Cetaphil Cleanser for oily skin in hindi Review

Cetaphil Cleanser for oily skin in hindi Review-फायदे एवं उपयोग

Cetaphil Cleanser for oily skin in hindi Review

अगर आपका स्किन ऑयली है और आप अपने चेहरे के लिए किसी ऐसे क्लींजर की तलाश कर रहे हैं जो आपके स्किन से जुड़ी हर समस्या को दूर करे, चेहरे को हेल्थि और ग्लोविंग बनाये वो भी बिना स्किन के नैचुरल बेरिएर को नुकसान पहुँचाए बिना तो आप Cetaphil का ऑयली स्किन क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सभी स्किन टाइप के मुकाबले ऑयली स्किन वालों को स्किनकेयर प्रोडक्ट को लेकर ज्यादा परेशानी होती है क्योंकि बार-बार उनके चेहरे में ऑयल आ जाता है। आपने भी इससे पहले बहुत से अन्य क्लींजर का उपयोग किया होगा अपने ऑयली स्किन के लिए और उनमें से कोई भी suitable नहीं निकला तभी आप अभी भी एक अच्छे क्लींजर की तलाश में हैं।

इसलिए आज के अर्टिकल में आपको Cetaphil जो कि बेस्ट ब्रैंड है उसके ऑयली स्किन क्लींजर के बारे में जानेंगे। ये क्लींजर ऐसे फॉर्मूला से बनाया गया है जो आपके चेहरे के एक्सेस ऑयल को कंट्रोल करेगा और अगर आप एक्ने, पिंपल, चेहरे पे लाल धब्बें इन सब समस्याओं से गुज़र रहे हैं तो इसके उपयोग से ये सब भी कंट्रोल में आ जायेंगे। अगर आप पहली बार इस क्लींजर का उपयोग करने जा रहे हैं तो ये पोस्ट आपके लिए काफी लाभदायक होगा।

Cetaphil Cleanser for oily skin in hindi Review

Cetaphil Oily Skin Cleanser के दावें

इस क्लींजर में जेल का फॉर्मूला उपयोग किया गया है जिससे आपके चेहरे में मौजूद ऑयल, गंदगी और धूल-मिट्टी से बचाता है। इसके साथ ही इस क्लींजर के उपयोग से आप अपने चेहरे से makeup (अगर हल्की हो तो) रिमूव कर सकते हैं। आपके चेहरे को बिल्कुल अच्छी तरह से साफ करना और अगर स्किन में पोर्स (pores) है तो उसे भी कम करने का काम करता है। इस प्रोडक्ट का ये भी दावा है कि इसे इस्तेमाल करने के दौरान ये आपके स्किन के नैचुरल बेरिएर को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

ऑयली स्किन के साथ-साथ इस क्लींजर का उपयोग सेंसिटिव स्किन वाले भी कर सकते हैं। इसमें ऐसे इंग्रेडिएंट्स का उपयोग किया गया है जो आपके चेहरे के लिए बिल्कुल भी हानिकारक नहीं होंगे। इसमें उपयोग किये गए सभी पदार्थ dermatologist के द्वारा जाँच और approved है।

इंग्रेडिएंट्स:

इसमें उपयोग किये गए सभी इंग्रेडिएंट्स सेफ है मगर फिर भी खरीदते वक़्त आप एक बार अच्छी तरह से उनकी जाँच कर ले क्योंकि हो सकता है इसमें किसी ऐसे पदार्थ का उपयोग किया गया हो जिससे आपको एलर्जी हो।

Aqua Wate, PEG-200 hydrogenated glyceryl palmate, PEG-7 glyceryl cocoate, sodium laureth sulphate, और sodium lauroyl sarcosinate- इन सभी के होने की वजह से चेहरा साफ हो पाता है इसलिए इन्हें क्लींजिंग एजेंट भी कहते हैं। इन सब के अलावा और भी पदार्थ मौजूद है इस क्लींजर में, पूरी लिस्ट आपको Cetaphil के वेबसाइट में मिल जायेगी।

इसमें उपयोग किये गए इंग्रेडिएंट्स को आप आर्टिफिशियल केमिकल कह सकते हैं मगर ये सभी आपके स्किन पर बिल्कुल भी हार्श (harsh) नहीं होगा, बिल्कुल easy होगा। ऑयल कंट्रोल के साथ इसमें moisturizing प्रोपर्टी भी है जो आपके चेहरे को हाईड्रेट रखने में मदद करता है।

टेक्स्चर:

अगर बात करें इसके टेक्स्चर कि तो ये जेल based क्लींजर है मगर इसमें आपको फोम भी मिल जायेगा। आमतौर पर ये सफेद रंग (पानी जैसा) का होता है और यही इसे अन्य Gentle Skin क्लींजर से अलग बनाता है। इसके साथ ही ये टेक्स्चर आपके स्किन में अच्छे से मिल (lather) जाता है। और इसकी consistency भी अच्छी है।

इस ऑयली स्किन क्लींजर का टेक्स्चर काफी सही है क्योंकि बॉटल से से हाथ में निकालते ही ये स्लिप नहीं करता, इसके साथ ही इसका टेक्स्चर बिल्कुल पतला (thin) भी नहीं है, medium consistency है जिससे इसका उपयोग करना आसान होगा।

अन्य शब्दों में ऐसा कह सकते हैं कि इस क्लींजर का टेक्स्चर किसी lotion या moisturizer की तरह है, बिल्कुल हल्का और एफेक्टिव है।

फ्रैगरेंस:

Cetaphil Oily Skin Cleanser की खुशबू काफी हल्की और नैचुरल सी लगती है जो लोगों के द्वारा पसंद भी किया गया है। क्योंकि ऑयली स्किन के साथ सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी ये क्लींजर है तो इसकी खुशबू स्ट्रॉंग तो बिल्कुल नहीं है। अगर आपको भी स्ट्रांग सेंट वाले स्किनकेयर प्रोडक्ट नहीं पसंद है तो आप इस क्लींजर को consider कर सकते हैं।

आमतौर पर देखा जाए तो इसकी खुशबू काफी डिसेंट है लेकिन अगर आपका स्किन सेंसिटिव है तो आपको थोड़ा ध्यान रखना होगा। वैसे तो आपको इंग्रेडिएंट्स की लिस्ट में उन परफ्युम का नाम मिल जायेगा जिसका उपयोग इस क्लींजर में किया गया है, अगर आपको उनमें से किसी से एलर्जी वगेरा है तो आप इस क्लींजर का उपयोग न करें।

Cetaphil Oily Skin Cleanser के फ़ायदें:

अगर आपका स्किन ऑयली या सेंसिटिव वाले कैटेगरी में आता है तो ये क्लींजर आपके लिए काफी एफेक्टिव होगा। इस क्लींजर को लगाने के कई फ़ायदें हैं जिनमें से कुछ के बारे में आपने उपर पढ़ा ही होगा। मगर जो लोग पहली बार Cetaphil Oily Skin क्लींजर का उपयोग करने जा रहे हैं उनके मन में कई सवाल होंगे इसलिए नीचे इस क्लींजर के फ़ायदें लिखे हुए हैं:

1· ये क्लींजर Niacinamide, Vitamin B3 और Panthenol जैसी चीज़ों से मिलकर बना है जो आपके स्किन के लिए फायदेमंद माने जाते हैं।

2· इस क्लींजर की सहायता से आप light makeup को रिमूव कर सकते हैं।

3· ऑयली स्किन वालों की मुख्य समस्या चेहरे के एक्सेस ऑयल से होता है जिसे ये क्लींजर कंट्रोल कर सकता है।

4· इस क्लींजर का असर लंबे वक़्त तक रहता है।

5. इससे आपका चेहरा नैचुरल, हेल्थि और ग्लोविंग हो जाता है।

6· ये क्लींजर चेहरे को साफ करने के दौरान आपके स्किन के नैचुरल बेरिएर को हानि नहीं होने देता है।

7· इसमें उपयोग किये गए इंग्रेडिएंट्स काफी डिसेंट है तो आप इसका उपयोग डेली कर सकते हैं।

8· चेहरे से गंदगी को रिमूव करने के साथ ये क्लींजर एक्ने और पिंपल फेस वालों के लिए भी एफेक्टिव है अगर उनका स्किन टाइप ऑयली या सेंसिटिव है तो।

तो ये है Cetaphil Oily Skin Cleanser के फ़ायदें, अगर आपके स्किन को इन फायदों की जरूरत है तो इसे एक बार जरूर ट्राई करे। इसके साथ ही इसकी packaging भी काफी अच्छी होती है और price भी डिसेंट ही है।

Cetaphil Oily Skin Cleanser के नुकसान:

जहाँ एक तरफ इस क्लींजर के इतने सारे फ़ायदें हैं वहीं दूसरी ओर इसके कुछ नुकसान या साइड इफेक्ट भी है। अगर आप इस क्लींजर का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो इसके नुकसानों के बारे में आपको पता होना चाहिए ताकि बाद में आपको कोई परेशानी न हो। अगर ये क्लींजर आपके स्किन पर सूट नहीं किया तो आपको कुछ साइड इफेक्ट से डील करना पड़ सकता है।

हालाँकि Cetaphil के इस क्लींजर का दावा है कि ये सेंसिटिव स्किन टाइप के लिए भी है मगर इसके बावजूद इसमें कुछ ऐसी चीज़ों का उपयोग किया गया जिससे सेंसिटिव स्किन वालों को नुकसान पहुँच सकता है इसलिए खरीदने से पहले एक बार इसकी इंग्रेडिएंट्स की पूरी लिस्ट जरूर देख ले।

कुछ नुकसान जो आपको Cetaphil Oily clenaser को इस्तेमाल करने से झेलने पड़ सकते हैं:

1· इससे heavy makeup नहीं रिमूव होता है।

2· इसमें फ्रैगरेंस है जिससे आपको एलर्जी हो सकती है।

3· फ्रैगरेंस के साथ इसमें linalool, citronellol, और geraniol जैसी चीजें है जो आपके चेहरे के लिए अच्छे नहीं माने जाते हैं, इनसे एलर्जी होने की काफी संभावना रहती है।

4· ये क्लींजर सिर्फ ऑयली स्किन वालों के लिए ही है, अन्य स्किन टाइप वाले इसका उपयोग नहीं कर सकते।

5· अगर आपका स्किन जल्दी ड्राई हो जाता है या किसी भी वजह से ड्राइनेस से जुड़ा हुआ है तो आप इस क्लींजर से दूर ही रहें क्योंकि इससे reactions वगेरा हो सकते हैं।

ये थे Cetaphil Oily Cleanser के नुकसान, अगर आपको लगता है ये नुकसान आपका स्किन नहीं झेल जायेगा या इनसे आपके स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ेगा तो आप इस क्लींजर का उपयोग न करें। इसके साथ ही अगर आपका स्किन किसी भी प्रकार से ड्राई हो जाता है, ऐसे में भी आप इस क्लींजर को avoid करें।

Cetaphil Oily Skin Cleanser का उपयोग कैसे करें?

अन्य क्लींजर की तरह Cetaphil Oily Skin cleanser का भी उपयोग करना आसान है। बस आपको सही मात्रा और सही क्वांटिटी में इसका उपयोग करना है। रेगुलर यूज़ करने से आपको खुद ही अपने चेहरे में बदलाव नज़र आने लगेंगे। एक में कम से कम दो बार इसका उपयोग जरूर करें, एक सुबह में और दूसरा रात में।

वैसे तो इसे इस्तेमाल करने का तरीका काफी सरल है लेकिन अगर आप पहली बार इसका उपयोग करने जा रहे हैं तो नीचे कुछ स्टेप्स बताये गए हैं, उन्हें फॉलो करे:

Step 1: क्लींजर को लगाने से पहले किसी ऑयली स्किन वाले फेस वॉश को लगा कर अपने चेहरे को साफ करें।

Step 2: अब आप क्लींजर की थोड़ी सी क्वांटिटी अपने हाथों में ले और उसे अपने चेहरे पर लगाना शुरू कर दे।

Step 3: लगाते वक़्त अपने हाथों को सर्कुलर मोशन में रखें और कुछ देर तक अपने चेहरे पर मसाज करें।

Step 4: इसके बाद आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो सकते हैं और किसी अच्छे कपड़े से अपने चेहरे को पोंछ ले।

Step 5: क्योंकि इस क्लींजर में कुछ खास moisturizing इफेक्ट नहीं है तो स्टेप 4 को फॉलो करने के बाद बाद आप किसी अच्छे moisturizer का अपने फेस पर apply करें।

और आखरी में…

बस इतना ही था Cetaphil Oily Skin Cleanser के बारे में। अगर आपका स्किन ऑयली है तो ये क्लींजर आपके लिए फायदेमंद है लेकिन अगर आपका स्किन सेंसिटिव या combination के अंदर आता है तो ये क्लींजर से आपको दूर ही रहना चाहिर।

उम्मीद है ये पोस्ट आपके लिए मददगार हुई होगी, अगर ऐसा है तो इस पोस्ट को सब्सक्राइब, कॉमेंट और share करना न भूले। ऐसी ही जानकारियों के लिए फॉलो करें हमारे पेज को।

इसे भी पढ़ें ..

Cetaphil Exfoliating Daily Cleanser in hindi-सभी प्रकार की स्किन को साफ करने का एक अद्वितीय समाधान

सर्वश्रेष्ठ 7 क्लींजर : Best Cleanser For Oily Skin in hindi

CeraVe Hydrating Cleanser in hindi-फ़ायदें, नुकसान और उपयोग

बेस्ट 7 फेस क्लींजर-Face Cleanser for oily skin in hindi

CeraVe Foaming Cleanser for Normal and Oily Skin in hindi-फेशिअल क्लींजर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Goldenwaymart