गार्नियर का 6 सबसे बेस्ट फेस वाॅश कौन सा है- Garnier Face Wash Review in hindi

Garnier Face Wash Review

अगर आप अपने चेहरे पर बहुत से फेस वॉश ट्राई कर चुके हैं और अभी तक आपको कोई निश्चित रेसल्ट नहीं मिला है तो एक बार आप गार्नियर के फेस वॉश को ट्राई कर के देखें। यहाँ पे आपको बहुत सारे variations मिल जायेगी और आप अपने स्किन टाइप के हिसाब से भी अपने लिए फेस वॉश ले सकते हैं।

गार्नियर काफी विश्वसनीय ब्रैंड है और इसके किसी भी प्रोडक्ट में ऐसी हानिकारक पदार्थों का उपयोग नहीं होता है जो आपके स्किन के लिए अच्छा नहीं होता है।

इसमें उपयोग किये गए सभी इंग्रेडिएंट्स आमतौर पर सेफ होते हैं हाँ लेकिन कुछ लोगों के स्किन पर सूट नहीं कर सकता क्योंकि उन्हें इसके किसी इंग्रेडिएंट्स से एलर्जी रहती या फ्राग्रेंस की वजह से reaction हो जाते हैं।

फ्राग्रेंस से जुड़ी समस्या ज्यादातर सेंसिटिव स्किन वालों को फेस करना पड़ता है। अगर आप पहली बार गार्नियर के फेस वॉश का उपयोग करने जा रहें हैं तो ये अर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद होगा।

आपके मन में face washes को लेकर बहुत से सवाल होंगे कि कौन सा यूज़ करना है और कौन सा नहीं इसलिए नीचे आपको गार्नियर के कुछ टॉप face washes का ज़िक्र किया गया है।

इनमें से आप कोई भी अपने स्किन के जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आपको फिर भी किसी प्रकार की परेशानी या उलझन है तो नीचे कॉमेंट में जरूर पूछे। और पढें : Garnier Face Wash ke Fayde|टॉप 5 बेस्ट गार्नियर फेस वॉश एवं इसके लगाने का तरीका

1.Garnier Pure Active Real Neem Face Wash

अगर आप पिंपल या दूसरे स्किन से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं तो Garnier का ये नीम फेस वॉश आपके लिए काफी सही रहेगा। इस फेस वॉश को ऐसे फॉर्मूला से बनाया गया है जो आपके स्किन को गहरी तरह से साफ कर देता है और जितनी भी गंदगी होती है स्किन में, उन सब को एक ही वॉश में बाहर कर देता है।

वैसे तो ये फेस वॉश सभी स्किन टाइप के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन impurities को रिमूव करने के साथ-साथ ये आपके चेहरे के ऑयल को भी रिमूव कर देता है जिससे ड्राई स्किन वालों को थोड़ी समस्या आ सकती है।

इसमें उपयोग किये गए इंग्रेडिएंट्स भी काफी सेफ है और आपके स्किन के लिए हानिकारक नहीं हैं क्योंकि वो सभी dermatologist के द्वारा approved है। लेकिन अगर बात करें इसके मुख्य इंग्रेडिएंट्स कि तो वो नीम है।

नीम नैचुरल भी है और आपके चेहरे के लिए हेल्थि भी है। इसी वजह से ये फेस वॉश पिंपल वगेरा हटाने के लिए लाभदायक है।

नीम के अलावा इसमें दूसरे ट्री एक्स्ट्रैट्स भी है। इसके रेगुलर उपयोग से आपके चेहरे के एक्सेस ऑयल रिमूव हो जायेंगे, जो भी pollution चेहरे पे चिपक जाती है वो भी हट जायेगा और सारे गर्म (germs) भी रिमूव हो जायेंगे।

2Garnier Bright Complete Brightening Face Wash

अगर आपका फेस पहले से काफी dull हो गया है और आपको ऐसा लगता है कि आपके चेहरे की नैचुरल चमक कहीं खो गयी है तो आप Garnier Bright Complete Brightening Face Wash का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये फेस वॉश सभी स्किन टाइप के लिए suitable है और इसमें लेमन एसेंस के साथ vitamin c भी है जो आमतौर पर भी स्किन के लिए फायदेमंद होता है। इसके साथ इसमें आपको anti oxidant property भी मिल जायेगी।

अगर आपको पूरी इंग्रेडिएंट्स की लिस्ट चाहिए तो आप गार्नियर के ऑफिशियल वेबसाइट को चेक कर सकते हैं। अगर आप deep cleansing के लिए किसी फेस वॉश की तलाश कर रहें हैं तो एक बार गार्नियर के Bright Complete Brightening फेस वॉश को ट्राई कर के देखें।

क्योंकि इसके इंग्रेडिएंट्स सेफ हैं और इसमें yuzu lemon extract है तो आप इसका उपयोग डेली कर सकते हैं।

बेहतर रेसल्ट्स के लिए एक दिन में दो बार इसका उपयोग करें। इसके रेगुलर यूज़ से आपको अपने चेहरे की खोयी हुई चमक वापस वापस मिल जायेगी और आपका dull फेस पहले की तरह नैचुरेली चमकने लगेगा।

ओवर ऑल ये फेस वॉश आपके फेस को bright के साथ-साथ सॉफ्ट, स्मूद और क्लीन बनाता है।

 3. Garnier Light Complete Fairness Face Wash

अगर आपकी dull स्किन पर गार्नियर का brightening फेस वॉश सूट नहीं कर रहा तो आप Garnier Light Complete Fairness फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फेस वॉश भी आपके dull और रूखे-सूखे स्किन फिर से हेल्थि बना देता है।

बाहर की गंदगी और पोल्लूशन की वजह से अक्सर स्किन पर गंदगियों की परत जम जाती है जिससे स्किन मुरझाया हुआ और अजीब सा हो जाता है।

इसलिए ऐसे में अगर Garnier Light Complete Fairness फेस वॉश का उपयोग करेंगे तो आपके लिए फायदेमंद होगा लेकिन आपको इसका उपयोग रेगुलर करना होगा।

ये आपके चेहरे में निखार लाने का काम करता है। हालाँकि ये फेस वॉश सभी स्किन टाइप के लिए suitable है लेकिन सेंसिटिव स्किन वालों के लिए ये suitable नहीं हो सकता है।

अगर आपको लेमन से एलर्जी वगेरा है तो ये फेस वॉश आपके लिए सही नहीं होगा क्योंकि इसके फ्राग्रेंस में ही लेमन की खुशबू आती है और इसके मुख्य इंग्रेडिएंट्स में से एक lemon extract भी है।

अगर बात करें इसके टेक्स्चर कि तो वो भी काफी smooth है और बड़ी आसानी से स्किन में घुल-मिल जाता है। ये फेस वॉश सफेद रंग का है और इसका थोड़ा ही क्वांटिटी काफी है आपके स्किन को कवर करने के लिए।

4. Garnier Gentle Soothing Face Wash

अगर आपका स्किन नॉर्मल कैटेगरी में आता है तो Garnier Gentle Soothing फेस वॉश आपके स्किन के लिए बेहतर होगा। इसमें खासतौर पर ऐसे फॉर्मूला का उपयोग किया गया है जो आपके नॉर्मल स्किन लिए अच्छा होगा।

इसमें रिफ्रैशिंग फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है जो आपके स्किन में से एंटी स्पॉट्स वगेरा को रिमूव करने में मदद करेगा।

अगर बात करें इसके इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें orange fruit water, salicylic acid और herbarepair है। ये सभी आपके स्किन के लिए अच्छे माने जाते हैं। Herbarepair की मदद से आप dull स्किन सेल्स को रिमूव कर नया स्किन सेल्स generate कर सकते हो और ये स्किन repair में भी मदद करता है।

इसके बाद salicylic acid तो पता है है चेहरे के लिए कितनी लाभदायक होती है,  इसे एक्सक्लेंट एक्स्फ़ोल्यूटिंग (exfoliating) एजेंट माना जाता है और ये आपके स्किन पोरेस् को भी काफी गहरी तौर पर साफ करता है।

बाकी orange fruit water चेहरे के लिए हेल्थि है, इससे स्किन में smoothness, softness ये सब आती है।

अगर बात करूँ इसके टेक्स्चर कि तो इसमे आपको ट्रांसपरेंट लिक्विड मिलेगा जिसकी कंसिस्टेंसी थोड़ी स्लिप्पेरी और रनिंग होती है। तो इसे चेहरे पर apply करते वक़्त ज़रा ध्यान रखें। बाकी इसकी फ्राग्रेंस काफी mild है और अगर आप एक्ने जैसी समस्या से जूझ रहे हैं तो इस फेस वॉश का उपयोग कर आप उसे कंट्रोल में ला सकते हैं।

5Garnier White Complete Double Action Face Wash

ये एक फोमिन्ग फेस वॉश है जो इसका थोड़ा क्वांटिटी ही काफी है आपके चेहरे को कवर करने के लिए।

वैसे तो इसका उपयोग सभी स्किन टाइप के लोग कर सकते हैं लेकिन जिनका ड्राई स्किन है उन्हें थोड़ी समस्या हो सकती है। गंदगी को रिमूव करने ले लिए ये काफी सही है और काफी गहराई से ये आपके चेहरे को साफ करता है जिससे आपके चेहरे के नैचुरल ऑयल भी कभी-कभी रिमूव हो जाते हैं। ऐसे में इसलिए अगर आपका स्किन ड्राई है पहले से ही तो और ज्यादा ड्राई हो जायेगा।

अगर बात करें इसके इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमे lemon extract तो है ही, लेकिन उसके साथ इसमें आपको vitamin B3 और white clay भी मिलेगा।

इसके नाम में भी डबल एक्शन इसलिए है क्योंकि इसमें लेमन एक्स्ट्रेट और वाईट क्ले है। वाईट क्ले आपके चेहरे के ऑयल को सोखने का काम करता है जिससे आपको चिपचिपापन बिल्कुल भी महसूस नहीं होगा या ये भी कह सकते हैं कि ऑयली स्किन वालों के लिए ये फेस वॉश अच्छा रहेगा।

और लेमन एक्स्ट्रैट तो आपके चेहरे से डार्क स्पॉट्स को रिमूव करता है। इसके रेगुलर उपयोग से आपको एक हेल्थि, सॉफ्ट और क्लीयर स्किन मिल सकती है। अगर आपका चेहरे dullness जैसी समस्या से भी डील कर रहा तो इसका वाईट क्ले उसे रिमूव कर आपके चेहरे में whitening effect लायेगा.

अगर आप इंस्टेंट whitening के लिए किसी फेस वॉश की तलाश कर रहे हैं तो गार्नियर के इस फेस वॉश को एक ट्राई जरूर दे। इसमें आपको लेमन की खुशबू आयेगी तो अगर आपको लेमन से एलर्जी वगेरा है तो आप इसे स्किप कर सकते हैं। इसके साथ ही सेंसिटिव स्किन वालों को भी ये फेस वॉश सूट पर नहीं कर सकता है।

6. Garnier Pure Active Anti Acne White Oil Clearing Foam

अगर आप पिंपल या एक्ने जैसी समस्या से जूझ रहे हैं तो ये फोम आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। एक्ने प्रोन स्किन टाइप वालों को एक बार इसे ट्राई जरूर करना चाहिए क्योंकि इसमें salicylic acid और blueberry extract है जो आपके चेहरे करते अच्छा माना जाता है।

Salicylic acid खुद एक anti bacterial फॉर्मूला है जो चेहरे के कीटाणुओं को रिमूव करता है जिससे आपको पिंपल या एक्ने न हो। और blueberry extract भी है जो कि एक नैचुरल इंग्रेडिएंट है और स्किन को हेल्थि रखने में मदद करता है।

इसके अलावा इस प्रोडक्ट का ये भी दावा है कि ये एक्ने के 12 चिन्हों से लड़ने की ताकत रखता है। बाकी अगर आपको इसके सभी इंग्रेडिएंट्स के नाम चाहिए तो आप garnier के ऑफिशियल साइट पर इसे देख सकते हैं।

इसमें उपयोग किये गए सभी फॉर्मूला dermatologist द्वारा approved है और इसे उपयोग करने का तरीका भी काफी सरल है।

सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से भीगा ले, फिर उस पर ये फोम apply करें। हालाँकि ये फोम है तो थोड़ी क्वांटिटी में आपकी पूरी स्किन कवर हो जायेगी।

स्किन पर सर्कुलर मोशन में इससे मसाज करें और खासतौर पर उन एरिया में लगाए जहाँ आपको एक्ने वगेरा हुआ है और आखिर में इसे साफ पानी से धो ले।

बस इसी प्रक्रिया को आप रेगुलर रूप से करें, आपकी स्किन हेल्थि हो जायेगी।

और आख़री में

तो ये थे garnier के टॉप 6 फेस वॉश जिनका उपयोग किसी भी स्किन टाइप के लोग कर सकते है और किसी भी जेंडर के लोग कर सकते हैं। हाँ, हर प्रोडक्ट की तरह इसमें भी कुछ एक्सेपसं (exception) है लेकिन अगर ये फेस वॉश आप के स्किन पर सूट कर जाए तो फ़ायदा ही होगा।

अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट में अपने अनुभव share करें। बाकी ऐसी ही जानकारियों के लिए बने रहे हमारे साथ और फॉलो करें हमारे पेज को।

also read :

Garnier ka face wash lagane ke fayde-चेहरे को बनाये ग्लोइंग

Garnier ka face wash lagane ke fayde- 4 सर्वश्रेष्ठ फेस वॉश

क्या आपको पता है आखिर Garnier Vitamin C Face Wash se kya hota hai?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Goldenwaymart