सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग क्रीम के फ़ायदें: हर मौसम में स्किन को दे परफेक्ट केयर

Cetaphil Moisturizing Cream ke Fayde
अपने स्किन को माॅइश्चराइज रखना स्किनकेयर का एक अहम हिस्सा होता है जिसे आपको कंसिस्टेंटली करना होता है ताकि आपके फेस को फ़ायदा हो। ये आपके स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है और आपके स्किन को हेल्थि रखने में भी मदद करता है। कोई भी स्किन टाइप हो, स्किन को माॅइश्चराइज करना जरूरी होता है और आपको बहुत से माॅइश्चराइज़िंग क्रीम भी मिल जायेंगे मार्केट में लेकिन आपको अच्छे से देख कर लेना होगा जो आपके स्किन के लिए बेस्ट हो।
सेटाफ़ील स्किनकेयर का टॉप ब्रैंड है जहाँ आपको अनेक स्किनकेयर प्रोडक्ट मिल जायेगा और स्किन माॅइश्चराइज़िंग क्रीम भी। सभी स्किन टाइप के लिए यहाँ क्रीम मिल जायेंगे, आप अपने स्किन टाइप के हिसाब से ले सकते हैं। इसके क्रीम भी काफी सेफ होते हैं, स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाते है।
सेटाफ़ील आपको अनेक प्रकार के माॅइश्चराइज़िंग क्रीम ऑफर करता है जिनमें कुछ के यूज़ के बारे में हमने इसके पहले वाले अर्टिकल में देखा। इसलिए आज के अर्टिकल में हम बचे हुए प्रोडक्ट के फायदों के बारे में जानेंगे।

Table of Contents

सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग क्रीम के 7 फ़ायदें

1. गहराई से हाइड्रेशन प्रदान करती है

सेटाफ़ील क्रीम त्वचा की गहराई तक जाकर उसे हाइड्रेट करती है। इसका विशेष फ़ॉर्मूला त्वचा की ऊपरी सतह पर एक सुरक्षात्मक परत बनाता है, जिससे नमी लंबे समय तक बनी रहती है।

2. संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त

यह क्रीम डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा परीक्षण की गई है और खासकर संवेदनशील त्वचा के लिए तैयार की गई है। इसमें कोई भी हार्श केमिकल, परफ्यूम या एल्कोहल नहीं होता, जिससे एलर्जी या जलन की संभावना बेहद कम होती है।

3. त्वचा को नरम और कोमल बनाती है

सेटाफ़ील मॉइश्चराइज़र में मौजूद एमोलिएंट्स और ह्युमेक्टेंट्स जैसे ग्लिसरीन और प्रोपाइलीन ग्लाइकॉल त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करते हैं। यह रूखी, फटी या बेजान त्वचा के लिए बहुत असरदार है।

4. एक्ने-प्रोन स्किन के लिए भी सुरक्षित

बहुत-सी क्रीम्स ऑयली होती हैं, जिससे पिंपल्स की समस्या बढ़ सकती है। लेकिन सेटाफ़ील नॉन-कॉमेडोजेनिक है यानी यह त्वचा के पोर्स को बंद नहीं करती, जिससे मुहांसे नहीं होते।

5. बच्चों और वयस्कों दोनों के लिए सुरक्षित

इसकी कोमलता और केमिकल-फ्री फ़ॉर्मूला इसे बच्चों के लिए भी उपयुक्त बनाता है। ड्राई पैचेज़, रैशेज़ या स्किन इरिटेशन में यह राहत देता है।

6. मेकअप के नीचे बेस की तरह भी काम करता है

मॉइश्चराइज़र के तौर पर यह क्रीम मेकअप से पहले लगाने पर स्किन को स्मूद बेस देती है, जिससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है।

7. पूरे शरीर के लिए इस्तेमाल योग्य

यह केवल चेहरे तक सीमित नहीं है। सेटाफ़ील को आप शरीर के किसी भी हिस्से जैसे हाथ, पैर, कोहनी, एड़ियाँ आदि पर भी लगा सकते हैं।

टॉप 5 सेटाफ़ील मॉइश्चराइज़र क्रीम्स

इसे भी पढें: टॉप 6 सेटाफ़ील मॉइश्चराइज़र क्रीम्स जो आपकी त्वचा को दे गहराई से पोषण

1. Cetaphil Pro Dryness Control Face Moisturizing Cream

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि ये माॅइश्चराइज़िंग क्रीम ड्राई स्किन वालों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होगा। इसे लगाने से आपका स्किन कभी भी ड्राई नहीं होगा, काफी लंबे वक़्त तक इस क्रीम का असर आपके स्किन पर रहता है। आपको अपने स्किन का जो भी एरिया ड्राई लगे, वहाँ आप इस क्रीम को अप्लाई कर सकते हैं।
ये क्रीम स्किन इरीटेशन जैसे रेडनेस, इटचिंग या अन्य से बचाता है क्योंकि इसके फॉर्मूला में सुथिंग इफेक्ट है जो स्किन को मुलायम रखता है। अगर बात करें इसके फॉर्मूला कि तो इसमें मुख्य रूप से Symcalmin, Vitamin E, Pro Vitamin B5, Glycerine और shea butter का इस्तेमाल किया गया है। ये सभी इंग्रेडिएंट्स आपके स्किन को ड्राईनेस की समस्या से बचाने में हेल्प करेंगे।
इसका टेक्स्चर भी नॉन ऑयलि और नॉन स्टिकि है जिससे इसे अप्लाई करने से आपको बिल्कुल भी हेवी या चिपचिप सा महसूस नहीं होगा। इसका यूज़ कर के आपको ग्रिसी नहीं बल्कि फ्रेश सा फील होगा। इस माॅइश्चराइज़िंग क्रीम को इस्तेमाल करने का तरीका भी काफी सरल है आप इसे सुबह और रात में यूज़ कर सकते हैं। सेटाफ़ील के इस क्रीम को आप बेशक़ अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।

2. Cetaphil Healthy Radiance Whipped Day Cream 

इस माॅइश्चराइज़िंग क्रीम में SPF 30 है जो आपके स्किन को हर प्रकार के डेमेज UV Rays से बचा कर रखेगा। इस क्रीम को खास तौर पर सेंसिटिव स्किन टाइप वालों के लिए बनाया गया है। इसमें ऐसे फॉर्मूला हैं जो आपके स्किन के डार्क स्पॉट्स को रिमूव करने में हेल्प करता है। इस क्रीम का रेगुलर यूज़ करने से आपके स्किन टोन में भी निखार आयेगा।
इस क्रीम में मुख्य रूप से Niacinamide, antioxidants, SPF 30 और मिक फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है। इनसे आपके स्किन को नैरिशमेंट मिलती है और रेडियन्स भी आता है। ये आपके एक्ने मार्क को भी रिमूव करता है और इसके साथ ही नये एक्ने को फॉर्म नहीं होने देता है इसका antioxidant का फॉर्मूला जिस बैक्टेरिया की वजह एक्ने होता है, उसे ही हटा देता जिससे नये एक्ने होने की संभावना खत्म हो जाती है।
इसका फॉर्मूला सेफ हैं क्योंकि इसमें हानिकारक पदार्थों का इस्तेमाल नहीं किया गया हैं, ये Parabens और Fragrence फ्री भी है। स्किन सेंसिटिविटी के पाँच चिन्ह जैसे ड्राईनेस, रफनेस, टाइटनेस, कमज़ोर स्किन बेरिएर और इरीटेशन जैसी समस्याओं से भी बचाता हैं। अगर आपको हाईपर पिगमेनटेशन की शिकायत हैं तो उससे भी ये क्रीम प्रोटेक्ट करता हैं।

3. Cetaphil Healthy Radiance Renewing Cream

रेडियन्ट स्किन के लिए सेटाफ़ील का ये माॅइश्चराइज़िंग क्रीम फायदेमंद होगा। सभी स्किन टाइप वाले इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका टेक्स्चर काफी हल्का होता हैं जिससे आप जैसे ही इस क्रीम को अप्लाई करेंगे वो आपके स्किन में मिक्स हो जायेगा। जैसे ही आपका स्किन पोर इस क्रीम के टेक्स्चर को अपने अंदर खींचेगा, आपको हेवी बिल्कुल भी फील नहीं होगा। इस क्रीम में ऐसा फॉर्मूला हैं जो आपके स्किन के डार्क स्पॉट्स को तो रिमूव करता ही हैं, इसके साथ ही आपके स्किन को हाईड्रेट भी करेगा।
इस माॅइश्चराइज़िंग क्रीम में मुख्य रूप से Bakuchiol (रेटिनोल जैसा) Niacinamide, Glycerine और anti oxidants का इस्तेमाल किया गया है। इसमें रेटिनोल का इस्तेमाल नहीं किया गया है उसकी जगह एक प्लांट जैसा फॉर्मूला का उपयोग किया गया है जो डार्क स्पॉट्स को रिमूव करने में हेल्प करता है, स्किन को बिना इरीटेट करते हुए। रेगुलर इस क्रीम का उपयोग करने से आपको काफी फ़ायदा होगा, आपके स्किन टेक्स्चर और टोन में काफी सुधार आयेगा।
इसके टेक्स्चर की बात करें तो बिल्कुल भी ग्रिसी नहीं है, ऑयलि नहीं है जिससे आपको चिप-चिप सा महसूस नहीं होगा। बिल्कुक फ्रेश वाली फीलिंग आयेगी। इसमें किसी भी भारी केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है, सभी हल्का फॉर्मूला ही है। किसी भी आर्टिफिशियल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल नहीं हुआ है क्योंकि सेंसिटिव स्किन वालों का भी ध्यान रखा गया है।

4. Cetaphil Restoraderm Skin Restoring Body Moisturizer

अगर आपका स्किन ड्राई, सेंसिटिव या इची है तो माॅइश्चराइजर आपके स्किन के लिए फायदेमंद है। ये एक लोशन के फॉर्म में है और इसको लगाने से स्किन काफी स्मूथ हो जाता है। इसमें कूलिंग और हीलिंग इफेक्ट भी है जिससे स्किन इरीटेशन से राहत मिलता है और ये आपके स्किन को हाईड्रेट भी करता है। चाहे आपका स्किन कितना भी ड्राई क्यों न जो, ये लोशन हाईड्रेशन देगा वो भी लंबे वक़्त तक।
इसमें क्रिमि फॉर्मूला है लेकिन बिल्कुल भी ग्रिसी नहीं है। लोशन को अप्लाई करते ही ये आसानी से आपके स्किन द्वारा अब्सर्ब कर लिया जायेगा और ऐसे आपको हेवी या uneasy भी फील नहीं होगा। इसमें Ceramide भी है जो स्किन के माॅइश्चर को रिस्टोर करने में हेल्प करता है। इसके साथ ही स्किन बेरिएर को भी मजबूत बनाने में मदद करता है। वैसे तो सभी स्किन टाइप वाले इस लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन Eczema Prone स्किन वालों के लिए भी ये लोशन काफी फायदेमंद है।
इसके साथ ही ये स्किन सेंसिटिविटी के पाँच चिन्ह से भी प्रोटेक्ट करता है जिससे स्किन बिल्कुल सॉफ्ट और हेल्थि रहता है। इसमें ऐसे किसी भी फॉर्मूला का इस्तेमाल नहीं किया गया है जिससे किसी भी स्किन टाइप को एलर्जी जैसी समस्या हो लेकिन अगर इस लोशन में मौजूद किसी इंग्रेडिएंट्स से आपके स्किन को समस्या है तो आपको एलर्जी होने की संभावना है। ये लोशन फ्राग्रेंस फ्री और paraben फ्री भी है और ये आपके स्किन पोर को बड़ा भी नहीं होने देता, उसे कम करने में मदद करता है।

5. Cetaphil Optimal Hydration Replenishing Night Cream

स्किन को हाईड्रेटेड रखने के लिए इस क्रीम का फॉर्मूला काफी सही है। ये एक नाइट क्रीम है जिसे अप्लाई करने पर आपके स्किन में प्लंपिनेस आता है और सुबह उठने पर भी आपका स्किन बिल्कुल रिफ्रेश सा रहेगा। इस प्रोडक्ट का ऐसा दावा है कि एक बार यूज़ करने पर ही ये 50% हाईड्रेशन आपके स्किन में लॉक कर देता है जिससे आपका चेहरा ड्राई नहीं होगा। रात में आपके स्किन को किसी प्रकार के डेमेज से नहीं बचाना होता इसलिए पूरे रात ये क्रीम आपके स्किन में रहता है, उसे नैरिश करता है, हाईड्रेट करता है, और हेल्थि बनाता है।
मुख्य रूप से इसमें Hyaluronic Acid, Glycerine, Blue Daisy और Vitamin E का इस्तेमाल किया गया है। Hyaluronic Acid, स्किन को माॅइश्चराइज करने में मदद करता है; Glycerine, माॅइश्चर रिटेंशन को बढ़ावा देता है; Vitamin E, स्किन को हाईड्रेट करता है; और Blue Daisy, स्किन को सुथिंग बनाता है। इसमें Hydrosensitive फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है जो माॅइश्चर को देर तक लॉक करने में मदद करता है।
इसका फॉर्मूला आपके स्किन के लिए काफी सेफ है, क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार के हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। ये parabens और SLS जैसे फॉर्मूला से भी फ्री है तो स्किन को नुकसान होने की संभावना कम ही है। क्योंकि ये सेंसिटिव स्किन के लिए भी है तो इसका फॉर्मूला फ्राग्रेंस फ्री भी है। इसका डेली यूज़ करने से आपके स्किन में सॉफ्ट, स्मूथ फिनिशिंग आयेगी और इसके साथ ही आपका स्किन भी रेडियन्ट हो जायेगा।
सेटाफ़ील में वैसे तो आपको काफी माॅइश्चराइजर मिल जायेंगे, यहाँ तक कि माॅइश्चराइजर में भी आपको काफी वैरीएशन मिल जायेगा जिसका उपयोग आप अपने स्किन पर कर सकते हैं। इसमें कुछ माॅइश्चराइजर बॉडी के लिए भी होता है। आपको अपने स्किन की जरूरत समझनी है और उसी के हिसाब से सही माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल करना है। सही माॅइश्चराइजर आपके स्किन को बहुत फ़ायदा देगा बस आपको रेगुलर इनका इस्तेमाल करना होगा।
आप अपने स्किनकेयर रूटीन में सेटाफ़ील के माॅइश्चराइजर को शामिल कर सकते हैं। उम्मीद है आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो, नीचे कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताये, और अपने दोस्तों के साथ भी share करें। ऐसी हीं जानकारियों के लिए बने रहें हमारे पेज के साथ।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
Goldenwaymart