नर्म और स्वस्थ त्वचा पाने के लिए सेटाफ़िल मॉइश्चराइज़र क्रीम का सही इस्तेमाल

Cetaphil Moisturizing Cream Uses in hindi for face
सेटाफ़ील आज के वक़्त एक ऐसा ब्रैंड बन गया है जिसकी डिमांड बहुत ज्यादा है। इसमें आपको स्किनकेयर के बहुत सारे प्रोडक्ट आपके स्किन टाइप और उनकी जरूरत के हिसाब से मिल जायेगा। लेकिन आपको अपने स्किन की सही जरूरत को पहचानना जरूरी है तभी आप अपने स्किन के लिए सही प्रोडक्ट का चयन कर पाएंगे और बात अगर स्किन के लिए सही प्रोडक्ट चुनने की हो हीं रही है तो सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग क्रीम को कैसे भूल सकते है।
ये क्रीम भी भारी मात्रा में ग्राहकों द्वारा खरीदा जाता है और खरीदा भी क्यों ना जाए आखिर इस क्रीम का इस्तेमाल सभी स्किन टाइप वाले लोग कर सकते हैं: ड्राई, ऑयलि, सेंसिटिव, एक्ने प्रोन, कॉम्बिनेशन और नॉर्मल। इसके फॉर्मूला काफी हल्के होते हैं और सेफ भी होते हैं, किसी प्रकार का कोई भारी केमिकल नहीं रहता इसमें। वैसे तो इस क्रीम के बहुत से फायदें है जिसका वर्णन हमने पहले की अर्टिकल में कर दिया है।
इसलिए इस अर्टिकल में हम सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग क्रीम के यूज़ के बारे में जानेंगे। खैर, इसको यूज़ करना कोई मुश्किल बात नहीं है, काफी सरल है। इसे भी आप अन्य माॅइश्चराइज़िंग क्रीम की तरह लगा सकते हैं। लेकिन पहली बार अगर यूज़ करने जा रहे हैं तो मन में कई सवाल होते हैं यूज़ करने को ले कर, इसलिए आज आपका संकोच यूज़ को ले कर दूर कर हीं देते हैं।

सेटाफ़िल मॉइश्चराइज़र क्रीम यूज़ 

परिचय

नियासिनामाइड, ग्लिसरीन, स्वीट अल्मोंड ऑयल और पैंथनोल को मुख्य रूप से यूज़ कर के बनाया गया ये माॅइश्चराइज़िंग क्रीम आपके डेली स्किनकेयर रूटीन के लिए अच्छा है। इसे लगाने से आपके स्किन में लंबे वक़्त तक हाईड्रेशन बनी रहेगी। इसके साथ ही इसका टेक्स्चर काफी स्मूथ है, नॉन ग्रिसी, नॉन ऑयलि और नॉन स्टिकी है। इससे क्रीम को अप्लाई करने पर अजीब सा या हेवी सा फील नहीं होगा।
इसके साथ ही ये क्रीम स्किन सेंसिटिविटी के पाँच चिन्ह जैसे: ड्राईनेस, रफनेस, इरीटेशन, टाइटनेस, और कमज़ोर स्किन बैरिएर से बचाता है। ये स्किन बैरिएर में सुधार भी लाता है जिससे हाईड्रेशन स्टोर करने की क्षमता बढ़ जाती है। ये क्रीम फ्राग्रेंस और parabens फ्री भी है, इसे लगाने से एलर्जी होने की भी संभावना काफी कम है, ये तभी हो सकती है अगर आपके स्किन को इसमें मौजूद किसी इंग्रेडिएंट से एलर्जी हो।
रेगुलर यूज़ करने से स्किन पोर में भी सुधार आता है, स्किन टोन और टेक्स्चर भी सुधर जाता है। और ये क्रीम Dermatologists द्वारा अप्रुव भी किया हुआ है।

सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग क्रीम का यूज़ फेस पर कैसे करना है? 

इस क्रीम को यूज़ करने का तरीका काफी आसान है, नीचे कुछ स्टेप्स बताये गए हैं जिसे आपको रेगुलर इस क्रीम को लगाने से पहले फॉलो करना है।
Step 1: सबसे पहले तो आपको अपने स्किन को क्लीन करना है सेटाफ़ील क्लींजर की हेल्प से। इससे जो भी गंदगी होती है चेहरे में वो सब निकल जायेगी। इससे स्किन की नैचुरल हाईड्रेशन भी बनी रहती है।
Step 2: क्योंकि आपने क्लीन किया है अपने स्किन को तो बिल्कुल भी ड्राई नहीं होता जिससे स्किनकेयर प्रोडक्ट का टेक्स्चर आसानी से स्किन द्वारा अब्सर्ब हो जाता है। अब आप सीरम को अप्लाई कर सकते हैं।
Step 3: जब सीरम अच्छी तरह से स्किन द्वारा अब्सर्ब हो जाए तब आप माॅइश्चराइज़िंग क्रीम को अप्लाई कर सकते हैं। इसे अप्लाई करने के लिए आपको थोड़ी सी क्रीम लेनी है और उसे अपने स्किन पर अप्लाई करना शुरू कर देना है।
Step 4: अप्लाई करते वक़्त ध्यान रखे कि आप क्रीम को चेहरे की उपर की तरफ पुष करें इससे स्किन लूज़ नहीं होगा, टाइट रहेगा। अगर आपका स्किन का कोई पार्ट लगाने के बाद भी ड्राई जैसा लगे तो आप उस पार्ट में थोड़ा ज्यादा क्रीम लगा सकते हैं।
अब सवाल ये आता है कि क्या हर स्किन टाइप वालों के लिए यूज़ करने का तरीका सेम ही होगा? उपर जो चार स्टेप्स बताये गए हैं वो जेनरल या बेसिक स्टेप्स में आते हैं। इसलिए नीचे आपको हर स्किन टाइप के आधार पर बताया जायेगा कि सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग क्रीम का इस्तेमाल कैसे करना है।

ड्राई स्किन

अगर आपका स्किन ड्राई है तो ये क्रीम आपके लिए काफी उम्दा है क्योंकि ड्राई स्किन वालों की मुख्य समस्या यही रहती कि उनकी त्वचा शुष्क पड़ने लगती है जिससे उन्हें अपने चेहरे में खींचाव महसूस होता है। मगर सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग क्रीम में बेहतरीन हाईड्रेटिंग फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है जिससे स्किन कितना भी ड्राई हो, ये उसे हाईड्रेट कर ही देता है। अब आते है इसका यूज़ कैसे करना है, इसे भी स्टेप के माध्यम से नीचे बताया गया है:
Step 1: सबसे पहले आपको अपने फेस को क्लींजर की मदद से क्लीन करना है ताकि आपका चेहरा अच्छी तरह से साफ हो जाए, जितनी भी गंदगी है वो सभी बाहर निकल जाए। क्लींजर यूज़ करने के दौरान ये ध्यान रखे कि नॉन फोमिङ हो तो ज्यादा बेहतर होगा।
Step 2: अब आप सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग क्रीम को अपने फेस पर अप्लाई कर सकते हैं। ड्राई स्किन है तो आपको थोड़ी अच्छी क्वांटिटी ले कर लगाना पड़ेगा ताकि आपका स्किन फ़िर से शुष्क न पड़ जाए।
Step 3: लगाते वक़्त ध्यान रहे कि आपका अच्छी तरह से फेस पर मसाज करना है, उपर की तरफ मूव कर के। जब आपको लगे कि आपके स्किन से क्रीम का टेक्स्चर अब्सर्ब कर लिया है तब आप मसाज करना छोड़ दे।
इसके अलावा आपके स्किन का जो भी पार्ट ज्यादा ड्राई होता है वहाँ आप अलग से दोबारा क्रीम को लगा सकते हैं।

ऑयलि स्किन

ऑयलि स्किन वालों का स्किन पहले से ही चिपचिपा सा रहता है जिसकी वजह से खासतौर पर गर्मियों के वक़्त वो अपने स्किन को माॅइश्चराइज करना छोड़ देते है ताकि उन्हें और ऑयलि और ग्रिसी सा फील न हो। लेकिन यही उनकी सबसे बड़ी भूल होती है क्योंकि हर स्किन टाइप के लिए हाईड्रेशन जरूरी होता है। नीचे यूज़ करने के लिए स्टेप्स बताये गए हैं जिसे आपको फॉलो करना चाहिए अगर आपका ऑयलि स्किन है तो।
Step 1: सबसे पहले आपको अपने फेस को क्लीन करना है क्लींजर की मदद से ताकि जो भी ऑयल है स्किन में वो सब रिमूव हो जाए और और आपको भी फ्रेश सा महसूस हो।
Step 2: अब आपको सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग क्रीम की थोड़ी सी क्रीम को अपने फेस पर लगाना है। ध्यान रहे ज्यादा क्रीम न अप्लाई करें वरना आपको चिपकु सा लगने लगेगा।
Step 3: अच्छी तरह से मसाज करना है जब तक स्किन क्रीम को अब्सर्ब न कर ले। ऑयलि स्किन है तो थोड़ा वक़्त लग सकता है अब्सर्ब होने में।
एक बात का ध्यान रखें कि जब तक क्रीम अब्सर्ब नहीं हा जाता तब तक आपको किसी भी दूसरे स्किनकेयर प्रोडक्ट को अप्लाई नहीं करना है। थोड़ा इंतज़ार करे, अब्सर्ब होने दे उसके बाद ही दूसरे प्रोडक्ट को लगाए।

सेंसिटिव स्किन

सेंसिटिव स्किन वालों को कोई भी प्रोडक्ट काफी चेक कर के लेना पड़ता है क्योंकि उनका स्किन बहुत जल्द एलर्जी की चपेट में आ जाता है। लेकिन सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग क्रीम ऐसा नहीं होने देगा क्योंकि इसमें हार्श फॉर्मूला है ही नहीं और ना ही कोई फ्राग्रेंस है जिससे सेंसिटिव स्किन को नुकसान हो। खैर, इस क्रीम को यूज़ करने के स्टेप्स नीचे बताये गए है:
Step 1: सबसे पहले आपको अपने फेस को क्लीन करना है ताकि सारी गंदगी एक ही बार में निकल जाए। किसी ऐसे क्लींजर का इस्तेमाल करे जो फ्राग्रेंस फ्री हो और जो खासतौर पर सेंसिटिव स्किन के लिए बनाया गया हो।
Step 2: अब आप सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग क्रीम को अपने फेस पर अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के दौरान ध्यान रहे कि शुरुआत एकदम हल्के मात्रा से हो। इसके बाद आप जरूरत के अनुसार बढ़ा सकते है क्रीम की मात्रा।
Step 3: अच्छी तरह से मसाज करे क्रीम का चेहरे में ताकि जल्दी अब्सर्ब हो जाए।
इस क्रीम को अगर आप चाहे तो अपने स्किन के सेंसिटिव एरिया में भी अप्लाई कर सकते हैं। सेंसिटिव स्किन वालों को स्किन इरीटेशन से प्रोटेक्ट करता है और काफी सॉफ्ट और सुथिंग स्किन देता है।

कॉम्बिनेशन स्किन

कॉम्बिनेशन स्किन ड्राई और ऑयलि को मिलाकर बनता है। जहाँ एक तरफ आपके फेस के कुछ पार्ट काफी ऑयलि लगेंगे तो वहीं कुछ पार्ट एकदम ड्राई लगेंगे। और ऐसे में समझ नहीं आता कि कौन सा क्रीम लगाना चाहिए जिससे सब बैलेंस हो जाए। ऐसे में सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग क्रीम बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। नीचे इसको यूज़ करने के स्टेप्स बताये गए है:
Step 1: अपने स्किन टाइप के हिसाब के क्लींजर से आपको अपना फेस वॉश करना है ताकि सारी गंदगी एक बार में हीं बाहर निकल जाए और आपका स्किन बिल्कुल साफ हो जाए।
Step 2: अब आपको सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग क्रीम की हल्की लेयर अपने फेस पर अप्लाई करनी है।
Step 3: अच्छी तरह से मसाज करें, उपर की तरफ मूव कर के।
Step 4: अब बारी है दूसरे लेयर कि, दूसरे लेयर में आपको स्किन के उन एरिया पर अप्लाई करना है जो ड्राई हैं।
इस प्रकार चार स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपने कॉम्बिनेशन स्किन में बैलेंस बना सकते हैं।

एक्ने प्रोन स्किन

एक्ने प्रोन स्किन वाले माॅइश्चराइज़िंग क्रीम को लगाना अवोइड करते हैं क्योंकि उनको लगता है इससे उनका एक्ने पहले से ज्यादा खराब हो जायेगा। मगर ऐसा बिल्कुल गलत है, माॅइश्चराइज़ नहीं करने से बढ़ सकता है क्योंकि हाईड्रेशन तो स्किन कि बेसिक जरूरत होती है। और सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग क्रीम सेफ इंग्रेडिएंट्स से बना है तो एक्ने के बिगड़ने की संभावना ही नहीं है। नीचे कैसे यूज़ करना है ये बताया गया है:
Step 1: आपके डॉक्टर ने आपको जो भी क्लींजर बताया हो, उसकी मदद से पहले अपने स्किन को क्लीन कर लें।
Step 2: अब आपको एकदम हल्के मात्रा में इस क्रीम को अपने फेस पर लगाना है। और थोड़े टाइम इंतज़ार करें इसके अब्सर्ब होने का।
Step 3: मासाज करते वक़्त एक्ने और पिंपल का ध्यान रखे, अच्छे से करें जिससे एक्ने वाले एरिया में कोई दिक्कत ना आये।
तो ये था सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग क्रीम के यूज़ के बारे में। उम्मीद है ये पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी, लाइक करें, नीचे कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताये और अपने दोस्तों के साथ भी जरूर share करें। ऐसी ही जानकारियों के लिए फॉलो करे हमारे पेज को।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
Goldenwaymart