluronic Acid का इस्तेमाल किया गया है। वॉटरमेलोन में H2o मतलब वॉटर प्रोपर्टी होती है जिससे स्किन hydrated के साथ कूल और रिफ्रैशिंग भी रहता है।

इसमें antioxidant प्रोपर्टी भी है जो आपके फेस को ग्लोविंग और हेल्थि बना देता है। वॉटरमेलोन का फॉर्मूला आपके फेस से एक्सेस ऑयल को रिमूव करने में हेल्प करता है। Glycerine को वहीं काफी अच्छा moisturizing एजेंट माना जाता है तभी तो इसका उपयोग हर एक स्किनकेयर प्रोडक्ट में रहता ही है। ये आपके स्किन को ड्राईनेस वाली समस्या से बचाता है और आपके स्किन में hydration को भी बूस्ट कर देता है।

Niacinamide exfoliation की तरह काम करता है और इसे Viatamin B3 भी कहते हैं। Exfoliation के दौरान ये आपके स्किन के pores को कम कर देता है और अगर आप किसी भी प्रकार के दाग धब्बों से जूझ रहे हैं तो Niacinamide का फॉर्मूला आपको उससे बचा के रखता है। और एक्ने होने के बाद भी चेहरे पर कुछ दाग रह जाते हैं जिन्हें आप कितनी भी कोशिश कर लो आसानी से नहीं जाते मगर इस फॉर्मूला की वजह से वो भी रिमूव होने लगते हैं।

और Hyaluronic Acid तो आपको पता ही है hydration को बरकरार रखने के लिए होता है और स्किन बेरिएर को स्ट्रांग बनाता है। इसमें किसी भी प्रकार का हानिकारक पदार्थ का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसका टेक्स्चर भी काफी smooth और जेल के फॉर्म में होता है। आसानी से lather भी कर जाता है।

से भी पढें: Aqualogica एक्ने फ्री फेस वॉश: Deep Cleansing फॉर्मूला स्वच्छ और निखरी त्वचा के लिए

2.  Aqualogica Hydrate+ Smoothie Face Wash

ये फेस वॉश ऑयली और ड्राई दोनों स्किन टाइप के लिए अच्छा है। इसके उपयोग से आप अपने चेहरे को गहरी रूप से साफ कर सकते हो, सभी impurities को रिमूव कर के आपको एक हेल्थि और ग्लोविंग सा स्किन देता है। इसके साथ ही एक्सेस ऑइल को भी आसानी से रिमूव कर देता है। क्योंकि कॉम्बिनेशन स्किन वालों का स्किन ड्राई भी होता है इसलिए इस फेस वॉश में ऐसा फॉर्मूला है जो वॉश के दौरान आपके स्किन से नैचुरल moisture को रिमूव नहीं करेगा।

इस फेस वॉश में मुख्य रूप से कोकोनेट वॉटर, Hyaluronic Acid, और Glycerine का इस्तेमाल किया गया है। ये तीनो ही इंग्रेडिएंट्स hydration के लिए काफी सही माने जाते हैं। कोकोनेट वॉटर एक तो नैचुरल होता और आपके स्किन को बिल्कुल सॉफ्ट और smooth बना देता है। वहीं Glycerine और Hyaluronic Acid स्किन में hydration और moisturization के लिए है।

आपके स्किन बेरिएर को अच्छी तरह से hydrate करता एकदम सेल टू सेल और इसके साथ ही इसमें वॉटर लॉक टेक्नोलॉजी भी है। इसका टेक्स्चर भी Aqualogy के बाकी facewashes की तरह अच्छा है, हल्का है जेल के फॉर्म में है और बिल्कुल सॉफ्ट फिनिशिंग देता है। इस फेस वॉश में उपयोग किये गए फॉर्मूला pH balanced है, non comedogenic है, सोप फ्री और Hypoallergenic है जो इसका उपयोग बिल्कुल सेफ बनाता है।

इसके रेगुलर यूज़ से आपका स्किन hydrated के साथ सॉफ्ट, क्लीन एवं सप्पल रहता है जिससे आपका स्किन बाहर से हेल्थि और प्लंपि लगता है। इन सब के अलावा इस फेस वॉश की मदद से आप अपने स्किन को dehydrate होने से बचा सकते हैं और dullness की वजह से जो एजिन्ग फैक्टर आता है, उससे भी बच सकते हैं।

इसे भी पढें:  Aqualogica के 4 बेहतरीन फेस वॉश ड्राई स्किन वालों के लिए

3. Aqualogica Glow+ Smoothie Face Wash

एक तो कॉम्बिनेशन स्किन और उपर से uneven स्किन टोन और dullness की समस्या, क्या आप भी इससे परेशान हैं? ऐसे में आप Aqualogica के इस फेस वॉश को ट्राई कर के देखे। इसमें Vitamin C के साथ पापाया एक्स्ट्रेट, Hyaluronic Acid और Glycerine है। चेहरे में नैचुरल ग्लो लाने के लिए Vitamin C फॉर्मूला बहुत जरूरी होता है, इसके साथ ही इससे आप Hyperpigmentation और uneven स्किन टोन जैसी समस्याओं से भी बच सकते हैं। चेहरे में रेडियन्स भी इसी फॉर्मूला से आता है।

पापाया एक्स्ट्रैट एक exfoliant की तरह होता है जो आपके स्किन को अच्छी तरह से exfoliate करता है जिससे डेड सेल्स भी रिमूव हो जाते हैं। डेड सेल्स के हटते ही स्किन में फ़िर से नये सेल्स एक्टिव हो जाते हैं जो हेल्थि होते हैं और स्किन को radiant बनाते हैं। पापाया एक्स्ट्रैट से स्किन की टैनिंग भी रिमूव होती है। कुल मिलाकर ये फॉर्मूला आपके स्किन सेल्स को brighten करता है और आपके स्किन टोन और टेक्स्चर को भी सुधारता है।

वहीं Glycerine और Hyaluronic Acid काफी उम्दा moisturizing एजेंट्स होते हैं। Glycerine के होने की वजह से आपका स्किन ड्राई होने से बचा रहेगा और आपके स्किन में hydration को भी बूस्ट करेगा। जबकि Hyaluronic Acid भी सेल टू सेल hydration के लिए जरूरी होता है जिससे स्किन काफी प्लंपि लगने लगता है और ये फॉर्मूला आपके स्किन बेरिएर में भी सुधार लाता है।

बात करें इसके टेक्स्चर कि तो काफी smooth और जेंटल तो है ही और ये जेल के फॉर्म में भी होता है। काफी खूबसूरती से इसका टेक्स्चर आपके चेहरे में मिल जाता है। इतनी अच्छी तरीके से lather करता है कि स्किन के हर एक सेल तक पहुँचता है और उसे अंदर से purify करता है। इसके साथ ही इस फेस वॉश के उपयोग से आपका फेस क्लीन एवं Hydrated रहेगा और रिजल्ट में आपको Bright एवं Glowing स्किन मिलेगा।

इसे भी पढें: ऑयली स्किन के लिए एफेक्टिव Aqualogica Face Wash

4. Aqualogica 5 Barrier+ Repair Gentle Cleanser

कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए ये भी एक अच्छी चॉइस है अगर उपर बताये गए फेस वॉश आपको सूट न करें तो आप इसका ट्राई कर के देखें। इस क्लींजर में मुख्य रूप से अवोकैडो, पाँच एसेंशियल सेरामाइड और Hyaluronic Acid का इस्तेमाल किया गया है। ये फेस वॉश सिर्फ आपके स्किन को गहरी रूप से साफ ही नहीं करता बल्कि makeup को भी रिमूव कर देता है वो भी एक ही वॉश में।

वॉश के दौरान ये आपके स्किन से एक्सेस ऑयल भी रिमूव करता है वो भी आपके नैचुरल स्किन बेरिएर को disturb किये बगैर। अवोकैडो सिर्फ खाने में ही नहीं बल्कि स्किनकेयर के लिए भी काफी जरूरी होता है। इसमें antioxidants और fatty acids होते हैं भर-भर के। इसके साथ ही इसमें नैचुरल ऑयल होते हैं जिससे आपका स्किन कभी भी ड्राई नहीं होता है। ये एक exfolinat की तरह भी काम करता है जिससे आपका स्किन radiant, smooth और हेल्थि रहता है।

वहीं Ceramides भी आपके स्किन बेरिएर में सुधार तो लाता ही है, और hydration को भी बूस्ट करता है। स्किन में moisture loss बिल्कुल भी नहीं होने देता है। इसमें पाँच तरह के एसेंशियल सेरामाइड हैं: 1,2,3,4, और 6 II जो काफी सुधार लाने का काम करता है। वहीं Hyaluronic Acid moisturization के लिए होता है जो आपके स्किन को काफी प्लंपि बना देता है।

स्किन से जुड़ी सभी समस्याओं जैसे कि रेडनेस, dehydration और अन्य स्किन इरीटेशन से प्रोटेक्ट करता है। इसका टेक्स्चर क्रिमि है मगर नॉन फोमिङ है, हालाँकि ये आपके स्किन के pH लेवल को भी maintain कर के रखता है। इसका रेगुलर यूज़ से आपको बहुत फ़ायदा होगा इसलिए एक बार इसे ट्राई कर के जरूर देखें।

ये थे Aqualogica के टॉप 4 फेस वॉश कॉम्बिनेशन स्किन टाइप वालों के लिए। इनमें से जो भी आपको अपने स्किन टाइप के लिए suitable लगे, आप खरीद सकते हैं। इन सभी में उपयोग किया गया फॉर्मूला बिल्कुल सेफ है, वेगन है और parabens और SLS जैसे हानिकारक पदार्थों से फ्री है। इंग्रेडिएंट्स की पूरी लिस्ट आपको Aqualogica के ऑफिशियल साइट पर मिल जायेगी।

पहले इंग्रेडिएंट्स लिस्ट चेक करे और हो सके तो पैच टेस्ट भी करवा ले इससे ज्यादा संभावना रहती है साइड इफेक्ट न होने की। उम्मीद है आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो, अगर हेल्पफुल लगी तो लाईक करें, नीचे कॉमेंट में अपने अनुभव बताये और आपके नज़र में जिनका भी कॉम्बिनेशन स्किन है, उसके साथ जरूर share करें।

ऐसी ही जानकारियों के लिए जुड़ें रहें हमारे साथ, फॉलो करें हमारे पेज को।

इसे भी पढें:

Aqualogica Face Wash के साइड इफेक्ट: इस फेस वॉश के गलत इस्तेमाल से नुकसान ना झेलना पड़े

एहाग्लो फेस वाॅश आपकी त्वचा को कहीं नुकसान तो नहीं पहुँचा रहा? Side effects of Ahaglow face Wash

Cetaphil Cleanser for oily skin in hindi Review-फायदे एवं उपयोग

Cetaphil Exfoliating Daily Cleanser in hindi-सभी प्रकार की स्किन को साफ करने का एक अद्वितीय समाधान

Garnier Power White Double Action Face Wash Review और फायदे

Best Skin Whitening Face Wash in hindi गोरा होने वाला फेसवॉश

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
Goldenwaymart