Aqualogica Salicylic Acid Face Wash का उपयोग क्यों करें? जानें इसे यूज़ करने का तरीका

Aqualogica Salicylic Acid Face Wash in hindi

Salicylic Acid उन स्किन टाइप के लिए काफी जरूरी है जो ऑयली और एक्ने प्रोन होता है। इसके अलावा बाकी स्किन टाइप वालों को Salicylic based प्रोडक्ट का इस्तेमाल सही क्वांटिटी में करना चाहिए, खास कर के अगर आपका स्किन ड्राई है तो आपको इसका उपयोग बहुत ही कम करना चाहिए क्योंकि ये एसिड आपके फेस से नैचुरल ऑयल को भी रिमूव कर सकता है जिससे आपको अपना स्किन काफी ड्राई सा लगेगा।

अगर बात करूँ Aqualogica कि तो इसमें सैलिसिलिक फेस वाॅश एक ही है वो है Aqualogica Clear+ Smoothie Face Wash. इसके अलावा इसमें न ही कोई क्लींजर है और न ही कोई अन्य फेस वॉश जिसमें सैलिसिलिक एसिड हो, ये ही एकलौता है। सबसे पहले आप ये चेक कर लें कि ये फेस वॉश आपके स्किन के लिए suitable है या नहीं, अगर है तभी आप इसके उपयोग के लिए आगे बढें वरना मार्केट में अन्य Salicylic Face Washes हैं। अगर आपको उस पर विस्तार में अर्टिकल चाहिये तो नीचे कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताये।

खैर इस अर्टिकल में हम Aqualogica के एकलौते Salicylic फेस वॉश के बारे में जानेंगे। अगर आपको ये फेस वॉश अपने स्किन के लिए सही लगता है तो इसे अपने डेली स्किनकेयर में जरूर शामिल करें।

इसे भी पढ़ें: Salicylic Acid Face Wash hindi के फायदे-टॉप 5 सैलिसिलिक एसिड फेस वॉश इन इंडिया

Aqualogica सैलिसिलिक एसिड फेस वाॅश

Aqualogica Clear+ Smoothie फेस वॉश का उपयोग क्यों करें?

जैसा कि आपको पता ही है कि ये फेस वॉश ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन टाइप वालों के लिए suitable है तो ये एक अच्छा exfoliation का काम करता है। ऑयली स्किन वालों के लिए exfoliation काफी जरूरी होता है ताकि जो भी डेड सेल्स हैं वो सारे निकल जाए और स्किन फिर से हेल्थि और नैचुरल ग्लो करने लगे। इसके साथ ही deep cleansing की भी बहुत जरूरत होती है।

ज़ाहिर है ऑयली स्किन है तो स्किन पहले से ही चिप-चिप जैसा होगा जिससे बाहर की impurities को आसान तरीका मिल जायेगा आपके स्किन में चिपकने का इसलिए ऐसे में deep cleansing फॉर्मूला ही काम आता है। इससे ये impurities भी निकल जायेंगे और आपका स्किन भी क्लीन हो जायेगा।

हमेशा स्किनकेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल साफ स्किन पर ही करना चाहिए, गंदे स्किन पर करने से आपको इसके साइड इफेक्ट ही मिलेंगे। डेड सेल्स को exfoliate करने के साथ आपके स्किन से एक्सेस ऑयल को भी रिमूव करता है जिससे रिफ्रैशिंग सा फील आता है। इसके अलावा breakouts, एक्ने, पिंपल या अन्य स्किन से जुड़ी समस्याओं का भी समाधान है इस फेस वॉश के यूज़ से।

इंग्रेडिएंट्स

इसमें इस्तेमाल किये गए सभी इंग्रेडिएंट्स सेफ है और स्किन के लिए हानिकारक भी नहीं है आमतौर पर। हाँ, अगर आपको इसमें उपयोग हुए किसी इंग्रेडिएंट्स से एलर्जी वगेरा है तो आपको ये फेस वॉश सूट नहीं कर सकता है। इसलिए कहा जाता है कि पहले ही इंग्रेडिएंट्स की जाँच कर लें और पैच टेस्ट करना बेस्ट रहता है, इससे रिस्क की संभावना काफी कम हो जाती है।

खासतौर पर इसमें Salicylic Acid के साथ ग्रीन टी और Hyaluronic Acid भी है जो आपके स्किन के लिए सेफ है और नैचुरल भी है। ग्रीन टी anti inflammatory एलिमेंट की तरह होता है। इससे आपका स्किन इरीटेशन, रेडनेस, स्वेलिंग, इन सब दिक्कतों से बचा रहता है। इसमें हीलिंग प्रोपर्टी भी होता है जिससे जो भी कट लग जाना या जलन होना, इसे भी हील कर देता है। इसके साथ ही जो भी damages होते हैं स्किन में sun की वजह से वो भी हील हो जाता है।

वहीं Salicylic Acid exfoliation के लिए उपयोग किया जाता है जिससे डेड सेल्स को रिमूव किया जाता है जिससे आपके स्किन में brightening इफेक्ट आये और आपका स्किन बिल्कुल हेल्थि रहे। इसके साथ ही स्किन से जुड़ी समस्या जैसे स्वेलिंग या रेडनेस इनसे भी डील करने में मदद करता है। इसके साथ ही पिंपल की समस्या को दूर करने के लिए Salicylic Acid आपके स्किन के pores को unblock करता है ताकि पिंपल श्रृंख कर सके।

और Hyaluronic Acid स्किन में moisture लेवल को बराबर रखता है जिससे स्किन प्लंपि हो जाती है। जब भी ये एसिड आपके स्किन सेल्स में जाता है, तो उसे अच्छी तरह से hydrate कर देता है। इसमें वॉटर लॉक टेक्नोलॉजी भी है जो आपके स्किन को सेल टू सेल hydrate करता है।

इन तीनो मुख्य इंग्रेडिएंट्स के अलावा इसमें अन्य फॉर्मूला भी है, जो आपके स्किन के लिए सेफ और फायदेमंद हैं। बस आप खरीदने से पहले एक बार जरूर चेक कर ले। इंग्रेडिएंट्स की पूरी लिस्ट आपको Aqualogica के ऑफिशियल पेज पर मिल जायेगी।

टेक्स्चर और फ्राग्रेंस

अगर बात करूँ इसके टेक्स्चर कि तो काफी smooth है, और इसका हल्का टेक्स्चर भी इसे अन्य facewashes से अलग बनाता है। इसे लगाने के बाद आपको अपने फेस पर किसी प्रकार का हेविनेस महसूस नहीं होगा। हालाँकि इसमें फोम है मगर हल्के मात्रा में है और ये फेस वॉश जेल के फॉर्म में आता है।

स्किन में काफी अच्छी तरह से lather कर जाता है और बिल्कुल smooth फिनिशिंग देता है। वहीं फ्राग्रेंस की बात करें तो नहीं है इसका मतलब है कि ये फेस वॉश फ्राग्रेंस फ्री है। तो अगर आपको फ्राग्रेंस से एलर्जी है या किसी भी वजह से फ्राग्रेंस वाली प्रोडक्ट आपके स्किन को सूट नहीं करती तो Aqualogica के इस फेस वॉश का इस्तेमाल करना सही रहेगा।

फ़ायदें

वैसे तो इस फेस वॉश के कई फ़ायदें हैं हाँ लेकिन ध्यान रहे कि अगर ये फेस वॉश आपके स्किन को सूट करेगा तभी आप इसका फ़ायदा उठा सकते हैं।

  • ये ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन वालों के लिए काफी फायदेमंद है।
  • इसके रेगुलर यूज़ से आप एक्ने, पिंपल, blackheads और whiteheads जैसी स्किन से जुड़ी समस्याओं से बच सकते हैं।
  • इसमें उपयोग किये गए फॉर्मूला भी काफी सेफ और नैचुरल है।
  • इसमें exfoliation के लिए Salicylic Acid का इस्तेमाल किया गया है, वहीं ग्रीन टी में anti oxidant प्रोपर्टी है, और Hyaluronic Acid स्किन में hydration लाता है।
  • इसमें किसी भी प्रकार के हानिकारक पदार्थ जैसे parabens और SLS का इस्तेमाल नहीं किया गया है जिससे आपके स्किन को किसी प्रकार का कोई नुकसान झेलना पड़े।
  • इसमें deep cleansing फॉर्मूला है जो आपके फेस को काफी गहरी रूप से साफ करता है। इसके साथ ही इसमें ऐसे फॉर्मूला हैं जिससे आपके स्किन में Brightening इफेक्ट भी आता है।
  • इससे आपका स्किन भी hydrated रहता है और वॉश के दौरान आपके स्किन के नैचुरल ऑइल को नुकसान भी नहीं पहुँचने देता है।

नुकसान

जहाँ इसके इतने सारे फ़ायदें हैं वहाँ थोड़े-बहुत नुकसान या साइड इफेक्ट तो होगा ही। खास कर के अगर इसमें मौजूद किसी फॉर्मूला से आपको एलर्जी हो तो साइड इफेक्ट तो झेलना ही पड़ेगा।

  • ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन को छोड़कर बाकी दूसरे स्किन टाइप के लिए कुछ खास नहीं है।
  • क्योंकि इसमें Salicylic Acid है तो ड्राई स्किन वालों को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे संभावना है कि आपका स्किन पहले से और ज्यादा ड्राई हो जाए।
  • आपको इरीटेशन होने की भी संभावना है जैसे कि स्वेलिंग, रेडनेस, इटचिंग।
  • अगर आप पहली बार इसका इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो आपको Purging की समस्या आ सकती है। हालाँकि कुछ दिनों में खत्म हो जायेगा मगर शुरुआती दौर में हो सकता है।
  • इसके साथ ही इससे breakouts, tightness जैसी समस्या भी हो सकती है।

Aqualogica Clear+ Smoothie फेस वॉश का इस्तेमाल कैसे करना है?

इसे इस्तेमाल करने का तरीका काफी सरल है, बस कुछ स्टेप्स है जिसे आपको फॉलो करना होगा। इन स्टेप्स को डेली और ईमानदारी के साथ करें फ़िर आपको इसका बेस्ट          रेिजल्ट मिलेगा। एक दिन में कम-से-कम दो बार तो आपको इसका इस्तेमाल करना ही है। एक सुबह में और एक रात में सोने से पहले।

लेकिन इससे वॉश करने का ये मतलब नहीं है कि आपको अपना बाकी का स्किनकेयर रूटीन फॉलो नहीं करना है। दरअसल, स्किनकेयर फॉलो करने का पहला स्टेप यही है एक अच्छे फेस वॉश का इस्तेमाल करना।

Step 1:सबसे पहले आपको अपने स्किन को थोड़ा पानी से धो लेना है ताकि फेस वॉश का टेक्स्चर अच्छे से घुल जाए।

Step 2: अब आपको अपने स्किन टाइप के अनुसार एक सही मात्रा में फेस वॉश लेना है और उसे apply करना शुरू कर दें।

Step 3: अब आपको अच्छी तरह से अपने चेहरे पर मसाज करना है वो भी सर्कुलर मोशन में।

Step 4: अब आप साफ पानी से वॉश कर के अपने स्किन पर moisturizer apply कर सकते है।

बस ये चार स्टेप को फॉलो करना है और आपके स्किन में काफी सुधार आयेगी। आपको इन चारों स्टेप्स का पालन रेगुलर करना है। हमेशा फेस वॉश के बाद moisturizer का इस्तेमाल करना न भूलें।

ये थी Aqualogica के Salicylic Acid फेस वॉश के बारे में। इसमें हमने इस फेस वॉश से जुड़ी हर जरूरी चीज़ को कवर करने का प्रयास किया है। अगर आपको फ़िर भी कोई सवाल है तो आप नीचे कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं। उम्मीद है ये अर्टिकल आपको अच्छी लगी होगी अगर लगी है तो लाईक करें और उन सब लोगों के साथ share करें जिनका स्किन टाइप ऑयली और एक्ने प्रोन है।

इससे उनको भी कुछ मदद मिलेगी और उन्हें भी समझ आयेगा उनके स्किन के लिए सी कैसा फेस वॉश सही रहेगा। ऐसी ही जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ और फॉलो करें हमारे पेज को।

इसे भी पढें:

Aqualogica Face Wash के साइड इफेक्ट: इस फेस वॉश के गलत इस्तेमाल से नुकसान ना झेलना पड़े

Aqualogica एक्ने फ्री फेस वॉश: Deep Cleansing फॉर्मूला स्वच्छ और निखरी त्वचा के लिए

एहाग्लो फेस वाॅश आपकी त्वचा को कहीं नुकसान तो नहीं पहुँचा रहा? Side effects of Ahaglow face Wash

Aqualogica के 4 बेहतरीन फेस वॉश ड्राई स्किन वालों के लिए

ऑयली स्किन के लिए एफेक्टिव Aqualogica Face Wash

Aqualogica Face Wash: टॉप 5 फेस वॉश और इसके रिव्यू

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
Goldenwaymart