ऑयली स्किन के लिए एफेक्टिव Aqualogica Face Wash

Aqualogica Face Wash For Oily Skin in hindi

अगर आपका स्किन टाइप भी ऑयली है तो आपको भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा होगा जैसे चिपचिपापन, ऑयलिनेस और एक्सेस ऑयल के होने के वजह से एक्ने और पिंपल जैसी समस्याएं। ऐसे में आपको अपने ऑयली स्किन के लिए एक suitable फेस वॉश की जरूरत होती है और अगर अभी तक आप suitable फेस वॉश की तलाश ही कर रहें है तो रुक जाइये।

क्योंकि Aqualogica फेस वॉश आपके ऑयली स्किन के लिए तीन बेहतरीन फेस वॉश ले कर आया है जिसमें वो सभी फॉर्मूला हैं जो आपके स्किन के लिए फायदेमंद होंगे। इनमें parabens और SLS जैसे हानिकारक पदार्थ का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं किया गया है तो आपके स्किन को भी नुकसान होने की संभावना नहीं है।

अगर एलर्जी वगेरा का मामला है तो तो इसमें आपको तीन options हैं, आपको जिससे एलर्जी है आप उसे स्किप कर बाकी दो को ट्राई कर सकते हैं। उन दोनों में जो आपके स्किन के लिए ज्यादा suitable हो, उसे आप अपने डेली स्किनकेयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।

इसलिए आज के अर्टिकल में हम Aqualogica के फेस वॉश जो ऑयली स्किन टाइप वालों के लिए काफी एफेक्टिव है उनके बारे में जानेंगे।

इसे भी पढें: Aqualogica Face Wash: स्मूदी एवं ग्लोविंग त्वचा |फायदे और साइड इफेक्ट

Aqualogica फेस वॉश फॉर ऑयलि स्किन

1. Aqualogica Clear+ Smoothie Face Wash

Aqualogica के इस फेस वॉश को मुख्य रूप से Hyaluronic Acid, Salicylic Acid, और Green Tea के फॉर्मूला से बनाया गया है। ऑयली स्किन टेक्स्चर के लिए ये इंग्रेडिएंट्स काफी फायदेमंद होते हैं। ये फेस वॉश आपके चेहरे को गहरी रूप से साफ करने के साथ अन्य स्किन से जुड़ी समस्याओं से भी बचाता है।

ऑयली स्किन वालों की एक समस्या होती है एक्सेस ऑयलिंग जिससे उनको एक्ने और पिंपल जैसी समस्या भी हो जाती है और इसके साथ ही आपको खुद ही फ्रेश सा फील नहीं होगा। मगर Aqualogica के इस फेस वॉश में ऐसे फॉर्मूला हैं जो आपके चेहरे से एक्सेस ऑयल को रिमूव करेगा वो भी आपके नैचुरल moisture को बिना disturb किये बगैर।

Green tea का फॉर्मूला इस फेस वॉश में anti inflammatory प्रोपर्टी की तरह होता है जो आपके स्किन को इरीटेशन से बचाएगा। इसके साथ ही इसमें हीलिंग प्रोपर्टी भी है जो redness, कहीं कट जाना, जलन होना इन सभी चीज़ों से भी बचाता है। आपके स्किन को हर प्रकार के damages से बचा कर रखता है।

वहीं Salicylic Acid exfoliant की तरह होता है, exfoliation होने की वजह से आपके स्किन से डेड सेल्स रिमूव हो जाते हैं जिससे dullness की समस्या भी खत्म हो जाती है। इसके साथ ही इसकी मदद से आप पिंपल या अन्य स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

बात करें इसके टेक्स्चर कि तो काफी हल्की होती है और जेल के फॉर्म में होती है जिससे lathering में आसानी आ जाती है। इसके साथ ही सेंसिटिव स्किन वाले भी इस फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि न ही इसमें किसी हानिकारक पदार्थ का उपयोग हुआ है और न ही इसमें किसी प्रकार का कोई फ्राग्रेंस है।

फ़ायदें

  • ऑयली, एक्ने प्रोन और सेंसिटिव स्किन टाइप वालों के लिए suitable है।
  • इसका टेक्स्चर जेल के फॉर्म में होता है, हल्का फोमी और सॉफ्ट।
  • स्किन में brightening और ग्लोविंग इफेक्ट लाता है।
  • इसमें नैचुरल फॉर्मूला जैसे green tea का इस्तेमाल किया गया है।
  • Salicylic और Hyaluronic Acid का भी इस्तेमाल किया गया है ताकि आपका स्किन क्लीन, क्लीयर और hydrated रहे।
  • ये फ्राग्रेंस फ्री है।
  • एक्ने, पिंपल के साथ blackheads और whiteheads जैसी समस्याओं से भी छुटकारा दिलवाता है।

इसे भी पढें: Aqualogica के 4 बेहतरीन फेस वॉश ड्राई स्किन वालों के लिए

2. Aqualogica Hydrate+ Smoothie Face Wash

ऑयली स्किन वालों के लिए ये फेस वॉश भी काफी सही माना जाता है, हालाँकि ये कहना भी गलत नहीं होगा कि इस फेस वॉश में काफी सही hydrators का इस्तेमाल किया गया है मगर hydration के साथ इसके फॉर्मूला में ऐसा पॉवर है जो आपके स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को भी रिमूव कर देता है।

एक्सेस ऑयल होने की वजह से कई परेशानियाँ जैसे कि चिपचिपापन और इसकी वजह से गंदगी चेहरे पे चिपक जाती है जिससे एक्ने और पिंपल जैसी समस्याएं हो जाती है। इसलिए ऐसे में आपको जरूरत है एक ऐसे फेस वॉश कि जो आपके चेहरे को अच्छी तरह से साफ करे ताकि जो भी गंदगी चिपकी हो वो एक ही बार में आसानी से बाहर निकल जाए।

अगर बात करें इसके मुख्य इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें कोकोनेट यानी नारियल का पानी, Glycerine और Hyaluronic Acid का फॉर्मूला है। कोकोनेट वॉटर की वजह से स्किन में आपके कूलिंग इफेक्ट तो आयेगा ही, इसके साथ ही आपके स्किन को सॉफ्ट एवं सप्पल भी बनाती है।

वहीं Hyaluronic Acid आपके स्किन को प्लंपि बनाता है और इसी की वजह से डेड स्किन सेल्स भी रिमूव होता है जिससे स्किन से dullness की समस्या हटती है और आपका स्किन फ़िर से ग्लोविंग लगने लगता है। वहीं Glycerine से आपके स्किन में moisturization हमेशा बनी रहती है। इससे hydration को भी बढ़ावा मिलता है जिससे आपका चेहरा बिल्कुल फ्रेश हो जाता और ड्राईनेस की समस्या से भी बचा रहता है।

फ़ायदें

  • इसका टेक्स्चर काफी smooth होता है, और इसमें हल्का फोम भी होता है जिससे थोड़ी क्वांटिटी में ही आपका पूरा फेस अच्छे से कवर हो जायेगा।
  • इसके रेगुलर यूज़ से आपका स्किन हेल्थि, प्लंपि और फ्रेश हो जायेगा।
  • इस फेस वॉश का उपयोग ऑयली स्किन वालों के साथ ड्राई और सेंसिटिव वाले भी कर सकते हैं।
  • क्योंकि ये सेंसिटिव स्किन के लिए भी है तो ये फ्राग्रेंस फ्री है, और इसमें किसी प्रकार के हानिकारक पदार्थ का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
  • ये फेस वॉश के यूज़ से आपके स्किन का नैचुरल moisture बना रहेगा, वॉश करने के दौरान ये उसे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है।
  • एक्सेस ऑयल, dullness या स्किन इरीटेशन जैसी समस्या से भी बचाता है।
  • इसका वॉटर लॉक टेक्नोलॉजी आपके स्किन में hydration को और ज्यादा बूस्ट करता है।

इसे भी पढें: Aqualogica फेस वॉश को एक ट्राई जरूर दें: जानें क्या है इसके फ़ायदें

3. Aqualogica Glow+ Smoothie Face Wash

अगर आपका स्किन ऑयली है और आपको उपर बताये गए दोनों फेस वॉश सूट नहीं किया तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस वॉश को खास रूप से पापाया यानी पपीता के एक्स्ट्रैट, विटामिन सी, Hyaluronic Acid और Glycerine से बनाया गया है। इनके अलावा भी इसमें उपयोग किये गए बाकी फॉर्मूला सेफ है और आपके स्किन को नुकसान नहीं होने देंगे।

पापाया एक्स्ट्रैट से आपके स्किन के स्पॉट्स या टैनिंग से स्किन का काला पड़ जाना जैसी समस्या रिमूव होती है क्योंकि ये एक अच्छा exfoliant भी है। Exfoliation से आपके स्किन के डेड सेल्स भी रिमूव होते हैं जिससे आपका स्किन bright और आपके स्किन टोन और टेक्स्चर में भी सुधार आता है और विटामिन सी तो आप सभी को पता है कि नैचुरल ग्लो के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही vitamin c से आपको Hyperpigmentation जैसी समस्या से छुटकारा मिल सकता है। पापाया एक्स्ट्रैट की तरह इससे भी आपके स्किन रेडियन्स में सुधार आयेगा।

वहीं Hyaluronic Acid और Glycerine स्किन में hydration और moisturization के लिए होता है। Hyaluronic के होने की वजह से आपके स्किन में प्लंपिनेस तो आती ही है, और ये आपके नैचुरल स्किन बैरिएर को भी हेल्थि रखता है और बरकरार रखता है।

वहीं Glycerine एक बढ़िया moisturization एजेंट है, इससे आपके स्किन को hydration की प्रक्रिया में बढ़ावा मिलता है जिससे ड्राईनेस जैसी समस्या से छुटकारा मिलेगा और आपका स्किन भी बिल्कुल हेल्थि और ग्लो करेगा।

फ़ायदें

  • ऑयली के साथ ड्राई और सेंसिटिव स्किन टाइप वाले भी इसका उपयोग कर सकते हैं।
  • इसका टेक्स्चर काफी हल्का है, जिससे आपके स्किन को smooth फिनिशिंग मिलती है और इसमें हल्का फोम भी होता है।
  • इसमें सेफ इंग्रेडिएंट्स जैसे पापाया एक्स्ट्रैट और विटामिन सी है।
  • इसमें parabens और SLS जैसी हानिकारक पदार्थ का इस्तेमाल भी नहीं हुआ है।
  • चेहरे में ग्लोविंग और brightening इफेक्ट आता है।
  • चेहरे को गहरी रूप से साफ करता है, जिससे आपके स्किन टोन में सुधार आता है, टेक्स्चर भी अच्छा हो जाता है  dullness भी कम होने लगती है।
  • अगर आप एजिन्ग जैसी समस्या से जूझ रहें है तो उससे भी राहत दिलवाता है क्योंकि इससे आपका स्किन नैचुरेलि ग्लो करता है, फ्रेश लगता है, और हेल्थि भी होता है।
  • ऑयली स्किन वालों को एक्सेस ऑइल की समस्या तो होती ही है मगर इसके उपयोग से आप उससे बच सकते हैं। और वॉश के दौरान आपके नैचुरल moisture को नुकसान नहीं पहुंचाता है।

ऑयली स्किन टाइप वालों के लिए Aqualogica ये तीन फेस वॉश offer करता है। आप अपने स्किन के जरूरत के हिसाब से, इनमे से सही फेस वॉश का चयन करें और इंग्रेडिएंट्स की जाँच पहले ही कर ले कि कोई एलर्जी वगेरा की समस्या न हो। हालाँकि इसमें उपयोग किये गए सभी फॉर्मूला आपके स्किन के लिए सेफ हैं, वेगन है और cruelty फ्री भी है।

ध्यान रहे अगर आपका स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है तो पहले दो फेस वॉश (Clear+ Smoothie और Hydrate+ Smoothie) का इस्तेमाल करें लेकिन अगर आपका स्किन हल्का ऑयली है तो आप तीसरे (Glow+ Smoothie) का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर सूट कर गया तो आपके स्किन को काफी फ़ायदा होगा।

उम्मीद है आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो, अगर मददगार रही हो तो लाईक करें, नीचे कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताये और उन लोगों के साथ share करें जिनका ऑयली स्किन टाइप है। ऐसी ही जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ और फॉलो करें हमारे पेज को।

इसे भी पढ़ें…

एहाग्लो फेस वाॅश आपकी त्वचा को कहीं नुकसान तो नहीं पहुँचा रहा? Side effects of Ahaglow face Wash

Cetaphil Cleanser for oily skin in hindi Review-फायदे एवं उपयोग

Cetaphil Exfoliating Daily Cleanser in hindi-सभी प्रकार की स्किन को साफ करने का एक अद्वितीय समाधान

Garnier Power White Double Action Face Wash Review और फायदे

Best Skin Whitening Face Wash in hindi गोरा होने वाला फेसवॉश

Garnier Face Wash Side Effects in hindi | गार्नियर फेस वॉश

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
Goldenwaymart