रसायन युक्त फेस वाॅश को कहे गुडबाय जानें Bina Chemical wala face wash kaun sa hai?

Bina Chemical wala face wash kaun sa hai?

आजकल जहाँ मार्केट में ज्यादातर स्कीनकेयर प्रोडक्ट सिर्फ केमिकल से भरा होता है, जिससे आपको इंस्टेंट फ़ायदा तो हो सकता है मगर क्योंकि उनमें केमिकल होता है तो कहीं न कहीं वो आपके स्किन को भी damage कर सकता है।

हालांकि ये आपके स्किन टाइप पे निर्भर करता है। जैसे कि अगर आपका स्किन सेंसिटिव है तो आपको अपने लिए स्कीनकेयर प्रोडक्ट काफी जाँच पड़ताल कर के लेनी पड़ती होगी क्योंकि सेंसिटिव स्किन वालों को reaction होने की अधिक संभावना होती है, खासकर केमिकल को ले कर।

मगर केमिकल फ्री स्कीनकेयर प्रोडक्ट भी उपलब्ध है मार्केट में जिसे आप अपने स्किन ले लिए यूज़ कर सकते हैं। ऐसे facewashes आपके चेहरे को हेल्थि रखते हैं और ज्यादा केमिकल से होने वाली स्किन से जुड़ी समस्याओं से भी बचा के रखते हैं। केमिकल फ्री फेस वॉश में नैचुरल इंग्रेडिएंट्स का उपयोग होता है और इनका फॉर्मूला ऐसा होता है जिसमें किसी भी प्रकार के हार्श केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

अब सवाल ये उठता है कि केमिकल फ्री facewashes कौन-कौन से है? इसलिए आज के इस अर्टिकल में हम कुछ टॉप केमिकल फ्री facewashes के बारे में जानेंगे जिसे आप अपने स्किन के लिए consider कर सकते हैं।

बिना केमिकल वाला फेस वाॅश कौन सा हैं?

1. Himalaya Purifying Neem Face Wash

Himalaya का ये फेस वॉश नीम और हल्दी से मिलकर बना है और इसका फॉर्मूला भी सोप फ्री है। अगर आपको पिंपल जैसी समस्या से छुटकारा पाना है तो ये फेस वॉश आपके लिए काफी सही रहेगा। एक तो ये केमिकल फ्री भी है और दूसरा पिंपल जैसी समस्याओं के लिए काफी एफेक्टिव है।

इसके अलावा इस फेस वॉश ला इस्तेमाल सभी स्किन टाइप के लोग कर सकते हैं। पिंपल को रिमूव करने के साथ ये फेस वॉश आपके चेहरे से सभी impurities को भी रिमूव कर देता है।

हाँ लेकिन अगर आपका स्किन ड्राई है तो इस फेस को यूज़ करने के बाद आपको एक अच्छे moisturizer की जरूरत पड़ेगी वरना आपको स्किन काफी ड्राई सी फील होगी। इसके हर्बल फॉर्मुलेशं की वजह से ये आपके स्किन को अच्छी तरह से करता है और एक्सेस ऑयल होता है, उसे भी रिमूव कर देता है जिससे आपको काफी रिफ्रैशिंग सा लगेगा।

इस प्रोडक्ट का ऐसा भी दावा है कि इसके anti oxidants फॉर्मूला स्किन में bacteria को ग्रो करने से रोकते हैं ताकि आपको स्किन से जुड़ी कोई समस्या न हो। इसे उपयोग करने का तरीका भी काफी सरल है, बस एक दिन में दो बार आपको इसका इस्तेमाल करना है रेगुलर। इसे भी पढें: Garnier Skin Naturals Pure Active Neem Face Wash के फायदे, नुकसान एवं इस्तेमाल

2Biotique Honey Gel Soothe & Nourish Foaming Face Wash

ये एक हाईड्रेटिंग और nourishing फेस वॉश है जिसमें केमिकल फ्री फॉर्मूला है जिससे आपके फेस की dirt और सभी प्रकार की impurities रिमूव हो जाती है। इसका उपयोग सभी स्किन टाइप के लोग कर सकते हैं। इसमें मुख्य रूप दे हनी और biotical ट्री एक्स्ट्रैट का उपयोग किया गया है।

हनी के होने की वजह से ये फेस वॉश आपको प्रकृति में होने वाले skin damages से बचा के रखता है। इसमें हल्दी भी है जिससे स्किन टोन में निखार आती है और ट्री एक्स्ट्रैट के होने की वजह से स्किन को ड्राई नहीं होने देता है और इसके साथ ही स्किन बैरिएर को मजबूत बनाता है।

इसका सोप फ्री फॉर्मूला आपके स्किन को काफी गहरी रूप से साफ करता है और आपके स्किन के नैचुरल moisture को भी disturb नहीं करता है। Botanical extract से बना ये फेस वॉश हार्श केमिकल से बिल्कुल फ्री है और ये जेल के फॉर्म में आता है।

इसे इस्तेमाल करने का तरीका भी काफी सरल है, आप इसे अपने डेली स्कीनकेयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। इसके रेगुलर यूज से रिजल्ट्स आपको जल्दी दिखने लगेगा और काफी रिफ्रैशिंग, क्लीन और जेंटल सा फीलिंग आयेगा।

3Plum Green Tea Pore Cleansing Face Wash

अगर आपका स्किन टाइप ऑयली और एक्ने प्रोन है तो ये फेस वॉश आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। इन दो स्किन टाइप के अलावा सेंसिटिव, ड्राई, और नॉर्मल स्किन टाइप वाले भी इसका उपयोग कर सकते हैं।

इसमें किसी भी प्रकार के हानिकारक पदार्थ का इस्तेमाल नहीं किया गया हैं और इसमें उपयोग किये गए इंग्रेडिएंट्स बिल्कुल vegan भी है।

अगर बात करें इसके मुख्य इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें glycolic acid, cellulose beads, और green tea है। ग्रीन टी आपके चेहरे के पिंपल से लड़ता है और जो एक्सेस ऑयल होता है उसे भी कंट्रोल करता है।

एक्सेस ऑयल भी एक वजह है पिंपल के होने का। Cellulose beads deep cleansing में मदद करता है, स्किन के हर एक pore को अच्छी तरह से साफ करता है।

वहीं Glycolic Acid exfoliation में मदद करता है। जितने भी डेड सेल्स होते हैं, उन्हें भी रिमूव कर देता है क्योंकि डेड सेल्स से स्किन dull हो जाती है। इसका फॉर्मूला आपके स्किन पर काफी जेंटल रहेगा और स्किन को ड्राई भी नहीं होने देगा।

4Aroma Magic Neem & Tea Tree Extract

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इसमें नीम और टी ट्री एक्स्ट्रैट का इस्तेमाल मुख्य रूप से किया गया है और इसमें हार्श केमिकल का उपयोग बिल्कुल भी नहीं किया गया है। इनके अलावा इसमें एलो वेरा और Niacinamide भी है। सेंसिटिव स्किन टाइप वालों को छोड़कर इस फ वॉश का इस्तेमाल सभी लोग कर सकते हैं।

इसमें नैचुरल फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है जिसके वजह से ये फेस वॉश आपके चेहरे को अच्छी तरह से साफ करता है। इससे आपके स्किन में ग्लोविंग और brightening इफेक्ट आयेगा। पिंपल और एक्ने के साथ इस फेस वॉश की मदद से blackheads और स्किन इरीटेशन से भी छुटकारा दिलवायेगी।

Aroma Magic के इस फेस वॉश के और भी फ़ायदें हैं जैसे कि आपके dheele स्किन पोर को टाइट करना, स्किन टेक्स्चर में निखार लाना और स्किन को काफी smooth और सॉफ्ट बना देना।

इसके साथ ही इस फेस वॉश में आपको हार्श केमिकल के साथ आर्टिफिशियल फ्राग्रेंस और कलर भी नहीं मिलेगी।

5Lotus Herbals Neemwash Neem & Clove Ultra-Purifying Face Wash

Lotus के इस फेस वॉश का इस्तेमाल सभी स्किन टाइप के लोग कर सकते हैं। ये काफी effectively आपके स्किन के हर एक पोर को क्लीन करता है, सभी impurities को रिमूव करता है।

इसके साथ ही इस फेस वॉश की मदद से आप अपने स्किन के एक्सेस ऑयल और dirt को भी रिमूव कर सकते हैं। इस फेस वॉश में ऐसे फॉर्मूला का उपयोग किया गया है जिनमें पिंपल और एक्ने जैसी समस्याओं से लड़ने की क्षमता है।

इसे herbal फेस वॉश भी कहते क्योंकि इसमें नैचुरल इंग्रेडिएंट्स का उपयोग किया गया है जैसे कि मुख्य रूप से इसमें नीम और क्लोव एक्स्ट्रैट का यूज़ किया गया है। ये दोनों काफी balanced रूप से है इस फेस वॉश में और इन दोनों की सहायता से आप अपनी स्किन को bacteria से बचा सकते हैं।

बात करे इसके टेक्स्चर कि तो जेल के फॉर्म में होता है और इसके रेगुलर उपयोग से आपका फेस बिल्कुल क्लीन, soothing और रिफ्रैशिंग सा फील देगा।

6Simple Refreshing Facial Wash

अगर आपका स्किन टाइप सेंसिटिव है तो आपके लिए ये फेस वॉश फायदेमंद होगा। इसमें हार्श केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है और इसका फॉर्मूला भी सोप फ्री है। सेंसिटिव के अलावा बाकी स्किन टाइप वाले भी इसका उपयोग कर सकते हैं।

Simple के इस फेस वॉश के उपयोग से स्किन की सभी impurities रिमूव हो जायेगी, एक्सेस ऑयल और जो भी dirt चिपका रहता है वो भी रिमूव हो जाता है। इसका hypoallergenic फॉर्मूला आपके स्किन को इरीटेशन और ड्राईनेस से बचाता है।

बात करें इसके इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें Vitamin E के साथ प्रो विटामिन B5 भी है जिससे आपकी स्किन में नौरिशमेंट आयेगी और आपका स्किन पहले से ज्यादा हेल्थि और ग्लोविंग भी रहेगा।

इसके साथ ही इसमें किसी भी हानिकारक पदार्थों का इस्तेमाल नहीं किया गया है, सेंसिटिव स्किन को ध्यान में रखते हुए आर्टिफिशियल परफ्यूम का भी इस्तेमाल नहीं किया गया है इसमें। इस फेस वॉश का इस्तेमाल आप डेली कर सकते हैं अपने स्कीनकेयर रूटीन में इसे शामिल कर के।

ये फेस वॉश आपके स्किन में pH लेवल भी बैलेंस करता है, न ज्यादा ड्राई होने देता और न ही ज्यादा ऑयली होने देता।

और आखरी में..
तो थे थे हमारे टॉप पिक्स केमिकल फ्री facewashes को ले कर। उपर बताये गए सभी फेस वॉश नैचुरल इंग्रेडिएंट्स की सहायता से बनाया गया है, इनमें किसी भी प्रकार के हार्श केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है जिससे आपके स्किन को नुकसान पहुँचे।

आप उपर बताये गए facewashes में से कोई भी अपने स्किन प्रेफरेंस के हिसाब से यूज़ कर सकते हैं। इनमें हार्श केमिकल नहीं है तो सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी suitable है। इसके साथ ही अगर आपकी स्किन केमिकल वाले प्रोडक्ट नहीं झेल पाते तो भी आप इनमें से कोई सा भी फेस वॉश अपने लिए चुन सकते हैं।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट कर के अपने अनुभव जरूर बताये और उन लोगों के साथ जरूर share करें जिनका स्किन केमिकल वाले प्रोडक्ट नहीं झेल पाता। ऐसी ही जानकारियों के लिए फॉलो करते रहे हमारे पेज को।

इसे भी पढ़ें…

Mamaearth Face Wash in hindi इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन के लिए

Garnier Men Oil Clear Deep Cleansing Icy Face Wash Review in hindi

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
Goldenwaymart