Garnier vitamin c serum ke fayde पाइए इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन

Garnier vitamin c serum ke fayde

चेहरे को स्वस्थ, चमकदार, ग्लोइंग एवं स्पॉटलेस बनाने के लिए सीरम का इस्तेमाल बेहद जरूरी है। आज हम बात कर रहे है Garnier Vitamin C Serum की यह एक बहुत ही पोपुलर प्रोडक्ट है लाइटवेट होने की वजह से त्वचा पर आसानी से अवशोषित हो जाता है। यह मुख्य रूप से त्वचा को एक्सफोलिएट करने का कार्य करता है। इसे लगाने के बाद दुसरे अन्य ब्युटी प्रोडक्ट भी त्वचा पर बेहतर परिणाम देने वाले हो जाते हैं।

गार्निअर विटामिन सी फेस सीरम से फायदे-Vitamin C Serum Benefits

 

Garnier vitamin c serum ke fayde

इस फेस सीरम का इस्तेमाल करने के बाद मुझे पता चला की यह अन्य दुसरे सीरम की तुलना में काफी फायदेमंद है। तीन चार दिनों में ही इसके फायदे चेहरे पर दिखने लगे। यह त्वचा की अनेकों समस्यों को दूर करता है आगे हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगे की यह किस प्रकार से हमारी त्वचा की सुरक्षा करता है और इसे स्वस्थ एवं ग्लोइन्ग बनाता है। अगर आपने अभी तक गार्निअर विटामिन सी फेस सीरम यूज नही किया है तो आपको इसे एक बार अवश्य ही ट्राई करनी चाहिए तो आइये जानते है इसके फायदे।

और पढ़ें : Garnier ka face wash lagane ke fayde, चेहरे को बनाये ग्लोइंग

विटामिन सी त्वचा को निखारता है 

यह त्वचा के रंग को समान और चमकदार बनाने में मदद करता है। यह त्वचा के छिपे हुए दाग-धब्बों को कम करने और त्वचा को निखारने में सहायक होता है।

दाग धब्बे दूर करे

चेहरे की सबसे बड़ी समस्या है अनचाहे दाग धब्बे. इसकी वजह से चेहरे की सारी खूबसूरती कम हो जाती है और इसकी सबसे बड़ी वजह है शरीर में मेलानिन का अधिक बनना। मेलानिन के अधिक बनने के कारण शरीर में जगह जगह पर त्वचा का रंग अधिक गहरा हो जाता है लेकिन गार्निअर विटामिन सी सीरम त्वचा में मेलेनिन के अधिक बनने से रोकता है जिससे त्वचा पर पड़े दाग धब्बे काफी हद तक कम होने लगते है।

एंटीएजिंग गुणों का होना

इस सीरम की ख़ास बात है इसमें एंटी-एजिंग गुणों का होना जिसकी वजह से यह लोगों द्वारा काफी पसंद भी की जाती है। उम्र बढ़ने के साथ ही चेहरे पर महीन रेखाएं, झुर्रिया, दाग धब्बे आदि भी होने लगते है जिससे चेहरा उम्र से ज्यादा का प्रतीत होने लगता है ऐसे में गार्निअर विटामिन सी सीरम अपने एंटी-एजिंग गुणों के कारण इन समस्याओं से निजाद दिलाता है इससे त्वचा में कसाव आता है और त्वचा तरोताजा एवं स्वस्थ दिखाई पड़ता है।

कोलेजन के निर्माण से सहायक

चेहरे के लचीलेपन को बनाए रखने में कोलेजन (जो की एक प्रकार का प्राकृतिक प्रोटीन होता है) काफी मददगार होता है। इसकी कमी से त्वचा सम्बंधित कई परेशानियाँ जैसे झुर्रियां, महीन रेखाए आदि होने लगती है और चेहरा मुरझाया सा लगने लगता है ऐसे में विटामिन सी सीरम के नियमित इस्तेमाल से कोलेजन के उत्पादन में वृधि होती है जिससे त्वचा में होने वाली परेशानी दूर होती है और त्वचा जवां बनती है।

इसे भी पढ़ें: Vitamin C Serum Benefits in hindi : विटामिन सी सीरम के फायदे

एंटी ओक्सिडेंट गुण

त्वचा में होने वाले डैमेज जो की अक्सर अधिक धूप या धुल कण आदि के कारण हो जाते है इससे त्वचा पर गहरे रंग के दाग धब्बे हो जाते है त्वचा काफी जली हुई काली काली प्रतीत होती है ऐसे में विटामिन सी सीरम में मौजूद एंटी ओक्सिडेंट गुण इन परेशानियों में काफी फायेदेमंद साबित होता है। यह सूर्य की अल्ट्रावाएलेट किरणों के प्रभाव को भी कम करता है।

डार्क सर्कल हटाए

आंखों के नीचे बनने वाले डार्क सर्कल चेहरे की पूरी सुन्दरता को ख़त्म कर देता है। यह कई कारणों से होता है जैसे नींद का पूरा न होना, कमजोरी या कभी कभी धूप आदि के कारण भी हो जाती है लेकिन गार्निअर विटामिन सी सीरम के नियमित इस्तेमाल से इन दाग धब्बों से निजाद मिल जाता है।

त्वचा में कसाव लाये

चेहरे पर पड़ी महीन रेखाए, झुर्रियां आदि से चेहरे की त्वचा ढीली-ढीली सी प्रतीत होने लगती है जिससे उम्र भी अधिक दिखाई देती है पर इस सीरम का यूज करने से कुछ ही दिनों में चेहरे पर झुर्रियां एवं महीन रेखाएं खत्म होने लगती है और त्वचा में कसाव आने लगता है जिससे चेहरा जवां दिखने लगती है।

त्वचा को रखे हाइड्रेट

विटामिन सी त्वचा को उपयुक्त आवश्यकता के हिसाब से हाइड्रेट कर सकता है, जो त्वचा को चिकना और स्वस्थ बनाए रखता है। तवचा में सीरम लगाने के बाद यह त्वचा की सतह पर नमी को बनाए रखता है जिससे त्वचा नरम, मुलायम एवं खिली दिखाई पड़ती है।

चेहरे को गोरा बनाये

विटामिन सी एक प्रकार से ब्राइटनिंग एजेंट के रूप में कार्य करता है। यह त्वचा में हुई दाग धब्बे को दूर करके रंगत में निखार लाता है जिससे त्वचा नेचुरल रूप में ग्लो करती है।

इसे भी पढ़ें   Gora hone ka Face Wash | चेहरा गोरा करने के10 बेस्ट फेस वाश कौन से हैं

मृत कोशिकाओं (डेड सेल्स) को रिमूव करें

यह सीरम त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटा कर नये कोशिकओं (सेल्स) का निर्माण करने में सक्षम होता है। जिससे त्वचा स्वस्थ एवं चमकदार बनी रहती है।

एंटी इनफ्लेमेटरी गुण का होना

अपने एंटी इनफ्लेमेटरी गुणों के कारण यह सीरम स्किन को संक्रमण से बचाए रखने में सहायक होता है।

गार्निअर विटामिन सी सीरम युज कैसे करे Garnier Vitamin C Serum use in hindi

किसी भी प्रोडक्ट का पूरा फयदा तभी मिलता है जब उसका इस्तेमाल सही ढंग से किया गया हो। विटामिन सी सीरम का भी यूज करने समय कई सावधानियां बरतनी चाहिए जिससे इसका पूरा-पूरा लाभ लिया जा सके।

यूं तो सीरम का उपयोग रात को ही करना अच्छा रहता है क्योंकी दिन में इसे लगाने से सूर्य की किरणों के संपर्क में आने से त्वचा पर इसके दुस्परिणाम भी देखे गए है इसलिए इसे रात को लगाना ही श्र्स्कर रहता है यदि आप चाहे तो सुबह सुबह भी इसका इस्तेमाल कर सकते है। आईये अब हम जानते है इसे अपने चेहरे पर यूज कैसे करें।

  • सबसे पहले हमें अपनी चेहरे को अच्छे से साफ़ करके पोंछ लें।
  • अब चेहरे पर गार्निअर विटामिन सी सीरम की कुछ बूंदे अच्छे से लगाए। फिर अपने दोनों हाथों से इसे पूरे चहरे पर अच्छे से फैलाते हुए लगाये और लगभग 2-3 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें।
  • इसके बाद आपके अपने चेहरे पर मोइश्चराइजर लगाए।
  • आप चाहे तो अंत में चेहरे पर सनस्क्रीम लगा सकते है।
  • यदि आप मेकअप करना चाहते है तो सूखने के बाद मेकअप भी कर सकते है। इससे मेकअप भी उभर कर सामने आता है।

इसे भी पढ़ें : सीरम से चेहरा बनाए जवां Garnier Vitamin C Serum use in hindi

गार्निअर विटामिन सी सीरम की पैकेजिंग, खुशबू एवम टेक्सचर

गार्निअर विटामिन सी सीरम की पैकेजिंग एक डबल लेयर कार्डबोर्ड में होता है यह कांच की बोतल में मिलता है जिसमें सुविधा के लिए एक ड्रापर लगा होता है।

इसका टेक्सचर मिल्की और इसकी खुशबु हल्की सी निम्बू जैसी होती है।

Bottom Line

जहाँ तक मेरा अनुभव है अगर आपने अभी तक गार्निअर विटामिन सी सीरम यूज नहीं किया है तो आपको इसे एक बार अवश्य ही ट्राय करनी चाहिए। यह एक अच्छा एवं भरोसेमंद प्रोडक्ट है।

ध्यान दें कि इन फायदों को प्राप्त करने के लिए, विटामिन सी सीरम का नियमित और सही रूप से प्रयोग करना जरूरी है। त्वचा पर किसी नई उत्पाद का प्रयोग करने से पहले, डर्मैटोलॉजिस्ट की सलाह लेना बेहद महत्वपूर्ण है।

also read:

बढती उम्र के लक्षणों को करे कम Garnier Vitamin C Serum in hindi Uses

चेहरे पर ताजगी और निखार लाए वो भी सिर्फ एक वाॅश में-Garnier face wash ke fayde uses

बेस्ट विटामिन सी सीरम | Vitamin C Serum beneficial for skin 

Vitamin C ki adhikta se kya hota hai | साइड इफेक्ट ऑफ़ विटामिन सी इन हिंदी

विटामिन सी बेनेफिट्स जानें Vitamin C ki tablet khane ke fayde

DMCA.com Protection Status
Goldenwaymart