Cetaphil Cleanser ke fayde
अगर बात करें Cetaphil ब्रैंड कि तो अभी सबसे टॉप पर है और काफी डिमांडिंग भी है। अब इतनी डिमांड है तो इसका यही मतलब हुआ कि लोगों को Cetaphil के प्रोडक्ट्स पसंद आ रहे हैं।
इसमें उपयोग किये गए सभी फॉर्मूला सेफ होते हैं स्किन के लिए और ये सेंसिटिव स्किन वालों का भी काफी ध्यान रखते हैं, तभी तो इनके प्रोडक्ट में फ्राग्रेंस नहीं होता। अन्य स्किनकेयर प्रोडक्ट की तरह इसमें भी आपको स्पेसिफिक स्किन टाइप के हिसाब से प्रोडक्ट मिल जायेंगे मगर इसके प्रोडक्ट का इस्तेमाल सभी स्किन टाइप वाले लोग कर सकते हैं।
बात करें इसके क्लींजर कि तो इसमें आपको काफी variations मिल जायेंगे, आप अपने स्किन टाइप के हिसाब से भी चुन सकते हैं। Cetaphil क्लींजर में उपयोग किया गया फॉर्मूला dermatologists द्वारा approved है तो आपको स्किन से जुड़ी कोई समस्या ना होने की संभावना है।
हाँ अगर आपको उस क्लींजर में मौजूद किसी इंग्रेडिएंट से एलर्जी वगेरा है तो आपके स्किन को नुकसान हो सकता है। इसलिए उपयोग करने से पहले जाँच कर ले सही से।
Cetaphil users की बस एक ही शिकायत रहती है कि इसमें फोम नहीं होता लेकिन अगर आप इसके क्लींजर को अपने डेली स्किनकेयर रूटीन में शामिल करेंगे तो आपको काफी एफेक्टिव रिजल्ट्स मिलेंगे। इसलिए आज के अर्टिकल में हम सेटाफिल क्लींजर के बारे में जानेंगे।
इसे भी पढ़ें: Cetaphil Exfoliating Daily Cleanser in hindi-सभी प्रकार की स्किन को साफ करने का एक अद्वितीय समाधान
सेटाफिल क्लींजर के फ़ायदें
1. सेटाफिल क्लींजर क्या है?
Cetaphil के बारे में इतना सुनने के बाद मन में ये सवाल तो जरूर आया होगा कि लोग इसके पीछे इतने पागल क्यों हैं? Cetaphil cleanser में बिल्कुल सिंपल फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है जो स्किन को किसी प्रकार की कोई हानि नहीं होने देती।
इसके साथ ही आप इसका उपयोग डेली कर सकते हैं, हालाँकि इसे अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करना आपके स्किन के लिए काफी एफेक्टिव होगा। इसके साथ ही dermatologists भी इस प्रोडक्ट को recommend करते है जेंटल और हेल्थि स्किन के लिए।
Cetaphil cleansers हर स्किन टाइप के लिए suitable भी है इसलिए काफी भारी मात्रा में इसका उपयोग भी होता है। ये क्लींजर आपके स्किन को सिर्फ क्लीन ही नहीं करता बल्कि आपको स्किन से जुड़ी समस्याओं से भी बचा के रखता है।
और ये क्लींजर आपके स्किन पर काफी जेंटल भी रहता है। ये एक सोप फ्री क्लींजर है जिसमें नो फोमिङ फॉर्मूला है जिससे सेंसिटिव और एक्ने प्रोन स्किन वालों को फ़ायदा होता है।
इसके साथ हीं सेटाफिल क्लींजर के इस्तेमाल से आपके फेस की नैचुरल ऑयल नहीं रिमूव होती और ना ही आपके नैचुरल स्किन बेरिएर को किसी प्रकार की कोई समस्या होती है।
2. सेटाफिल क्लींजर के फ़ायदें
जैसा कि आपको पता ही है कि Cetaphil Cleanser से आपके स्किन को कई फ़ायदें होते हैं। गंदगी की वजह से स्किन काफी dull हो जाती है और काफी impurities आ जाती है लेकिन इसके क्लींजर की सहायता से आप अपने dull स्किन को फिर से ग्लोविंग बना सकते हैं।
इसके एक ही वॉश से सभी impurities रिमूव हो जाती है। एक दिन में अगर आप दो बार सेटाफिल क्लींजर का इस्तेमाल करेंगे तो आपका स्किन एकदम क्लीन, स्पॉटलेस, ग्लोविंग और हेल्थि रहेगा।
1. सभी स्किन टाइप के लिए सुटेबल है
Cetaphil Cleanser सभी स्किन टाइप के लिए suitable होते हैं। इनमें आपको हर स्किन टाइप के अनुसार क्लींजर मिल जायेंगे जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहे आपका स्किन टाइप सेंसिटिव हो, ड्राई, ऑयलि या कॉम्बिनेशन हो, Cetaphil Cleanser में ऐसा फॉर्मूला का उपयोग किया जाता है जो ये सभी स्किन टाइप पर काम करता है।
इसके साथ ही सेटाफिल क्लींजर सेंसिटिव स्किन टाइप वालों के लिए काफी सही होता है। सेंसिटिव स्किन वालों को स्किनकेयर प्रोडक्ट ढूँढने में काफी परेशानी होती है, क्योंकि उनका स्किन टेक्स्चर इतना नाज़ुक होता है कि केमिकल से उन्हें reaction हो जाता है। इसलिए इस बात को ध्यान में रखकर सेटाफिल क्लींजर में फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है।
Cetaphil Cleanser सेंसिटिव स्किन को हर तरह से फ़ायदा देता है और काफी अच्छी तरह से आपके स्किन को नैरिश भी करता है।
इसे भी पढ़ें: Cetaphil Cleanser for oily skin in hindi Review-फायदे एवं उपयोग
2. सेफ इंग्रेडिएंट्स
अगर बात करें इसके इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें ऐसे फॉर्मूला है जो स्किन के लिए एफेक्टिव एवं जेंटल होते है। इसके साथ ही इनमें किसी भी हानिकारक पदार्थ जैसे parabens और SLS का उपयोग नहीं किया गया है जिससे आपके स्किन को हानि पहुँचे। इनका फॉर्मूला Non Comedogenic है जो एक्ने प्रोन स्किन वालों के लिए अच्छा है।
इनमें किसी भी हार्श केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। सभी इंग्रेडिएंट्स टेस्टेड और approved है।
3. स्किन टेक्स्चर के लिए एफेक्टिव है
Cetaphil Cleanser आपके स्किन टेक्स्चर के लिए काफी सही रहता है, इसके रेगुलर उपयोग से आपको काफी सही रेसल्ट्स मिलेगा। आपके स्किन टोन और स्किन टेक्स्चर में निखार आयेगा।
इसके साथ ही इससे आपके स्किन में ग्लोविंग इफेक्ट भी आता है। Cetaphil Cleanser आपके स्किन को काफी गहरी रूप से साफ करता है जिससे आपके स्किन की सभी impurities रिमूव हो जाती है।
Impurities हटने की वजह से आपका चेहरा फिर से नचुरेली ग्लो करने लगता है और सारी dullness खत्म हो जाती है।
4. फ्राग्रेंस फ्री
जैसा कि आपको पता ही है कि Cetaphil Cleanser सेंसिटिव स्किन वालों के लिए कितना एफेक्टिव है इसलिए इसमें किसी भी आर्टिफिशियल फ्राग्रेंस का इस्तेमाल नही किया गया है।
फ्राग्रेंस से सेंसिटिव स्किन वालों को छींक या कुछ अन्य reaction होने की सम्भावना है। इसके साथ ही कुछ लोगों को किसी भी प्रकार की फ्राग्रेंस से एलर्जी होती है इसलिए Cetaphil के प्रोडक्ट्स फ्राग्रेंस फ्री है।
5. हाईड्रेट रखता है
Cetaphil Cleanser में Hypoallergenic फॉर्मूला होता है जिससे आपकी स्किन काफी लंबे वक़्त तक Hydrated रहेगी। अभी ठंड के वक़्त ड्राई स्किन वालों को इसकी बहुत जरूरत होती है, क्योंकि सेटाफिल क्लींजर में moisturizing प्रोपर्टी पहले से ही मौजूद है तो उनके लिए भी एफेक्टिव ही होगा। इसके बाद अगर आप Cetaphil के moisturizer से फॉलो करते हैं तो आपको और बेहतर रिजल्ट्स मिलेंगे।
6. स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा
Cetaphil Cleanser के रेगुलर यूज़ से आप स्किन से जुड़ी समस्याएं जैसे पिंपल, breakouts, और एक्ने भी दूर हो जाते हैं। इसके साथ ही जिस bacteria की वजह से आपको एक्ने होता है, इनके क्लींजर ऐसे फॉर्मूला से बनते हैं जो उन bacteria को फ़िर से उत्पन्न होने नहीं देता है।
इसके अलावा आपको स्किन में किसी प्रकार का कोई इरीटेशन भी नहीं होगा या अगर आप इन सब के अलावा किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो इनके क्लींजर से वो भी रिमूव हो जायेंगे। एक्ने प्रोन स्किन वालों को भी सेटाफिल क्लींजर को एक ट्राई जरूर देना चाहिए।
और पढ़ें: बेस्ट 7 फेस क्लींजर-Face Cleanser for oily skin in hindi
7. मेकअप रिमूव करता है
Cetaphil Cleanser का उपयोग कर के आप makeup को भी रिमूव कर सकते हैं। इसके साथ ही sunscreen का इस्तेमाल करने से जो whitish चेहरे पर बच जाता है उसे भी आप इसके क्लींजर की सहायता से रिमूव कर सकते हैं वो भी एक ही वॉश में। हालाँकि जो makeup remove होता है वो रेगुलर makeup जो आप डेली लगाते है वो होता है। हेवी makeup रिमूव करने के लिए आपको एक से ज्यादा वॉश लग सकते हैं।
8. स्किन सेंसिटिविटी के पाँच चिन्हों से बचाव
स्किन सेंसिटिविटी के पाँच चिन्ह् जिनसे सभी स्किन टाइप को बचाव चाहिए वो है, इरीटेशन, ड्राईनेस, रफनेस, टाइटनेस, और कमजोर स्किन बेरिएर। इन सब परेशानियों से हमारे स्किन को सुरक्षित रखता है।
3. सेटाफिल क्लींजर का इस्तेमाल कैसे करें?
Cetaphil Cleanser का इस्तेमाल करना काफी आसान एवं सरल है। इससे पहले अगर आपने किसी फेस वॉश या क्लींजर का इस्तेमाल किया होगा तो आपको पता ही होगा कि कैसे किया जाता है क्योंकि सभी क्लींजर को इस्तेमाल करने का तरीका एक सा होता है।
नीचे कुछ स्टेप्स बताये गए है जिसे फॉलो कर के आप इसका उपयोग कर सकते हैं और काफी हेल्थि स्किन पा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: चेहरे को पूरी तरह गहराई से साफ करने के लिए जानें-How to use Cetaphil Cleanser in hindi
Step 1: सबसे पहले आपको अपने फेस को साफ पानी से धोना है। इससे दो काम होते हैं एक तो तो गंदगी होती है, ऊपर-ऊपर कि वो निकल जाती है और चेहरा गीला होने की वजह से क्लींजर का टेक्स्चर अच्छी तरह से आपके स्किन के पोर में अब्सर्ब हो जायेगा।
Step 2: अब आप क्लींजर को अपनी हथेली पर निकाल ले और उसे अपने चेहरे पर लगाना शुरू करें। लगाते वक़्त ध्यान रहे कि आप फेस पर मसाज करें और सर्कुलर मोशन में apply करें। क्योंकि ये फोमिंग क्लींजर नहीं है तो ज्यादा क्वांटिटी न ले लेना। अपने स्किन की जरूरतों के हिसाब से ही इस्तेमाल करें।
Step 3: अब आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो सकते हैं। उसके बाद सूखे कपड़े से पोंछ कर अपने चेहरे को सुखा ले। पानी आप गुनगुना भी यूज़ कर सकते हैं क्योंकि अभी ठंड का मौसम है।
Step 4: अब आप अपना स्किनकेयर आरंभ कर सकते हैं और अगर आपका कोई स्किनकेयर रूटीन नहीं है तो बना ले और फॉलो करें। खैर, आप स्टेप 3 के बाद एक moisturizer तो लगा ही सकते हैं।
बस इन चार स्टेप्स को आपको हर रोज़ फॉलो करना है डेली जेंटल क्लींजिंग के लिए। इन स्टेप्स को सभी स्किन टाइप के लोग फॉलो कर सकते हैं। क्योंकि इसमें फोमिंग और सोप फॉर्मूला नहीं है तो आप इसके क्लींजर को wipe कर के भी रिमूव कर सकते हैं, बिना पानी के उपयोग के।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताये और अपने दोस्तों के साथ share करना न भूलें। ऐसी ही जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ।
इसे भी पढ़ें…
ड्राई स्किन के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प-Cetaphil Cleanser for Dry Skin in hindi
चेहरे को पूरी तरह गहराई से साफ करने के लिए जानें-How to use Cetaphil Cleanser in hindi
CeraVe Foaming Cleanser for Normal and Oily Skin in hindi-फेशिअल क्लींजर
इस फेस वॉश को हीं क्यों चुनें? Ahaglow Face Wash Benefits in hindi
CeraVe Hydrating Cleanser in hindi-फ़ायदें, नुकसान और उपयोग
CeraVe Foaming Cleanser for Normal and Oily Skin in hindi-फेशिअल क्लींजर