Aqualogica Face Wash side effects in hindi
जहाँ एक तरफ Aqualogica फेस वॉश के इतने फ़ायदें हैं, वहीं दूसरी तरफ इसके कुछ साइड इफेक्ट भी हैं। अगर इसके फेस वॉश आपके स्किन पर सूट नहीं करेगा तो इसके नुकसान का सामना करना पड़ेगा। इसलिए इसके फेस वॉश को अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करने से पहले आपको पैच टेस्ट जरूर करवाना चाहिए।
इंग्रेडिएंट्स की जाँच भी जरूर से कर लें, ताकि बाद में किसी प्रकार का कोई नुकसान ना झेलना पड़े। Aqualogica एक ऐसा स्किनकेयर ब्रैंड है जहाँ आपको विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट मिल जायेंगे। मगर जरूरी नहीं कि हर प्रोडक्ट हर किसी को सूट करें क्योंकि स्किन टाइप, जरूरत, ये भी मैटर करता है।
इन सब के साथ आपको इसे यूज़ करने का सही तरीका भी पता होना चाहिए कि कब और कितनी मात्रा में इसका उपयोग आपको अपने चेहरे पर करना है। अगर आप इसका इस्तेमाल गलत तरीके से करेंगे तो भी आपको इसके साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ सकता है।
इसलिए आज के अर्टिकल में हम Aqualogica के कुछ टॉप फेस वॉश के साइड इफेक्ट के बारे में जानेंगे जिससे आपको निर्णय करने में आसानी होगी कि आपको कौन सा वाला फेस वॉश का इस्तेमाल नहीं करना है।
इसे भी पढें: Aqualogica Face Wash: टॉप 5 फेस वॉश और इसके रिव्यू
1. Aqualogica Radiance+ Smoothie Face Wash
ड्राई और combination स्किन टाइप वालों के लिए Aqualogica का ये फेस वॉश काफी अच्छा माना जाता है। इसमें मुख्य रूप से Niacinamide, Hyaluronic Acid, Glycerine और Watermelon फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है। ये सभी अच्छे hydrating एजेंट्स हैं। इसके साथ ही इसमें deep cleansing फॉर्मूला भी है और ये आपके स्किन को काफी flawless टेक्स्चर देता है।
साइड इफेक्ट
वैसे तो Aqualogica के इस फेस वॉश को सेफ माना जाता है, ऐसा कोई खास नुक्सान या साइड इफेक्ट नहीं होता। बस वही कुछ जेनरल साइड इफेक्ट हैं जो प्रोडक्ट सूट न करने पर होती है।
- ड्राई स्किन: वैसे तो ये ड्राई स्किन वालों के लिए suitable है क्योंकि इसमें Niacinamide के साथ Hyaluronic Acid का फॉर्मूला है लेकिन अगर ये फेस वॉश आपके स्किन को सूट नहीं किया तो आपके स्किन को ड्राई। के साथ टाइट भी बना सकता है। इससे आपको हमेशा अपने चेहरे पर एक टाइटनेस सा फील होगा।
- एलर्जी: अगर इसमें उपयोग किये गए इंग्रेडिएंट्स से आपके स्किन को एलर्जी या reaction हो तो इससे आपको साइड इफेक्ट हो जायेगा। अगर फ्रूटी (फॉर्मूला) आपके स्किन को सूट नहीं करता हो तो reaction होने की संभावना है।
- फ्राग्रेंस: अगर आपका स्किन सेंसिटिव है या आपको किसी भी प्रकार के फ्राग्रेंस से एलर्जी हो जाती तो भी आपको इसका साइड इफेक्ट हो सकता है क्योंकि इसमें हल्का ही सही मगर फ्राग्रेंस का इस्तेमाल किया गया है।
- स्किन इरीटेशन: इससे आपको स्किन इरीटेशन जैसे रेडनेस, इटचिंग, या अन्य damages हो सकती है। इसके साथ ही Breakouts की समस्या भी आ सकती है और अगर आपका स्किन नये इंग्रेडिएंट्स के इस्तेमाल पे allergic है तो इससे आपको नुकसान ही है।
इसे भी पढें: Aqualogica फेस वॉश को एक ट्राई जरूर दें: जानें क्या है इसके फ़ायदें
2. Aqualogica Glow+ Smoothie Face Wash
इस फेस वॉश का इस्तेमाल लोग ग्लोविंग स्किन पाने के लिए करते हैं, क्योंकि इसमें Vitamin c और पापाया एक्स्ट्रैट का फॉर्मूला है। इसके साथ ही इसमें Glycerine और Hyaluronic Acid भी है और ताकि आपका फेस moistured और hydrated रहे। Vitamin c से नैचुरल ग्लो मिलता है और Hyperpigmentation जैसी समस्या भी दूर हो जाती है जिससे स्किन radiant बनता है। वहीं पापाया एक्स्ट्रैट exfoliation के लिए यूज़ होता है और ये भी स्किन टेक्सर और टोन में सुधार लाता है।
साइड इफेक्ट
वैसे तो Aqualogica के इस फेस वॉश का कोई खास साइड इफेक्ट तो है नहीं, हाँ वो बात अलग है अगर ये फेस वॉश आपके स्किन पर सूट न करे तो। इसके साथ ही अगर आपका स्किन टाइप ड्राई और सेंसिटिव के अंदर में आता है तो आपको इससे साइड इफेक्ट होने की ज्यादा संभावना है।
- एलर्जी: सूट न करने पर आपको एलर्जी होने की संभावना है। खास कर के अगर आपके स्किन को fruits या पापाया से एलर्जी हो जाती है तो आपको इस फेस वॉश का इस्तेमाल करना स्किप कर देना चाहिए। इसके अलावा अगर उसमें मौजूद अन्य इंग्रेडिएंट्स की भी जाँच कर ले, कुछ स्किन को नये फॉर्मूला सूट नहीं करते हैं।
- ड्राई स्किन: अगर आपका स्किन ड्राई है पहले से ही और इसके बाद आप इस फेस वॉश का इस्तेमाल करेंगे तो संभावना है कि आपका स्किन पहले से और ज्यादा ड्राई हो जाए। स्किन के ड्राई होने से आपको एक टाइटनेस सा लगने लगेगा और आपका चेहरा रफ भी हो जायेगा।
- स्किन इरीटेशन: स्किन इरीटेशन जैसे चेहरे में रेडनेस आ जाना या rashes हो जाना, इसकी समस्या भी हो सकती है। इसके साथ ही दाने या स्पॉट्स हो सकते है। Blackheads जैसी समस्या या चेहरे पर हर वक़्त इटचिंग सा फील होना। इसके साथ ही इसमें उपयोग किये गए फॉर्मूला की वजह से भी स्किन में इरीटेशन हो सकती है।
इसे भी पढें: ऑयली स्किन के लिए एफेक्टिव Aqualogica Face Wash
3. Aqualogica Clear+ Smoothie Face Wash
ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन टाइप वालों के लिए ये फेस वॉश काफी सही है। ये Aqualogica का एकमात्र Salicylic फेस वॉश है जिसे बताये गए स्किन टाइप के लिए ही खास रूप से बनाया गया है। इसके अलावा इसमें ग्रीन टी और Hyaluronic Acid फॉर्मूला का भी इस्तेमाल किया गया है।
इन सभी फॉर्मूला की मदद से आप अपने स्किन को पिंपल और एक्ने से तो बचा ही सकते हैं, इसके साथ ही एक्सेस ऑयल के उत्पाद को भी कंट्रोल कर सकते हैं। इससे आपका स्किन क्लीयर और हेल्थि रहेगा और काफी रिफ्रैशिंग सा भी रहेगा।
साइड इफेक्ट
क्योंकि ये ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन टाइप वालों के लिए है तो अगर आपका स्किन इन दोनों types में नहीं आता तो इस फेस वॉश से आपको नुकसान हो सकता है।
- ड्राई स्किन: ड्राई स्किन वालों को इस फेस वॉश का बिल्कुल उपयोग नहीं करना चाहिए वरना साइड इफेक्ट हो सकता है। हो सकता है ये आपके स्किन को और ज्यादा ड्राई बना दे और आपको hydration की कमी की वजह से अपने स्किन में खींचाव सा महसूस हो।
- क्योंकि ये ऑयलि स्किन के लिए है तो संभावना है कि आपके चेहरे के नैचुरल ऑयल को रिमूव कर दे जिससे आपको एक्सेस ड्राई की समस्या का सामना करना पड़े।
- स्किन इरीटेशन: सूट न करने पर इससे आपके स्किन को रेडनेस, rashes, और इटचिंग जैसी समस्या हो सकती है। Breakouts भी हो जाते है और कभी-कभी इग्रेडिएंट्स की वजह से भी आपको इरीटेशन हो सकती है।
- पूर्जिंग: क्योंकि इसमें Salicylic Acid है तो आपको पूर्जिंग (purging) की समस्या आ सकती है। कुछ ही दिनों में चला जाता है बस शुरुआती कुछ दिनों में आपको इससे डील करना पड़ता है।
इसे भी पढें: Aqualogica के 4 बेहतरीन फेस वॉश ड्राई स्किन वालों के लिए
4. Aqualogica Detan+ Smoothie Face Wash
टैनिंग की समस्या से बचने के लिए इस फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें चेरी टोमेटो, Glycolic और Hyaluronic Acid है। टैनिंग के साथ sun rays से होने वाले damages से भी बचा के रखता है। Combination स्किन वालों के लिए ये फेस वॉश काफी फायदेमंद है।
इस फेस वॉश को toxin फ्री फॉर्मूला से बनाया गया है, इसमें parabens और SLS जैसे किसी भी इंग्रेडिएंट्स का उपयोग नहीं किया गया है।
साइड इफेक्ट
वैसे तो ये फेस वॉश भी कुछ खास साइड इफेक्ट नहीं दर्शाता है अगर आपके स्किन के लिए suitable हो तो लेकिन सूट न करने पर कुछ लोगों को इसके साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ा है।
- फ्राग्रेंस: अगर आपके स्किन को फ्राग्रेंस वाले प्रोडक्ट सूट नहीं करते तो आपके लिए ये फेस वॉश नुक्सानदेह हो सकता है। प्रोडक्ट के इंग्रेडिएंट्स लिस्ट के अनुसार इसमें allergen free फ्राग्रेंस है मगर फ़िर भी कुछ स्किन पर ये सूट न करें इसलिए जरूर से पैच टेस्ट कर लें।
- ड्राई: वैसे तो इससे ड्राईनेस की समस्या नहीं आनी चाहिए मगर कुछ लोग जिनके स्किन पर ये सूट नहीं किया उन्हें ड्राईनेस की समस्या आई है।
- सेंसिटिव: सेंसिटिव स्किन वालों को पिलींग की समस्या आ सकती है। इसके साथ ही स्किन इरीटेशन जैसे रेडनेस, खुजली होना ये सब भी हो सकता है। कुछ लोगों ने Breakouts जैसी समस्या भी फेस की है यूज़ करने के बाद।
खैर, आपको इनमें से किसी भी फेस वॉश का इस्तेमाल ऐसे नहीं करना है, एक पैच टेस्ट बहुत जरूरी है। टेस्ट के दौरान रिजल्ट्स से आपको पता चल जायेगा कि कौन सा फेस वॉश एफेक्टिव है और कौन सा नहीं। फ़िर उस हिसाब से आप क्लैरिटी के साथ सही फेस वॉश का चयन कर सकते हैं।
हालाँकि Aqualogica के facewashes के कुछ खास साइड इफेक्ट तो है नहीं, बस जो जेनरल होते हैं, irritation, allergy, dryness यही सब हैं। मगर फिर भी आपको इंग्रेडिएंट्स की जाँच कर के ही लेनी चाहिए।
उम्मीद है ये पोस्ट आपके लिए फायदेमंद हुई होगी, अगर अच्छी लगी हो तो लाईक करें, कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताये। अपने दोस्तों के साथ भी share और ऐसी ही जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ।
इसे भी पढें:
Aqualogica एक्ने फ्री फेस वॉश: Deep Cleansing फॉर्मूला स्वच्छ और निखरी त्वचा के लिए
एहाग्लो फेस वाॅश आपकी त्वचा को कहीं नुकसान तो नहीं पहुँचा रहा? Side effects of Ahaglow face Wash
Cetaphil Cleanser for oily skin in hindi Review-फायदे एवं उपयोग
Cetaphil Exfoliating Daily Cleanser in hindi-सभी प्रकार की स्किन को साफ करने का एक अद्वितीय समाधान
Garnier Power White Double Action Face Wash Review और फायदे
Best Skin Whitening Face Wash in hindi गोरा होने वाला फेसवॉश