एहाग्लो फेस वाॅश आपकी त्वचा को कहीं नुकसान तो नहीं पहुँचा रहा? Side effects of Ahaglow face Wash

Ahaglow face wash side effects in hindi

Ahaglow फेस वॉश की मदद से आप अपने स्किन को pure, फ्रेश और ग्लोविंग बना सकते हैं। हालाँकि इस फेस वॉश को उपयोग करने के बहुत से फायदें हैं। इसमें उपयोग किया गया फॉर्मूला बिल्कुल आपकी स्किन के लिए सेफ और नैचुरल है।

वैसे तो इस फेस वॉश का उपयोग सभी स्किन टाइप वाले लोग कर सकते हैं मगर जिनका स्किन टाइप ऑयली या एक्ने प्रोन है उनके लिए से फेस वॉश का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर होगा।

इसे भी पढें : एहाग्लो फेस वाॅश का उपयोग कैसे करें? बेस्ट 4 Ahaglow face washes और इनके फायदे

इसमें anti inflammatory फॉर्मूला भी है जो आपकी स्किन को हेल्थि रखने में मदद करता है। इसकी वजह से आपकी स्किन में हीलिंग इफेक्ट आता है और अगर आपको एक्ने या पिंपल की भी समस्या है तो वो भी रिमूव होने लगती है।

इसके फेस वॉश में ऐसे फॉर्मूले हैं जो आपके स्किन को हर प्रकार की हानि से प्रोटेक्ट करता है।

इसके साथ ही इसके फेस वॉश का hydrating फॉर्मूला काफी स्ट्रॉंग है जो आपके स्किन को कभी ड्राई नहीं होने देता है। हालाँकि इसके फेस वॉश के आपको बहुत से फायदें मिल जायेंगे मगर सब कुछ सबके स्किन पर सूट नहीं करता ये तो आपको पता ही होगा।

और अगर इसके फायदें आपको मिलेंगे तो ज़ाहिर है कि कुछ साइड इफेक्ट भी मिलेंगे ही, इसलिए इसके फेस वॉश को लेने से पहले इसका ज्ञान लेना जरूरी है ताकि बाद में आपको किसी प्रकार की कोई हानि न हो।

इसलिए आज के अर्टिकल में हम Ahaglow फेस वॉश के साइड इफेक्ट के बारे में जानेंगे। एक-एक कर के हम तीनो फेस वॉश के बारे में जानेंगे।

इसे भी पढें: एहाग्लो फेस वाॅश क्या है? स्किन के लिए जानिए इसके फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका

अहाग्लो फेस वाॅश के साइड इफेक्ट 

1. Ahaglow Advanced Skin Rejuvenating Face Wash Gel

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इस फेस वॉश का टेक्स्चर जेल के फॉर्म में है मगर इसमें फोम भी होता है। हालाँकि ड्राई स्किन वालों के लिए ये फेस वॉश काफी फायदेमंद माना जाता है।

क्योंकि इसमें एलोवेरा, विटामिन ई और glycolic acid जैसे फॉर्मूले हैं। ये सभी इंग्रेडिएंट्स hydration के लिए काफी सही होता है और इन्हीं की वजह से आपके फेस hydrated भी रहता है।

लेकिन जैसा कि आपको पता ही है कि जहाँ एक तरफ इसके आपको फायदें मिल जायेंगे तो वहीं दूसरी ओर इसके कुछ साइड इफेक्टस भी है जिसका वर्णन नीचे किया गया है:

  • अगर ये फेस वॉश आपके चेहरे पर सूट न किया तो आपको इरीटेशन होने की संभावना है।
  • अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो रेडनेस या जलने की समस्या भी आप फेस कर सकते हैं।
  • क्योंकि इसमें Glycolic और Salicylic Acid जैसे इंग्रेडिएंट्स हैं तो इनकी वजह से संभावना है कि आपके चेहरे से नैचुरल ऑयल को रिमूव कर दे।
  • Exfoliation भी स्किन में अगर ज्यादा हो जाए तो नुकसान देता है।
  • Allergic reactions होने की भी संभावना है खास तौर पर अगर इसमें उपयोग किये गए किसी इंग्रेडिएंट्स से आपको एलर्जी हो तो।
  • Glycolic Acid की वजह से एक और समस्या जो आपको फेस करना पड़ सकता है वो है कि आपको अपने स्किन को sun rays से बचा कर रखना है क्योंकि Glycolic Acid स्किन को बहुत जल्दी sunburn की तरफ आकर्षित कर देता है।

2. Ahaglow S Face Wash

वैसे तो Ahaglow के इस फेस वॉश की मदद से आप wrinkles, pores वाली समस्या से बच सकते हैं। इसके साथ ही इसके मदद से आप स्किन टोन और टेक्स्चर में भी सुधार लाता है। ये भी आपको जेल के फॉर्म में ही मिलेगा और ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन टाइप वालों के लिए आमतौर पर ये फेस वॉश काफी फायदेमंद होता है।

इसके साथ ही इसमें आपको किसी प्रकार का कोई फ्राग्रेंस नहीं है जिसका मतलब ये है कि Ahaglow का ये फेस वॉश सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी है। हालाँकि इसमें उपयोग किये गए सभी फॉर्मूला और इंग्रेडिएंट्स आपकी स्किन के लिए सेफ माने जाते हैं मगर फिर भी इस फेस वॉश के कुछ साइड इफेक्ट भी है जैसे कि:

  • सबसे पहले इसकी इंग्रेडिएंट्स की बात करें तो इसमें Sodium Laury Sulphate है जिससे आपके स्किन को थोड़ा नुकसान पहुँच सकता है खास कर के अगर आपके स्किन को इससे एलर्जी है तो।
  • इस फेस वॉश में ऐसे फॉर्मूला है जो आपके स्किन को ड्राई करने की भी क्षमता रखते है।
  • हालाँकि ये फेस वॉश ऑयली, सेंसिटिव और एक्ने प्रोन स्किन वालों के लिए है तो दूसरे स्किन टाइप वालों को नुकसान पहुँच सकता है।
  • इसके भी सामान्य साइड इफेक्ट होते हैं जैसे स्किन इरीटेशन, रेडनेस और जलन।
  • अगर ये फेस वॉश सूट नहीं किया तो आपको एक्ने और breakouts की भी समस्या हो सकती है।
  • इसमें भी Glycolic Acid है जो आपके स्किन को sunburn की तरफ सेंसिटिव बना देता है। ऐसे में आपके स्किन के damage होने की संभावना है।
  • इसके बाद अगर आपको इसमें उपयोग किये गए किसी भी इंग्रेडिएंट्स या फॉर्मूला से एलर्जी है तो भी आपको इसके साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ सकता है।

3. Ahaglow Gentle Skin Cleanser

क्योंकि ये एक क्लींजर है तो ये आपके स्किन को काफी अच्छी तरफ से साफ करता है। स्किन से सभी impurities और गंदगी को एक ही बार में गहरी रूप से रिमूव करता है। इसके साथ ही इसकी hydrating फॉर्मूला आपके स्किन को ड्राई नहीं होने देती है।

इसमें उपयोग किये गए सभी इंग्रेडिएंट्स बिल्कुल सेफ है और इसमें paraben जैसे हानिकारक पदार्थ भी नहीं है। वैसे तो सभी स्किन टाइप के लिए ये क्लींजर suitable है, खास कर के ड्राई वालों के लिए और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी ये क्लींजर फायदेमंद है।

इन सब के अलावा इसके भी कुछ साइड इफेक्ट है हालाँकि इसमें उपयोग किया गया सभी फॉर्मूला Non Comedogenic है तो कुछ खास साइड इफेक्ट होने की संभावना नहीं है।

  • अगर ये क्लींजर आपके स्किन पर suitable नहीं हुआ तो allergic reactions होने की पूरी संभावना है। यहाँ तक कि अगर आपको इसमें उपयोग किये गए किसी इंग्रेडिएंट्स से एलर्जी है तो reactions होने की संभावना है।
  • इससे आपके स्किन में खुजली, रेडनेस, सूजन या अन्य प्रकार के इरीटेशन से गुज़रने की संभावना है।
  • हालाँकि इसकी hydrating फॉर्मूला काफी स्ट्रॉंग है लेकिन फिर भी आपको इससे ड्राईनेस की समस्या हो सकती है।
  • इस क्लींजर में कोई खास anti oxidants जैसे फॉर्मूला का इस्तेमाल नहीं किया गया है या हो सकता है अगर आप इसे अपने स्किन के किसी ऐसे पार्ट पर apply करेंगे जहाँ चोट लगी हो या छील गया हो तो आपको जलन या एक लहर सी महसूस होगी।

Ahaglow फेस वॉश के साइड इफेक्ट से बचने के लिए क्या कर सकते हैं?

हालाँकि इसके फेस वॉश के इस्तेमाल करने से कुछ खास साइड इफेक्टस का सामना आपको नहीं करना पड़ेगा लेकिन फिर भी हर व्यक्ति की स्किन सेंसिटिविटी अलग लेवल की होती है। इसलिए आपको नज़रंदाज़ तो बिल्कुल नहीं करना है।

वैसे तो आपको पता ही है कि हर प्रोडक्ट हर स्किन टाइप पर सूट नहीं करता तभी तो कहते हैं कि स्किनकेयर प्रोडक्ट को डेली रूटीन में डालने से पहले उसकी जाँच और पैच टेस्ट जरूर करवा लें। खैर, नीचे आपको कुछ स्टेप्स बताये गए है आप उन्हें फॉलो कर सकते हैं साइड इफेक्ट से बचने के लिए:

इसे भी पढें: इस फेस वॉश को हीं क्यों चुनें? Ahaglow Face Wash Benefits in hindi

Step 1: सबसे पहले तो आपको फेस वॉश का पैच टेस्ट करना है अपने स्किन पर। आप चाहे तो अपने स्किन के एक छोटे पार्ट पर भी ये टेस्ट कर सकते हैं।

Step 2: आप फेस वॉश को कुछ दिन के लिए रेगुलर यूज़ कर के देखना है कि इसके क्या रिजल्ट्स होते हैं। अगर आपको किसी प्रकार का इरीटेशन वगेरा महसूस न हो रहा हो बिल्कुल भी तब आपको समझ जाना चाहिए ये ये फेस वॉश आपके लिए सही है।

Step 3: पहली बार अगर आप इसके फेस वॉश का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो कोशिश करे स्किन के छोटे पार्ट पर apply करें और पहली बार तो अपने स्किन के किसी कटे-छटे या इरीटेटेड पार्ट पर फेस वॉश का इस्तेमाल न करें।

Step 4: साइड इफेक्ट से बचने के लिए आपको कम क्वांटिटी में फेस वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए।

Step 5: हमेशा अपने चेहरे को फेस वॉश लगाने के बाद moisturize करें।

Step 6: फेस वॉश के इंग्रेडिएंट्स की जाँच भी अच्छी प्रकार से करें, अगर आपके स्किन के लिए उसमे उपयोग किये गए फॉर्मूला हार्श है तो आपको फेस वॉश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

बस ये थे कुछ स्टेप्स जिसे आप फॉलो कर के अपने स्किन को साइड इफेक्ट से बचा सकते हैं। अगर आपको हल्की सी भी नुकसान दिखे अपने चेहरे पर जहाँ आपने इसके फेस वॉश का इस्तेमाल किया हो तो आप उसी वक़्त उस फेस वॉश का उपयोग करना बंद कर दे। क्योंकि वो आपके फेस के लिए suitable नहीं है, आप किसी अन्य प्रोडक्ट को ट्राई कर के देखें।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट में अपने अनुभव बताये और अपने दोस्तों के साथ भी इसे share करें। ऐसी है जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ, फॉलो करते रहें हमारे पेज को।

इसे भी पढ़ें…

Cetaphil Cleanser for oily skin in hindi Review-फायदे एवं उपयोग

Cetaphil Exfoliating Daily Cleanser in hindi-सभी प्रकार की स्किन को साफ करने का एक अद्वितीय समाधान

Garnier Power White Double Action Face Wash Review और फायदे

Best Skin Whitening Face Wash in hindi गोरा होने वाला फेसवॉश

Garnier Face Wash Side Effects in hindi | गार्नियर फेस वॉश

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
Goldenwaymart