Aqualogica Face Wash for Dry Skin in hindi
अगर आपका स्किन ड्राई है तो ज़ाहिर है आपने कई facewashes को ट्राई किया होगा जिससे आपका स्किन ज्यादा देर तक hydrated और nourished रहे। खास कर के ठंड के वक़्त आपको ज्यादा जरूरत होती होगी ऐसे प्रोडक्ट कि जिसमे hydrating पॉवर काफी स्ट्रॉंग हो।
अपने स्किन में नैचुरल moisture का बने रहना काफी जरूरी होता है, इससे आपकी स्किन हेल्थि तो रहेगी ही और साथ में ग्लो भी करेगी। इसलिए ऐसा कहा भी जाता है कि बेहतर स्किन के लिए ज्यादा पानी पीना चाहिए, इससे स्किन hydrated रहेगी।
अब सवाल आता है कि ड्राई स्किन के लिए कौन सा फेस वॉश ले जो इसके लिए अच्छा हो? ऐसे में आप Aqualogica के facewashes को एक ट्राई जरूर दे सकते हैं। इसमें आपको कई variations मिल जायेंगी जो आपके ड्राई स्किन के लिए काफी सही रहेगी।
इसलिए आज के अर्टिकल में हम उन facewashes के बारे में जानेंगे जो आपके ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद साबित होगी।
इसे भी पढें: Aqualogica Face Wash: स्मूदी एवं ग्लोविंग | त्वचा फायदे और साइड इफेक्ट
Aqualogica फेस वॉश फॉर ड्राई स्किन
1. Hydrate+ Smoothie Face Wash
जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि Aqualogica का ये फेस वॉश hydration के लिए अच्छा है और इसको apply करने से स्किन में smoothness भी आती है। इस फेस वॉश को एफेक्टिव क्लींजिंग फॉर्मूला के साथ बनाया जाता है। इसके साथ ही इसके फॉर्मूला में इतना पॉवर है कि ये आपके फेस को अच्छी तरह से क्लीन करता है।
जो भी dust और dirt होते हैं, उन सभी को बड़ी आसानी से रिमूव कर देता है और क्योंकि ये खास तौर पर ड्राई स्किन के लिए बनाया गया है इसे वॉश करने के बाद आपको अपने स्किन में बिल्कुल भी ड्राई से फील नहीं होगा और ना ही किसी प्रकार का खींचाव महसूस होगा। इसमें ऐसे फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है जो आपके स्किन को साफ तो करेगा ही मगर आपके चेहरे के नैचुरल moisture को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं देगा।
बात करें इसके इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें hydration के लिए Glycerine, Hyaluronic Acid और coconut water है। इसके साथ ही इसका टेक्स्चर जेल के फॉर्म में होता है और आपके स्किन पर काफी smooth काम करता है।
1. Hydrate+ Smoothie फेस वॉश के फ़ायदें
- ये फेस वॉश सभी स्किन टाइप वालों के लिए है।
- इसका टेक्स्चर जेल के फॉर्म में है और काफी हल्का है। इसके साथ है इसमें फोम भी ज्यादा नहीं है।
- इसके रेगुलर यूज़ से आपका स्किन hydrated, सॉफ्ट एवं सप्पल दिखेगा।
- इसमें deep cleansing फॉर्मूला भी है जो आपके स्किन को अच्छी तरह से क्लीन कर देता है।
- इस फेस वॉश के उपयोग से आप अपने स्किन को फ्रेश, प्लंपि और हेल्थि सा फील करेंगे।
- इस फेस में pH balanced फॉर्मूला है और सभी फॉर्मूला non- comedogenic और सोप फ्री है।
इसे भी पढें: एहाग्लो फेस वाॅश क्या है? स्किन के लिए जानिए इसके फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका
2. Aqualogica Glow+ Mousse Hydrating Foam Cleanser
क्योंकि ये क्लींजर है तो आपकी स्किन को अच्छी तरह से क्लीन तो करेगा ही मगर इसके साथ ही आपके ड्राई जैसे स्किन को hydrated भी रखता है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि ये एक फोम क्लींजर है तो इसे apply करने के बाद तो आपको फोम मिलेगा ही, अगर आप कम फोम चाहते हैं तो आप Aqualogica के Hydrate+ Smoothie फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Hydration के लिए इसमें Glycerine और Hyaluronic Acid तो है ही मगर इनके साथ इसमें आपको पापाया एक्स्ट्रैट और vitamin c भी मिल जायेंगे। ये दोनों फॉर्मूला स्किन के लिए अच्छा होता है और नैचुरल भी है।
Vitamin C एक anti oxidant है जिसकी वजह से आपके चेहरे में brightening इफेक्ट आयेगा और अगर आपको hyperpigmentation की समस्या है तो वो भी कम होने लगेगी। वहीं पापाया एक्स्ट्रैट के होने की वजह से स्किन में exfoliation होगा। इससे आपके स्किन के डेड सेल्स भी रिमूव होते है जिससे आपका स्किन dull लगना बंद हो जाता है।
अगर आपको स्पॉट्स वगेरा की समस्या है तो पापाया एक्स्ट्रैट की वजह से वो भी कम होने लगता है।
1. फ़ायदें
- ड्राई और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए ज्यादा एफेक्टिव है।
- इस क्लींजर की मदद से आपका स्किन hydrated और सॉफ्ट फील होगा।
- इसमें ऐसे फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है जिससे आपकी स्किन bright और ग्लोविंग लगने लगेगी।
- इसका टेक्स्चर फोमी होता है मगर काफी एफेक्टिव होता है क्योंकि काफी सही तरीके से ये आपकी स्किन को क्लीन कर देता है।
- अगर आपको डार्क स्पॉट्स या टैनिंग की समस्या है तो ये क्लींजर आपके स्किन के लिए सही रहेगा।
इसे भी पढें: इस फेस वॉश को हीं क्यों चुनें? Ahaglow Face Wash Benefits in hindi
3. Detan+ Mousse Hydrating Foam Cleanser
अगर आप किसी ऐसे प्रोडक्ट की तलाश में हैं जिसमें आपको ढेर सारा फोम मिले, तो आप Aqualogica के Detan+ Mousse Hydrating क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपका स्किन ड्राई है तो आप इसे भी एक ट्राई दे सकते हैं, इसे Hyaluronic, Glycerine, Glycolic Acid, और चेरी Tomato जैसे फॉर्मूला की मदद से बनाया गया है।
इन सभी इंग्रेडिएंट्स में hydration power बहुत अच्छी होती है, ये आपके स्किन को लंबे वक़्त तक nourished और moisturized भी रखता है। अगर आपको टैनिंग की समस्या या UV Rays की वजह से अन्य damages का सामना करना पड़ रहा है तो इसका Cherry Tomato फॉर्मूला आपके स्किन को इनसे बचा के रखेगा।
वहीं एक्सफोलिएशं के लिए Glycolic Acid है जो आपके स्किन से सभी प्रकार के dirt, dust और ऑयल को अच्छी तरह से रिमूव करता है। इसके साथ ही अगर आप झुर्रियाँ या स्पॉट्स की समस्या से जूझ रहें हैं तो इस फॉर्मूला की वजह से आप अपने स्किन को इन सब से बचा सकते हैं।
Hyaluronic Acid और Glycerine hydrating एजेंट्स हैं जो स्किन के नैचुरल moisture को रिस्टोर कर के रखते हैं। इन्ही की वजह से स्किन में ग्लोविंग इफेक्ट और प्लंपिनेस आता है। इससे आपका फेस नैचुरल हेल्थि लगने लगेगा।
1. फ़ायदें
- ड्राई और सेंसिटिव स्किन टाइप वालों के लिए ज्यादा suitable है।
- इसमें उपयोग किये गए इंग्रेडिएंट्स भी स्किन के लिए सेफ है। खासतौर पर इसमें चेरी Tomato का इस्तेमाल किया गया है जो कि नैचुरल फॉर्मूला है और आपके स्किन को भी हर प्रकार के damages से बचा के रखेगा।
- अगर आपको dullness और tanning जैसी समस्या है तो इस क्लींजर की मदद से वो भी रिमूव हो जायेगा।
- इसका टेक्स्चर काफी फोमी है।
- एंटी एजिङ की समस्या भी आप इस क्लींजर की मदद से रिमूव कर सकते हैं।
- इसके रेगुलर यूज़ से आपको हेल्थि, ग्लोविंग और nourished स्किन मिलेगा।
इसे भी पढें: इस फेस वॉश को हीं क्यों चुनें? Ahaglow Face Wash Benefits in hindi
4. Radiance+ Mousse Hydrating Foam Cleanser
ड्राई स्किन टाइप वालों के लिए Aqualogica में एक ऑप्शन ये भी हैं जिसे आप ट्राई कर सकते हैं। इस क्लींजर में Hyaluronic Acid और Glycerine के साथ Niacinamide और Watermelon का फॉर्मूला है जो आपके रूखे-सूखे स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।
इन सभी इंग्रेडिएंट्स में hydrating प्रोपर्टी के साथ अन्य फ़ायदें भी हैं जैसे watermelon यानी तरबूज के होने की वजह से आपके स्किन में सबसे पहले तो कूलिंग इफेक्ट बना रहेगा और ये एक antioxidant प्रोपर्टी भी है। इसकी मदद से आपके स्किन से एक्सेस ऑयल रिमूव हो जाता है जिससे आपका चेहरा पहले से ज्यादा ग्लो करने लगता है।
Niacinamide जिसे Vitamin b3 भी कहते हैं चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है। अगर आपको एक्ने, पिंपल, स्पॉट्स, wrinkles या अन्य स्किन से जुड़ी समस्या है तो इसकी मदद से आप उनसे छुटकारा पा सकते हैं। वहीं Hyaluronic Acid और Glycerine आपके स्किन के लिए बेस्ट hydrating एजेंट्स तो हैं ही।
1. फ़ायदें
- Hyaluronic Acid और Glycerine के होने की वजह से इस क्लींजर से वॉश करने के बाद आपके चेहरे से नैचुरल moisture नहीं जाता है।
- इसमें नैचुरल इंग्रेडिएंट्स जैसे watermelon और Niacinamide भी है जो आपके स्किन के लिए काफी एफेक्टिव है।
- इसमें उपयोग किये गए सभी इंग्रेडिएंट्स हार्श केमिकल से फ्री है जिससे आपके स्किन को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है।
- अगर आप dullness की वजह से किसी प्रकार के स्किन damage या अन्य स्किन से जुड़ी समस्याओं से गुज़र रहें हैं तो ये क्लींजर आपके लिए काफी सही रहेगा।
- इसके साथ ही आप अपने स्किन को पिंपल, एक्ने, wrinkles, fine lines, और एजिङ की समस्या से भी राहत मिलेगी।
ये थे Aqualogica के चार बेहतरीन फेस वॉश जो ड्राई स्किन वालों के लिए काफी सही माना जाता है। हालाँकि इनका उपयोग केवल ड्राई स्किन तक ही सीमित नहीं है, बाकी स्किन टाइप वाले भी इसका उपयोग कर सकते हैं।
इसके साथ ही इन फेस वॉश को यूज़ करना भी काफी आसान होता है। इनमें उपयोग किये गए इंग्रेडिएंट्स आपकी स्किन के लिए सेफ भी है और इनमें किसी प्रकार के हानिकारक पदार्थ जैसे parabens जिससे स्किन खराब हो सकती है, इसका इस्तेमाल नहीं किया गया है।
बाकी ये सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी सही माना जाता है। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताये और अपने दोस्तों के साथ share भी करें ताकि उन्हें भी सही फेस वॉश चुनने में मदद मिल जाए। खास कर उन लोगों के साथ जरूर share करे जिनकी ड्राई स्किन है। ऐसी ही जानकारियों के लिए फॉलो करें हमारे पेज को।
इसे भी पढ़ें…
एहाग्लो फेस वाॅश आपकी त्वचा को कहीं नुकसान तो नहीं पहुँचा रहा? Side effects of Ahaglow face Wash
Cetaphil Cleanser for oily skin in hindi Review-फायदे एवं उपयोग
Cetaphil Exfoliating Daily Cleanser in hindi-सभी प्रकार की स्किन को साफ करने का एक अद्वितीय समाधान
Garnier Power White Double Action Face Wash Review और फायदे
Best Skin Whitening Face Wash in hindi गोरा होने वाला फेसवॉश