मामाअर्थ फेस वॉश के फायदे इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन के लिए

mamaearth face wash in hindi

Table of Contents

मामाअर्थ फेस वॉश क्या है?

मामाअर्थ फेस वॉश एक प्राकृतिक और त्वचा के लिए सुरक्षित उत्पाद है, जो विभिन्न प्रकार की त्वचा समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। इसमें एलोवेरा, नीम, टी ट्री ऑयल, चारकोल, हल्दी और विटामिन E जैसे प्राकृतिक तत्व शामिल होते हैं, जो त्वचा को गहराई से साफ करते हैं।

यह फेस वॉश चेहरे की गंदगी, धूल और अतिरिक्त तेल को हटाकर स्किन को ताजगी और चमक प्रदान करता है। मुंहासे, ब्लैकहेड्स और पिंपल्स को कम करने में यह बहुत प्रभावी है। मामाअर्थ फेस वॉश त्वचा का pH संतुलन बनाए रखता है और इसे सूखने से बचाता है।

इसके नियमित उपयोग से त्वचा साफ, मुलायम और स्वस्थ दिखने लगती है। इसमें कोई हानिकारक रसायन, सल्फेट या पैराबेन नहीं होते, जिससे यह हर प्रकार की त्वचा के लिए सुरक्षित है। प्राकृतिक और ऑर्गेनिक तत्वों से बना यह फेस वॉश स्किन केयर के लिए एक उत्तम विकल्प है।

मामाअर्थ भारत की एक लोकप्रिय कंपनी है जिसका उत्पाद लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। मामाअर्थ अपने नैचुरल प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है। मामाअर्थ के कई प्रकार के फेस वाॅश बाजार में उपलब्ध है जो हर तरह के स्किन के लिए उपयुक्त है।

इस आर्टिकल में हम मामाअर्थ फेस वॉश का रिव्यू कर रहे है जिससे हमें पता चले की कौन सा फेस वॉश किस प्रकार की त्वचा के लिए सही है जिससे लोगों को इसे इस्तेमाल करने में सहायता मिलेगी

mamaearth face wash in hindi

Check Out

मामाअर्थ फेस वॉश के प्रमुख प्रकार (Types of Mamaearth Face Wash)

मामाअर्थ के फेस वॉश की सबसे खास बात यह है कि यह हर स्किन टाइप के लिए कुछ खास वैरिएंट प्रदान करता है।

1. Mamaearth Ubtan Face Wash (उबटन फेस वॉश)

  • मुख्य तत्व: हल्दी, केसर, चंदन
  • लाभ: चेहरे से टैन हटाना, नेचुरल ग्लो देना, डलनेस दूर करना
  • उपयुक्त त्वचा: सभी प्रकार की त्वचा के लिए

2. Mamaearth Tea Tree Face Wash (टी ट्री फेस वॉश)

  • मुख्य तत्व: टी ट्री ऑयल, नीम, एलोवेरा
  • लाभ: एक्ने और पिंपल्स को कम करना, बैक्टीरिया हटाना
  • उपयुक्त त्वचा: ऑयली और एक्ने-प्रोन स्किन

3. Mamaearth Vitamin C Face Wash (विटामिन सी फेस वॉश)

  • मुख्य तत्व: विटामिन C, नींबू एक्सट्रैक्ट, एलोवेरा
  • लाभ: डल स्किन में ब्राइटनेस लाना, डार्क स्पॉट्स कम करना
  • उपयुक्त त्वचा: डल और पिगमेंटेड स्किन

4. Mamaearth Charcoal Face Wash (चारकोल फेस वॉश)

  • मुख्य तत्व: एक्टिव चारकोल, कॉफी
  • लाभ: गहराई से क्लीनिंग, डेड सेल्स हटाना, ऑयल कंट्रोल
  • उपयुक्त त्वचा: ऑयली स्किन

5. Mamaearth Neem Face Wash (नीम फेस वॉश)

  • मुख्य तत्व: नीम, टी ट्री, एलोवेरा
  • लाभ: एक्ने कंट्रोल, डिटॉक्सिफिकेशन, बैक्टीरिया रिमूवल
  • उपयुक्त त्वचा: एक्ने और सेंसिटिव स्किन

6. Mamaearth CoCo Face Wash (कोको फेस वॉश)

  • मुख्य तत्व: कॉफी, कोको, एलोवेरा
  • लाभ: एनर्जी और ग्लो, स्किन रिफ्रेशमेंट
  • उपयुक्त त्वचा: ड्राई से नॉर्मल स्किन

7. Mamaearth Multani Mitti Face Wash

  • मुख्य तत्व: मुल्तानी मिट्टी, नीम, एलोवेरा
  • लाभ: स्किन ऑयल कंट्रोल, पिंपल्स रिडक्शन
  • उपयुक्त त्वचा: ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन

मामाअर्थ फेस वॉश के फायदे benefit of mamaearth face wash in hindi

एक अच्छी साफ़ सुथरी दमकती त्वचा किसे नहीं पसंद है लेकिन आए दिन हमारी त्वचा पर अनेक प्रकार की समस्याए उत्पन होने लगती है धुल कण, प्रदुषण, बदलते मौसम, सनटैन, सनबर्न आदि का सीधा असर हमारी त्वचा पर होता है।

ऐसे में इन समस्याओं से निपटने के लिए फेस वाॅश काफी ज्यादा उपयोगी होता है क्योंकि फेसवॉश त्वचा पर जमी गन्दगी को दूर करके त्वचा को नरम मुलायम एवं ग्लोइंग बनाता है।

वैसे तो बाजार में अनेक प्रकार के फेस वॉश उपलब्ध है किन्तु उनमें केमिकल की मात्रा पायी जाती है ऐसे में प्राकृतिक गुणों से भरपूर मामाअर्थ फेस वॉश लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है यह पूर्ण रूप से नैचुरल है और त्वचा के भी काफी फायदेमंद है।

1. 100% नेचुरल और केमिकल-फ्री

मामाअर्थ फेस वॉश पूरी तरह से टॉक्सिन-फ्री और नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बना होता है। इसमें कोई पैराबेन, सल्फेट या कृत्रिम सुगंध नहीं होती, जिससे यह त्वचा पर कोमल असर डालता है।

2. गहराई से सफाई (Deep Cleansing)

यह फेस वॉश चेहरे से धूल, प्रदूषण, और तेल को गहराई से साफ करता है, जिससे स्किन फ्रेश और साफ महसूस होती है। चारकोल और नीम जैसे तत्व पोर्स को साफ कर देते हैं।

3. नेचुरल ग्लो बढ़ाता है

विटामिन C, हल्दी और केसर वाले फेस वॉश स्किन टोन को समान करते हैं और नेचुरल ब्राइटनेस बढ़ाते हैं। इससे चेहरे पर हेल्दी और यंग ग्लो आता है।

4. एक्ने और पिंपल्स में राहत

टी ट्री और नीम फेस वॉश में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं जो एक्ने, पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को दूर रखती हैं।

5. स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड बनाता है

एलोवेरा, ग्लिसरीन और कोको जैसे इंग्रेडिएंट्स स्किन को मॉइस्चराइज करते हैं और ड्राइनेस को रोकते हैं। इससे त्वचा मुलायम और हाइड्रेटेड रहती है।

6. सन टैन और डलनेस दूर करता है

उबटन फेस वॉश हल्दी और केसर की मदद से स्किन टैनिंग और पिगमेंटेशन को कम करता है, जिससे चेहरा दमकने लगता है।

7. स्किन बैलेंस बनाए रखता है

यह फेस वॉश त्वचा के नैचुरल ऑयल को नहीं हटाता, जिससे स्किन का पीएच बैलेंस बना रहता है और त्वचा ना ज्यादा ड्राई होती है, ना ज्यादा ऑयली।

8. हर स्किन टाइप के लिए उपयुक्त

मामाअर्थ फेस वॉश अलग-अलग वैरिएंट्स में आता है जिससे आप अपनी स्किन के अनुसार चुन सकते हैं। चाहे आपकी स्किन ड्राई हो, ऑयली या सेंसिटिव — हर किसी के लिए एक परफेक्ट विकल्प मौजूद है।

9. पर्यावरण के अनुकूल (Eco-Friendly)

मामाअर्थ एक ऐसा ब्रांड है जो प्लास्टिक-पॉजिटिव है, यानी यह जितना प्लास्टिक इस्तेमाल करता है, उससे अधिक रीसायकल करता है। साथ ही, कंपनी हर प्रोडक्ट की खरीद पर एक पेड़ भी लगाती है।

10. क्रूएल्टी-फ्री और डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड

मामाअर्थ फेस वॉश को डर्मेटोलॉजिकल टेस्टिंग के बाद बाजार में उतारा जाता है और यह किसी भी प्रकार से जानवरों पर परीक्षण नहीं करता।

11. ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स कम करता है
चारकोल और टी ट्री वाले फेस वॉश पोर्स को साफ करके ब्लैकहेड्स की समस्या को रोकते हैं।

12. पॉल्यूशन से सुरक्षा
एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को प्रदूषण से होने वाले नुकसान से बचाते हैं।

13. स्किन की एजिंग को धीमा करता है
विटामिन C और एलोवेरा कोलेजन उत्पादन को बढ़ाते हैं जिससे झुर्रियां कम दिखती हैं।

14. स्किन टोन सुधारता है
नियमित उपयोग से स्किन का रंग समान होता है और पिगमेंटेशन कम होता है।

मामाअर्थ फेस वॉश में सभी प्रकार की त्वचा के लिए अलग अलग फेस वॉश उपलब्ध है। अपनी अपनी त्वचा के अनुसार इसका चुनाव कर सकते है। आइये इस आर्टिकल में कुछ अच्छे फेस वॉश के बारे में जानेगे जिससे आपको अपने स्किन टाइप के अनुसार फेस वाॅश का चुनाव करने में आसानी होगी।

इसे भी पढ़ें:  Mamaearth Onion Hair Fall Shampoo के फायदे और Review

1. मामाअर्थ विटामिन C फोमिंग फेस वॉश Mamaearth VITAMIN C Foaming Face Wash

इस फेस वॉश में विटामिन C की मात्रा काफी अधिक होती है इसके अलावा इसमें हल्दी एवं एलोवेरा के भी गुण पाए जाते है जिससे त्वचा का अनेक समस्याओं से बचाव होता है चेहरे की अच्छे से सफाई होती है।

मामाअर्थ विटामिन C फोमिंग फेस वॉश के फायदे 

  • इसमें मौजूद विटामिन C त्वचा की छोटी मोटी समस्याओं को दूर करके त्वचा को पोषण देने का कार्य करती है जिससे त्वचा खिली खिली साफ़ सुथरी ग्लोइंग बनाती है।
  • हल्दी एवं एलोवेरा के कारण यह त्वचा को सनटैन एवं सनबर्न जैसी समस्याओं से निजाद दिलाने का कार्य करती है।
  • ऑयली स्किन के लिए यह फेस वॉश काफी अच्छा है यह त्वचा में मौजूद अतिरिक्त ऑयल निकाल कर स्किन को ड्राई होने से बचाती है।
  • इसके इस्तेमाल पर हर बार चेहरे पर इंस्टेंट ब्राइटनेस देखने को मिलता है।
  • यह त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करती है जिससे त्वचा स्वस्थ एवं सॉफ्ट प्रतीत होती है।
  • पिंपल्स एवं एक्ने के लिए यह फेस वॉश एकदम सही है। यह स्किन के अंदर जाकर सारी गंदगी, धूल मिट्टी, बैक्ट्रिया आदि का सफाया करती है जिससे पिम्पल्स आदि होने की संभावना नहीं के बराबर होती है।
  • ब्लैकहेड्स की समस्या के लिए मामाअर्थ विटामिन सी फोमिंग फेस वॉश काफी कारगर है।

इसे भी पढ़ें : चेहरे पर ताजगी और निखार लाए वो भी सिर्फ एक वाॅश में-Garnier face wash ke fayde uses

2. मामाअर्थ टी ट्री फेस वॉश Mamaearth tea tree foming face wash

मामाअर्थ टी ट्री फेस वॉश का मुख्य तत्व है टी ट्री ऑयल, नीम और एलोवेरा। ये तीनो त्वचा के लिए बेहद उपयोगी है। इसमें एंटी-ऑक्सिडेंट एवं एंटी-बैक्ट्रियल गुण पाए जाते हैं जो त्वचा को स्वस्थ, खिली खिली एवं कोमल बनाते हैं।

मामाअर्थ टी ट्री फेस वॉश के फायदे 

  • यह फेस वॉश पिम्पल्स के लिए काफी फायदेमंद है।
  • इसे यूज करने से यह चेहरे की अतिरिक्त ऑयल को हटा देती है जिससे त्वचा ड्राई नहीं हो पाती है और पिंपल्स एवं एक्ने होने की संभावना भी काफी कम हो जाती है।
  • इसमें पाए जाने वाले नीम का अर्क त्वचा को शुद्द करने में मदद करता है। यह त्वचा के रोम छिद्रों से धुल, कण, बैक्ट्रिया आदि अशुद्धियों को दूर करती है जिससे त्वचा स्वस्थ्य एवं ग्लोइंग बनती है।
  • इस फेस वॉश में किसी प्रकार का कोई हानिकारक पदार्थ नहीं है इसलिए इसका नियमित इस्तेमाल से त्वचा पर किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।
  • मामाअर्थ टि ट्री फेस वॉश ऑयली एवं सेंसिटिव स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है यह त्वचा की कोशिकाओं से अतिरिक्त ऑयल निकाल लेता है।
  • यह फेस वॉश प्राकृतिक अवयवों से बना है इसमें किसी प्रकार का कोई हानिकारक केमिकल नही है इस कारण इसका नियमित इस्तेमाल किया जा सकता है। सर्वोतम परिणाम के लिए दिन में दो बार इसे यूज करें।
  • यह स्किन को अन्दर से माॅइश्चराइज एवं हाइड्रेट रखता है।
  • इसमें एंटी-बैक्ट्रीरियल गुण होते है जो त्वचा को स्वस्थ एवं कोमल रखने में मददगार होते है।
  • मामाअर्थ टी ट्री फेस वॉश ब्लैक हेड्स की समस्या के लिए काफी कारगर माना जाता है। यह कील, मुहांसे, दाग धब्बे, फोड़े, फुंसियों को धीरे धीरे कम करके रोकने में मददगार होता है।
  • इस फेस वॉश में सल्फेट, phthalates और किसी प्रकार का कोई आर्टिफ़िशियल सुगंध नही होता है।

और पढ़ें: Gora hone ka Face Wash | चेहरा गोरा करने के10 बेस्ट फेस वाश कौन से हैं

3. मामाअर्थ उबटन नैचुरल फेस वॉश  Mamaearth Ubtan Natural face wash

मामाअर्थ उबटन फेस वॉश पूरी तरह से नैचुरल अवयवों से युक्त है। यह उबटन के फ़ॉम में होता है जो स्किन को नैचुरल ग्लो करने के साथ हीं उसकी रंगत में भी सुधार करता है।

मामाअर्थ उबटन फेस वॉश के फायदे 

  • इसमें किसी प्रकार का कोई हानिकारक तत्वों का इस्तेमाल नहीं किया गया है। यह पूरी तरह से डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है।
  • यह एक हाइपोएलर्जिक फेस वाॅश होने के कारण सेंसेटिव स्किन के लिए भी उपयुक्त है।
  • यह त्वचा के अन्दर जाकर अच्छे से सफाई करता है और साथ हीं पोर्स में भी कसाव लाता है।
  • इस फेस वॉश में हल्दी, केसर, नारियल का तेल, मुलेठी के गुण मिले हुए हैं जो त्वचा के लिए बेहद उपयोगी है इससे त्वचा में निखार आता है। यह सनटैन, सनबर्न, डार्क सर्कल जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है।
  • इसमें मोजूद अखरोट के दानें (walnut beads) मृत कोशिकाओं को हटाता हैं जिससे त्वचा तरोताजा प्रतीत होती है।
  • अपने एंटी एन्जिंग गुणों के कारण यह फेस वॉश बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करता है।

इसे भी पढ़ें : एड़ी फटने के कारण एवं उपाय | petroleum jelly se kare fati ediyo ka ilaj

मामाअर्थ फेस वॉश कैसे इस्तेमाल करें?

  • चेहरे को गुनगुने पानी से हल्का गीला करें।
  • मामाअर्थ फेस वॉश की थोड़ी मात्रा हथेली पर लें।
  • गोलाकार गति में धीरे-धीरे चेहरे पर मालिश करें।
  • 30-40 सेकंड बाद सादे पानी से धो लें।
  • इसके बाद हल्का मॉइस्चराइज़र लगाएं।

टिप: दिन में दो बार- सुबह और रात – इस्तेमाल करने से बेहतर परिणाम मिलते हैं।

सावधानियां

  • आंखों के संपर्क से बचें।
  • बहुत ड्राई स्किन वाले लोग हल्का मॉइस्चराइज़र जरूर लगाएं।
  • किसी भी नए प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें।
  • बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

निष्कर्ष conclusion

इस आर्टिकल में हमने मामाअर्थ फेस वॉश के बारे में जाना है जो काफी हद तक सही है लेकिन मात्र इस आर्टिकल के अनुसार आप अपनी धारणा न बनाए।

इसे इस्तेमाल करने के पहले इसकी अच्छे से परिक्षण करें। यदि किसी प्रकार का त्वचा सम्बंधित परेशानी हो तो सबसे पहले किसी चिकित्सक की सलाह लें।

और पढ़ें :

गोरा होने के सर्वश्रेष्ठ फेसवॉश- Gora hone ke liye koun sa face wash lagaen  

चेहरे के लिए वरदान है ये टाॅप 6 गार्नियर सीरम-Garnier Serum benefits in hindi  

स्क्रब क्या है, इसके फायदे और उपयोग-How to use Scrub in hindi

ब्लीच कैसे करें-Benefits and side effects of Bleach in hindi

Vitamin C ki adhikta se kya hota hai | साइड इफेक्ट ऑफ़ विटामिन सी इन हिंदी

DMCA.com Protection Status
Goldenwaymart