Charcoal Face Wash kaise use karte hai?
अगर आप स्किनकेयर काफी अच्छे से फॉलो करते हैं तो आपको पता ही होगा कि चारकोल वाले स्किनकेयर प्रोडक्ट काफी डिमांड में है। चारकोल का इस्तेमाल सिर्फ चेहरे के लिए या फेस वॉश तक ही सीमित नहीं है बल्कि आप अपने हर स्किन पार्ट में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। फेस वॉश से ले कर बॉडी वॉश सब में activated चारकोल का फॉर्मूला होता है और लोग इसका उपयोग भी करते हैं।
इससे क्लीन काफी सही तरीके से होता है, यहाँ तक कि आपने देखा ही होगा नाक से blackheads रिमूव करने के लिए एक मास्क आता है जो चारकोल से बना होता है और वो काफी एफेक्टिव भी होता है। इसी प्रकार चारकोल फेस वॉश भी काफी फायदेमंद होता है और आपको कई चारकोल फेस वॉश मिल जायेंगे मार्केट में, आप अपने स्किन टाइप को ध्यान में रखकर फेस वॉश खरीद सकते हैं।
ये चारकोल फेस वॉश आपको हर तरह के स्किन से जुड़ी समस्याओं से बचा के रखता है। एक्ने, पिंपल से ले कर blackheads सब को रिमूव कर देता है। इसके साथ ही चारकोल एक नैचुरल इंग्रेडिएंट होता है तो आपके स्किन के के लिए हेल्थि भी होता है। इससे आपके स्किन को किसी प्रकार की हानि भी नहीं होगी, बस आप चारकोल से एलर्जीक न हो। इस अर्टिकल में हम चारकोल फेस वॉश से जुड़ी हर संभव जानकारी देंगे।
इसे भी पढें: पुरूषों की सख्त त्वचा के लिए 7 बेस्ट चारकोल फेस वाॅश-Charcoal Face Wash for men in hindi
1. चारकोल फेस वॉश ही क्यों चुने?
अब तक तो आपको चारकोल फेस वॉश के बारे में थोड़ा बहुत अनुमान तो होगा ही मगर यहाँ एक मुख्य प्रशन ये उठता है कि ‘क्या चारकोल फेस वॉश में सिर्फ चारकोल का ही मुख्य रूप से होता है?’ खैर इसमें चारकोल के अलावा और भी इंग्रेडिएंट्स होते हैं मगर ये स्किन टाइप के हिसाब से भी होता है।
जैसे सही प्रकार से exfoliation के लिए कुछ फेस washes में activated चारकोल के साथ salicylic acid का भी इस्तेमाल किया जाता है। और हर हर फेस वॉश की तरह इनमें moisturizing एजेंट्स भी होते हैं, जैसे glycerine. इसके बाद स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए इनमें नैचुरल एक्स्ट्रैट या टी ट्री ऑयल जैसे फॉर्मूला का उपयोग किया जाता है।
इसके साथ उनमें फ्राग्रेंस, ऑयल कंट्रोल, vitamins और अन्य इंग्रेडिएंट्स होते हैं जो आपके स्किन को हर हानिकारक चीजों से बचा के रखता है। आपको चारकोल फेस वॉश ही इसलिए चुनना चाहिए क्योंकि सबसे पहले तो ये नैचुरल इंग्रेडिएंट में आता है, इससे चेहरे में exfoliation भी हो जाता है जिससे आपको dull स्किन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। और अगर आप कोई नॉर्मल फेस वॉश भी यूज़ करते होंगे तो आपको चारकोल का फेस मास्क का उपयोग तो करना ही पड़ता होगा तो अगर टू इन वन हो जाए तो आपके लिए फायदेमंद ही होगा।
चारकोल फेस वॉश सिर्फ आपके स्किन को क्लीन, ग्लोविंग, और impurities फ्री नहीं बनाता बल्कि आपको क्लीयर स्किन भी देता है। पिंपल, एक्ने, blackheads, स्पॉट्स, whiteheads, और डार्क स्पॉट्स से भी आपके स्किन को बचा के रखता है।
2. चारकोल फेस वॉश के फ़ायदें
इसमें जो भी dust particles होते हैं वो हमारे स्किन में चिपक जाते हैं और खास कर जिनके स्किन ऑयलि होते हैं उनके स्किन में तो और ज्यादा चिपकते हैं। इसी वजह से स्किन dull हो जाता है और जो भी आपको स्किन से जुड़ी समस्याएं जैसे एक्ने और पिंपल भी इसी वजह से होती है।
इसलिए इनको रिमूव करना काफी जरूरी होता है जिसके लिए आपको ऐसे फेस वॉश की जरूरत है जो आपके स्किन से सभी गंदगी को एकदम गहरी रूप से निकाले। इसके अलावा भी चारकोल फेस वॉश के फ़ायदें होते हैं जिन्हें नीचे बताया गया है।
इसे भी पढें: भारत में पुरूषों के लिए सर्वश्रेष्ठ 5 फेस वॉश-Best face wash
1. एक्सफोलिएशन
चारकोल चेहरे को अच्छी तरह से exfoliate करता है जिससे स्किन के सारे डेड सेल्स रिमूव हो जाते है और बाकी सेल्स को एक्टिव कर देता है जिससे स्किन में खून का संचार और बाकी प्रक्रिया सही तरीके से होती है। खून का संचार सही से होने से स्किन में नचुरेली लालपन सा आयेगा और आपका स्किन भी हेल्थि रहेगा।
Exfoliation से स्किन में smoothness भी आती है और ये आपके स्किन टेक्स्चर में भी काफी सुधार लाता है। स्किन के प्रत्येक पोर से गंदगी रिमूव करता है जिससे स्किन में हेल्थि रेडियन्स आता है। इस प्रक्रिया को आप ये भी कह सकते हैं कि पुराने स्किन सेल्स को हटा कर नये वाले को लाना।
2. एक्ने और पिंपल से बचाव
चारकोल फेस वॉश आपके चेहरे को पिंपल और एक्ने जैसी समस्याओं से बचा के रखता है। चारकोल फेस वॉश में antibacterial प्रोपर्टी होता है जो ऐसी समस्याओं को होने नहीं देता और अगर आप पहले से एक्ने और पिंपल से परेशान हैं तो भी आप चारकोल फेस वॉश की मदद से उनसे छुटकारा पा सकते हैं।
इसके साथ ही अन्य समस्या जैसे कि blackheads, whiteheads, और inflammation से भी बचा के रखता है। जिन bacteria की वजह से ये सारी समस्या उत्पन्न होती है, चारकोल फेस वॉश में ऐसा फॉर्मूला रहता है जो उस bacteria को ही मार देता है।
3. ऑयल कंट्रोल करता है
चारकोल फेस वॉश आपके चेहरे से एक्सेस ऑयल को भी कंट्रोल करता है तो अगर आपका स्किन ऑयलि है तो आप इस फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फेस वॉश आपके चेहरे से ऑयल को अब्सर्ब कर के रिमूव करता जिससे आपके स्किन रिफ्रेश हो जाता है। इसके साथ ही। चारकोल फेस वॉश से deep cleansing होता है जिससे सारा dirt, toxins, और सभी impurities रिमूव हो जाती है।
4. स्किन को प्रोटेक्ट करता है
जैसा कि आपको पता ही है चारकोल आपके फेस को हर हानिकारक पदार्थों से बचा के रखता है। पॉल्लूशन की वजह से हमारे स्किन में कई परेशानियाँ और damages आ जाती है जिसे आप चारकोल की मदद से रिमूव कर सकते हैं। पोल्लूशन के अलावा अन्य हानिकारक चीजों से भी स्किन को बचा के रखता है।
इसके साथ ही आप इस फेस वॉश की मदद से अपना makeup भी रिमूव कर सकते हैं। दिन में दो बार कम से कम आपको इस फेस वॉश का इस्तेमाल करना है ताकि आपका स्किन अच्छी तरह से purify हो जाए। Purify होने से आपको काफी फ्रेश सा फील होगा और हेवी बिल्कुल भी नहीं लगेगा।
5. स्किन को हाईड्रेटेड रखता है
चारकोल फेस वॉश में चारकोल के साथ अन्य इंग्रेडिएंट्स भी होते हैं जिसकी वजह से इसकी hydrating property और ज्यादा स्ट्रॉंग हो जाती है। अगर आप hydration को ले कर बहुत ज्यादा concerned है तो आप ऐसे चारकोल फेस वॉश का इस्तेमाल करें जिसमें glycerine, एलो वेरा, Hyaluronic Acid जैसे इंग्रेडिएंट्स हो।
हालाँकि आप इस फेस वॉश को उपयोग करने के बाद एक अच्छे moisturizer का भी इस्तेमाल कर सकते हैं hydration के लिए। अच्छी hydration के साथ स्किन में अच्छी nourishment भी आती है।
6. स्किन क्वालिटी को इंप्रोव करता है
चारकोल फेस वॉश के मदद से आपका स्किन टेक्स्चर भी निखरता है। जिन भी कारणों की वजह से स्किन में dullness आती है, चारकोल उन सभी को रिमूव कर देता है जिससे dullness खत्म हा जाती और आपके स्किन टोन में सुधार भी आ जाता। इसके साथ ही चारकोल फेस वॉश sun exposure से भी हमारे स्किन को बचाता है।
चारकोल से आप अपने स्किन टेक्टर को smooth भी बना सकते हैं और अगर आपके स्किन पोर काफी बड़े है या आपको पोर से जुड़ी कोई भी समस्या है तो आप चारकोल फेस वॉश को यूज़ कर के निपट सकते हैं।
3. चारकोल फेस वॉश का यूज़ कैसे करना है?| चारकोल फेस वॉश कैसे यूज़ करते हैं?
खैर, चारकोल फेस वॉश का इस्तेमाल करना इतना कठिन भी नहीं है। जिस प्रकार आप अन्य facewashes का इस्तेमाल करते हैं, ठीक उसी प्रकार आपको इस चारकोल फेस वॉश का भी इस्तेमाल करना है। नीचे कुछ स्टेप्स बता दिया गए हैं, आप उन्हें फॉलो कर सकते हैं बेहतर अनुभव के लिए।
Step 1: चेहरे को गीला करें: सबसे पहले तो आपको अपने चेहरे को साफ पानी से धोना है ताकि चेहरा भीग जाए और उपर-उपर से कुछ गंदगी भी निकल जाए। अभी ठंड का वक़्त है तो आप गुनगुना पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Step 2: फेस वॉश लगाएं: अब आपको फेस वॉश को apply करना शुरू करना है। हालाँकि आपको इसकी ज्यादा क्वांटिटी नहीं लेनी है। लगाते वक़्त ध्यान रहे कि आपको मसाज करना है और अपने हाथों का उपयोग सर्कुलर मोशन में करना है।
Step 3: हल्के हाथों से मसाज करें: Apply करते वक़्त ध्यान रहे कि ज्यादा ज़ोर से न करे, ऐसे में एक तो आपको छीलन सी महसूस होने लगेगी और दूसरी ये संभावना है कि आपके फेस के नैचुरल ऑयल भी इस प्रक्रिया के दौरान निकल सकते हैं। इसलिए आराम से रगड़े।
Step 4: साफ पानी से धो लें: अब आप अपने चेहरे को धो सकते हैं। क्योंकि अभी ठंड है तो आप गुनगुने पानी से अपने चेहरे को वॉश करें। इसके बाद आप किसी सूखे कपड़े से अपने चेहरे को पोंछ सकते हैं।
Step 5: मॉइश्चराइज़ करें: और आखिर में आप अपने फेस पर moisturizer का उपयोग कर सकते हैं। किसी अच्छे moisturizer का इस्तेमाल करें जिसका असर चेहरे पर लंबे वक़्त तक रहे।
और आखरी में
तो बस ये थे चारकोल फेस वॉश कैसे यूज़ करते हैं का तरीका और उसके फायदों के बारे में। चारकोल फेस वॉश पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए है। बस आपको उपयोग करते वक़्त अपना स्किन टाइप देखना है और उसके हिसाब से चारकोल फेस वॉश का चयन करना है।
अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताये और अपने दोस्तों के साथ भी share करें। ऐसी ही जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ और फॉलो करें हमारे पेज को।
इसे भी पढें
Garnier Skin Naturals Pure Active neem Face Wash के फायदे, नुकसान एव॔ इस्तेमाल
Face Wash For Oily Skin in Winter in hindi | Winter Skin Care
Garnier Face Wash Side Effects in hindi | गार्नियर फेस वॉश
Garnier Face Wash : Benefits, Side Effects and Uses in hindi
Garnier ka face wash lagane ke fayde | 4 सर्वश्रेष्ठ फेस वॉश