Aqualogica Hydrate+ Smoothie Face Wash
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि इसका hydrating पॉवर काफी अच्छा होगा जिससे ये भी पता चलता है कि ड्राई स्किन वालों के लिए ये फेस वॉश काफी फायदेमंद होगा। लेकिन इस प्रोडक्ट के दावे के अनुसार ऑयली स्किन वाले भी इसका उपयोग कर सकते हैं। इसमें इस्तेमाल किये गए फॉर्मूला बेस्ट hydrators में से एक हैं।
इसके डेली यूज़ से आपके स्किन में ग्लोविंग इफेक्ट आयेगा और आपका स्किन भी हेल्थि रहेगा क्योंकि ये एक ही वॉश में आपके चेहरे से सारी impurities और एक्सेस ऑयल को रिमूव कर देता है।
इससे आपका स्किन बिल्कुल क्लीयर और क्लीन हो जाता है और स्किनकेयर के दूसरे प्रोडक्ट के apply होने के लायक बन जाता है। क्योंकि गंदे चेहरे पर स्किनकेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया तो आपको नुकसान हीं होगा।
Aqualogica के इस फेस वॉश को ऐसे फॉर्मूला से बनाया गया है जो आपके स्किन में pH लेवल मेन्टेन रखता है। इसके साथ ही इस फेस वॉश के फॉर्मूला को हर तरह के हानिकारक पदार्थ से बचा कर रखा गया है जैसे कि ये non- comedogenic है, टॉक्सिन फ्री है, parabens और SLS फ्री भी है जिससे ये चेहरे पर यूज़ को आसान और सेफ बना देता है।
ऐसे तो दूसरे स्किन टाइप वाले भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, ये फेस वॉश सभी स्किन टाइप वालों के लिए suitable है। हाँ लेकिन आपको पहले पैच टेस्ट करवाना पड़ेगा जिससे आपको सटीक उत्तर मिल जाए कि इसका उपयोग आगे करना सही रहेगा या नहीं। अगर चेहरे पर सूट किया तो आप इसे अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल कर ले वरना Aqualogica में और भी अन्य option हैं।
इसे भी पढें: Aqualogica एक्ने फ्री फेस वॉश: Deep Cleansing फॉर्मूला स्वच्छ और निखरी त्वचा के लिए
इंग्रेडिएंट्स
जैसा कि आपको पता है ये सभी स्किन टाइप वालों के लिए है तभी इसे बेहतर फेस वॉश कहा गया है। अगर आपका स्किन हेल्थि है तो इससे आपको साइड इफेक्ट होने की संभावना कम है। मुख्य रूप से इसमें कोकोनेट वॉटर, Hyaluronic Acid और Glycerine का इस्तेमाल किया गया है। ये तीनों ही इंग्रेडिएंट्स hydration के लिए काफी अच्छा होता है।
और hydration तो सभी स्किन टाइप वालों के लिए जरूरी होता है। कोकोनेट वॉटर hydration के साथ आपके चेहरे में कूलिंग इफेक्ट लाता है जिससे अगर आपको किसी प्रकार का कोई इरीटेशन जैसे जलन होना, रेडनेस, जले-कटे का निशान, छील जाना- इन सबको भी हील करता है। स्किन में सॉफ्टनेस और स्मूथनेस भी इसी से आती है।
वहीं Glycerine तो काफी बेहतरीन moisturizing फॉर्मूला तो है ही तभी इसका उपयोग हर स्किनकेयर प्रोडक्ट में होता है। इसके होने से आपके स्किन से ड्राईनेस की समस्या भी दूर हो जाती है और hydration को बूस्ट करने का भी काम करता है। Hyaluronic Acid भी hydration के साथ आपके स्किन बेरिएर को प्रोटेक्ट करता है। ये आपके स्किन के हर एक सेल्स तक hydration पहुंचाने का काम करता है जिससे आपका स्किन काफी प्लंपि हो जाता है।
इनके अलावा आपको पूरी इंग्रेडिएंट्स की लिस्ट Aqualogica के ऑफिशियल साइट पर मिल जायेगी। इसके मुख्त इंग्रेडिएंट्स की वजह से ही कहा जाता है कि इसमें वॉटर लॉक टेक्नोलॉजी है जो आपके स्किन में सेल टू सेल hydrate करेगा।
टेक्स्चर और फ्राग्रेंस
बात करें इसके टेक्स्चर कि तो ये बाकी Aqualogica के फेस वॉश की तरह जेल के फॉर्म में होता है। बात करें इसके टेक्स्चर कि तो ये बाकी Aqualogica के फेस वॉश की तरह जेल के फॉर्म में होता है। इसमें से आपको हल्का फोम भी मिल जायेगा, बहुत से लोगों को फोम चाहिए होता है तो ऐसे में ये फेस वॉश बेस्ट चॉइस रहेगी क्योंकि इसमें फोम तो है मगर balanced तरीके से। इसके साथ ही इसका टेक्स्चर काफी हल्का है तो apply करने पर आपको अपने फेस पर हेवी फील नहीं होगा।
बात रही lathering कि तो काफी अच्छी तरीके से ये आपके फेस के प्रत्येक सेल्स में मिक्स हो जाता है, और वॉश करने के बाद आपको smooth फिनिशिंग भी मिलती है। इसके रेगुलर यूज़ से आपका स्किन क्लीन, सॉफ्ट और सप्पल हो जायेगा, आपके स्किन को प्लंपि और फ्रेश भी रखेगा।
वहीं बात करें इसके फ्राग्रेंस कि तो ऐसा कहना बिल्कुल गलत होगा कि इसमें कोई फ्राग्रेंस नहीं है। इसमें आपको हल्का फ्रूटी फ्राग्रेंस मिल जायेगा, हालाँकि ये काफी हल्का और डिसेंट होता है जिससे आपको आमतौर पर एलर्जी वगेरा होने की कम ही संभावना है। क्योंकि इसमें वॉटरमेलॉन और Hyaluronic Acid है तो इसमें से उसी की खुशबु आती है लेकिन ये स्ट्रॉंग नहीं होती जो बाकी स्किन टाइप वालों को इसका इस्तेमाल करना आसान बना देता है।
लेकिन आपको सेंट से दिक्कत होती है तो आप इसको स्किप कर सकते हैं क्योंकि हल्की खुशबु तो आपको इसमें मिलेगी हीं।
इसे भी पढें: Aqualogica के 4 बेहतरीन फेस वॉश ड्राई स्किन वालों के लिए
एक्वालाॅजिका Hydrate+ स्मूदी फेस वॉश के फ़ायदें
जैसा की आपको पता ही है अगर इसके फ़ायदें चाहिए तो सबसे पहले ये जरूरी है कि ये फेस वॉश आपके चेहरे पर सूट करे। क्योंकि ये सभी स्किन टाइप वालों के लिए है तो उपयोग करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर से करवा लें ताकि बाद में साइड इफेक्ट ना झेलना पड़े।
- ये सभी स्किन टाइप वालों के लिए है।
- इसमें उपयोग किये गए इंग्रेडिएंट्स स्ट्रॉंग hydration देता है।
- वॉटरमेलोन और Hyaluronic Acid hydration के साथ हीलिंग और कूलिंग इफेक्ट भी देता है।
- इसमें डीप क्लींजिंग फॉर्मूला का भी इस्तेमाल किया गया है जिससे एक ही वॉश में हर प्रकार की impurities, ऑयल सब निकल जाता है।
- सभी स्किन टाइप के होने के बावजूद इस फेस वॉश से आपके नैचुरल moisture को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है।
- इसके रेगुलर यूज़ से आपका स्किन सॉफ्ट, सप्पल, रिफ्रैशिंग और हेल्थि बनता है।
- इसमें उपयोग किये गए फॉर्मूला सेफ है और हानिकारक पदार्थ जैसे parabens, sulphates इन सब से फ्री है।
- टेक्स्चर भी इसका नॉन स्टिकि और नॉन ग्रेसी है, यूज़ करने में भी काफी हल्का है तो हेविनेस भी फील नहीं होती है।
- इससे आपके फेस में ग्लोविंग और brightening इफेक्ट भी आता है।
साइड इफेक्ट
आमतौर पर देखा जाए तो इसका कोई ख़ास साइड इफेक्ट नहीं है। लेकिन आपके चेहरे पर सूट नहीं किया तो आपको समस्या हो सकती है। इसलिए ट्रायल के दौरान अच्छे से देख ले कि आपके स्किन को कोई भारी नुकसान न हो रहा हो।
- किसी विशेष स्किन टाइप वालों के लिए नहीं है। अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई समस्या है तो आपको उस समस्या के जरूरत के हिसाब से फेस वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए।
- इसमें फ्राग्रेंस है तो अगर आपको सेंट से थोड़ी भी आपत्ति है तो आपको इससे साइड इफेक्ट हो सकता है, खास कर के सेंसिटिव स्किन वालों के लिए।
- अगर इसमें मौजूद किसी इंग्रेडिएंट्स आपके स्किन पर सूट नहीं करता है, तो भी आपको इससे एलर्जी होने की संभावना है।
- इससे आपको इरीटेशन भी हो सकता है जैसे रेडनेस, स्किन में जलन, rashes, खुजली, बर्निंग और आदि।
- Breakouts होने की भी संभावना है खास तौर पर अगर आपका स्किन एक्ने प्रोन है तो।
- क्योंकि इसमें hydrating एलेमेंट है तो कॉम्बिनेशन और ऑयलि स्किन वालों को ओवर hydration की समस्या हो सकती है।
इसे भी पढें: Aqualogica Face Wash: स्मूदी एवं ग्लोविंग त्वचा |फायदे और साइड इफेक्ट
Aqualogica Hydrate+ Smoothie Face Wash का यूज़ कैसे करना है?
इसे यूज़ करने का तरीका काफी आसान है, बस कुछ स्टेप्स है जिसे आपको फॉलो करना है। अगर आप पहली बार उसका उपयोग करने जा रहे हैं तो आपके मन में जरूर सवाल होंगे इसे यूज़ करने को ले कर। इसलिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं अच्छे रिजल्ट्स के लिए।
Step 1: सबसे पहले आपको अपने चेहरे को साफ पानी से भींगोना है ताकि फेस वॉश अच्छी तरह से मिक्स हो जाए।
Step 2: अब आप फेस वॉश को apply कर सकते हैं, जितना जरूरत हो उतना ही क्वांटिटी लें और फेस पर लगाना शुरू करें।
Step 3: अब आप अच्छी तरह से मसाज करें वो भी सर्कुलर मोशन में 20 सेकंड के लिए करना है।
Step 4: इसके बाद आप साफ पानी से अपना फेस वॉश कर सकते हैं, सारी गंदगी निकल जायेगी और रिफ्रैशिंग सा फील होगा।
बस आपको ये चार स्टेप्स फॉलो करना है और इन स्टेप्स के बाद आप अपना स्किनकेयर रूटीन शुरू कर सकते हैं।
उम्मीद है ये पोस्ट आपको अच्छा लगा हो, अगर ये आपके लिए हेल्पफुल रहा हो तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताये और अपने दोस्तों के साथ भी share करें। ऐसी ही जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ, फॉलो करें हमारे पेज को।
इसे भी पढें:
ऑयली स्किन के लिए एफेक्टिव Aqualogica Face Wash
कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए ये है 4 बेस्ट Aqualogica Face Wash
Aqualogica के 4 बेहतरीन फेस वॉश ड्राई स्किन वालों के लिए
Aqualogica डेटन फेस वॉश: फायदे एवं उपयोग-ऑयली स्किन के लिए बेस्ट चॉइस?
एहाग्लो फेस वाॅश आपकी त्वचा को कहीं नुकसान तो नहीं पहुँचा रहा? Side effects of Ahaglow face Wash