Best Garnier Hair Color in hindi
अगर आप भी अपने सफेद बालों से परेशान हैं या आप अपने नैचुरल हेयर कलर से बोर हो गए हैं तो इसे एक नया लुक देना बुरा सुझाव तो बिल्कुल नहीं है। इससे आपके हेयर पहले से ज्यादा आकर्षित और classy लगेंगे। हाँ लेकिन हेयर कलर के लिए आपको मार्केट में बहुत सारे ब्रैंड मिल जायेंगे लेकिन गार्नियर एक ऐसा ब्रैंड है जो काफी ट्रस्टेड और बहुत पुराने वक़्त से मार्केट में है।
और गार्नियर के प्रोडक्ट से लोग संतुष्ट भी होते हैं और उन्हें पसंद भी आती है तभी तो इतने सालों से आज भी गार्नियर के प्रोडक्ट्स डिमांड में है। और अगर बात करें इसके हेयर कलर कि तो इसमें भी आपको कई variation मिल जायेगी और उन variation में भी आपको कई सारे shades भी मिल जायेंगे।
इसलिए आपको सही शेड का चयन करना जरूरी है ताकि आपको पता चले कि आपके बालों के लिए कौन सा शेड suitable है। इसे पता करने के लिए आप पैच टेस्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही गार्नियर के इन हेयर कलर को आप घर पर ही आराम से अपने बालों पर apply कर सकते हैं। आपको parlour वगेरा जाने की कोई जरूरत भी नहीं है।
आज के अर्टिकल में हम गार्नियर हेयर कलर के बारे में जानेंगे। आप अपनी प्रेफरेंस के हिसाब से चुन सकते हैं।
और पढ़ें: L’Oreal Paris Hair Color in hindi-लॉरियल हेयर कलर शेड फॉर इंडियन टोन
बेस्ट गार्नियर हेयर कलर
1. Garnier Color Naturals
Garnier Color Naturals का चयन काफी सही है, यहाँ तक कि ये variation काफी पॉपुलर भी है। इसमें आपको कुल मिला कर आठ शेड्स मिल जायेंगे जैसे कि: एबोनी ब्लैक, बर्गन्डी, हनी ब्लौंड, चेस्टनट रेड, ब्राउन और अन्य shed भी हैं। आप अपनी पसंद का कोई भी शेड चुन सकते हैं।
इसके साथ ही गार्नियर का ये हेयर कलर अमोनिया फ्री फॉर्मूला से बना है तो आपके बालों को किसी प्रकार का कोई नुकसान भी नहीं होगा। बात करें इसके एसेंशियल ऑयल कि तो इसमें ओलिव, अल्मोंड और अवोकैडो ऑयल है। ये सभी नैचुरल इंग्रेडिएंट्स है जिसकी वजह से आपके बाल बिल्कुल nourished और shiny है।
इसके साथ ही Garnier Color Naturals का असर आपके बालों पर 10 सप्ताह तक रहता है। हालाँकि ये परमानेंट कलर नहीं होते तो आपको बार-बार कलर करना होगा जो कि अच्छा भी है आपको अगर कोई कलर पसंद न आये तो आप अगली बार दूसरे कलर का चयन कर सकते हैं।
और अधिक पढ़ें : गार्नियर ब्लैक हेयरकलर | Garnier Black Natural Kaise use kare
2. Garnier Nutrisse Nourishing Color Crème
आप गार्नियर के इस हेयर कलर को भी चुन सकते है और जैसा कि इसके नाम से ही आपको पता चलता है कि इससे आपके बालों को नैरिशमेंट् भी मिलेगी। Nutrisse Color crème हेयर डाई क्रीम होती है और इसमें ColorBond Technology का फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है जिससे बालों में रंग चढ़ना और आसान हो जाता है।
बात करें इसके इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें पाँच प्रकार के ऑयल का उपयोग मुख्य रूप से किया गया है जैसे कि ओलिव, अवोकैडो, कोकोनेट, आर्गन और चिया। ये पांचो ऑयल आपके हेयर के लिए हेल्थि और नैचुरल तो है ही, इसके साथ ही बालों में shine लाने में भी सहायता करते हैं।
Garnier Nutrisse Nourishing Color Crème का इस्तेमाल सभी स्किन टेक्स्चर वाले लोग कर सकते हैं। यहाँ तक कि अगर आपका डार्क हेयर हैं तब भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं। इसमें भी आपको कई शेड मिल जायेंगे जैसे कि नैचुरल ब्लैक, पर्पल, डीप बर्गन्डी, गोल्डन हनी ब्लौंड, डार्क ब्राउन, ब्लू और अन्य।
इसका उपयोग करने से पूरे आठ सप्ताह तक आपके बालों पर इसके कलर का असर रहेगा। इसकी मदद से आपके खुद को बोल्ड लुक दे कर स्टाइल कर सकते हैं।
और पढ़ें : Garnier Burgundy Hair Color 3.16 Review अमोनिया फ्री हेयर कलर
3. Garnier Olia Oil Powered Permanent Hair Color
जैसा कि नाम से पता चलता है कि गार्नियर का ये हेयर कलर परमानेंट है है तो अगर आप बिल्कुल sure है और हमेशा के लिए अपने बालों को रंगना चाहते हैं तो ही इसका इस्तेमाल करें। इस हेयर कलर में 60% ऑयल का इस्तेमाल किया गया है और इसमें किसी प्रकार का कोई अमोनिया भी नहीं है जिससे आपके बालों को नुकसान पहुँचे। ये हेयर डाई सभी प्रकार के हेयर टेक्स्चर पर काम करता है।
इसके उपयोग से आपके हेयर काफी हेल्थि और स्ट्रॉंग बन जाते हैं। अगर आपको ग्रे कवरेज की समस्या है तो ये उसको भी अच्छी तरह से कवर कर देगा। इसमें अमोनिया जैसे हानिकारक पदार्थ का इस्तेमाल भी नहीं किया गया है जिससे आपके बालों को नुकसान पहुँचे। और इसमें उपयोग किये गए सभी फॉर्मूला वेगन है।
इसमें अमोनिया के साथ paraben, silicon और phthalates जैसे पदार्थ भी नहीं है तो ये कलर आपके बालों के लिए भी बिल्कुल सेफ है। इसमें भी आपको कई शेड मिल जायेंगे जैसे कि: ब्लैक, ब्राउन, ब्लौंड, बोल्ड, रेड और अन्य। हाँ लेकिन इसमें आपको ध्यान से कलर का चयन करना होगा क्योंकि इसमें आपके बालों में परमानेंट इफेक्ट आता है।
और पढ़ें:Garnier Natural Brown Hair Color kaise kare in hindi | गार्नियर हेयर कलर
4. Garnier Color Sensation
परमानेंट हेयर कलर के लिए एक option ये भी है, ये हेयर कलर काफी क्रिमि और लाँग लास्टिंग है। गारनियर के इस हेयर कलर में आपको काफी variations मिल जाएंगे। इसे ऐसे फॉर्मूला से बनाया गया है जिसे apply करने से आपके बाल काफी सिल्की हो जाते हैं और उनमें shine भी आ जाता है। इसके उपयोग से आप अपने ग्रे बालों की समस्या से भी बच सकते हैं।
गार्नियर में आपको हेयर कलर के साथ किट का भी option रहता है जिसमें आपको prescription और brush भी दिया जाता है जिसमें आपको सारे instructions दे दिये जायेंगे। आपको उन्हें है उपयोग कर के अपने बालों को एकदम बोल्ड और sassy लुक देना है।
इसमें आपको कुल मिलाकर 22 मल्टी डिमेंशनल शेड्स मिलेंगे, नैचुरल से बोल्ड सभी। आपको अपने बालों के हिसाब से चुनना है जो आपके फेस के साथ अच्छा लगे और क्योंकि ये परमानेंट हेयर कलर है तो आपको पैच टेस्ट तो जरूर करवाना चाहिए। आपके बालों को shiny और nourished रखने में रोज़ ऑयल का हाथ है, इसके साथ ही इसमें अन्य नैचुरल इंग्रेडिएंट्स भी है।
अगर बात करें इसके पॉपुलर शेड्स कि तो आईसी सिल्वर ब्लौंड, रूबी रेड, चेस्टनट ब्राउन, ब्लैक, बर्गन्डी और अन्य बहुत सारे।
also read :10 Best Hair Highlights हेयर एवं स्किन के लिए हाइलाइट शेड्स
गार्नियर हेयर कलर लगाने से पहले क्या करना चाहिए?
अगर आप गार्नियर हेयर कलर का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो इसके पहले आपको अपने बालों को तैयार करना होगा, आप यूँ ही ऐसे अपने बालों पर directly कलर apply नहीं कर सकते। इसके लिए कुछ स्टेप्स हैं जिसे आपको फॉलो करना होगा जिसका ज़िक्र नीचे किया गया है:
Step 1: सबसे पहले तो आपको अपने बालों के लिए सही शेड चुनना पड़ेगा।
Step 2: हेयर कलर के एक दिन पहले आपको अपने बालों को शैंपू से धोना है और condition भी करना है। बालों को इतने अछे से धोना है कि पानी बिल्कुल बालों के आर-पार हो जाए।
Step 3: अब आप कलर करने के लिए सबसे पहले अपने गार्नियर हेयर कलर किट को खोले और ग्लोवेस को पहने। एक छोटे से बोल को भी ले ले जिसमे आप हेयर कलर को रख सकते है।
Step 4: कलर को बोल में डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर ले और किट में दिये गए brush की मदद से अपने बालों पर लगाना आरंभ करें।
Step 5: अब आपको अपने बालों को चार भागों में बाँट लेना है, और brush की मदद से रंगना अपने बालों की जड़ों से शुरू करें। अच्छी तरह कलर को जड़ों तक पहुंचाने के लिए आप अपने हाथों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Step 6: जड़ों से शुरू कर के आप अपने बालों के अंत तक पहुँचे, यही सही तरीका है। अच्छी तरह से कलर लगाने के बाद आपको कुछ देर तक अपने बालों को सूखने देना है ताकि रंग अच्छी तरह से आपके बालों के हर portion को कवर करे।
Step 7: खैर, आपको आपके हेयर कलर पर बताये गए समय तक ही बालों को सूखने देना है, उससे ज्यादा न रखें वरना आपके बाल damage भी हो सकते हैं।सूखने के बाद आपको फिर से अपने बालों को वॉश कर लेना है। इससे अगर आपके scalp या कहीं और कलर लग गयी होगी तो रिमूव हो जायेगा। फिक्र न करें, आपके बालों से रंग नहीं जायेगा।
बालों को दे नया लुक 8 Best Hair Coloring For Women in hindi
और आखरी में
तो बस ये थे गार्नियर के चार बेस्ट हेयर कलर जिसमें से दो temporary इफेक्ट देता है वहीं बाकी दो की मदद से आप permanently अपने बालों का रंग बदल सकते हैं। हालाँकि ये चार बस गार्नियर के हेयर कलर टाइप हैं, इनके अंदर आपको बहुत सारे शेड्स मिल जायेंगे जिसका चयन आपको काफी सोच समझ के करना होगा।
हालाँकि पैच टेस्ट भी एक option है जिसे आप जरूर ट्राई करे ताकि बाद में पछताना न पड़े। अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताये और अपने दोस्तों के साथ भी share करें। ऐसी ही जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ और फॉलो करें हमारे पेज को।
और अधिक पढ़ें :
Garnier Natural Brown Hair Color kaise kare in hindi | गार्नियर हेयर कलर
महिलाओं के लिए बेस्ट हेयर कलर | Hair Color For Women
Best Hair Color in India in hindi | अमोनिया फ्री हेयर कलर
घर पर रखे सामानों से 5 तरह की Natural Hair Dye Kaise Banaye
रूखे बाल बने सॉफ्ट एवं शाइन 9 Best Hair Serum For Dry Hair in hindi