Cetaphil Moisturizing Cream Benefits in hindi
वैसे तो सेटाफ़ील आपको कई सारे माॅइश्चराइज़िंग क्रीम ऑफर करता है लेकिन इसका ये वाला क्रीम काफी डिमांड में रहता है क्योंकि इसके उपयोग से लोगों को अपने स्किन पर फ़ायदा नज़र आया है। और ये क्रीम है भी तो सभी स्किन टाइप वालों के लिए तो किसी प्रकार का कोई बाधा भी नहीं है, सब लोग इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें सेफ इंग्रेडिएंट्स जो कोई भी स्किन टाइप हो: ड्राई, ऑयलि, सेंसिटिव, कॉम्बिनेशन और नॉर्मल- ये माॅइश्चराइज़िंग क्रीम सभी के लिए फायदेमंद साबित होगा।
किसी भी स्किन टाइप को किसी प्रकार के नुकसान या हानि का सामना नहीं करना होगा। हाँ अगर आपको इसमें उपयोग किये गए किसी फॉर्मूला से दिक्कत है या वो आपके स्किन पर सूट नहीं करता तब आपको हानि हो सकती है एलर्जी और रिएक्शन के रूप में। वरना ऐसे तो हानि नहीं होने देता है। ये क्रीम जो भी एक हेल्थि स्किन के लिए जरूरी होता है उन सब जरूरतों को पूरा करता है जैसे लंबे वक़्त तक हाईड्रेटेड रखना।
हाईड्रेशन के अलावा भी इस क्रीम के बहुत से फायदें हैं जिसे हम आज के अर्टिकल में विस्तार से जानेंगे। इसे भी पढें: सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग क्रीम के फ़ायदें: हर मौसम में स्किन को दे परफेक्ट केयर
सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग क्रीम के फायदें
1. सभी स्किन टाइप वालों के लिए है
सेटाफ़ील का ये माॅइश्चराइज़िंग क्रीम सभी स्किन टाइप वालों के लिए हैं, ड्राई से ड्राई, ऑयलि, सेंसिटिव, कॉम्बिनेशन और नॉर्मल सभी स्किन टाइप वाले इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे आमतौर पर तो ये सबके लिए सेफ है लेकिन अगर आपका Eczema Prone स्किन या अन्य किसी स्किन से जुड़ी समस्या है तो एक बार किसी dermat से पूछ कर ही इस्तेमाल करें। क्योंकि जिनको स्किन से जुड़ी समस्या होती है है उनके लिए अलग से क्रीम और स्किनकेयर प्रोडक्ट आती है।
इसके साथ ऑयलि स्किन वालों को संभावना है इस क्रीम से चिपचिपा सा लगे क्योंकि इसमें फॉर्मूला ही ऐसे हैं। अब्सर्ब होने के बाद ठीक रहता है लेकिन जब तक पूरी तरह से अब्सर्ब नहीं हो जाता ऑयलि स्किन वालों को थोड़ा uneasy फील हो सकता है।
2. सेफ फॉर्मूला का इस्तेमाल
सेटाफ़ील के इस माॅइश्चराइज़िंग क्रीम में सेफ इंग्रेडिएंट्स और फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है। सभी इंग्रेडिएंट्स हल्के है, किसी भी प्रकार के भारी या हार्श केमिकल का इस्तेमाल नहीं हुआ है। बस इसमे ऐसे फॉर्मूला है जो एक हेल्थि स्किन के लिए जरूरी होता है। इसमें मुख्य रूप से नियासीनामाइड, स्वीट अल्मोंड ऑयल, ग्लिसरीन, और प्रो विटामिन B5 का इस्तेमाल किया गया है।
नियासीनामाइड स्किन में मौजूद सभी प्रकार के स्पॉट्स, दाग-धब्बों को रिमूव करने में हेल्प करता है। इसके साथ ही अगर आपको एक्ने, पिंपल या किसी स्किन से जुड़ी समस्या की वजह से कोई स्पॉट है है तो नियासीनामाइड उसे भी रिमूव करने का काम करता है। इसके होने से आपको स्पॉटलेस स्किन मिलेगी। स्वीट अल्मोंड ऑयल सुथिंग इफेक्ट देने का काम करता है। जिस प्रकार किसी घाव को भरने के लिए मरहम लगाते ठीक उसी प्रकार अगर आपके स्किन पर किसी प्रकार का घाव है तो स्वीट अल्मोंड ऑयल उसे भरने में हेल्प करता है।
स्किन कितना भी ड्राई और इरीटेटेड रहे, ये उसे फ़िर से मुलायम कर देता है, फिर से सुथिंग बना देता है। ग्लिसरीन आपको हर स्किनकेयर प्रोडक्ट में मिल ही जाता है क्योंकि ये हाईड्रेशन को आपके स्किन में लॉक करने का काम करता है जिससे लंबे समय तक इसका असर आपके चेहरे पर बना रहे। और प्रो विटामिन B5 स्किन के माॅइश्चर रिटेंशन को बढ़ावा देते हैं। इससे स्किन में माॅइश्चर को होल्ड करने की क्षमता बढ़ जाती है। इनके अलावा अगर आपको पूरे इंग्रेडिएंट्स की जानकारी चाहिए तो आप सेटाफ़ील के ऑफिशियल साइट को चेक कर सकते हैं।
3. हाईड्रेटेड रहता है
सेटाफ़ील के इस माॅइश्चराइज़िंग क्रीम का हाईड्रेशन फॉर्मूला काफी स्ट्रॉंग है जिससे कितना भी ड्राई स्किन हो, वो उसे हाईड्रेटेड कर देगा। जैसा कि आपने देखा इसके मुख्य इंग्रेडिएंट्स को, वो सभी स्किन को हाईड्रेटेड रखने में बहुत काम आते हैं। तभी तो शुष्क त्वचा वालों के लिए ये क्रीम काफी फायदेमंद है, क्योंकि एक बार अप्लाई करने से आपका स्किन ड्राई नहीं पड़ेगा लम्बे वक़्त तक। खैर, हाईड्रेशन की जरूरत तो सभी स्किन टाइप वालों को होती है इसलिए ये क्रीम सबके लिए है।
लगातार इसका इस्तेमाल करने से ये आपके स्किन में काफी सुधार लायेगा। और इस प्रोडक्ट के दावे के अनुसार रेगुलर यूज़ करने से मात्र तीन दिन में आपको अपने स्किन में काफी सुधार नज़र आने लगेगा।
4. टेक्स्चर
अगर बात करें इस क्रीम के टेक्स्चर कि तो स्मूथ है और बड़ी आसानी से स्किन में मिक्स भी हो जाता है। हाँ कुछ लोगों के स्किन में अब्सर्ब होने के लिए थोड़ा वक़्त लगता है लेकिन बाद में अब्सर्ब कर लिया जाता है स्किन द्वारा। जैसे ही अब्सर्ब हो जाता आपको हेवी फील होना बंद हो जायेगा। वैसे इसका टेक्स्चर काफी थिक रहता है, लेकिन काफी अच्छी तरह से स्किन में फैलता है और घुलने मिलने लगता है।
इसके साथ ही इसमें किसी प्रकार का कोई ऑयल नहीं है तो ग्रिसिनेस नहीं फील होता है। अप्लाई करने के बाद भी आपकी स्किन बिल्कुल फ्रेश रहेगी। आपको बिल्कुल स्मूथ फिनिशिंग मिलेगी, आपका स्किन भी सॉफ्ट होगा और इससे आप इस क्रीम का इस्तेमाल डेली भी कर सकते है। अब्सर्बशन के दौरान और उसके बाद भी स्किन में किसी प्रकार का कोई रेसिड्यू नहीं बचता है।
5. स्किन बेरिएर
सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग क्रीम आपके स्किन बेरिएर को हर तरह से प्रोटेक्ट करने में हेल्प करता है। आपके स्किन के बाहर वाले पार्ट को प्रोटेक्ट करता है, एक शील्ड की तरह। क्योंकि इसमें नियासीनामाइड, पैंथनोल, ग्लिसरीन, और अन्य सेफ इंग्रेडिएंट्स हैं तो स्किन बेरिएर हर समस्या से बचा हुआ रहता है। सेफ इंग्रेडिएंट्स की वजह से आगे और बेरिएर को नुकसान नहीं पहुँचता और जो पहले से बेरिएर में समस्या है वो बाकी बताये गए फॉर्मूला से ठीक हो जाता है।
नियासीनामाइड सेरामाइड की उत्पाद को बढ़ाता है जिससे स्किन में टेक्स्चर आता है। इसके साथ ही स्किन टोन में भी काफी सुधार आता है। वहीं पैंथनोल में हीलिंग और कूलिंग प्रोपर्टी होती है, इसके साथ ही ये आपके स्किन बेरिएर के डेमेज को भी रिपेयर करने का काम करता है। डेली इस क्रीम का इस्तेमाल करने से आपका स्किन बेरिएर मेनटेन रहता है, डेमेज स्किन बेरिएर को फ़िर से रिपेयर करता है, और प्रोटेक्ट कर के रखता है।
6. डेमेज से बचाता है
स्किन डेमेज होने के बहुत से कारण है, सिर्फ UV Rays या Sun के संपर्क में स्किन के आ जाने से डेमेज नहीं होता, और भी कारण जैसे धूल -मिट्टी, पोल्लूशन है जो आपके स्किन को सिर्फ डेमेज ही नहीं करता बल्कि इनकी वजह से आपको एक्ने और पिंपल जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। अगर आपको धूल से एलर्जी है तो इसका असर आपके स्किन पर भी पड़ने के संभावना है इसलिए ऐसे में अपने स्किन की सुरक्षा खुद की ज़िम्मेदारी है।
सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग क्रीम आपके स्किन को डेमेज होने से बचाता है। जैसे ही आप इस क्रीम को अपने स्किन पर अप्लाई करेंगे, ये एक शील्ड की तरह हो जाता है जिससे कोई भी गंदगी, पोल्लूशन आपके स्किन को नुकसान ना पहुँचा पाए। अगर आप इस क्रीम को अप्लाई कर के बाहर जाए तो वापस आये सेटाफ़ील क्लींजर से अपने फेस को वॉश जरूर कर लें, इससे जो भी गंदगी किसी भी कारणवश अगर आपके स्किन में चिपक गयी हो तो वो सभी रिमूव हो जायेंगे।
साफ ना होने पर आपको स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
7. बॉडी पर भी लगा सकते हैं
सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग क्रीम सिर्फ फेस पर अप्लाई करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इस क्रीम का इस्तेमाल आप अपने बॉडी के लिए भी कर सकते हैं। जिस प्रकार ये आपके फेस को ड्राई नहीं होने देता ठीक उसी प्रकार बॉडी पर लगाने से ये उसे भी शुष्क पड़ने नहीं देता। और सभी उम्र के लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ये जेंडर स्पेसिफिक भी नहीं है।
इसके साथ ही आप इसे मेकअप बेस के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। फाउंडेशन लगाने से पहले आप इस क्रीम को अप्लाई करना है। उसके बाद आप अपने मेकअप के बाकी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। इससे जो भी आपका मेकअप होगा वो लम्बे वक़्त तक टिकेगा और क्योंकि ये माॅइश्चराइज़िंग क्रीम है तो आपको ड्राई भी नहीं महसूस होगा।
तो ये थे सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग क्रीम के बेनेफिट्स, ये क्रीम डेली यूज़ के लिए सही है और सेटाफ़ील सेंसिटिव स्किन वालों के लिए प्रोडक्ट बनाने के लिए खासतौर पर जाना जाता है तो सभी स्किन टाइप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं बिना किसी फिक्र के। यहाँ तक कि ये ब्रैंड Dermatologists द्वारा भी अप्रुवड है। इसलिए अगर आप अपने स्किन के लिए इस क्रीम का इस्तेमाल करेंगे तो आपको किसी प्रकार का कोई निराशा नहीं होगा।
इस प्रोडक्ट का ये भी दावा है कि रेगुलर यूज़ के मात्र तीन दिन में आपके स्किन माॅइश्चर बैरिएर में सुधार लाता है। उम्मीद है ये पोस्ट आपको अच्छा लगा हो, लाइक करें, नीचे कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताये और अपने दोस्तों के साथ भी जरूर share करें। ऐसी हीं जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ, फॉलो करें हमारे पेज को।