ड्राई स्किन के लिए 5 सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर जो त्वचा की माॅइश्चर लॉक कर लाँग लास्टिंग हाईड्रेट रखे

Cetaphil Moisturizer For Dry Skin in hindi   
 
क्या आपका भी स्किन ड्राई है और आपने अपने स्किन पर कई माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल कर चुके हैं मगर अभी भी आपको अपने मन मुताबिक रिजल्ट्स नहीं मिला है? अगर ऐसा है तो आपको एक बार सेटाफ़ील के माॅइश्चराइजर का उपयोग कर के देखना चाहिए। इसके माॅइश्चराइजर काफी सही होते हैं और इनमें हाईड्रेटिंग फॉर्मूला भी रहता है जिससे आपका स्किन ड्राई नहीं होता, हमेशा हाईड्रेटेड रहता है। 
ड्राई स्किन वालों की समस्या ही यही है मुख्य रूप से कि उनका स्किन सही से हाईड्रेट नहीं रहता है, माॅइश्चराइजर लगाने के बाद भी उन्हें ड्राई जैसा फील होता है। ऐसे में आपको सेटाफ़ील जरूर ट्राई करना चाहिए। यहाँ आपको ड्राई स्किन में भी माॅइश्चराइजर की कई वैरिएशं मिल जायेगी। कुछ लोगों का स्किन ड्राई होता है, कुछ लोगों का और भी ज्यादा ड्राई होता है तो आप अपने स्किन टाइप के अनुसार माॅइश्चराइजर का चयन कर सकते हैं। 
इसलिए इस अर्टिकल में हम सेटाफ़ील द्वारा ऑफर किये गए माॅइश्चराइजर जो खास तौर पर ड्राई स्किन के लिए हैं उनके बारे में जानेंगे।   

सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर फॉर ड्राई स्किन

1. Cetaphil Optimal Hydration Daily Cream

ड्राई के साथ सेंसिटिव स्किन वाले भी इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपका स्किन बहुत जल्दी डीहाईड्रेट हो जाता है तो इस क्रीम को अप्लाई करने से ये समस्या खत्म हो जायेगी। लेकिन आपको इसका इस्तेमाल अपने फेस पर डेली करना होगा। इस क्रीम को ऐसे फॉर्मूला से बनाया गया है जो आपके स्किन को हमेशा nourished रखता है और आपके स्किन में हाईड्रेशन को लंबे वक़्त तक लॉक कर के रखता है। 
इसे रेगुलर यूज़ करने से आपका स्किन हेल्थि रहेगा और नैचुरेली ग्लो भी करेगा। बात करें इसमें मौजूद मुख्य इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें Hyaluronic Acid, Blue Daisy, Glycerine और Vitamin E है। Hyaluronic Acid और Vitamin E आपके स्किन को हाईड्रेट रखने का काम करता है। वहीं Glycerine आपके स्किन में हाईड्रेशन लेवल को बूस्ट करने का काम करता है और ब्लू daisy के होने की वजह से स्किन सुथिंग हो जाता है। 
अप्लाई करने पर इसका टेक्स्चर भी काफी सही है, अच्छी तरह से स्किन में मिक्स हो जाता है। और काफी हल्का भी होता है जिससे लगाने के बाद आपको हेवी वाली फीलिंग नहीं आयेगी। अगर आप इसे डेली कंसिस्टेंटली यूज़ करेंगे तो आपको एक सप्ताह में ही रिजल्ट्स नज़र आने लगेगा। इसके साथ ही ये क्रीम आपके स्किन बेरिएर को भी प्रोटेक्ट करता है। 
इसमें उपयोग किया हुआ फॉर्मूला बिल्कुल सेफ है और paraben से फ्री भी है। इसमें नॉन कॉमेडोजेनिक और नॉन इरीटेटिंग फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है। 

2. Cetaphil Moisturising Cream

चाहे आपका स्किन कितना भी ड्राई क्यों न हो, ये क्रीम आपके स्किन को लंबे वक़्त तक अच्छी तरह हाईड्रेटेड रखेगी। चाहे आपका स्किन कितना भी ड्राई क्यों न हो, ये क्रीम आपके स्किन को लंबे वक़्त तक अच्छी तरह हाईड्रेटेड रखेगी।
इस क्रीम का इस्तेमाल ड्राई से नॉर्मल और सेंसिटिव स्किन वाले कर सकते हैं। इसमें खास तौर पर Niacinamide, Vitamin B3, B5, अल्मोंड ऑयल और Glycerine का इस्तेमाल किया गया है। Niacinamide आपके स्किन में माॅइश्चर को लॉक करता है जिससे आपका स्किन काफी देर तक माॅइश्चराइज्ड रहेगा।
अल्मंड ऑयल स्किन के ड्राईनेस को भगा कर सुथिंग बनायेगी और इरीटेटेड स्किन को भी हील करती है। वहीं vitamins स्किन में माॅइश्चर रिटेंशन को बढ़ाती है और Glycerine स्किन को माॅइश्चर को लॉक करता है जिससे लाँग लास्टिंग हाईड्रेशन मिलती है।
इनके अलावा इसमें और भी इंग्रेडिएंट्स है जिन्हें आप सेटाफ़ील के ऑफिशियल साइट पर पा सकते हैं।
बात करें इसके टेक्स्चर कि तो रिची क्रीम है और नॉन ग्रिसी है। इसमें parabens का इस्तेमाल नहीं किया गया है और सेंसिटिव स्किन को ध्यान में रखकर इसे फ्राग्रेंस फ्री बनाया गया है। ये हाइपोएलरजेनिक भी है जिससे आपके स्किन को एलर्जी होने की भी संभावना नहीं है।
और सबसे अहम बात ये है कि इस माॅइश्चराइजिंग क्रीम की मदद से आप स्किन सेंसिटिविटी के पाँच चिन्ह जैसे कि रफनेस, ड्राईनेस, टाइटनेस, इरीटेशन और कमज़ोर स्किन बेरिएर की समस्या से भी बच सकते हैं।

3. Cetaphil Moisturising Lotion

ये माॅइश्चराइज़िंग लोशन का टेक्स्चर काफी हल्का होता है और इसका उपयोग आप अपने बॉडी और फेस दोनों पर कर सकते हैं। ड्राई, कॉम्बीनेशन और सेंसिटिव स्किन वालों को इसका उपयोग करने से फ़ायदा होगा।
इस लोशन का टेक्सचर हल्का होता है इसलिए इसे अप्लाई करने से ये बहुत जल्द आपके स्किन में अब्सर्ब हो जाता है।
बात करें इसके मुख्य इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें Niacinamide, Panthenol और Glycerine का इस्तेमाल किया गया है। ये तीनों इंग्रेडिएंट्स स्किन को हाईड्रेटेड रखने के लिए काफी जरूरी होते हैं। ये आपके स्किन में माॅइश्चर को लॉक कर के रखता है जिससे हाईड्रेशन लंबे वक़्त तक रहता है।
एक बार यूज़ करने के बाद ही आपको अपना स्किन पूरा हाईड्रेटेड सा फील होगा। इसमें उपयोग किया गया सभी फॉर्मूला deramatologists द्वारा टेस्टेड और अप्रूव्ड है।
इसका रेगुलर उपयोग कर के आप अपने स्किन बेरिएर को भी प्रोटेक्ट कर सकते हैं। ये आपके स्किन पोर की भी देखभाल करता है, उसे बड़ा नहीं होने देता है। इसे लगाने से आपका स्किन हाईड्रेट तो होगा ही, इसके साथ आपके स्किन टेक्स्चर और टोन में भी काफी सुधार आयेगा।
ये आपके स्किन को सॉफ्ट और हेल्थि बना देता है, इससे आपका स्किन नैचुरेली ग्लो करने लगता है। ये माॅइश्चराइजर भी फ्राग्रेंस फ्री है और ये भी स्किन सेंसिटिविटी के पाँच चिन्हों से आपके स्किन को बचाता है।

4. Cetaphil Restoraderm Skin Restoring Body Moisturizer

सेटाफ़ील का ये माॅइश्चराइजर ड्राई, इची और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए खास तौर पर बनाया गया है। ये एक सुथिंग लोशन है जो आपके स्किन को हर प्रकार के डेमेज से प्रोटेक्ट करता है।
इसके साथ ही ये माॅइश्चराइजर आपके स्किन के नैचुरल माॅइश्चर को रिस्टोर करता है और उसमें हाईड्रेशन को लंबे वक़्त तक लॉक करता है।
बात करें इसके टेक्स्चर कि तो ये हल्का है मगर क्रिमी है तो अब्सर्ब होने में थोड़ा वक़्त लगता है लेकिन एक बार अब्सर्ब हो जाए तो काफी लंबे वक़्त तक टिकता है। इसका टेक्स्चर नॉन ग्रिसी है तो स्टिकिनेस वाली फीलिंग भी नहीं आयेगी, बिल्कुल रिफ्रैशिंग सा लगेगा।
इसके अलावा अगर आपका Eczema प्रोन स्किन है तो भी ये लोशन आपके लिए फायदेमंद रहेगा। इसका इस्तेमाल करने से आपके स्किन में काफी सुधार आती है, काफी सॉफ्ट हो जाता है। स्किन को इस प्रकार हेल्थि बनाता है जिससे हाईड्रेट करने की स्किन की क्षमता बढ़ जाती है।
इसे अप्लाई करने से आप अपने स्किन को हर प्रकार के हानि से बचा सकते हैं क्योंकि ये प्रोटेक्शं लेयर की तरह होता है। इस प्रोडक्ट का दावा है कि इससे आपका स्किन कम-से-कम दो घंटे के लिए तो हाईड्रेट रहेगा ही। इसे लगाने के बाद आपको ड्राईनेस जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
हालाँकि ये फ्राग्रेंस और paraben फ्री जरूर है मगर इसमें अल्कोहल जैसी फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है। तो अगर आप अल्कोहल वाले स्किनकेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करते तो आप इसे स्किप कर सकते हैं।

5. Cetaphil Daily Advance Ultra Hydrating Lotion

इस माॅइश्चराइजर में इंप्रुवड् फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है और ये आपके स्किन को नैरिश् रखता है। अगर आपका सेंसिटिव या continuously ड्राई स्किन है तो ये माॅइश्चराइजर आपके लिए फायदेमंद होगा।
अगर बात करें इसके मुख्य इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें Niacinamide, Panthenol, Shea Butter और Glycerine का इस्तेमाल किया गया है।
इसके साथ ही इसमें 9 माॅइश्चराइजर का फॉर्मूला है तो स्किन का डीहाईड्रेट होने का कोई चांस ही नहीं है।
रेगुलर यूज़ से ये आपके स्किन में सुधार लाता है। इसमें उपयोग किये गए फॉर्मूला स्किन के लिए सेफ है और इसमें फ्राग्रेंस और parabens का इस्तेमाल भी नहीं किया गया है। इसे लगाने से काफी लंबे समय तक ये आपके स्किन में माॅइश्चर को लॉक कर के रख सकता है। ये हाइपोएलेरजेनिक भी है तो एलर्जी जैसी समस्या की कोई संभावना ही नहीं है।
वैसे तो इसमें इस्तेमाल किये गए इंग्रेडिएंट्स सारे सही है मगर इसमें अल्कोहल का भी उपयोग किया गया है ताकि ये माॅइश्चराइजर लम्बे समय तक टिका हुआ रहे। इसका उपयोग करना भी काफी आसान है और बात करें इसके टेक्स्चर कि तो वो भी काफी स्मूथ है और आसानी से आपके स्किन में भी अब्सर्ब हो जायेगी। इसका उपयोग डेली करने से आपका स्किन नैचुरेली ग्लो करेगा और काफी हेल्थि भी रहेगा।
तो ये थे सेटाफील के कुछ टॉप 5 माॅइश्चराइजर जो ड्राई स्किन वालों के लिए काफी फायदेमंद हैं। ड्राई स्किन वाले इसमें बताये किसी भी माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सबकी हाईड्रेटिंग पॉवर काफी स्ट्रॉंग है और आप अपने स्किन के ड्राई लेवल को देखकर सही माॅइश्चराइजर को चुन सकते हैं।
बस आपको रेगुलर इसका इस्तेमाल करना होगा। चाहे कितनी भी गर्मी लगे आपको अपने को माॅइश्चराइज्ड करना नहीं छोड़ना है।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट में अपने अनुभव बताये और आपके जिन दोस्तों का ड्राई स्किन हैं उनके साथ भी जरूर share करें। ऐसी ही जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ।

इसे भी पढें:

Cetaphil Cleanser for oily skin in hindi Review-फायदे एवं उपयोग

ऑयली स्किन के लिए सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर से बेहतर और क्या हो सकता है? 4 Best Cetaphil Moisturizer for oily skin

Cetaphil Cleanser for oily skin in hindi Review-फायदे एवं उपयोग

ये है 10 टिप्स जिससे सर्दी में भी त्वचा रहेगी सॉफ्ट एवं ग्लोइंग | Winter Body Care in hindi

सेटाफिल क्लींजर क्या है? जानें इसके फायदे एवं इस्तेमाल करने का तरीका

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
Goldenwaymart