Ahaglow Face Wash benefits in hindi
जब बात आती है स्किनकेयर कि तो सबसे पहले हमे एक अच्छा फेस वॉश चुनना पड़ता है, उसके बाद ही बाकी के प्रोडक्ट्स काम आते है। अन्य शब्दों में कहा जाए तो फेस वॉश का बेस होता है।
फेस वॉश चुनना भी आसान काम नहीं होता आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना होता है जैसे अपनी स्किन टाइप, उसकी जरूरतें और इंग्रेडिएंट्स की लिस्ट।
अहाग्लो फेस वॉश के फायदें
वैसे तो आपको मार्केट में बहुत सारे facewashes मिल जायेंगे लेकिन अगर आप स्किन से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं जैसे एक्ने या पिंपल या आपका स्किन टाइप ऑयली या एक्ने प्रोन में आता है तो आपको Ahaglow फेस वॉश का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन टाइप वालों को स्किनकेयर प्रोडक्ट ढूँढने में काफी परेशानी होती है क्योंकि उन्हें ऐसा प्रोडक्ट लेना पड़ता है जिसमें उनके स्किन टाइप के हिसाब से फॉर्मूला का उपयोग किया गया हो।
ऐसे में अगर आप भी कौन से फेस वॉश यूज़ करें- इस समस्या को ले कर चिंतित हैं तो Ahaglow का फेस वॉश आपके लिए सही चयन होगा। इसके फेस वॉश को उपयोग करने के बहुत से फायदें हैं जिन्हें हम आज के अर्टिकल के बारे में जानेंगे।
इसे भी पढें: Garnier face wash ke fayde: ताजगी और निखार के लिए आपके चेहरे की देखभाल
1. AHAGlow फेस वॉश ही क्यों चुनें?
वैसे तो मार्केट में काफी facewashes हैं लेकिन Ahaglow को ही क्यों चुने? ये सवाल आपके मन में जरूर होगा, खैर आपके इस सवाल का जवाब देना थोड़ा मुश्किल हैं क्योंकि ऐसे चुनने की काफी वजह हैं जिसका ज़िक्र हम एक-एक कर के करेंगे।
सबसे पहले तो Ahaglow फेस वॉश से आपके स्किन में रेडियन्स आता है। इसके फेस वॉश में ऐसा फॉर्मूला है जो हर वॉश के बाद आपके स्किन को radiant बना देता है।
हर किसी को एक बार तो स्किन से जुड़ी समस्याओं का तो सामना करना ही पड़ता है तो अगर आप भी इन परेशानियों से गुज़र रहें हैं तो Ahaglow फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके रेगुलर यूज़ से सारी समस्याएं धीरे-धीरे खत्म होने लगती है। इसके साथ इसके फेस वॉश में इस्तेमाल किया गया सभी फॉर्मूला हर एक स्किन टाइप के लिए सेफ है।
इसमें हार्श केमिकल जैसे SLS और Paraben भी नहीं है जो आपके स्किन को किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाए। अच्छे स्किन के लिए Dermatologists भी Ahaglow को recommend करते हैं।
इनके फेस वॉश में उपयोग किये गए सभी फॉर्मूला टेस्टेड और approved हैं। तो अगर आप अपने स्किन टेक्स्चर में अच्छे बदलाव और निखार चाहते हैं तो आपको Ahaglow फेस वॉश को चुनना चाहिए।
2. इंग्रेडिएंट्स
अगर बात करें इसके इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें ऐसे फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है जो आपके स्किन के लिए बिल्कुल भी हानिकारक नहीं है। जैसा कि आपको पता ही है कि इसमें हार्श केमिकल से बिल्कुल दूर रखा गया है।
मुख्य तौर पर इसमें Glycolic Acid (AHA) जिसमे एक्सफोलिएशं की प्रोपर्टी है और आपके स्किन को काफी अच्छी तरह से exfoliate करता है जिससे पिंपल होने की सम्भावना कम हो जाती है।
इसके बाद इनके फेस वॉश में आपको Wheatgram oil मिल जायेगा जिससे चेहरे में hydration आती है। Jojoba oil इसमें antioxidants की तरह काम करता है, इनमें हीलिंग प्रोपर्टी होता है जो आपके स्किन को हेल्थि रखने में मदद करता है और उनमें सॉफ्टनेस भी लाता है।
Tea tree oil के होने की वजह से स्किन में सुथिंग इफेक्ट आता है, अगर कहीं कट या जल गया हो तो ये उनके लिए antiseptic की रूप में काम करता है।
एलो वेरा तो आपको पता ही है, नैचुरल इंग्रेडिएंट और स्किन के लिए काफी फायदेमंद भी माना जाता है। इसके होने से चेहरे में कूलिंग इफेक्ट बनी रहती है, और इसके साथ ही स्किन को nourished और hydrated भी रखता है।
और आखरी में Allantoin जो आपके स्किन को हर तरह के हार्म से प्रोटेक्ट करता है, इसे moisturizing एजेंट भी कहा जाता है।
ये सभी Ahaglow के मुख्य इंग्रेडिएंट्स में आते है और सभी आपके स्किन को हर तरह से कोई न कोई फ़ायदा देते हैं।
3. अहाग्लो फेस वॉश के फायदें – Benefits of Ahaglow Face Wash in hindi
जिस वजह से आपने अर्टिकल पढ़ना शुरू किया वो तो अब आया क्योंकि इसके फायदें जानने से पहले आपको इसके फेस वॉश की मुख्य जानकारी तो होनी ही चाहिए और बात करें इसके फायदों कि तो एक नहीं बल्कि बहुत सारे हैं और उन्हीं फायदों के बारे में हम जानेंगे।
1. स्किन को गहरी रूप से साफ करता है
Ahaglow फेस वॉश में ऐसी प्रोपर्टी है जो आपके चेहरे को काफी गहरी रूप से साफ कर सकता है। इस प्रोडक्ट का ऐसा दावा है कि इसमें deep cleansing फॉर्मूला है। आखिर क्लींजिंग के बिना कोई भी स्किनकेयर संभव नहीं है।
स्किन में जो भी गंदगी या impurities होती है, वो deep cleansing से अच्छी तरह से निकल जाता है।
इसके साथ ही इस फेस वॉश की मदद से आप ऑयल, dullness और makeup भी रिमूव कर सकते हैं। इसके फेस वॉश में यूज़ किया हुआ फॉर्मूला आपके स्किन को हर तरह की impurities से फ्री करता है।
2. एक्सफोलिएशन
इसके फेस वॉश में ऐसे प्रोपर्टी है जो स्किन के एक्सफोलिएशन में काफी मदद करता है। स्किन को exfoliate करने से जितने भी डेड सेल्स होते हैं, वो सभी निकल जाते है जिससे आपका स्किन फिर से ग्लोविंग, हेल्थि और radiant हो जाता है। इससे आपके स्किन में smoothness आती है और आपके स्किन टोन में भी निखार लाती है।
जैसे ही डेड सेल्स रिमूव हो जाते हैं, नये सेल्स एक्टिव हो जाते हैं जिससे आपका स्किन नचुरेली ग्लो करना शुरू कर देता है। इसके साथ ही exfoliation की वजह से स्किन में होने वाली प्रक्रियाएँ भी ढंग से होती है और रक़्त का संचार भी अच्छी तरह से होता है।
3. स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा
अगर आप स्किन से जुड़ी समास्याओं से परेशान हैं तो आप Ahaglow फेस वॉश का इस्तेमाल कर के देख सकते हैं।
इसके प्रोडक्ट का ऐसा दावा है कि इसके facewashes में ऐसे फॉर्मूला होते हैं जो एक्ने, पिंपल, blackouts, स्पॉट्स, whiteheads और blackheads जैसी समस्याओं से आपके स्किन को बचाता है।
अगर आप इसका रेगुलर उपयोग करना आरंभ कर देंगे तो धीरे-धीरे आपके समस्याएं कम होने लगेंगी। इसके antioxidants फॉर्मूला आपके स्किन में मौजूद bacteria को खत्म कर देते हैं जिससे आपको स्किन से जुड़ी समस्याओं से नहीं गुज़रना पड़ेगा।
4. हाईड्रेशन
Hydration हर एक स्किन टाइप के लिए बहुत जरूरी होता है। इससे स्किन हेल्थि, nourished और moisturized रहता है। और क्योंकि इसके facewashes में एलोवेरा एक्स्ट्रैट होता है तो इसके फेस वॉश की स्किन को hydrate करने के शक्ति काफी स्ट्रॉंग है।
स्किन के hydrate रहने से आपको ड्राईनेस और फ्लेकिनेस की समस्या नहीं झेलनी पड़ती। अभी ठंड में ये समस्या काफी बढ़ जाती हैं और इनके साथ स्किन फटने भी लगता है तो ऐसे में तो और खास कर के स्किन को moisturized रखना पड़ता है।
तो आप फेस वॉश के बाद एक अच्छे moisturizer का उपयोग जरूर करें।
5. ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद
ऐसा कहना बिल्कुल गलत होगा की Ahaglow फेस वॉश सिर्फ ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद है लेकिन इस बात को अनदेखा करना भी गलत होगा क्योंकि सच में ऑयली स्किन वालों को थोड़ा ज्यादा फ़ायदा हो जाता है।
ऑयली स्किन वालों को एक्सेस ऑयल की काफी समस्या होती है जो उनके चेहरे को बहुत चिपचिपा बना देता है और इसके साथ ऑयली टेक्स्चर होने की वजह से धूल या अन्य प्रकार की गंदगी भी स्किन में चिपक जाती है।
इसलिए ऐसे में आपको जरूरत है एक अच्छे फेस वॉश कि जो आपके स्किन को अच्छी तरह से साफ करें और उस एक्सेस ऑयल को भी रिमूव कर दें ताकि आपको बिल्कुल रिफ्रैशिंग सा लगे। इसके साथ ही इसके फेस वॉश के मदद से चेहरे में sebum के उत्पाद को भी कंट्रोल कर सकता है।
इसे भी पढें: Salicylic Acid Face Wash hindi के फायदे-टॉप 5 सैलिसिलिक एसिड फेस वॉश इन इंडिया
6. हेल्थि और ग्लोविंग स्किन
Ahaglow फेस वॉश में ऐसे फॉर्मूला हैं जो आपके स्किन को हेल्थि रखता है। इसके साथ ही impurities के होने के कारण स्किन dull हो जाता है लेकिन इसके फेस वॉश के उपयोग से आप उस dullness को रिमूव कर के अपने स्किन को फिर से ग्लोविंग बना सकते हैं। ये आपके नैचुरल स्किन ग्लो को बढ़ावा देता है।
इसके साथ ही इस प्रोडक्ट का ऐसा दावा है कि इसके उपयोग से आपके चेहरे पर रेडियन्स भी आती है। आप इसके यूज़ से अपने स्किन में brightening इफेक्ट भी ला सकते हैं। इस फेस वॉश का असर आपके चेहरे पर लंबे वक़्त तक रहेगा।
7. फ्रेश लुक देता है
अगर आप एंटी एजिन्ग जैसी समस्या से गुज़र रहे हैं तो Ahaglow के फेस वॉश को एक ट्राई जरूर दे। इसके फेस वॉश में ऐसा फॉर्मूला है जो आपके dull और एजिन्ग जैसे लगने वाली स्किन को फ़िर से फ्रेश लुक दे देगा।
Wrinkles और झुर्रियाँ जैसी समस्या भी कम हो सकती है अगर इसका उपयोग रेगुलर किया जाए और एक हेल्थि स्किनकेयर रूटीन को फॉलो किया जाए।
8. यह सुरक्षित है
इसके फेस वॉश सभी स्किन टाइप वालों के लिए सेफ है यहाँ तक कि सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी इसके फेस वॉश suitable होते हैं। इसमें किसी भी ऐसे पदार्थ का इस्तेमाल नहीं किया गया है जिससे आपके स्किन को हानि पहुँचे।
जैसा कि आपको पता ही हैं कि इसमें किसी भी हार्श केमिकल जैसे Parabens और SLS का भी इस्तेमाल नहीं किया गया है और न ही इसमें ऐसी कोई प्रोपर्टी है जिससे आपके स्किन को किसी प्रकार का कोई इरिटेशन या एलर्जी हो।
बस ये थे अहाग्लो फेस वॉश के 8 बेहतरीन फायदें जो कि काफी है किसी को ये बताने के लिए कि हमे इस फेस वॉश का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए। तो अगर आपको भी nourished, हेल्थि और ग्लोविंग स्किन चाहिए तो आप एक बार Ahaglow फेस वॉश को ट्राई कर सकते है।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो लाईक करें, नीचे कॉमेंट कर के अपनी राय दे और अपने दोस्तों के साथ भी share करें। ऐसी ही जानकारियों के लिए फॉलो करें हमारे पेज को।
इसे भी पढ़ें…
Cetaphil Cleanser for oily skin in hindi Review-फायदे एवं उपयोग
Cetaphil Exfoliating Daily Cleanser in hindi-सभी प्रकार की स्किन को साफ करने का एक अद्वितीय समाधान
Garnier Power White Double Action Face Wash Review और फायदे
Best Skin Whitening Face Wash in hindi गोरा होने वाला फेसवॉश
Garnier Face Wash Side Effects in hindi | गार्नियर फेस वॉश