Gora hone ki sabse acchi cream kaun si hai?
एक अच्छी स्किन की चाह किसे नहीं होती है? हर कोई चाहता है कि उनका स्किन हेल्थि, ग्लोविंग और फेयर हो और ये सब पाने के लिए हम बहुत कुछ करते हैं। होम रेमडी से ले कर स्किनकेयर प्रोडक्ट हम कितना कुछ ट्राई कर लेते हैं, और इनमें से कुछ हमारे स्किन टाइप पर सूट करता है और कुछ सूट नहीं करता इसलिए हमे स्किनकेयर प्रोडक्ट अपने स्किन टाइप के हिसाब से यूज़ करना चाहिए और ठंड के वक़्त तो हमे पहले से भी ज्यादा अपने स्किन का ध्यान रखना पड़ता है।
ऐसे में स्किनकेयर रूटीन को फॉलो करना काफी जरूरी होता है। और अगर आप स्किनकेयर रूटीन नहीं भी फॉलो करते हो तो एक क्रीम तो जरूर लगाते होंगे। और अभी शादियों के सीजन में तो गोरा दिखना तो जरूरी है। मगर अब समस्या ये है कि मार्केट में बहुत सी क्रीम है तो उनमें से चेहरे में गोरेपन लाने के लिए बेस्ट कौन सा हो सकता है।
खैर हर स्किन टाइप के लिए अलग क्रीम होंगे ये तो आपको पता ही होगा। हर स्किन टाइप की अपनी जरूरत होती है उसी हिसाब से उनमें फॉर्मूला का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए आज के अर्टिकल में हम हर स्किन टाइप के हिसाब से गोरा होने की क्रीम के बारे में जानेंगे।
इसे भी पढें: चेहरे के लिए विश्वसनीय और प्रभावी 7 क्रीम-Best Face Cream in hindi
गोरा होने की सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है?
1. ऑयलि स्किन के लिए फेयरनेस क्रीम
1• Lotus Herbals Whiteglow Skin Whitening & Brightening Gel Cream
अगर आपका स्किन टाइप ऑयलि है तो Lotus का ये क्रीम आपके चेहरे के लिए काफी अच्छा रहेगा। ऑयलि स्किन वालों को चेहरे को गोरे करने के साथ ऑयल कंट्रोल करने की क्षमता भी देखनी पड़ती है।
इसलिए ऐसे में इस फेस क्रीम का इस्तेमाल करना सही रहेगा क्योंकि इसमें ऐसे फॉर्मूला है जो आपके फेस से एक्सेस ऑयल को कंट्रोल करता है, और इसके साथ आपके फेस में brightening इफेक्ट लाता है।
इस क्रीम की एक और खास बात ये है कि इसमें SPF 25 भी है जो आपके फेस को हानिकारक चीजों से बचा के रखता है। ऐसे में आपको अलग से sunscreen का उपयोग भी नहीं करना होगा।
अगर बात करें इसके संरचना कि तो ये जेल के फॉर्म में आता है। हालाँकि इसका फॉर्म जेल तक ही सीमित नहीं है इसमें क्रीम का भी मिश्रण है। इसका टेक्स्चर भी काफी हल्का है और बड़ी आसानी से आपके स्किन में अब्सर्ब हो जाता है।
अगर बात करें इसके इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें मलबरी, saxifrage और grape एक्स्ट्रैट है, ये नैचुरल फेयरनेस एजेंट्स हैं जिससे आपके स्किन को फ़ायदा होता है।
also read : Garnier Whitening Cream for oily skin in hindi-6 बेस्ट क्रीम
2• Garnier Bright Complete Vitamin C Serum Cream
ऑयलि स्किन वाले गार्नियर का Bright Complete Vitamin C serum Cream का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस क्रीम का मुख्य इंग्रेडिएंट Vitamin C है जिससे आपके चेहरे में brightening इफेक्ट आता है।
इसके साथ इसमें lemon yuzu और Niacinamide भी है जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। Lotus की तरह Garnier की इस क्रीम में भी SPF है जो आपके स्किन को हर हानि से बचा के रखेगा।
स्किन में brightening इफेक्ट के साथ इस क्रीम की मदद से आप स्पॉट्स वगेरा की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं। क्योंकि ये serum क्रीम है और इसमें SPF भी है तो सिर्फ इसको उपयोग करने से आपको अलग से sunscreen और serum लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसमें ऐसे फॉर्मूला का उपयोग किया गया है जो स्किन के लिए हानिकारक नहीं है और एक्सेस ऑयल को भी कंट्रोल कर के चेहरे को बिल्कुल फ्रेश रिजल्ट आयेगा। बस आपको रेगुलर इस क्रीम का उपयोग अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल कर के करना है।
2. सेंसिटिव स्किन के लिए फेयरनेस क्रीम
1• Cetaphil Bright Healthy Radiance Brightening Cream
हालाँकि ये क्रीम चेहरे को साफ और फेयर होने में मदद करता है मगर आपको इसका उपयोग केवल रात के वक़्त ही करना होगा क्योंकि ये एक night cream है। ये क्रीम ऐसे फॉर्मूला से बनाया गया जो आपके स्किन को किसी प्रकार का हानि नहीं पहुँचाते हैं।
इसको उपयोग करने से चेहरे में ग्लो तो आता ही है और आपका स्किन टोन भी इंप्रोव होता है। इसके साथ ही इस क्रीम के इस्तेमाल से आपको किसी प्रकार के इरीटेशन या weak skin batrier जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ये एक moisturizing क्रीम भी है तो ठंड के वक़्त आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं आराम से, रात में स्किनकेयर रूटीन में इसे शामिल कर ले। इसका टेक्स्चर जैसे ही आपके स्किन पर जायेगा वो सबसे पहले तो पूरे रात भर में अच्छी तरह से आपके स्किन के हर एक पोर में जायेगा जिससे आपको नौरिशमेंट् मिलेगी।
हालाँकि इस Night Cream के साथ आपको cetaphil का daycream भी लगाना है ताकि आपके स्किन में कंसिस्टेंसी बनी रहे। क्योंकि ये cetaphil है तो इसमें आपको किसी प्रकार के हानिकारक पदार्थ जैसे paraben नहीं मिलेंगे।
इन सब के साथ ये क्रीम आपको डार्क स्पॉट्स जैसी समस्या से बचाता है और इस प्रोडक्ट का ये भी दावा है कि ये आपको सुन rays से भी प्रोटेक्ट कर के रखता है।
इसे भी पढें: सेंसिटिव स्किन के लिए 6 नाईट क्रीम जिससे पाए दमकती हुई सौम्य त्वचा: Best Night Creams for Sensetive Skin in hindi
2• Neutrogena Bright Boost Gel Cream
सेंसिटिव स्किन टाइप वाले Neutrogena के इस Bright Boost Gel क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ये आपके स्किन के लिए फायदेमंद होगा और इसमें किसी हार्श केमिकल का उपयोग भी नहीं किया गया है जिससे आपकी स्किन को किसी प्रकार का नुकसान हो।
इस प्रोडक्ट के दावे के अनुसार इसको रेगुलर यूज़ करने से एक सप्ताह में ही आपको इसका असर दिखने लग जायेगा।
ये जेल क्रीम आपके स्किन टोन को पहले से ज्यादा निखार देगा। इसमें ++Accelerated Brightening Complex फॉर्मूला है जो आपके स्किन को गोरा करने में मदद करता है। इस क्रीम में ऐसे फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है जिससे आपका dull एवं impure स्किन को बिल्कुल ग्लोविंग और रिफ्रैशिंग बना देता है। इसके साथ ही ये क्रीम alochol और ऑयल फ्री है।
क्योंकि ये सेंसिटिव स्किन वालों के लिए है तो इसमें फ्राग्रेंस भी बिल्कुल mild यानी काफी कम है। और बात करें इसके टेक्स्चर कि तो सिर्फ क्रीम और जेल का मिश्रण है और ये काफी हल्का भी होता है तो इससे आपके चेहरे पर हेविनेस फील नहीं होगा।
हाँ इस क्रीम को यूज़ करने में एक जरूरी सलाह ये है कि आपको sunscreen का इस्तेमाल जरूर से करना है क्योंकि इसमें AHA और Alpha Hydroxy Acid होता है जिससे sunburn की संभावना बढ़ जाती है।
3. ड्राई स्किन के लिए फेयरनेस क्रीम
1• Nivea Soft Lightening Moisturizer
अगर आपका स्किन ड्राई है तो आपको सबसे पहले किसी भी स्किनकेयर प्रोडक्ट को यूज़ करने से पहले उसकी moisturizing पॉवर देखनी पड़ती है। अगर स्किन को अच्छी और लंबी तरह से moisturized नहीं रख पायेगा तो आपके लिए फायदेमंद नहीं होगा क्योंकि हर वक़्त स्किन में खींचाव सा महसूस होगा।
Nivea का ये moisturizing cream काफी जल्दी आपके स्किन से ड्राईनेस को अब्सर्ब करता है और स्किन को रिफ्रेश करता है।
इस क्रीम को आप अपने डेली स्किनकेयर रूटीन भी बड़ी आसानी से शामिल कर सकते हैं। इसमें parabens जैसे हानिकारक पदार्थ का इस्तेमाल भी नहीं किया गया है जिससे आपकी स्किन को किसी प्रकार की हानि का सामना करना पड़े।
इसमें उपयोग किये गए सभी इंग्रेडिएंट्स आपकी स्किन के लिए सेफ है और मुख्य तौर पर इसमें Jojoba oil और vitamin E का इस्तेमाल किया गया है।
ठंड के वक़्त इस क्रीम का उपयोग करना काफी सही रहता है क्योंकि एक तो इसकी moisturizing power अच्छी है और दूसरा ये आपके स्किन को कभी भी रूखा सा नहीं होने देगा, बिल्कुल soft और supple बना देता है।
और बात करें इसके टेक्स्चर कि तो काफी सही है और आपके स्किन पोर में अच्छे से अब्सर्ब हो जाता है जिससे ग्लोविंग इफेक्ट आता है। ग्लोविंग के साथ सारी impurities भी रिमूव होती और dullness भी हट जाती जिससे स्किन में फेयरनेस आ जाता।
2• Biotique Bio Coconut Whitening & Brightening Cream
Biotique का ये क्रीम ड्राई स्किन वालों के लिए काफी फायदेमंद है, जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इसमें कोकोनेट वॉटर का भी सहयोग है तो स्किन को hydrate रखेगा या नहीं ये सवाल ही नहीं उठता।
ये काफी अच्छे और नैचुरल moisturizer हैं। कोकोनेट वॉटर के अलावा इसमें और भी अन्य इंग्रेडिएंट्स हैं जो आपके स्किन के लिए अच्छे हैं। ये क्रीम का उपयोग आपको ग्लोविंग इफेक्ट तो दिलवायेगा ही और इसके साथ आपके डार्क स्पॉट्स के समस्या को भी दूर कर देगा।
बात करें इसके मुख्य इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें अल्मोंड, मिल्क और लेमन भी हैं जो आपके स्किन टोन में निखार लाने में मदद करेगा। इस क्रीम का रेगुलर उपयोग आपको काफी सही रेसल्ट्स देगा।
4. कॉम्बीनेशन स्किन के लिए फेयरनेस क्रीम
1• Himalaya Clear Complexion Brightening Day Cream
Combination skin वालों के लिए Himalaya का ये क्रीम काफी सही रहेगा। नज़र डाले इसकी इंग्रेडिएंट्स पर तो इसमें Licorice जिससे चेहरे की complexation में निखार आता है और डार्क स्पॉट्स भी दूर हो जाता है और Spiked Ginger Lily जिससे स्किन टोन में सुधार और UV Rays से स्किन को प्रोटेक्ट करने की क्षमता है।
Himalaya का ये क्रीम हानिकारक पदार्थ जैसे paraben और alcohol से दूर है, इसमें ऐसे फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है जो आपकी स्किन के लिए अच्छी साबित होगी।
क्योंकि ये Himalaya का प्रोडक्ट है तो इसमें herbs वगेरा तो रहेगा ही। चेहरे में निखार के साथ आप इसका उपयोग makeup के base के रूप में भी कर सकते हैं।
2• Ponds White Beauty Spotless Fairness Day Cream
Pond’s का ये फेयरनेस क्रीम तो आपने कभी न कभी तो यूज़ किया ही होगा। इस क्रीम के रेगुलर यूज़ से आप अपने डार्क स्पॉट्स से भी छुटकारा पा सकते हैं। इसके साथ ही चेहरे में जितने दाग-धब्बें हैं, ये क्रीम उनको भी धीरे-धीरे सही कर देता है। इसके साथ ही
अगर आप Hyperpigmentation की समस्या से गुज़र रहे हैं तो ये क्रीम आपको उससे बचाएगा। इसमें SPF प्रोटेक्शन भी है जो आपके स्किन को harmful चीजों से बचा के रखता है।
इस क्रीम को इस्तेमाल करने का एक फ़ायदा ये भी है कि स्किन में Melanin के उत्पाद को कम करता है। इसका उपयोग डेली करने से आपको स्पॉटलेस स्किन प्राप्त होगा। इसलिए आप Pond’s के इस क्रीम को अपने डेली स्किनकेयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।
ये थे टॉप फेस क्रीम फेयर स्किन पाने के लिए, आप अपने स्किन टाइप के हिसाब से क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताये,
इसे भी पढें:
ये है 10 टिप्स जिससे सर्दी में भी त्वचा रहेगी सॉफ्ट एवं ग्लोइंग | Winter Body Care in hindi
गार्नियर क्रीम के फायदे | Garnier cream ke fayde aur nuksan
ये है 5 बेस्ट गार्नियर क्रीम के नाम | Garnier Cream ke fayde
चेहरे के लिए विश्वसनीय और प्रभावी 7 क्रीम-5 Face Cream in hindi
Garnier cream lagane se kya hota hai जानें इसके फायदे और नुकसान