ड्राई स्किन के लिए बेस्ट 3 Aqualogica Face Wash स्किन को हाईड्रेट और moisturized रखने के लिए

Kya Aqualogica Face Wash Dry twacha ke liye accha hai?

क्या आपका भी स्किन टाइप शुष्क यानी ड्राई है? अगर है, तो आपको अपने स्किनकेयर के प्रोडक्ट को काफी देख कर लेना पड़ता होगा जिसमे भर भर कर Hydration और Moisture रहे। ड्राई स्किन में भी आपको वैरिएशं मिल जायेगा, किसी का स्किन हल्का ड्राई होता है और किसी का स्किन ज्यादा ड्राई होता है और अपने स्किन के वैरिएशं को ध्यान में रखकर हीं आपको अपने लिए फेस वॉश का चयन करना है।

बात करें एक्वालॉजिका कि तो इसके सभी फेस वॉश में हाईड्रेशन का फॉर्मूला है क्योंकि सभी में Hyaluronic Acid का उपयोग किया गया है और कुछ में Glycerine का भी इस्तेमाल किया गया है। आपको तो पता ही होगा Glycerine कितना बेहतरीन moisturizing एलेमेंट है, ये आपको स्किनकेयर के हर प्रोडक्ट में मिल जायेगा।

वैसे तो एक्वालॉजिका के सभी फेस वॉश जेंटल हैं शुष्क त्वचा के लिए लेकिन उनमें से भी बेहतर फेस वॉश का ज़िक्र हम इस अर्टिकल में कर देंगे। फ़िर आप अपने स्किन टाइप के आधार पर सही वाले का चयन कर सकते हैं।

इसे भी पढें: Aqualogica के 4 बेहतरीन फेस वॉश ड्राई स्किन वालों के लिए

क्या एक्वालॉजिका फेस वॉश शुष्क त्वचा के लिए अच्छा है?

1. Aqualogica Hydrate Smoothie Face Wash

शुष्क त्वचा के लिए एक्वालॉजिका का ये फेस वॉश काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें उपयोग किये गए फॉर्मूला बिल्कुल जेंटल और एफेक्टिव है जो स्किन में छिपे हर गंदगी अच्छी तरह से रिमूव करते हैं। तभी तो इसमें डीप क्लींजिंग फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है तभी तो इसमें डीप क्लींजिंग फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है। इससे चेहरे की गंदगी के साथ एक्सेस ऑयल या अन्य impurities है वो भी हट जाती है, जिससे आपका चेहरा एकदम साफ हो जाता है।

क्योंकि ड्राई स्किन वालों के लिए खास रूप से बनाया गया है तो इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि जब भी ये गंदगी को रिमूव करे तब आपके स्किन के नैचुरल moisture को किसी प्रकार का नुकसान न दे क्योंकि अगर वो भी हट गया तो आपका स्किन फ़िर से ड्राई ड्राई सा लगने लगेगा। इसके अलावा इसमें hydrating एलेमेंट का इस्तेमाल भरपूर किया गया है जिससे आपका फेस सॉफ्ट एवं moisturized भी रहता है।

इसके रेगुलर यूज़ से आपका स्किन बिल्कुल प्लंपि हो जायेगा और आपके स्किन कॉम्प्लेक्सशन में भी काफी सुधार आयेगा। इस फेस वॉश का टेक्स्चर बहुत ही अच्छे से आपके स्किन के हर एक सेल्स में जाता है, और अच्छी तरह से उन्हें प्युरिफाई करता है। इस फेस का फॉर्मूला सोप फ्री है, pH balanced है, Hypoallergenic है और non comedogenic है।

आसान शब्दों में कहें तो ये फेस वॉश आपके स्किन के लिए बिल्कुल सेफ है अगर आपको इसमें उपयोग किये गए किसी इंग्रेडिएंट्स से एलर्जी वगेरा नहीं है तो।

इसे भी पढें: Aqualogica Hydrate+ Smoothie Face Wash सभी स्किन टाइप वालों के लिए सबसे बेहतर

इंग्रेडिएंट्स

क्योंकि ये Hydrate smoothie फेस वॉश है तो इसमें मुख्य रूप से कोकोनेट वॉटर, Glycerine और Hyaluronic Acid का इस्तेमाल किया गया है। ये तीनों फॉर्मूला खुद में ही बेहतर hydration एलेमेंट हैं। कोकोनेट वॉटर से आपके स्किन में कूलिंग इफेक्ट आयेगा, जिससे आपका स्किन शुष्क नहीं पड़ेगा। इससे आपके स्किन में सॉफ्ट्नेस और स्मूथनेस भी आती है। ये आपके स्किन के लिए हीलिंग एलेमेंट की तरह भी काम करता है।

वहीं Glycerine का इस्तेमाल हर स्किनकेयर से जुड़े प्रोडक्ट में होता है, moisturizing के लिए। और शुष्क त्वचा के लिए Glycerine काफी सही इंग्रेडिएंट होता है क्योंकि ये आपके स्किन को ड्राई नहीं पड़ने देता है। ये hydration को भी बढ़ावा देता है और आप बिल्कुल रिफ्रैशिंग सा फील करेंगे। जबकि Hyaluronic Acid की बात करें तो ये एक्वालॉजिका के हर फेस वॉश में मौजूद है। स्किन को hydrate करने साथ आपके स्किन बेरिएर की भी देखभाल करता है।

टेक्स्चर और फ्राग्रेंस

इसका टेक्स्चर जेल के फॉर्म में होता है और काफी हल्का होता है। इसमें आपको हल्की फोम भी मिल जायेगी और काफी स्मूथ फिनिशिंग भी देता है। बड़ी ही आसानी से इसका टेक्स्चर आपके स्किन सेल्स तक पहुँच जायेगा है लेदर भी हो जायेगा।

वहीं फ्राग्रेंस कि बात करें तो इसमें आपको हल्का सेंट मिल जायेगा वो भी कोकोनेट वॉटर का। हालाँकि ये फ्राग्रेंस काफी हल्का है और सेफ भी है, किसी भी स्किन टाइप वाले को दिक्कत नहीं होगी। बस आपको नारियल से एलर्जी नहीं होनी चाहिए।

2. Aqualogica Radiance Smoothie Face Wash

शुष्क त्वचा के लिए एक्वालॉजिका का ये फेस वॉश भी अच्छा है। क्योंकि इसमें Niacinamide है तो अगर डार्क स्पॉट्स की समस्या से परेशान है तो वो भी दूर हो जायेगी। इसके अलावा बहुत बार ऐसा होता है कि एक्ने तो चला जाता है मगर वो अपना मार्क हमारे स्किन पर छोड़ जाता है, लेकिन अगर आप इस वॉश को रेगुलर इस्तेमाल करेंगे तो वो भी रिमूव हो जायेगा।

ये फेस वॉश आपके स्किन टोन को भी निखार सकता है क्योंकि इसका टेक्स्चर काफी स्मूथ है और इसी से चेहरे में रेडियन्स भी आयेगी। इन सब के अलावा इसमें भी डीप क्लींजिंग फॉर्मूला है जो आपके स्किन को अच्छी तरह से साफ करता है, वो भी आपके नैचुरल moisture को परेशान किये बगैर। उल्टा, इसके उपयोग से आपके स्किन में ब्राइटेनिंग इफेक्ट आता है क्योंकि वॉश के दौरान सारी डलनेस निकल जाती है।

और क्योंकि ये शुष्क त्वचा के लिए है तो हाईड्रेशन तो रहेगा ही और इसके इंग्रेडिएंट्स हाईड्रेशन को हज़ार गुना ज्यादा बढ़ा देते हैं। इससे आपका स्किन फ्रेश और रेडियन्ट रहता है। इस फेस वॉश में उपयोग किये गए सभी फॉर्मूला बिल्कुल सेफ है और parabens, SLS जैसे हानिकारक पदार्थों से बिल्कुल फ्री है।

इंग्रेडिएंट्स

मुख्य रूप से इसमें Niacinamide, वॉटरमेलोन, Glycerine और Hyaluronic Acid का इस्तेमाल किया गया है। ये सभी बेशक काफी अच्छे moisturizers हैं जो आपके त्वचा को शुष्क यानी ड्राई नहीं पड़ने देंगे। वॉटरमेलोन antioxidants की तरह है और इसमें H2O यानी पानी होता है। इससे चेहरे में कूलिंग इफेक्ट भी आता है जिससे आपका फेस ग्लो करने लगता है। इन सब के अलावा इसके होने से एक्सेस ऑयल भी कंट्रोल में रहता है।

Niacinamide को vitamin B3 भी कहते हैं और ये आपके स्किन पोर्स जा काफी फैल गए हैं उन्हें कम करने का काम करता है। इसके साथ ही ये फॉर्मूला आपके स्किन को किसी भी प्रकार का स्पॉट हो, उससे छुटकारा दिलवाता है। स्किन टोन को भी सुधारता है और फाइन लाइन और झुर्रियाँ जैसी समस्या जिसे एंटी एजिंग कहते हैं, वे उससे भी आपके स्किन को बचाता है।

वहीं Glycerine और Hyaluronic Acid आपको पता ही है, काफी बेहतरीन moisturizing एलेमेंट है। ये दोनों मुख्य रूप से वजह है कि आपकी त्वचा शुष्क नहीं पड़ती है। स्किन को रिफ्रैशिंग सा बना देता है और उसमे प्लंपिनेस भी ला देता है। ये आपके स्किन सेल्स के अंदर तक जाता है और स्किन बेरिएर को रिपेयर करने का भी काम करता है।

टेक्स्चर और फ्राग्रेंस

इसका टेक्स्चर भी काफी हल्का और स्मूथ है, जेल के फॉर्म में होता है। हल्की फोम इससे भी आती है और ये काफी थिन भी होता है। वॉश के दौरान इससे आपके चेहरे पर स्मूथ फिनिशिंग आती है।

इसमें फ्राग्रेंस है और काफी फ्रूटी सेंट आता है क्योंकि इसमें वॉटरमेलोन और Niacinamide जैसे इंग्रेडिएंट्स जो है। हालाँकि काफी डिसेंट है, और एलर्जी वगेरा ना होने की ज्यादा संभावना है। लेकिन अगर आपको वॉटरमेलोन या Niacinamide आपके फेस पर नहीं जमता है तो नुकसान हो सकता है।

3. Aqualogica Glow Smoothie Face Wash

Vitamin C फॉर्मूला से बना ये फेस वॉश शुष्क त्वचा के लिए अच्छा है, ये आपके चेहरे को क्लीन करता है बिना उसे ड्राई किये। जहाँ एक तरफ ये आपके स्किन के हाईड्रेशन को बनाये रखता है वहीं दूसरी तरफ ये आपके चेहरे से impurities को रिमूव करता है। Vitamin c है तो स्किन में ब्राइटेनिंग इफेक्ट तो आयेगा ही।

इसका रेगुलर यूज़ करने से आपको काफी बेहतर रिजल्ट्स मिलेंगे। इससे चेहरा हाईड्रेट रहता है और हर वॉश के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि स्किन को एक नई लेयर मिल गयी हो। इससे आपके चेहरे में नैचुरल ग्लो आता है और आपका स्किन टोन भी पहले से ज्यादा सुधर जाता है।

इसे भी पढें: एक्वालॉजिका ग्लो फेस वॉश रिव्यू: पपीता और विटामिन C के गुणों से भरपूर

इंग्रेडिएंट्स

इस फेस वॉश में मुख्य रूप से vitamin c, पापाया एक्स्ट्रैट, Hyaluronic Acid और Glycerine है। Vitamin c नैचुरल ग्लो लाने में मदद करता है और ये हाईपरपिगमेनटेशन जैसी समस्या को भी दूर करता है। इन सब से चेहरे में रेडियन्स भी आता है। पापाया एक्स्ट्रैट आपको पता ही है नैचुरल है और स्पॉट्स और टैनिंग जैसी समस्या को दूर करने का काम करता है। इसके साथ ही ये डेड सेल्स को रिमूव करती है जिससे चेहरे में ब्राइटेनिंग इफेक्ट आती है, आपका स्किन टोन और टेक्स्चर भी निखर जाता है।

वहीं Hyaluronic Acid और Glycerine स्किन को हाईड्रेट और moisturized रखने के लिए है। इनकी वजह से आपकी त्वचा शुष्क नहीं पड़ती है। ये आपके हर एक स्किन सेल तक जाता है और उन्हे हाईड्रेटेड रखता है। इनके होने से चेहरे में फ्रेश सी फीलिंग आती है।

टेक्स्चर और फ्राग्रेंस

इसका टेक्स्चर काफी स्मूथ है और जेल के फॉर्म में ही होता है। इससे भी हल्की फोम निकलती है और ये काफी हल्का रहता है। स्किन में मिक्स होने में भी काफी आसानी रहती है।

इसमें फ्राग्रेंस भी है, पापाया एक्स्ट्रैट और vitamin c के साथ इसमें आपको एडेड सेंट भी मिल जायेगा। वैसे तो ये सेफ है मगर सेंसिटिव स्किन वालों के लिए दिक्कत हो सकती है।

एक्वालॉजिका के सभी फेस वॉश वैसे तो ड्राई स्किन वालों के लिए अच्छा है क्योंकि हाईड्रेटिंग एलेमेंट सब में है। मगर आपको ज्यादा ड्राई या शुष्क त्वचा की शिकायत है तो आप इन तीनों में से जो भी आपके स्किन के लिए suitable हो, आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

उम्मीद है ये अर्टिकल आपको अच्छी लगी होगी, इसलिए लाइक करें और नीचे कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताये। अपने उन सभी दोस्तों के साथ शेयर करें जिनकी त्वचा शुष्क है ताकि उन्हें भी थोड़ी मदद मिल जाए। ऐसी ही जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ और फॉलो करें हमारे पेज को।

से भी पढें:

 Aqualogica एक्ने फ्री फेस वॉश: Deep Cleansing फॉर्मूला स्वच्छ और निखरी त्वचा के लिए

Aqualogica Face Wash: टॉप 5 फेस वॉश और इसके रिव्यू

कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए ये है 4 बेस्ट Aqualogica Face Wash

Aqualogica Face Wash: स्मूदी एवं ग्लोविंग त्वचा |फायदे और साइड इफेक्ट

एहाग्लो फेस वाॅश आपकी त्वचा को कहीं नुकसान तो नहीं पहुँचा रहा? Side effects of Ahaglow face Wash

Best Skin Whitening Face Wash in hindi गोरा होने वाला फेसवॉश

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
Goldenwaymart