Garnier Black Natural Kaise use kare

गार्नियर ब्लैक हेयरकलर | Garnier Black Natural Kaise use kare

Garnier Black Natural Kaise use kare

क्या आपने भी अपने बालों को कलर करके एक नया लुक देने का सोचा है? अगर हाँ, तो बिलकुल सही सोचा है और इसके लिए Garnier Black Naturals से बेहतर और क्या हो सकता है। खैर, color और shade को चुनना तो फिर भी हो जाता है मगर बालों को रंगने के दौरान सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर इसे इस्तेमाल करते कैसे हैं?

इसलिए हम ये article खास तौर पर उनलोगों के लिए ले कर आये है जिन्हें Garnier Black Naturals को use करने की प्रक्रिया से व्यक्तिगत नहीं है। इस article में आपको प्रारंभ से हर एक step विस्तार रूप से बताया जायेगा जिसे फॉलो करके आप बड़े ही आसानी से अपने बालों को रंगने में सक्षम रहेंगे।

Garnier Black Naturals का use ही नहीं बल्कि उससे जुड़ी हर जरूरी बात आपको यहाँ मिल जायेगी। इसलिए article को पूर्ण रूप से पढ़े ताकि बाद में कोई परेशानी आपको न झेलना पड़े। तो शुरू करते है Garnier Black Naturals के परिचय से|

Garnier black naturals क्या है ?

Garnier Black Natural Kaise use kare

BUY NOW

एक ऐसा hair color जिसे आप अपने सफेद एवं ग्रे बालों को पूरी तरह से छिपा सकते है। इसमें प्राकृतिक तत्वों का मिलाप है। अल्मोंड ऑयल और ब्लैक टी एक्स्ट्रैट के होने की वजह से, Garnier Black Naturals आपके बालों पहले से ज्यादा smooth, shiny, और nourishing बना देगा।

इसमें ब्लैक के अलावा अन्य shades भी मिल जायेंगे। तो आप अच्छे से विचार और जरूरी tests करवा के अपने बालों के लिए सबसे suitable shade चुन सकते हैं। खैर, इन shades के बारे में हम बाद में जानेंगे। पहले हम ये जान लेते हैं कि Garnier Black Naturals को यूज कैसे करते हैं ?

और पढ़ें : Garnier Natural Brown Hair Color kaise kare in hindi | गार्नियर हेयर कलर

गार्नियर हेयर कलर कैसे यूज करें | Garnier Black Naturals use 

Garnier Black Naturals एक हेयर कलर है या इसे बहुत से shades हैं, ये जानना काफी नहीं। सबसे जरूरी है ये जानना कि इसे अपने बालों पर apply कैसे करते हैं। क्योंकि बिना जाने गलत तरीके से apply करने पर आपके बालों को नुकसान भी पहुँच सकता है। इसलिए हर एक step को ध्यानपूर्वक पढें और फॉलो करें।

Step 1: 

सबसे पहले आप test करवाए कि कौन सा shade आपके बालों के लिए लाभदायक है। उस test के अनुसार आप अपना shade ऑर्डर करें। (Test की प्रक्रिया बहुत ही आसान है, और आप इसे खुद से कर सकते हैं।)

अगर आप पहली बार अपने बाल कलर कर रहे हैं तो आप color करने के ठीक दो दिन पूर्व आप test कर ले ताकि अगर आपको किसी shade या कलर से कोई इंफेक्शन (infection)या एलर्जी (allergy) हो तो पहले ही पता चल जाए। बस आप अपने बालों के छोटे से भाग लिजिये और उनमें कलर apply कर दे। अगर आप result से संतुष्ट हैं तो आप अपने पूरे बालों पर apply कर ले।

अपने बालों को कलर करने से पहले आपने बाल की आवश्यकताओं को समझे और उसके अनुसार हेयर कलर का चयन करें। बालों के साथ-साथ आपको अपने स्किन टोन (skin tone) को भी ध्यान में रखना होगा क्योंकि हर किसी पर हर कलर अच्छा नहीं लगता है।

Step 2: 

हेयर कलर करने के वक़्त जो भी समाग्री लगती है, आप उन सब को व्यवस्थित रखें ताकि coloring के दौरान बीच में आपको उठ कर चीजें खोजने के लिए यहाँ वहाँ न दौड़ना पड़े। जिन लोगों ने पहले भी hair color किया है, उन्हें अच्छे से पता है की कौन-कौन सी वस्तुओं को अपने पास रखना है मगर जो लोग पहली बार try कर रहे है उनके लिए अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल होगा। इसलिए नीचे कुछ जरूरी चीजों के नाम है जिन्हें आप hair color के दौरान अपने पास रखें।

  *   Hair Coloring Kit

  *   बाऊल (bowl) color मिक्स करने के लिए

  *  Gloves सुरक्षा के लिए

  *  Brush बालों में लगाने के लिए

  *  एक कपड़ा या टॉवल अपने कंधे को ढकने के लिए

Step 3: 

ऑयल बहुत जरूरी होता है hair color के दौरान। आपको अपने skin पर ऑयलिंग करनी होगी ताकि hair color अगर गलती से आपके कान (ears) या कोई भी skin parts पर आ गिरे तो आपके skin पर किसी प्रकार का कोई दाग न लगे। Hair color के दौरान ऐसी बहुत से बातें होती है जिसे आपको ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है। और वो सभी बातें इससे पहले वाली article में बताई गयी है। तो आप एक बार हमारी “Garnier Hair Color” article को जरूर से चेक करें।

Step 4: 

सबसे पहले तो आप अपने हाथों में gloves डाल ले और एक बाऊल (bowl) में color और developer को अच्छी तरह मिलाये। मगर कोशिश करे कि प्लास्टिक bowl का यूज करने की क्योंकि अगर आप किसी मेटल (metal) वाली bowl में मिक्स करेंगे तो reaction होने की संभावना बहुत अधिक हो जाती है।

Step 5: 

हेयर कलर के पैकेट पर लिखे निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ ले क्योंकि कुछ colors को apply करने का तरीका थोड़ा अलग होता है। कभी-कभी तो पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग नियम होते हैं। इसलिए हमेशा hair color करने के पूर्व आप अपने पैकेट के पीछे लिखे निर्देशों (instructions) को जरूर रूप से पढ़े।

Step 6: 

अब अपनी बाल की लंबाई और ग्रोथ (growth) के अनुसार अपने बालों को 4-6 हिस्से में बाँट ले। और कोशिश करे की color और developer की मात्रा बराबर रहे। अब अच्छे से मिलाने के बाद आपका पेस्ट तैयार है मतलब आप उसे अपने बालों में लगा सकते हैं।

Step 7: 

हमेशा hair color के लिए अपने बालों को सूखा रखें, कभी भी गिले बालों में कलर नहीं लगाना चाहिए। और अगर आप सोच रहे है कि अपने बालों को coloring से पहले शैंपू करने का तो बिलकुल गलत सोच रहे है। कम से कम 2 दिन पहले आप शैंपू और conditioner करें। इसलिए जब भी hair color करे अपने बालों को सूखा रखें और brush के द्वारा जो mixture आपने तैयार किया है, उसे अपने बालों पर आराम से लगाए।

हमेशा अपने बाल के जड़ों से coloring की शुरुआत करे। उसके बाद जो बालों का विभाजन किया है उनके जड़ों में लगाए। कभी भी ऐसा न सोचे की लोगों को तो आपके बालों का उपर का हिस्सा दिखता है तो उसी पर सिर्फ कलर लगाना चाहिए और जड़ों को यूँ ही छोड़ देना चाहिए। क्योंकि अगर आप चाहते है कलर लंबे समय तक टिका रहे और आपके बाल भी बिलकुल नया सा लगे तो जड़ों से रंगना शुरू करना।

Step 8: 

Garnier Black Naturals को अपने बालों पर अच्छे से लगाने के बाद 15 मिनट के लिए छोड़ दे।

Step 9: 

ठीक 15 मिनट बाद आप अपने बालों को धो सकते हैं और तब तक धोये जब तक पानी के बहाव को आप क्लीयर (clear) महसूस नहीं करते। उसके बाद color protecting conditioner लगाए, कुछ देर फिर इंतज़ार करे और फिर से अपने बालों को अच्छे से धोए।

बस इन steps को फॉलो करें और खुद को एक नया और attractive लुक दें।

Garnier Black Naturals Shades

Garnier Black Naturals आपको 4 shades और 2 शैंपू ऑफर करता है। आप टेस्ट करने के बाद अपने बालों के लिए परफेक्ट (perfect) shade चुन सकते हैं। तो आइये एक-एक shade को थोड़ा discuss करते हैं।

Black Naturals Shade 1 Original Black

इस shade को आप अपने बालों में ग्रे एवं सफेद हेयर छिपाने के लिए कर सकते है। ये shade आपको pure ब्लैक (black) हेयर कलर देगा जो की दिखने में काफी घना और नैचुरल लगेगा। Black Naturals का shade 1 अमोनिया फ्री (ammonia free) है और इसका कलर 10 सप्ताह तक आपके बालों में रहेगा। बस इस shade में आपको अपने बालों को रंगने के बाद 30 मिनट तक सुखाना होगा।

Black Naturals Shade 2 Original Black

Garnier का ये shade आपको एक नैचुरल और विब्रांत (vibrant) लुक देगा। इसको अपने बालों पर लगाना बहुत ही आसान है और इस shade में आपको सिर्फ 15 मिनट तक अपने बालों को सुखाना है। Shade 2 का कलर आपके बालों पर 6 सप्ताह के लिए रहेगा।

Black Naturals Shade 3 Brown Black

ये shade पहले दोनों से थोड़ा अलग है और इसको लगाने से आपके बालों का कलर हल्का ब्राउन ब्लैक (brown black) हो जायेगा। इस shade से आपके बाल पहले से 5 गुना ज्यादा shiny और सॉफ्ट (soft) हो जायेंगे। बस 15 मिनट कलर करने के बाद अपने बालों को धोये और 6 सप्ताह तक इसका असर पाए।

Black Naturals Shade 1 Deep Black

जैसे जैसे उम्र बढ़ती है हमारे बालों का कालापन जाने लगता है। ऐसे में अगर आप Garnier Naturals का डीप ब्लैक (deep black) shade इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके बालों को पहले की तरह का और घने बना देगा। बिलकुल नैचुरल वाला लुक देगा ये shade आपको। इसमें भी आपको बस 15 मिनट तक बालों को रंगने के बाद धोना है और आपको 6 सप्ताह तक बिलकुल सैलून जैसा लुक घर पर मिल जायेगा, वो भी खुद से।

also read :

garnier face wash ke fayde | टॉप 5 बेस्ट गार्नियर फेस वाश एवं इसके लगाने तरीका

L’Oreal Shampoo in hindi 6 बेस्ट शैम्पू इन इंडिया | बालों की सारी प्रोब्लम्स ख़त्म

Vitamin C Serum beneficial for Skin in Hindi | अपनाइए बेदाग ग्लोइंग चेहरे के लिए विटामिन सी सीरम

सनटैन कैसे हटाए कुछ हीं दिनों में इन उपायों को अपनाकर | How to remove tan in hindi

Mamaearth Face Wash in hindi इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन के लिए

Scroll to Top
Goldenwaymart