Aqualogica Detan+ Smoothie Face Wash स्किन डेमेज, टैनिंग से दिलाए राहत

kya Aqualogica Detan+ Smoothie Face Wash accha hai?

ज़ाहिर है अब गर्मियां आनी शुरू हो गयी है और इसमें होने वाली स्किन से जुड़ी समस्याएं भी होने लगेंगी। इससे पहले वो समस्या आपके स्किन पर हावी हो, आप पहले से ही केयर करना शुरू कर दें।    

ऐसे में आपको टैनिंग, स्किन डेमज UV Rays की वजह से होने की संभावना काफी अधिक रहती है और गर्मियों के कारण लोग अपने फेस पर ज्यादा प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना जरूरी नहीं समझते। लेकिन केयर न करने पर उनकी ही स्किन खराब हो जाती है।

इसलिए Aqualogica ने Detan+ Smoothie फेस वॉश निकाला है ताकि आपको स्किन डेमेज का सामना न करना पड़े। अगर आप ज्यादा समय बाहर व्यतीत करते हैं तो ये फेस वॉश आपके स्किन को sun exposure से बचाएगा।

टैनिंग की वजह से आपका स्किन भी dull और काला पड़ने लगता है लेकिन इसे फ़िर से पहले की तरह हेल्थि और ग्लोविंग बनाने के लिए आपको जरूरत है एक अच्छे Detan फेस वॉश की।  

इसलिए आज के अर्टिकल में हम Aqualogica Detan+ Smoothie फेस वॉश के बारे में अच्छे से जानेंगे।

इसे भी पढें: Aqualogica डेटन फेस वॉश: फायदे एवं उपयोग-ऑयली स्किन के लिए बेस्ट चॉइस?

क्या Aqualogica Detan+ Smoothie Face Wash अच्छा है?

Aqualogica Detan+ Smoothie Face Wash का इस्तेमाल क्यों करें?

हालाँकि इसको इस्तेमाल करने के एक नहीं बल्कि कई वजह मिल जायेगी लेकिन इस फेस वॉश का आपके स्किन पर सूट करना काफी जरूरी है। इस डिटेन फेस वॉश को ऐसे फॉर्मूला से बनाया गया है जो exfoliate करने में भी मदद करेगी। स्किन को हर सप्ताह में एक बार तो exfoliate जरूर करना चाहिए, इससे जितने में डेड सेल्स होते हैं, वो सभी बाहर निकल जाते हैं। 

हालाँकि इसको इस्तेमाल करने के एक नहीं बल्कि कई वजह मिल इससे आपका स्किन फिर से पहले की तरह नैचुरल और dullness फ्री हो जाता है। इसके साथ ही ये सिर्फ टैनिंग नहीं हटाता बल्कि आपके स्किन टोन में भी निखार लाता है। इसमें किसी प्रकार के स्ट्रॉंग एवं हार्श केमिकल का भी इस्तेमाल नहीं किया गया है तो उपयोग करने के लिए बिल्कुल सेफ है।

कोई भी डिटेन फेस वॉश लेता है तो तीन बेसिक चीजें जैसे उसका hydrating पॉवर स्ट्रॉंग होना चाहिए, वो एक बेहतर exfoliation पॉवर रखता हो, और उसे किसी भी हानिकारक पदार्थों से न बनाया गया हो- ये तीन बातों का सबसे ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है और Aqualogica के इस फेस वॉश में ये तीन खूबियां बेहतर रूप से है इसलिए आपको एक बार तो इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

क्योंकि इस फेस वॉश में वॉटर लॉक टेक्नोलॉजी है तो hydration को ये आपकी स्किन में लम्बे वक़्त तक लॉक कर देता है जिससे ड्राईनेस की समस्या नहीं होती है। इसमें उपयोग किया गया फॉर्मूला सिर्फ आपके फेस को क्लीन ही नहीं करता है बल्कि UV Rays से होने वाले damages से प्रोटेक्ट भी करता है।

इसे भी पढें:  Aqualogica एक्ने फ्री फेस वॉश: Deep Cleansing फॉर्मूला स्वच्छ और निखरी त्वचा के लिए

इंग्रेडिएंट्स

इसके इंग्रेडिएंट्स की बात करूँ तो इसमें मुख्य रूप से चेरी टोमेटो, Hyaluronic Acid, और Glycolic Acid का इस्तेमाल किया गया है। इन तीनो के अलावा भी इसमें कई इंग्रेडिएंट्स हैं, पूरी लिस्ट के लिए इसका ऑफिशियल पेज चेक करे।

चेरी टोमेटो एक नैचुरल और हेल्थि इंग्रेडिएंट है, इसमें Lycopene नामक एक एसिड रहता है जो आपके स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इस Lycopene की वजह से स्किन डेमेज से छुटकारा मिलता है।

ये एक बेहतरीन स्किन रेजुवेनेटर भी है, इसमें हीलिंग इफेक्ट भी होती है जो आपके चेहरे को जलन, कटने के निशान इन सब से बचाता है। वहीं स्किन को प्लंपि बनाने के लिए Hyaluronic Acid का इस्तेमाल किया गया है।

चेहरे को Hydrated रखने के लिए काफी सही फॉर्मूला है। इसके साथ ही इसके होने से ये आपके स्किन बेरिएर को रिपेयर करता है और चेहरे में Hydration भी बूस्ट करता है।

जबकि Glycolic Acid एक बेहतरीन exfoliant है जो डेड स्किन सेल्स के साथ आपके स्किन से एक्सेस ऑयल जिससे पिंपल और एक्ने के हो जाने की संभावना रहती है उसे दूर करता है।

ऑयल निकालने के वक़्त ऐसा नहीं होता कि नैचुरल ऑयल भी आपके स्किन से निकल जायेगा, बस एक्सेस ऑयल को रिमूव करता है और आपके स्किन पोर जो ढीले हो जाते हैं, उन्हें भी टाइट करने का काम करता है।

अगर आप एजिंग की समस्या से परेशान हैं तो भी आप इस फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन कर के, उसके dullness को रिमूव कर के और स्किन पोरस् को फिर से टाइट कर के आपकी ये समस्या बिल्कुल समाप्त हो जायेगी।

टैनिंग और बाहर धूप में रहने की वजह से आपके स्किन पार्ट में स्पॉट्स वगेरा हो जाते हैं, वो काले पड़ने लगते हैं मगर Glycolic Acid इनसे भी आपको छुटकारा दिलवाता है।

टेक्स्चर और फ्राग्रेंस

Aqualogica के बाकी facewashes की तरह ये भी जेल के फॉर्म में आता है मगर इसकी कंसिस्टेंसी काफी सही रहती है। ये समतल रूप से होता है, न ज्यादा मोटा होता है और न हो ज्यादा पतला होता है। इसे चेहरे पे लगाने से बड़े ही आसानी से आपके स्किन में मिक्स हो जाता है जिससे क्लींजिंग में आसानी होती है।

इसके साथ ही इसका टेक्स्चर काफी हल्का होता है जिससे आपको अपने चेहरे पर हेवी सा फील बिल्कुल नहीं होगा। इसे लगाने से आपका स्किन Hydrated और Moisturized रहता है और ये आपके स्किन को डिटेन और ब्राइट बनाता है। अन्य दूसरे वॉश के दौरान आपको बिल्कुल स्मूथ फिनिशिंग देता है और स्किन को सॉफ्ट एवं सप्पल भी बनाता है।

रही बात फ्राग्रेंस कि तो हाँ इसमें खुशबु है मगर इतना जेंटल और डिसेंट है किसी भी स्किन टाइप के लिए सुरक्षित रहेगा, यहाँ तक कि सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी।

इसके इंग्रेडिएंट्स लिस्ट के अनुसार इसमें IFRA certified allergen free fragrance का इस्तेमाल किया गया है। हालाँकि जिन्होंने इस फेस वॉश का इस्तेमाल किया हैं उनके हिसाब से इसमें फ्लोरल सेंट है जिससे आपको रिफ्रैशिंग सा फील होगा।

इसे भी पढें: Aqualogica Face Wash: स्मूदी एवं ग्लोविंग त्वचा |फायदे और साइड इफेक्ट

एक्वालाॅजिका डेटन स्मूदी फेस वॉश के फ़ायदें

फायदों की बात करें तो इसके काफी सारे फायदे मिल जायेंगे बस इसके सूट करने की देरी है। इसमें आपको Vitamin c का फॉर्मूला भी मिल जायेगा जो सभी स्किन टाइप के लिए जरूरी होता है। ये आपके स्किन को हर वो फ़ायदा प्रदान करता है जिससे आपका स्किन बिल्कुल रेडियन्ट और ग्लो करें।

  • ये फेस वॉश सभी स्किन टाइप वालों के लिए है। यहाँ तक कि सेंसिटिव स्किन वाले भी इसका उपयोग कर सकते हैं।
  • आपके स्किन से टैन को रिमूव करता है ताकि आपका स्किन फ़िर से पहले की तरह नैचुरल और हेल्थि रहे।
  • UV Rays और Sun Exposure से होने वाली डेमेज से भी प्रोटेक्ट करता है।
  • इसका डीप क्लींजिंग फॉर्मूला आपके स्किन को हर प्रकार की impurities और गंदगी से एक ही वॉश में छुटकारा दिलवाता है।
  • इसके इंग्रेडिएंट्स भी हानिकारक पदार्थ जैसे कि parabens, sulphates, SLS, और टॉक्सिन से फ्री है।
  • इसमें मुख्य रूप से vitamin c है, चेरी टोमेटो है, ग्लाइकोलिक एसिड है और ह्यालुरोनिक एसिड है।
  • इसका फ्राग्रेंस काफी फ्लोरल है।
  • ये एक अच्छा exfoliant है जिससे चेहरे में ब्राइटनिंग इफेक्ट आता है, डेड स्किन सेल्स रिमूवल के साथ।
  • इसमें हाईड्रेटिंग पॉवर भी है जो स्किन moisture को मैन्टैन रखता है, उसमें सुथिंग इफेक्ट भी देता है और आपके स्किन को बिल्कुल भी ड्राई नहीं होने देता है।

साइड इफेक्ट

हालाँकि इस फेस वॉश का कोई खास साइड इफेक्ट नहीं है, अगर ये आपको सूट नहीं करेगा या इसमें मौजूद किसी फॉर्मूला से अगर आपको एलर्जी है तो ही आपको इसके साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ सकता है।

  • इसमें फ्राग्रेंस है, हालाँकि हल्का है मगर बहुत से लोगों को हल्का सेंट भी नहीं जमता है तो इससे आपको समस्या हो सकती है।
  • अगर आपको टोमेटो से भी एलर्जी है तो ये फेस वॉश नुकसान दे सकता है।
  • इरीटेशन जैसी समस्या होने की संभावना है जैसे की चेहरे का लाल पड़ जाना, जलन होना, और खुजली होना।
  • वैसे तो ये सभी स्किन टाइप के लिए है मगर इसमें vitamin c के होने की वजह से ड्राई स्किन वालों को थोड़ी समस्या हो सकती है।
  • ग्लाइकोलिक एसिड के होने की वजह से आपके स्किन में सन सेंसिटिविटी बढ़ सकती है।
  • Breakouts होने की भी संभावना है।

इसे भी पढें: Aqualogica Face Wash के साइड इफेक्ट: इस फेस वॉश के गलत इस्तेमाल से नुकसान ना झेलना पड़े

इसका उपयोग कैसे करना है?

इस फेस वॉश को उपयोग करना काफी आसान है, अगर आप पहली बार इसका उपयोग करने जा रहे हैं तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Step 1: सबसे पहले अपने फेस को साफ पानी से भीगा लें, इससे फेस वॉश आपके स्किन में सही से मिक्स हो जायेगा।
  • Step 2: अब आप फेस वॉश को Apply कर सकते हैं, लगाते वक़्त ध्यान रहे कि अपने फेस का मसाज सर्कुलर मोशन में करें।
  • Step 3: अब आप अपने फेस को साफ पानी से धो लें।

बस इन तीन स्टेप्स को फॉलो कर के आप Aqualogica Detan+ Smoothie फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद आप Moisturizer और Sunscreen से फॉलो करें। इसे इस्तेमाल करने से पहले आप एक बार पैच टेस्ट जरूर करवा लें, इसके बाद ही आप इस फेस वॉश को अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें।

उम्मीद है ये पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी, अगर आपके लिए मददगार रही हो तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताये और अपने दोस्तों के साथ भी share करें। ऐसी ही जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ, फॉलो करें हमारे पेज को।

से भी पढें:

Aqualogica Face Wash: टॉप 5 फेस वॉश और इसके रिव्यू

कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए ये है 4 बेस्ट Aqualogica Face Wash

Aqualogica के 4 बेहतरीन फेस वॉश ड्राई स्किन वालों के लिए

एहाग्लो फेस वाॅश आपकी त्वचा को कहीं नुकसान तो नहीं पहुँचा रहा? Side effects of Ahaglow face Wash

Best Skin Whitening Face Wash in hindi गोरा होने वाला फेसवॉश

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
Goldenwaymart