Cetaphil Brightening Night Comfort Cream | फायदें और नुकसान

Cetaphil Brightening Night Comfort Cream               

जिस प्रकार दिन में हम अपने स्किन का ध्यान रखते हैं ठीक उसी प्रकार रात में भी स्किन का ध्यान रखना जरूरी है। रात में स्किन को ज्यादा बेनेफिट होता है क्योंकि रात के वक़्त पहली बात कि आपको बाहर नहीं जाना होता है तो आपका स्किन किसी प्रकार के गंदगी के संपर्क में नहीं आता है। दूसरी बात रात में UV Rays की भी समस्या नहीं होती है तो अपने स्किन को डेमेज से भी बचाने की समस्या नहीं रहती है। इससे ये होता है जब भी आप क्रीम अप्लाई करेंगे तो वो रात भर आपके स्किन को नैरिश रखेगा और फ्रेश वाली फील देगा।
रात के वक़्त स्किन को डेमेज से नहीं बचाना होता जिससे क्रीम का सारा फोकस स्किन को बेहतर बनाने में जाता है। दिन भर जो भी डेमेज होता है, रात में उसे वक़्त मिलता है रिपेयर होने का नाइट क्रीम के फॉर्मूला ज्यादा एफेक्टिव होते हैं क्योंकि ये हर चीज़ काफी गहराई से स्किन को देते हैं, अब चाहे वो मॉइश्चर देना हो, रिपेयर करना हो, स्किन के टेक्स्चर को सुधारना हो, ब्राइटनिंग एफेक्ट देना हो या स्किन को हर तरीके से हेल्थि बनाना हो।
ऐसे में आपको एक अच्छे नाइट क्रीम की जरूरत है और सेटाफ़ील से बेहतर और क्या हो सकता है। सेटाफ़ील में आपको बहुत से नाइट क्रीम मिल जायेंगे, लेकिन हम आज के अर्टिकल में सेटाफ़ील ब्राइटनिंग नाइट कंफर्ट क्रीम के बारे में जानेंगे साथ हीं स्किन हाईड्रेटेड, नैरिशेष और हेल्थि बन जाता है।

सेटाफ़ील ब्राइटनिंग नाइट कंफर्ट क्रीम     

परिचय

ये नाइट क्रीम आपके स्किन में रेडियन्स देता है जिससे आपका स्किन ब्राइट भी हो जाता है। रात में जैसे ही आप इस क्रीम को अपने स्किन पर अप्लाई करेंगे, सुबह होने तक अच्छी तरह से इसका टेक्स्चर आपके स्किन सेल्स में मिक्स हो जायेगा जिससे आपका स्किन हाईड्रेटेड, नैरिशेष और हेल्थि बन जाता है। इससे आपको सुबह-सुबह बिल्कुल फ्रेश वाली फीलिंग आयेगी।
इसमें फॉर्मूला जो यूज़ किया गया है वो भी काफी सेफ है, स्किन को किसी प्रकार का नुकसान नही होने देता है और सभी स्किन टाइप के लोग इस नाइट क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस क्रीम का इस्तेमाल आपको सिर्फ रात में करना है और रेगुलर करना है, इससे आपको बेस्ट रिजल्ट्स प्राप्त होंगे। इस क्रीम को अपने नाइट स्किनकेयर रूटीन में शामिल करने से आपको बहुत फ़ायदा होगा।

इंग्रेडिएंट्स

इसमें इस्तेमाल किया गया फॉर्मूला आपके स्किन के लिए बिल्कुल सेफ है, किसी भी प्रकार के हार्श केमिकल का यूज़ नहीं किया गया है जिससे आपके स्किन को कोई नुकसान हो। मुख्य रूप से इसमें डेफ्फोडिल एक्स्ट्रैट, नियासिनामाइड और ग्लिसरीन का इस्तेमाल किया है। इनके अलावा आपको पूरी इंग्रेडिएंट्स की लिस्ट सेटाफ़ील के ऑफिशियल साइट पर मिल जायेगी।
नियासिनामाइड तो आपको पता ही है किसी भी प्रकार के स्पॉट्स को रिमूव करने में हेल्प करता है। कैसा भी दाग हो, अगर एक्ने मार्क है तो वो भी इसकी मदद से हट सकता है। इसके साथ ही इससे आपके स्किन में ब्राइटनिंग एफेक्ट भी आता है। वहीं डेफ्फोडिल एक्स्ट्रैट भी स्पॉट्स को रिमूव करने में हेल्प करता है मगर बहुत ऐसा होता है दाग हट जाते हैं मगर उसके रंग बच जाते है या मार्क जैसा ही कुछ रह जाता है तो डेफ्फोडिल एक्स्ट्रैट इन सब चीजों से स्किन की रक्षा करता हैं।
वहीं ग्लिसरीन तो आपको पता ही है कि ये एक हाईड्रेटिंग फॉर्मूला है जो आपके स्किन में मॉइश्चर को लम्बे वक़्त तक लॉक कर के रख सकता है। इसके साथ ही ये स्किन के मॉइश्चर होल्ड करने की क्षमता को बढ़ावा देता है। इससे स्किन के टेक्स्चर और उसके टोन में भी काफी सुधार आता है।

टेक्स्चर

इसका टेक्स्चर काफी क्रिमि है और सॉफ्ट भी है। क्रिमि होने के बावजूद ये क्रीम आपके फेस पर हेवी नहीं होगा, काफी हल्का ही होगा। अप्लाई करने के बाद आपका स्किन सिल्की एवं स्मूथ बन जायेगा। और क्योंकि इसका टेक्स्चर नॉन ग्रिसी है इसलिए आपके स्किन को स्मूथ फिनिशिंग मिलती है।  सभी स्किन टाइप इसका इस्तेमाल कर सकते है, यहाँ तक कि सेंसिटिव स्किन वाले भी और ये नाइट क्रीम सभी स्किन में अच्छी तरह से अब्सर्ब हो जाता है।
अब्सर्ब हो जाने के बाद किसी प्रकार का स्टिकिनेस फील नहीं होगा। बिल्कुल फ्रेश और विब्रांट लगेगा। ये नाइट क्रीम रात भर आपके स्किन कोई रिपेयर करता है और नैरिशिन्ग भी बनाता है क्योंकि इसका टेक्स्चर ही ऐसा बनाया गया है।

फ्राग्रेंस

बात करें फ्राग्रेंस कि तो ये नाइट क्रीम उससे फ्री है मतलब इसमें किसी प्रकार का कोई फ्राग्रेंस का इस्तेमाल नहीं किया गया है क्योंकि सेंसिटिव स्किन वालों का खास ध्यान रखा गया है। मगर फ़िर भी आपको हल्की खुशबु आ सकती है हालाँकि ये खुशबु स्ट्रॉंग बिल्कुल नहीं होते है एकदम हल्के होते हैं। अगर ज्यादा ध्यान न दिया जाए तो पता भी नहीं चलेगा।
लेकिन अगर आपको सेंट से बहुत एलर्जी है तो एक बार छोटा सा पैच टेस्ट कर ले उसके बाद ही सेटाफ़ील ब्राइटनिंग नाइट कंफर्ट क्रीम को अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें।

सेटाफ़ील ब्राइटनिंग नाइट कंफर्ट क्रीम प्रमुख विशेषताएं

  1. जेंटल फॉर्मूला
    सेटाफ़ील का यह प्रोडक्ट डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा टेस्टेड है और सेंसिटिव स्किन के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित है। इसमें कोई हार्श केमिकल्स नहीं होते।

  2. ब्राइटनिंग एक्टिव्स
    इसमें नायसिनामाइड (Vitamin B3), सी डैफोडिल एक्सट्रैक्ट और एंटीऑक्सीडेंट्स शामिल हैं जो त्वचा के टोन को समान बनाते हैं और डार्क स्पॉट्स को कम करते हैं।

  3. 24 घंटे की हाइड्रेशन
    यह क्रीम त्वचा में नमी बनाए रखती है और रातभर त्वचा को हाइड्रेटेड महसूस कराती है। अगली सुबह स्किन सॉफ्ट, स्मूद और रिफ्रेश लगती है।

  4. गहराई से पोषण
    इसका रिच, नॉन-ग्रीसी टेक्सचर त्वचा में गहराई तक समा जाता है, जिससे स्किन की रिपेयरिंग प्रक्रिया में सहायता मिलती है।

सेटाफ़ील ब्राइटनिंग नाइट कंफर्ट क्रीम फायदें

सेटाफ़ील के इस नाइट क्रीम को लगाने के बहुत से फायदें हैं और आपको ये फायदें तब ही मिलेंगे जब आप iइसे रेगुलर अप्लाई करेंगे। क्योंकि ये नाइट क्रीम है तो आपको हर रात में ही इसका उपयोग करना होगा और कुछ दिन बाद आपको खुद अपने स्किन पर बदलाव नज़र आने लगेगा। इसके फायदें नीचे बताये गए हैं:
• सभी स्किन टाइप वाले इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। ड्राई, ऑयलि, कॉम्बिनेशन, एक्ने प्रोन और सेंसिटिव।
• इसमें उपयोग किये गए फॉर्मूला स्किन के लिए सेफ है। इसमें नियासिनामाइड और डेफ्फोडिल एक्स्ट्रैट है जो स्पॉट्स जैसी समस्या को दूर करने में हेल्प करता है।
• जैसे ही स्पॉट रिमूव होने लगता है, चेहरे से वा डलनेस भी खत्म होने लगती है जिससे चेहरा ग्लो करने लगता है और ब्राइटनिंग इफेक्ट आता है।
• स्किन को नैरिश और हाईड्रेटेड रखता है। रात में अप्लाई कर के जब आप सो जायेंगे और सुबह उठेंगे तब तक आपको अपना स्किन हाईड्रेटेड और फ्रेश सा लगेगा।
• ये क्रीम स्किन बैरिएर में भी काफी सुधार लाता है जिससे स्किन सॉफ्ट और स्मूथ बन जाता है। इसके साथ स्किन में मॉइश्चर को होल्ड करने की क्षमता को बढ़ाने का काम करता है ताकि लंबे वक़्त तक मॉइश्चर स्किन में लॉक रहे।
• रेगुलर यूज़ से स्किन टोन और टेक्स्चर दोनों में सुधार आता है। इसमें यूज़ किया गया फॉर्मूला हाइपोएलेरजेनिक है जो सेंसिटिव और एक्ने प्रोन स्किन यूज़ को भी सेफ करता है। इससे एलर्जी होने की कोई संभावना नहीं है।
• इस क्रीम का टेक्स्चर भी काफी हल्का है, नॉन ऑयलि है, नॉन ग्रिसी है और नॉन स्टिकि है जिससे आपको चिपचिपा जैसा फील नहीं होगा। इससे आपका स्किन बिल्कुल फ्रेश लगेगा और ये क्रीम जल्दी आपके स्किन सेल्स के द्वारा अब्सर्ब भी हो जाता है।

सेटाफ़ील ब्राइटनिंग नाइट कंफर्ट क्रीम नुकसान

वैसे तो इस क्रीम को यूज़ करने से कोई भारी नुकसान नहीं होता है लेकिन एलर्जी हो सकती है अगर कोई इंग्रेडिएंट्स सूट नहीं किया तो। इसलिए एक बार पूरे इंग्रेडिएंट्स की जाँच कर लें और एक छोटा सा पैच टेस्ट भी जरूर कर लें ताकि बाद में आपके स्किन को कोई नुकसान ना झेलना पड़े। लेकिन ये कहना भी सही नहीं होगा कि इस नाइट क्रीम को लगाने से कोई नुकसान नहीं होगा, इसलिए कुछ नीचे बताये गए हैं:
• वैसे तो सभी स्किन टाइप के लिए है मगर संभावना है ऑयलि और स्किन से जुड़ी समस्या वाले स्किन में ये सूट न करे। ऑयलि स्किन वालों को थोड़ा इसका टेक्स्चर ग्रिसी लग सकता है क्योंकि उनका स्किन तो पहले से ही ऑयलि होता है।
• ब्रेकआउट जैसी समस्या होने की भी संभावना है अगर स्किन पर सूट नहीं किया तो। इसके साथ ही अगर पहली बार आपका स्किन नियासिनामाइड और डेफ्फोडिल एक्स्ट्रैट के संपर्क में आयेगा तो संभावना है कि ब्रेकआउट उभर आये।
• अगर इसमें मौजूद कोई फॉर्मूला स्किन को सूट नहीं किया तो एलर्जी जैसी समस्या हो सकती है।
• इसमें उपयोग किया गया फॉर्मूला हल्का है तो इससे स्ट्रॉंग रेसल्ट्स की अपेक्षा रखने से आपका है स्किन का नुकसान होगा। एक्सफोलिएट भी नहीं करता है और कभी-कभी ब्राइटनिंग इफेक्ट भी बहुत हल्का होता है।

उपयोग करने का तरीका

इस क्रीम का यूज़ करना काफी सरल है और आपको बस रात में एक बार ही तो लगाना है। बाहर से आने के बाद आप अपने फेस को क्लींजर की मदद से क्लीन करें और ये नाइट क्रीम अप्लाई करें, बस फिर ये क्रीम रात भर अपना काम करते रहेगा जैसे आपके स्किन को नैरिश करना, हाईड्रेट करना और हेल्थि रखना। सुबह तक आपके स्किन पर इसका असर बना रहेगा जिससे आप फ्रेश सा फील करेंगे।

  1. रात को चेहरा धोकर अच्छी तरह से सुखा लें।

  2. क्रीम की एक मटर जितनी मात्रा लें।

  3. चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से ऊपर की दिशा में मालिश करते हुए लगाएँ।

  4. रोज़ाना इस्तेमाल से बेहतरीन परिणाम मिलते हैं।

निष्कर्ष

तो ये था सेटाफ़ील ब्राइटनिंग नाइट कंफर्ट क्रीम के बारे में। उम्मीद है आपको पसंद आई होगी। अगर आपका एक्ने प्रोन स्किन है या अन्य स्किन से जुड़ी समस्या तो इस क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताये और अपने दोस्तों के साथ भी share करें। ऐसी हीं जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ और फॉलो करें हमारे पेज को।

इसे भी पढें:

सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर क्रीम के फ़ायदें | स्किन को रखे हाईड्रेटेड एवं नैरिश्ड

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
Goldenwaymart