मामाअर्थ अनियन शैम्पू फॉर हेयर ग्रोथ, हेयर फॉल कण्ट्रोल और स्ट्रेंग्थेंस हेयर

Mamaearth Onion Shampoo for Hair Growth and Hair Fall Control with Onion and Plant Keratin
जिस तरह हम अपने स्किन का इतना ध्यान रखते है ताकि वो सबसे बेहतर लगे और हेल्थि लगे ठीक उसी प्रकार हम अपने बालों को ले कर भी काफी अटल रहते हैं। क्योंकि एक परफेक्ट स्किन और हेयर किसे नहीं चाहिए और जब आपके पास ये दोनों हो तो आत्मविश्वास खुद बढ़ जाता है, आपको किसी प्रकार का आत्म संदेह नहीं होता है। मगर इसके लिए आपको केयर करने की जरूरत है वो भी सही प्रकार से।
आप अपने हेयर को ले कर तभी स्ले (slay) कर सकते हैं जब ये हेल्थि हो। और हेल्थि मतलब हर प्रकार की समस्या से फ्री- न कोई हेयर फॉल की चिंता और न फ्रीज़ि या अन्य समस्या। ऐसे में सबसे पहले तो आपको अपने स्केल्प का जानना होगा कि वो किस प्रकार का है और फ़िर उसके हिसाब से आपको शैंपू का चयन कर के एक प्रोपर हेयर केयर रूटीन फॉलो करना होगा। ऑनियन स्केल्प के लिए बहुत अच्छा होता है, अगर आप हेयर फॉल जैसी समस्या से गुज़र रहे हैं तो इसकी मदद से आप उसे कंट्रोल कर सकते हैं।
इसलिए ऐसे में आपको किसी ट्रस्टेड ब्रैंड के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि अपने हेयर के साथ रिस्क लेना किसे ही पसंद होगा। ऐसे में मामाअर्थ (mamaearth) से बेहतर और क्या हो सकता है। मामाअर्थ में आपको बहुत से शैंपू मिल जायेंगे एक हेल्थि हेयर के लिए, आज हम ऑनियन शैंपू के बारे में जानेंगे।
Onion shampoo for hair fall control

Mamaearth Onion Shampoo with Onion & Plant Keratein

परिचय
ये शैंपू ऐसे फॉर्मूला से बना है जो टॉक्सिन और सल्फेट से फ्री है, इसका मतलब इसका उपयोग आपके हेयर को हानि नहीं करेगा। बल्कि जो हानि आपके हेयर में होगा, ये उसे रिमूव करने में हेल्प करेगा। इस शैंपू का टेक्स्चर फोमिङ है, ये काफी एफेक्टिव भी है। इसमें ऑनियन तो है ही मगर इसके साथ आपको प्लांट केराटीन, व्हीट अमाइनो एसिड, और सोय अमाइनो एसिड भी है। ये सभी इसके मुख्य इंग्रेडिएंट्स हैं और सब मिलकर आपके हेयर फॉल की समस्या को कंट्रोल करने में हेल्प करते हैं।
इस शैंपू में प्रोटीन के साथ एंटीऑक्साइडेंट्स, पोटैशियम, और सल्फर भी है जिससे आपके हेयर में काफी एफेक्टिवनेस आती है। ये आपके हैर और स्केल्प से जुड़ी समस्या को रिपेयर करता है जिससे हमारा हेयर फ़्रीजिनेस फ्री हो जाता है और काफी स्मूथ भी हो जाता है।

इसमें मौजूद मुख्य Ingredients

ऑनियन से हेयर फॉल कंट्रोल के साथ ग्रोथ भी होता है, प्लांट केराटीन प्रोटेक्टिव प्रोटीन होता है जो आपके हेयर में मोइसचर को बैलेंस कर के रखता है ताकि आपका हेयर ड्राई न हो जाए। इससे आपके हेयर शाइनी, मज़बूत और स्मूथ बन जाते है। वहीं व्हीट अमाइनो एसिड हेयर फाइबर को मज़बूत बनाता है, उसमें लचीलापन लाता है जिससे ब्रेकएज की समस्या कम हो जायेगी और ये जड़ से आपके हेयर को मज़बूत बनाता है। और सोय अमाइनो एसिड भी हेयर फाइबर को स्ट्रॉंग बनाता है, मोइसचर को बनाये रखता है जिससे आपके हेयर के क्वालिटी में काफी सुधार आता है।

1. Onion Oil Extract

  • प्याज में सल्फर पाया जाता है जो केराटिन नामक प्रोटीन को मजबूत करता है।
  • स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है।
  • हेयर फॉल को रोकता है और नई हेयर ग्रोथ को प्रमोट करता है।

2. Plant Keratin

  • हेयर शफ्ट को रिपेयर करता है।
  • डैमेज हेयर को पोषण देकर स्मूद और शाइनी बनाता है।

3. D-Panthenol (Pro-Vitamin B5)

  • स्कैल्प को हाइड्रेट रखता है।
  • बालों को टूटने और स्प्लिट एंड्स से बचाता है।

4. Coconut Oil Extract

  • बालों को डीप मॉइस्चराइज करता है।
  • रूखापन और फ्रिज़ को कम करता है।

5. Aloe Vera Extract

  • स्कैल्प को ठंडक और नमी देता है।
  • खुजली और डैंड्रफ से राहत दिलाता है।

6. Natural Surfactants (Cleansing Agents)

  • सल्फेट-फ्री और जेंटल क्लीनिंग करते हैं।
  • स्कैल्प को बिना नुकसान पहुंचाए गंदगी हटाते हैं।
इस शैंपू को अगर आप अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल कर लेते हैं और रेगुलर इसका इस्तेमाल सही तरीके से करते हैं तो आपको इसकेरिजल्ट्सअपने बालों में दिखेंगे क्योंकि तब आपको हेयर फॉल भी कम हो जायेगा और आपके बाल आपको काफी मज़बूत लगने लगेंगे। इस शैंपू में उपयोग किये गए फॉर्मूला नैचुरल है तभी ये जो भी फ़ायदा देता है वो नैचुरली ही लगता है। आपको पूरी इंग्रेडिएंट्स की लिस्ट mamaearth के ऑफिशियल साइट पर मिल जायेगी।

मामाअर्थ ऑनियन शैंपू हेयर फॉल कैसे कंट्रोल करता है?

जैसा कि आप इंग्रेडिएंट्स लिस्ट से देख ही सकते हैं कि ऑनियन मुख्य रूप से इसमे यूज़ किया गया है हेयर फॉल कंट्रोल करने के लिए। ऑनियन आपके स्केल्प को स्ट्रॉंग बनाने का काम करता है। ब्लड फ्लो को बढ़ावा देता है जिससे जड़ से बाल मज़बूत बनते हैं और अन्य तरीके से भी बालों को फ़ायदा होता है।
और इससे हेयर फॉल की समस्या कम होने लगती है। बहुत से यूज़र का भी यही कहना है कि इस शैंपू को यूज़ करने से उनके हेयर फॉल की समस्या खत्म हो गयी है लेकिन इसके साथ ये भी कहा है कि आपको इसका इस्तेमाल रेगुलर और सही तरीके से करना होगा।
इसको यूज़ करने के लिए आपको सबसे पहले तो सप्ताह में 2-3 बार इस शैंपू का इस्तेमाल करना होगा। हालाँकि हेयर फॉल जैसी समस्या केवल शैंपू से ठीक नहीं हो सकती इसके लिए प्रोपर केयर करनी पड़ती है, इसके बारे में भी हम जानेंगे। आप जिस प्रकार पहले शैंपू करते थे, इसको भी ठीक उसी प्रकार यूज़ करना होगा। अपने स्केल्प पर शैंपू अप्लाई करते वक़्त आपको अच्छे से मसाज करना होगा, इससे आपका स्केल्प तो क्लीन होगा ही इसके साथ रक्त का संचार भी स्केल्प वाले एरिया में अच्छी तरह से होगा।
बहुत से लोग ऐसा करते हैं जैसे ही शैंपू लगाया, मसाज किया और तुरंत उसको वॉश कर लिया- ये बिल्कुल गलत तरीका है। मसाज के बाद शैंपू को बालों में कुछ देर के लिए लगे रहने दे ताकि सेल्स द्वारा अच्छे से अब्सर्ब हो जाए और इंग्रेडिएंट्स भी अपना काम करने में थोड़ा वक़्त तो लेता ही है। इसके बाद ही आप अपने बालों को धोये, इससे आपके हेयर को ज्यादा फ़ायदा होगा।इसे भी पढ़ें:L’Oreal Shampoo | बालों के लिए 6 बेस्ट शैम्पू इन इंडिया

हेयर केयर कैसे करना है? 

जैसा की पहले भी बताया कि सिर्फ शैंपू का यूज़ करना है काफी नहीं होता, आपको केयर करने की भी जरूरत है। और इस केयर के लिए आपको बहुत सी चीजों पर ध्यान देना पड़ेगा। जैसे अपने हेयर के लिए यूज़ किये जाने से प्रोडक्ट से वा ले कर अपने डाइट तक को। क्योंकि हेयर फॉल के कई वजह होते हैं, इसलिए हमे सब कुछ बैलेंस कर के रखना बहुत जरूरी है।
शुरुआत करे एक हेल्थि डाइट से, इसके लिए आप किसी प्रोफेशनल की मदद भी ले सकते हैं। आपको बाहर का खाना जितना ज्यादा हो सके अवोइड करना है। अच्छी डाइट फॉलो करें। इसके बाद अपने स्केल्प का केयर करें क्योंकि अक्सर हम बालों का ध्यान रखते हुए स्केल्प की केयर को नज़रअंदाज़ कर देते हैं जबकि बालों की ग्रोथ से लेकर सब कुछ स्केल्प की वजह से ही होता है है इसलिए इसे सही से रखना काफी जरूरी है।
आपको शैंपू के साथ सीरम और ऑयलिंग का भी इस्तेमाल करना है। हालाँकि ओइलिंग डेली नहीं करना है, अपने हेयर के जरूरत के अनुसार करना है। और अगर आपके बालों को सीरम की जरूरत हैं तो जरूर इसका इस्तेमाल करें, इससे आपके हेयर जड़ से मज़बूत होते हैं क्योंकि सीरम सीधा आपके रूट यानी जड़ तक जाता है। आपको टाइम-टू-टाइम कंडिशनेर का भी इस्तेमाल करना होगा।
हेयर फॉल का एक मुख्य कारण स्ट्रेस भी होता है तो आपको इसे भी सही से मैनेज करना होगा तभी आप हेयर फॉल से बच पाएंगे। स्ट्रेस से अक्सर हम ज्यादा और बाहर का खाना (junk foods) खाने लगते हैं जो कि हेल्थि भी नहीं होता है और ये आपके बैलेंस डाइट को भी डिस्टर्ब कर देता है तो हेयर फॉल होने का एक और कारण मिल जाता है।
इसके साथ ही स्ट्रेस के दौरान आपकी एनर्जी गलत जगह लगी रहती है जिससे आप मानसिक रूप से थका हुआ महसूस करेंगे बिना कुछ किये भी। इसलिए गलत जगह एनर्जी आपकी ना चली जाए इसके लिए आपको अपने स्ट्रेस को मैनेज करना होगा। कैसे करना है अगर आप ये जानना चाहते हैं तो नीचे कॉमेंट कर दे हम उस पर एक अर्टिकल ले कर जल्द आयेंगे।

मामाअर्थ ऑनियन शैंपू को यूज़ करते वक़्त क्या ध्यान में रखना है? 

जहाँ एक तरफ ये शैंपू कुछ लोगों के लिए फायदेमंद है वहीं दूसरी तरफ ये कुछ के लिए फायदेमंद न हो क्योंकि सब के स्किन को सब सूट नहीं करता। इसलिए इस शैंपू को अपने डेली हेयर केयर रूटीन में शामिल करने से पहले आपको पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए। इससे आपको ये पता चल जायेगा कि इस शैंपू से आपके हेयर को सच में फ़ायदा होगा या नहीं। अगर टेस्ट के दौरान आपको थोड़ा भी लगे कि इससे आपके बालों को नुकसान हुआ है आप दूसरे शैंपू का इस्तेमाल कर ले, बहुत से ऑप्शन मिल जायेगा।
अगर आपका हेयर फॉल पहले से और ज्यादा खराब हो जाए तब तो आपको शैंपू बदलना ही है लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि कोई नुकसान भी नहीं होता है मगर कोई फ़ायदा भी नहीं होता है तो ऐसे में भी आपको शैंपू बदलने की जरूरत है। अगर फ़िर भी हेयर फॉल कम नहीं हो रहा तो आपको जरूरत है एक अच्छे dermat कि।

मामाअर्थ ऑनियन शैंपू के फायदे (Benefits)

1. हेयर फॉल कंट्रोल

लगातार इस्तेमाल से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और झड़ना कम होता है।

2. हेयर ग्रोथ को बढ़ावा

स्कैल्प में ब्लड फ्लो बढ़ने से नई हेयर ग्रोथ होती है।

3. डैमेज रिपेयर

अगर बाल बार-बार स्टाइलिंग, हीट या केमिकल ट्रीटमेंट से डैमेज हो गए हैं तो यह शैंपू उन्हें रिपेयर करता है।

4. नेचुरल और टॉक्सिन-फ्री

यह शैंपू सल्फेट, पैरबेन, सिलिकॉन और मिनरल ऑयल से मुक्त है।

5. सभी प्रकार के बालों के लिए उपयुक्त

चाहे आपके बाल ऑयली हों या ड्राई, यह शैंपू दोनों तरह के बालों पर काम करता है।

6. फ्रिज़ फ्री और शाइनी हेयर

नियमित इस्तेमाल से बाल सॉफ्ट, शाइनी और मैनेजेबल हो जाते हैं।

इस्तेमाल करने का तरीका 

  • बालों को गुनगुने पानी से गीला करें।
  • शैंपू की थोड़ी मात्रा हथेली में लें।
  • स्कैल्प और बालों में हल्के हाथों से मसाज करें।
  • 2–3 मिनट बाद पानी से अच्छी तरह धो लें।
  • बेहतर रिज़ल्ट के लिए Mamaearth Onion Conditioner या Onion Hair Oil के साथ इस्तेमाल करें।

संभावित नुकसान (Side Effects)

  • बहुत ज्यादा ऑयली स्कैल्प पर यह कभी-कभी हेवी लग सकता है।
  • कुछ लोगों को प्याज की हल्की गंध पसंद नहीं आती।
  • शुरुआत में हेयर फॉल कंट्रोल के रिज़ल्ट धीरे-धीरे आते हैं, तुरंत असर की उम्मीद न करें।

मामाअर्थ ऑनियन शैंपू के मुख्य दावे

  • हेयर फॉल को कम करना
  • बालों की जड़ों को मजबूत बनाना
  • बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देना
  • स्कैल्प को हेल्दी और साफ रखना
  • शाइनी और स्मूद हेयर

निष्कर्ष

मामाअर्थ ऑनियन शैंपू बालों के झड़ने और हेयर केयर के लिए एक भरोसेमंद, नेचुरल और टॉक्सिन-फ्री विकल्प है। यह प्याज के गुणों के साथ अन्य पौष्टिक तत्वों से भरपूर है जो बालों को जड़ों से पोषण देकर हेल्दी, स्ट्रॉन्ग और शाइनी बनाते हैं।यदि आप लंबे समय तक बालों को नेचुरली हेल्दी रखना चाहते हैं तो इसे अपनी हेयर केयर रूटीन में जरूर शामिल करें।

उम्मीद है आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो, अगर लगा है तो लाइक करें, कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताये और अपने दोस्टों के साथ भी शेयर करे खास कर उनके साथ जो हेयर फॉल की समस्या से परेशान हैं। ऐसी हीं जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ और फॉलो करें हमारे पेज को।

इसे भी पढ़ें

हेयरफॉल कंट्रोल करने के लिए 5 बेस्ट एंटी हेयरफॉल शैंपू 

L’Oreal Shampoo | बालों के लिए 6 बेस्ट शैम्पू इन इंडिया

हेयर मूस के फायदे, इस्तेमाल एवं 5 बेस्ट Hair Mousse

बालों को दे नया लुक 8 Best Hair Coloring For Women in hindi

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
Goldenwaymart