अहाग्लो फेस वाॅश के 10 फायदे | परिचय, मुख्य तत्व एवं इसका उपयोग

Ahaglow face wash ke fayde

ठंड में स्किनकेयर की जरूरत तो हम सबको होती है, खास कर इस वक़्त तो हमे अपने स्किन का ध्यान पहले से भी ज्यादा रखना पड़ता है। ऐसे में अपने स्किन टाइप के हिसाब से प्रोडक्ट का चयन करना काफी मुश्किल होता है और बिना पैच टेस्ट के आपको किसी भी प्रोडक्ट को अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल भी नहीं करना चाहिए।

तो अगर आप अभी भी प्रोडक्ट को ले कर चिंतित है तो Ahaglow फेस वॉश को एक ट्राई जरूर दें। इस प्रोडक्ट को ऐसे फॉर्मूला से बनाया गया है जो आपके स्किन को काफी फायदा देगा।

एक्ने जैसी बड़ी समस्या से ले कर चेहरे के ड्राई होने तक की समस्या को दूर करने की ताकत रखता है। हाँ मगर इसके लिए आपको इसे facewashes के variations पर नज़र डालनी पड़ेगी और अपने स्किन के हिसाब से सही प्रकार चुनना पड़ेगा।

Ahaglow के फेस वॉश का उपयोग करने से आप अपने स्किन से जुड़ी समस्याओं से बच सकते हैं और अगर आपका स्किन पहले से damage हो चुका है तो और ज्यादा damage न हो इससे भी बचा सकते हैं। हालाँकि उपयोग करने से पहले आपको इसके फेस वॉश के फायदों के बारे में पता होना चाहिए ताकि बाद में आपको निराशा न हो।

Ahaglow face wash ke fayde

Check Out

अहाग्लो फेस वॉश क्या है?

अहाग्लो फेस वॉश एक डर्माटोलॉजिस्ट-रिकमेंडेड (Dermatologist Recommended) प्रोडक्ट है, जिसे खासतौर पर ऑयली और एक्ने-प्रोन स्किन के लिए बनाया गया है। यह साधारण फेस वॉश की तरह सिर्फ ऊपर की सतह की गंदगी ही नहीं हटाता, बल्कि स्किन की गहराई में जाकर उसे क्लीन करता है।

इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें Glycolic Acid और Aloe Vera जैसे तत्व शामिल हैं, जो त्वचा को न सिर्फ़ साफ करते हैं बल्कि उसे हेल्दी, ब्राइट और स्मूद भी बनाते हैं।

  • यह जेल-बेस्ड फेस वॉश है, इसलिए लगाने में हल्का और नॉन-स्टिकी लगता है।
  • यह फोमिंग टेक्सचर बनाता है, जिससे त्वचा पर ताज़गी का एहसास होता है।
  • इसका उपयोग डर्माटोलॉजिस्ट द्वारा पिंपल्स, डलनेस और ऑयली स्किन की समस्याओं के लिए अक्सर सुझाया जाता है।

अहाग्लो फेस वॉश को विशेष रूप से एक्ने कंट्रोल, डेड स्किन हटाने और त्वचा को ब्राइट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यही कारण है कि यह युवाओं से लेकर बड़ों तक सभी उम्र के लोगों के बीच काफ़ी लोकप्रिय है।

इसे भी पढें: एहाग्लो फेस वाॅश क्या है? स्किन के लिए जानिए इसके फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका

अहाग्लो फेस वॉश का परिचय

इस प्रोडक्ट के दावों के अनुसार इसमें AHA और Glow Bombs प्रोपर्टी का इस्तेमाल किया गया है जिससे आपके स्किन को काफी फ़ायदा होगा। इसके साथ ही इसमें ऐसे फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है जो आपके dull और मुरझाये हुए चेहरे को फिर से ग्लोविंग और हेल्थि बना देता है।

इसकी exfoliating प्रोपर्टी भी काफी सही है और इसके उपयोग से आप अपने चेहरे की सभी गंदगी को आसानी से रिमूव कर सकते हैं।

इसके साथ ही इसमें उपयोग किया गया फॉर्मूला हानिकारक पदार्थ जैसे SLS और parabens से फ्री हैं। इसके साथ ही इसको ऐसे फॉर्मूला से बनाया गया है जो सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी सही है।

इसके उपयोग से आप अपने स्किन के नैचुरल moisture को भी रिस्टोर कर के रख सकते हैं। इस फेस वॉश का इस्तेमाल आप एक दिन में दो बार जरूर करें ताकि आपको अपने स्किन में फ़ायदा नज़र आये।

इसे भी पढें: इस फेस वॉश को हीं क्यों चुनें? Ahaglow Face Wash Benefits in hindi

अहाग्लो फेस वॉश के फ़ायदें- Benefits of Ahaglow Face Wash

जैसा कि आपको पता ही है कि हर किसी के स्किन पर हर प्रोडक्ट सूट नहीं करता। इसलिए सबसे पहले इंग्रेडिएंट्स की जाँच तो करना है है और पैच टेस्ट भी जरूर करना है ताकि बाद में आपको किसी प्रकार का कोई हानि का सामना न करना पड़े।

अगर उस फेस वॉश में आपको एक इंग्रेडिएंट्स भी ऐसा मिल जाए जिससे आपके स्किन को एलर्जी है तो आप किसी दूसरे फेस वॉश का उपयोग करें।

लेकिन अगर ये प्रोडक्ट आपके फेस पर सूट कर गया हो तो कुछ ही दिन में आपको इसका फ़ायदा नज़र आने लगेगा। बस आपको रेगुलर इस फेस वॉश का इस्तेमाल करना है।

हालांकि फेस वॉश करने के बाद आप अपने बाकी के स्किनकेयर स्टेप्स को जरूर फॉलो करें, कुछ नहीं तो moisturizer तो जरूर apply करें।

अगर इसके फेस वॉश आपके स्किन को सूट कर गया तो आपको काफी फ़ायदा होगा जिसे नीचे बता दिया गया है:

इसे भी पढें : एहाग्लो फेस वाॅश का उपयोग कैसे करें? बेस्ट 4 Ahaglow face washes और इनके फायदे

1. डीप क्लीन

इसके फेस वॉश में ऐसे फॉर्मूला है जो क्लींजिंग इफेक्ट काफी स्ट्रांग कर देता है और इसके फॉर्मूला non-comedogenic भी है जिससे आपका स्किन काफी सेफ रहेगा।

इसके फेस वॉश का इस्तेमाल करने से आपके स्किन में जितना भी impurities और गंदगी है, वो सभी रिमूव हो जाता है। काफी गहरी रूप से आपके फेस को क्लीन करने की क्षमता रखता है।

डेली बाहर निकलने से आपके चेहरे को कई प्रकार की impurities और pollution का सामना करना पड़ता है जिससे कई dust particles आपके चेहरे पर चिपक जाते है और अगर उन्हें वक़्त रहते ना निकाला जाए तो उनसे bacteria हो जाता और रिजल्ट के तौर पर आपको एक्ने और पिंपल जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

2. नैचुरल ग्लो

क्योंकि इसकी exfoliation पॉवर काफी अच्छी है तो Ahaglow के फेस वॉश की मदद से आप अपने चेहरे पर नैचुरल ग्लो पा सकते हैं।

Exfoliation की वजह से आपके स्किन के सारे डेड सेल्स जिसकी वजह से पहले आपका चेहरा मुरझाया हुआ लगता था, उसे रिमूव कर देता हैं। जैसे ही डेड सेल्स रिमूव होता है, आपका चेहरा फ़िर से पहले की तरह ग्लो करने लगेगा।

इसके साथ ही dullness की भी समस्या का सामना करना पड़ता है आमतौर पर, और इसकी वजह से आपका स्किन नैचुरल ग्लो खो देता है। ऐसा चेहरे पर लगी impurities की वजह से भी होता है।

इसलिए ऐसे में अगर आप Ahaglow फेस वॉश का इस्तेमाल करेंगे तो आपके चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन कर उसे dull होने से बचाएगा जिससे आपको अपने स्किन के नैचुरल ग्लो को खोने की आवश्यकता नहीं है।

3. सेफ इंग्रेडिएंट्स

Ahaglow फेस वॉश में उपयोग किये गए इंग्रेडिएंट्स आपके चेहरे के लिए काफी सेफ माने जाते हैं। इसमें AHA (alpha hydroxy acid), vitamin और moisturizing प्रोपर्टी है। इसके साथ ही इसमें आपको anti inflammatory प्रोपर्टी भी है जिसकी मदद से आप अपने स्किन को हील कर सकते हैं।

इसके अलावा इसमें SLS और parabens जैसे हानिकारक पदार्थ का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं किया गया है जिससे आपके स्किन को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान पहुंचे।

इसमें आपको फ्राग्रेंस भी नहीं मिलेगी क्योंकि इसके फेस वॉश को सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी सोच कर बनाया गया है।

4. सभी स्किन टाइप वालों के लिए सही है

Ahaglow फेस वॉश की एक खास बात ये भी है कि सभी स्किन टाइप वाले इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको कुल 3 facewashes मिल जायेंगी जो अलग-अलग स्किन टाइप के हिसाब से बनाई गयी है तो आपको अपने स्किन को ध्यान में रख कर सही फेस वॉश चुनना है।

ऑयलि, ड्राई, नॉर्मल, सेंसिटिव, या एक्ने प्रोन भी स्किन टाइप हो तो भी आप Ahaglow फेस वॉश का उपयोग कर सकते हैं।

5. स्किन डैमेज से बचाव

बाहर जाने की वजह से स्किन में कई प्रकार के damages आ सकते हैं जिसमें से एक sun rays की वजह से भी हो सकता है। UV Rrays की वजह से स्किन में कई प्रकार की मेजेर damages आ जाती है जिससे बाद में काफी परेशानी होती है। इसलिए तो आपको कहा भी जाता है कि sunscreen का उपयोग हमेशा करें चाहे ठंड का मौसम ही क्यों न हो।

इसके facewashes में ऐसे फॉर्मूला है जो आपके स्किन के उपर प्रोटेक्टिंग लेयर का काम करते हैं, हालाँकि आपको sunscreen फिर भी लगाना पड़ेगा मगर स्किन को damage होने से भी बचाने की ताकत है इसके फेस वॉश में।

6. स्किन टेक्स्चर में सुधार

अगर आप अपने स्किन टेक्स्चर में सुधार चाहते हैं तो आप Ahaglow फेस वॉश का इस्तेमाल कर के देख सकते हैं। अगर आप स्किन में patches की समस्या का सामना कर रहे हैं तो इसके फेस वॉश में ऐसी प्रोपर्टी है जो धीरे-धीरे इसे रिमूव कर देगा।

अगर स्किन का टेक्स्चर सही नहीं रहता है तो अब्सर्ब करने में दिक्कत आती है। आप कोई भी प्रोडक्ट अपनी स्किन पर apply करेंगे वो अच्छी तरह से आपके स्किन के पोर में नहीं मिल पायेगा जिससे आपको उस प्रोडक्ट का कोई फ़ायदा नहीं होगा इसलिए आपको अपने स्किन टेक्स्चर को सुधारने की बिल्कुल जरूरत है।

7. ऑयल कंट्रोल

अगर आपका स्किन ऑयलि है या आप एक्सेस ऑयल की समस्या से गुज़र रहे हैं तो आप Ahaglow फेस वॉश का इस्तेमाल जरूर कर सकते हैं। इसके फेस वॉश में ऐसी प्रोपर्टी है जो आपके स्किन के एक्सेस ऑयल को अब्सर्ब कर लेगा जिससे आपको चिप-चिप सा फील नहीं होगा, काफी रिफ्रैशिंग सा लगेगा।

एक्सेस ऑयल के उत्पाद होने की वजह से बाहर की गंदगी और impurities आसानी से आपके चेहरे पर चिपक जाती है और इसी वजह से आपको एक्ने और पिंपल जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है।

लेकिन Ahaglow फेस वॉश में ऑयल कंट्रोल करने की प्रोपर्टी है जिसका उपयोग कर के आप इससे होने वाली समस्याओं से अपने स्किन को बचा सकते हैं और उसे फ्रेश भी रख सकते हैं।

8. चेहरे को हाईड्रेटेड रखता है

स्किन के हेल्थि रहने के लिए उसे hydrated रखना काफी जरूरी होता है। इसके लिए आपको पहले पानी तो जितना ज्यादा हो सके उतना तो पीना ही है लेकिन इसके साथ ही आपको अपना स्किनकेयर रूटीन भी फॉलो करना है।

ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें जिसमे gycerine, hyaluronic acid और एलोवेरा या अन्य hydrating पदार्थ हो।

स्किन moisturized रहेगा तो खुद ही नैचुरल तरीके से ग्लो करेगा। Ahaglow फेस वॉश में hydrating फॉर्मूला भी है इसलिए आप जब भी इसके फेस वॉश को अपने फेस पर apply करेंगे, आपका स्किन खुद ही hydrated हो जायेगा वो भी लंबे वक़्त तक।

हालाँकि फेस वॉश का इस्तेमाल के बाद आप moisturizer से जरूर फॉलो करें, आपको बेस्ट रिजल्ट्स मिलेंगे।

9. स्किन का pH बैलेंस बनाए रखता है

अहाग्लो फेस वॉश साबुन की तरह कठोर नहीं होता, यह स्किन का नेचुरल pH बैलेंस बनाए रखता है।

10. पोर्स को छोटा दिखाता है

लगातार उपयोग से बड़े पोर्स की समस्या कम होती है और चेहरा स्मूद दिखता है।

अहाग्लो फेस वॉश के मुख्य तत्व (Ingredients)

अहाग्लो फेस वॉश में मौजूद active ingredients इसे खास बनाते हैं। इनमें प्रमुख हैं:

  • AHA (Alpha Hydroxy Acid) – मृत कोशिकाओं को हटाने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।
  • Aloe Vera Extract – त्वचा को हाइड्रेट करता है और जलन कम करता है।
  • Glycolic Acid – स्किन की गहराई से सफाई करके नए सेल्स बनने में मदद करता है।
  • Triclosan – बैक्टीरिया और एक्ने पैदा करने वाले जीवाणुओं को खत्म करता है।
  • Vitamin E – त्वचा को पोषण और नमी प्रदान करता है।
  • Natural Moisturizers – स्किन को सूखने से बचाते हैं।

अहाग्लो फेस वॉश के उपयोग (How to Use)

  • चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से गीला करें।
  • थोड़ी मात्रा में अहाग्लो फेस वॉश लें।
  • इसे हल्के हाथों से 20-30 सेकंड तक मसाज करें।
  • साफ पानी से धोकर चेहरा पोंछ लें।
  • दिन में 2 बार (सुबह और शाम) इसका इस्तेमाल करना पर्याप्त है।

किसे अहाग्लो फेस वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए?

  • ऑयली स्किन वाले लोग
  • पिंपल-प्रोन स्किन वाले
  • ब्लैकहेड्स या वाइटहेड्स की समस्या वाले
  • डल और बेजान स्किन वाले
  • बड़े पोर्स से परेशान लोग

सावधानियाँ (Precautions)

  • ड्राई स्किन वाले इसे कम इस्तेमाल करें।
  • आंखों में न जाने दें।
  • बहुत ज्यादा बार उपयोग करने से स्किन ड्राई हो सकती है।
  • यदि एलर्जी हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  • हमेशा त्वचा विशेषज्ञ की सलाह के अनुसार उपयोग करें।

संभावित साइड इफेक्ट्स

हालांकि यह सुरक्षित है, लेकिन कुछ लोगों को शुरू में हल्की समस्याएँ हो सकती हैं:

  • स्किन का हल्का सूखापन
  • जलन या खुजली
  • अत्यधिक संवेदनशील त्वचा पर लालिमा

निष्कर्ष

बस ये थे Ahaglow फेस वॉश को इस्तेमाल करने के कुछ फ़ायदें। अगर फेस वॉश आपके स्किन पर सूट कर गया तो आपको इसके रेगुलर उपयोग और प्रोपर स्किनकेयर रूटीन से काफी फ़ायदा होगा। अहाग्लो फेस वॉश उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जिन्हें ऑयली, पिंपल-प्रोन या डल स्किन की समस्या है।

यह स्किन को गहराई से साफ करके उसे फ्रेश, स्मूद और ग्लोइंग बनाता है। इसके उपयोग से पिंपल्स और अतिरिक्त तेल की समस्या काफी हद तक नियंत्रित हो सकती है। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताये और अपने दोस्तों के साथ भी share करें।

ऐसी हीं जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ और फॉलो करें हमारे पेज को।

इसे भी पढ़ें…

एहाग्लो फेस वाॅश आपकी त्वचा को कहीं नुकसान तो नहीं पहुँचा रहा? Side effects of Ahaglow face Wash

Cetaphil Cleanser for oily skin in hindi Review-फायदे एवं उपयोग

Cetaphil Exfoliating Daily Cleanser in hindi-सभी प्रकार की स्किन को साफ करने का एक अद्वितीय समाधान

Garnier Power White Double Action Face Wash Review और फायदे

Best Skin Whitening Face Wash in hindi गोरा होने वाला फेसवॉश

Garnier Face Wash Side Effects in hindi | गार्नियर फेस वॉश

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
Goldenwaymart