मामाअर्थ ऑनियन शैंपू रिव्यू – बालों का झड़ना रोकने वाला प्राकृतिक तरीका

mamaearth onion shampoo review in hindi
अगर आप इस शैंपू का यूज़ करने का सोच रहे हैं तो ज्यादा संभावना है कि आप हेयर फॉल या उससे जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे होंगे। हालाँकि घबराने जैसा कुछ नहीं है क्योंकि ये समस्या तो आजकल बिल्कुल आम हो गई है। इनके होने की वजह हर इंसान में अलग हो सकती है जैसे स्ट्रेस, प्रदूषण, गंदगी या अन्य।
मामाअर्थ ऑनियन शैंपू को टॉक्सिन फ्री फॉर्मूला से बनाया गया है, जिसे यूज़ करने पर आपके हेयर में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा। इसके फॉर्मूला काफी स्ट्रॉंग है जो आपके हेयर को जड़ से मज़बूत बनाते हैं। रेगुलर यूज़ करने से हेयर हेल्थि रहेंगे तो आपको कोई समस्या ही नहीं होगी मगर इसके लिए आपको कंसिस्टेंसी बना कर रखना होगा।
लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है ये जानना कि आप जिस प्रोडक्ट का यूज़ करने जा रहे हैं वो आपके लिए फायदेमंद होगा या नहीं। क्योंकि सबकी स्किन अलग होती है और उनकी डिमांड भी अलग होती है तो सुटेबल प्रोडक्ट पता करने में वक़्त तो लगता है क्योंकि आपको पैच टेस्ट करना पड़ता है। इस अर्टिकल में आप मेरे अनुभव के बारे में जानेंगे मामाअर्थ ऑनियन शैंपू को ले कर।

मामाअर्थ ऑनियन शैंपू रिव्यू

परिचय

हेयर फॉल की समस्या से परेशान मैंने बहुत से शैंपू का इस्तेमाल किया मगर कुछ भी काम नहीं किया। कुछ शैंपू से हानि हुआ तो कुछ से न फ़ायदा और न हीं नुकसान हुआ। बहुत से घरेलू नुस्खे भी ट्राई किये, आखिर में मामाअर्थ के इस शैंपू को भी ट्राई करने का निर्णय लिया क्योंकि अपने हेयर को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करना तो बनता ही है। मेरा स्केल्प थोड़ा ऑयलि सा है, हर वक़्त चिप-चिप सा करता रहता है जिससे गंदगी आसानी से उसपे चिपक जाती है और मेरे बाल फ्रीज़ि हो जाते। गंदगी की वजह से मुझे डेंड्रफ की भी समस्या हो जाती है- ऐसा लगता है सभी समस्या एक साथ मेरे हेयर पर हमला कर देती है, हालाँकि हेयर फॉल मेरा माईल्ड है।
सच कहूँ तो कोई भी प्रोडक्ट का यूज़ करने से पहले डर तो लगता है कि कहीं ये मेरी कंडीशन को और खराब न कर दे मगर मामाअर्थ ऑनियन शैंपू के यूज़ से ऐसा नहीं हुआ। हाँ ऐसा मुमकिन है कुछ लोगों को ये शैंपू नहीं सूट कर सकता है लेकिन अगर आपकी स्केल्प की कंडीशन मेरी तरह है तो ये शैंपू आपके लिए जरूर एफेक्टिव होगा। अब इसके मुख्य इंग्रेडिएंट्स पर भी थोड़ा नज़र डाल लेते हैं।

मुख्य इंग्रेडिएंट्स (Ingredients) और उनके फायदे

वैसे तो इस प्रोडक्ट के अनुसार सभी स्केल्प टाइप वाले इसका इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन पैच टेस्ट जरूरी है। इसमें मुख्य रूप से ऑनियन, व्हीट अमाइनो एसिड, प्लांट केराटीन और विटामिन ई का इस्तेमाल किया गया है। ये सभी इंग्रेडिएंट्स मिलकर हेयर के लिए काफी एफेक्टिव माने जाते हैं।
1. Onion Extract (प्याज का अर्क)
ऑनियन हेयर फॉलिकल में ब्लड सप्लाई करता है जिससे हेयर फॉल कंट्रोल होता है और हेयर का ग्रोथ भी होता है। प्याज में मौजूद सल्फर, फ्लेवोनॉइड्स और ऐंटीऑक्सीडेंट्स बालों की जड़ों को पोषण देते हैं और बालों के झड़ने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं।

2. Plant Keratin
यह बालों की नैचुरल स्ट्रक्चर को सुधारता है, बालों में चमक लाता है और उन्हें फ्रिज़-फ्री बनाता है।

3. D-Panthenol (Vitamin B5)
यह स्कैल्प को मॉइस्चर देता है और डैमेज्ड बालों की रिपेयरिंग में मदद करता है।

4. Coconut Oil Extract
नारियल तेल बालों को मुलायम बनाता है और दो मुंहे बालों की समस्या कम करता है।

5. Aloe Vera Extract
यह स्कैल्प को कूलिंग इफेक्ट देता है, रूसी और खुजली को कम करता है।

6. व्हीट अमाइनो एसिड
व्हीट अमाइनो एसिड से ब्रेकएज की समस्या नहीं होती और हेयर स्ट्रॉंग बनता है। जबकि प्लांट केराटीन के होने से हेयर हर प्रकार की गंदगी से प्रोटेक्ट होता है। ये प्लांट केराटीन एक नहीं बल्कि, 18 अमाइनो एसिड से मिलकर बना है, इससे हेयर में मोइसचर भी आता है जिससे आपके हेयर स्मूथ, शायनि और मज़बूत हो जायेंगे।
7. सोय अमाइनो एसिड 
सोय अमाइनो एसिड हेयर फाइबर को मज़बूत करने में मदद करता है। इसके अलावा इसमे विटामिन ई भी है।
mamaearth onion shampoo review in hindi

कौन और कैसे इस शैंपू का यूज़ कर सकते हैं? 

जैसा कि मैंने आपको बताया कि मेरे जैसे ऑयलि स्केल्प वाले के लिए इस शैंपू का यूज़ करना एफेक्टिव रहेगा। हालाँकि इस प्रोडक्ट के अनुसार तो सभी स्केल्प स्किन वाले इसका इस्तेमाल कर सकते हैं मगर पैच टेस्ट जरूर कर लें ताकि बाद में कोई साइड इफेक्ट न हो।
इसका इस्तेमाल करना काफी सरल है, सबसे पहले मैंने एक रूटीन सेट किया कि मुझे सप्ताह में 2-3 बार अपने हेयर को वॉश करना है। वॉश के लिए सबसे पहले अपने बालों को पानी से भीगा ले फ़िर उसपे इस शैंपू का टेक्स्चर अप्लाई करें। अच्छी तरह से मसाज करना है ताकि शैंपू आपके बालों के उपर वाले हिस्सों में हीं नहीं बल्कि अच्छी तरह से जड़ तक जाए। इसके बाद 2-3 मिनट तक कुछ न करें, उसी प्रकार छोड़ दें ताकि अब्सर्ब हो जाए और शैंपू अपना काम कर पाए।
और आखिर में अपने हेयर को पानी से वॉश कर लें। हालाँकि आपका यूज़ केवल यहाँ तक ही नहीं है क्योंकि असली हेयर केयर तो अब शुरू होगा। शैंपू के साथ कंडीशनर का भी इस्तेमाल करना होता है, आपको ये रेगुलर तो नहीं करना है अपने बालों के जरूरत के अनुसार जैसे मुझे एक महीने में केवल दो बार हीं कंडिशनर का इस्तेमाल करना पड़ता है।
इसके बाद आप अपना हेयर सीरम का भी इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि मुझे सीरम से बहुत मदद मिली है अपने हेयर के बेहतरी में। एक बात जो मैं हमेशा कहती हूँ कि चाहे स्किनकेयर हो या हेयर केयर कंसिस्टेंसी बना के रखनी पड़ेगी तभी आपको फायदेमंद रिजल्ट्स नज़र आयेंगे वरना आप बस हर दिन दूसरा प्रोडक्ट ट्राई हीं करते रह जायेंगे।

टेक्स्चर और फ्राग्रेंस

बात करें इसके टेक्स्चर कि तो मीडियम जेल जैसा टेक्स्चर होता है, ये न ही ज्यादा पतला सा होता है और न ही ज्यादा मोटा होता है। इसे आप आसानी से अपनी हथेली पर रख सकते हैं और अपने बालों में अप्लाई कर सकते हैं। क्वांटिटी की बात करें तो जितने में आपका स्केल्प कवर हो जाए उतना ही लेना है, ज्यादा नहीं लेना है। मेरे बाल ज्यादा लंबे नहीं है तो मैं ज्यादा क्वांटिटी में यूज़ नहीं करती एक हीं बार में पूरा कवर हो जाता है।
मेरा स्केल्प पहले से हीं ऑयलि है मगर इस शैंपू में ग्रिसीनेस बिल्कुल नहीं है जो कि काफी एफेक्टिव है। अप्लाई करने से ऑयलि स्केल्प में जो गंदगी चिपक जाती है उसे भी रिमूव कर देता है बिना नैचुरल माॅइश्चर को नुकसान किये।
खैर, इसमें ऑनियन है तो ये हीं लगेगा कि इसकी स्मेल आयेगी मगर ऐसा नहीं है। जब मैंने यूज़ किया था तो मुझे भी इसी का डर था मगर जैसे ही मैंने बॉटल को खोल कर शैंपू को स्मेल किया काफी आश्चर्य हुआ क्योंकि उसमें से प्लेसेंट स्मेल आ रही थी, ऐसी खुशबू जो हल्की थी, फ्लोरल जैसी थी और खराब तो बिल्कुल नहीं थी। क्योंकि ये माईल्ड सेंट है तो ज्यादा लंबे वक़्त तक तो नहीं टिकेगा लेकिन हाँ एफेक्टिव रहेगा। इसका असर मेरे बालों पर एक सप्ताह तक चला था।
मेरा ऑयलि स्केल्प है तो वो धीरे-धीरे फिर से ऑयलि होना शुरू हो जाता है तो मुझे इस शैंपू को सप्ताह में दो बार तो यूज़ करना हीं पड़ता है।

मामाअर्थ ऑनियन शैंपू के प्रमुख फायदे

  • आपके स्केल्प से लेकर हेयर तक को अच्छी तरह से साफ करता है। इसमे डीप क्लींजिंग फॉर्मूला है जो सभी गंदगी को आपके हेयर से एक ही वॉश में रिमूव कर देता है।
  • वॉश के दौरान ये आपके हेयर के नैचुरल माॅइश्चर को नुकसान नही देता है और न ही उसे रिमूव करता है क्योंकि बिना माॅइश्चर के डेंड्रफ के होने की पूरी संभावना है।
  • इसमे ऑनियन, प्लांट केराटीन और अन्य मुख्य फॉर्मूला है जो हेयर फॉल को कंट्रोल करने में हेल्प करता है। आपके हेयर को जड़ से मज़बूत बनाता है ताकि हर प्रकार के डेमेज से से बचा रहे।
  • हेयर के टेक्स्चर में भी काफी सुधार आता है इस शैंपू के रेगुलर यूज़ से।
  • इसमे उपयोग किये इंग्रेडिएंट्स काफी सेफ है और टॉक्सिन फ्री है जैसे कोई सल्फेट या हानिकारक पदार्थ नहीं हैं।
  • कैसा भी स्केल्प स्किन हो ड्राई, ऑयलि या कुछ और इस शैंपू का इस्तेमाल सभी लोग कर सकते हैं।
  • इसका टेक्स्चर जेल जैसा है और बिल्कुल भी स्लिप्पेरी नहीं है और फ्राग्रेंस भी इसका काफी डिसेंट है।
  • इस शैंपू में SLS, Paraben, Silicones और Artificial Fragrance नहीं हैं। यह त्वचा और बाल दोनों के लिए सुरक्षित है।
  • चाहे आपके बाल ऑयली हों, ड्राय हों या नॉर्मल – यह शैंपू सभी के लिए काम करता है।
  • यह शैंपू सल्फेट-फ्री होने के कारण कलर-ट्रीटेड हेयर पर भी सुरक्षित रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • ऑनियन एक्सट्रैक्ट में मौजूद सल्फर स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बाल गिरना कम होता है।
  • नियमित उपयोग से यह शैंपू स्कैल्प में न्यूट्रिएंट्स की आपूर्ति बढ़ाता है, जिससे नए बाल उगने की संभावना बढ़ती है।

मामाअर्थ ऑनियन शैंपू के साइड इफेक्ट्स (Side Effects)

  • अगर ये शैंपू सूट नहीं किया तो आपको इरीटेशन का सामना करना पड़ सकता है जिससे आपके हेयर पहले से और ज्यादा खराब हो जायेंगे।
  • इससे ड्राईनेस होने की भी संभावना है, खास तौर पर अगर आपका ड्राई हेयर है तो। इसमे सिलिकं नहीं है है तो हेयर को फ्रीज़ि बना सकता है।
  • इचिंग की भी समस्या हो सकती है और डेंड्रफ भी हो सकता है।
  • हालाँकि फ्राग्रेंस इसकी हल्की है लेकिन अगर आपका स्केल्प सेंसिटिव है और आपको सेंट बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होता तो इस शैंपू से आपको साइड इफेक्ट हो सकता है।
  • यदि आपके स्कैल्प पर जलन या खुजली महसूस हो, तो तुरंत उपयोग बंद करें।
  • पहली बार उपयोग से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

यूज़र्स का अनुभव (Customer Reviews)

  • बहुत से यूज़र्स ने बताया कि 3–4 हफ्तों में हेयर फॉल कम होने लगा।
  • कुछ ने नोट किया कि बाल पहले से ज्यादा स्मूद और फ्रिज़-फ्री हो गए हैं।
  • हालांकि कुछ लोगों को बाल थोड़ा रूखा लगने लगा- जो आमतौर पर कंडीशनर न इस्तेमाल करने की वजह से होता है।
  • कुल मिलाकर इसे 4.3/5 रेटिंग दी गई है।
इसे भी पढ़ें: लोकप्रिय और असरदार बेस्ट 5 शैंपू फॉर हेयरफॉल कंट्रोल और ग्रोथ 2025

कुछ उपयोगी सुझाव (Pro Tips)

  • शैंपू करने से पहले बालों में Mamaearth Onion Hair Oil लगाएँ और कम से कम 1 घंटा छोड़ दें।
  • बालों को बहुत गर्म पानी से न धोएँ- यह स्कैल्प की नमी को कम करता है।
  • शैंपू के बाद हमेशा कंडीशनर या सीरम का प्रयोग करें।
  • बेहतर रिजल्ट्स के लिए तनाव कम करें और संतुलित आहार लें।

किसे यह शैंपू इस्तेमाल करना चाहिए?

  • जिनके बाल ज्यादा झड़ते हैं
  • जो डैमेज्ड या ड्राई बालों से परेशान हैं
  • जो नैचुरल इंग्रेडिएंट्स वाला शैंपू चाहते हैं
  • जो सल्फेट या केमिकल-फ्री प्रोडक्ट पसंद करते हैं

किसे यह शैंपू से बचना चाहिए?

  • जिन्हें प्याज से एलर्जी है
  • जिन्हें तुरंत असर वाला प्रोडक्ट चाहिए
  • जो बहुत ऑयली स्कैल्प रखते हैं (उन्हें यह थोड़ा भारी लग सकता है)
निष्कर्ष
कुल मिला कर देखे तो मेरे ऑयलि स्केल्प के लिए तो ये शैंपू काफी फायदेमंद साबित हुआ है। मेरे हल्के हेयर फॉल, डेंड्रफ और बाकी डेमेज से इस शैंपू ने बचाया है। इसलिए मैं फिल्हाल तो इसी शैंपू का इस्तेमाल करूँगी, इसे अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल भी कर लिया है। शैंपू के बाद मैं सीरम जरूर लगाती हूँ जो मेरे लिए और ज्यादा एफेक्टिव होता है।
हेयर केयर का मतलब सिर्फ शैंपू करना नहीं होता है, हमे और भी चीजें जैसे कंडीशनर और सीरम का इस्तेमाल करना पड़ता है रेगुलर। क्योंकि ये ऑयलि स्केल्प के लिए अच्छा है तो ज़ाहिर है ड्राई वालों को थोड़ी परेशानी आयेगी इसलिए यूज़ करने से पहले सबको एक पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए।

,मेरी समीक्षा निम्न बिंदुओं पर आधारित निष्कर्ष देती है:

  • यह उत्पाद उन उपयोगकर्ताओं के लिए अच्छा हो सकता है जिनकी स्कैल्प संवेदनशील न हो और जो नियमित उपयोग के लिए तैयार हों।
  • यदि आप संवेदनशील स्कैल्प वाले हैं, तो पहले पैच टेस्ट करना ज़रूरी है।
  • अत्यधिक झड़ने, हार्मोनल कारणों या अन्य गंभीर समस्या में यह अकेले पर्याप्त नहीं होगा — डॉक्टर से सलाह आवश्यक है।
  • विज्ञापन वादों (जैसे “पूरी तरह झड़ना बंद”) को सच मानने से बेहतर है उन्हें “सहायता संभव” मानें।
  • उपयोगकर्ता अनुभव बहुत विविध हैं — कुछ को फायदा हुआ, कुछ को समस्या।
सुझाव: इसे नियमित रूप से 2–3 महीने तक उपयोग करें और साथ में हेल्दी डाइट लें।
उम्मीद है ये रिव्यू आपको अच्छा लगा होगा और आपको इससे थोड़ी मदद मिली होगी। बस इस पोस्ट को लाइक करें, कॉमेंट करें और इसी प्रकार हमे सप्पोर्ट करते रहें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
Goldenwaymart