सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग क्रीम: चेहरे पर इसका उपयोग कैसे करें

Cetaphil cream uses in hindi for face
क्रीम का इस्तेमाल कौन ही नहीं करता होगा? चाहे आप 10 स्टेप्स स्किनकेयर रूटीन फॉलो करें या ना करें एक क्रीम तो आपके डेली स्किनकेयर में जरूर शामिल होगा। लेकिन क्या ऐसे हीं कोई भी क्रीम का इस्तेमाल करना सही होगा? तो बिल्कुल नहीं, आप जब भी स्किन पर कोई भी प्रोडक्ट अप्लाई करने जा रहे हो, आपको हमेशा उसकी जाँच कर लेनी चाहिए कि वो आपके स्किन के लिए सही भी रहेगा या नहीं? क्या आपके स्किन को सच में उस क्रीम में मौजूद इंग्रेडिएंट्स की जरूरत है या नहीं।
इसके बाद ये सवाल तो आता ही होगा कि आखिर क्रीम लें तो कौन से ब्रैंड का लें? जब सेटाफ़ील जैसा ब्रैंड आपके यहाँ है तो बाकी दूसरे ब्रैंड को चेक करने की का जरूरत। इसी में आपको क्रीम के के बहुत सारे ऑप्शन मिल जायेंगे। अगर एक क्रीम सूट ना करें तो आप दूसरे क्रीम को ट्राई करें। यहाँ आपको सभी स्किन टाइप के हिसाब से क्रीम मिल जायेंगे।
आपको अपना स्किन टाइप तो देखना ही है इसके साथ आपको ये भी देखना है कि आपके स्किन को कौन से इंग्रेडिएंट्स की ज्यादा जरूरत है और उसी हिसाब से फ़िर आपको अपने चेहरे के लिए क्रीम का चयन करना है। इस अर्टिकल में हम सेटाफ़ील क्रीम और उनके यूज़ के बारे में जानेंगे।

सेटाफ़ील क्रीम और उनके यूज़ 

1. Cetaphil Optimal Hydration Daily Cream

जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि ये एक हाईड्रेशन क्रीम है तो ये ड्राई स्किन वालों के लिए ज्यादा बेहतर होगा। इस क्रीम में डीप हाईड्रेशन फॉर्मूला होगा जो आपके स्किन को लंबे वक़्त तक हाईड्रेटेड रखेगा। इस क्रीम के उपयोग से चेहरे पर इंस्टेंट इफेक्ट आयेगा और सेटाफ़ील के अन्य क्रीम के मुकाबले हाईड्रेशन के मामले में ये बेस्ट क्रीम है।
इसका नाइट क्रीम भी आता है तो आप डे (day) और नाइट (night) क्रीम का उपयोग अलग-अलग कर सकते हैं। ये क्रीम स्किन सेंसिटिविटी को भी कंट्रोल करता है। क्योंकि इससे इंस्टेंट रिजल्ट्स मिलता है तो स्किन स्मूथ हो जाता है जिससे स्किन टोन में भी काफी सुधार आता है।

यूज़ 

इसका यूज़ ड्राई और सेंसिटिव स्किन वाले कर सकते है, इन दोनों को ज्यादा फ़ायदा करेगा। इस क्रीम का इस्तेमाल करना भी काफी आसान है, वही सबसे पहले अपने चेहरे को सेटाफ़ील क्लींजर से साफ करें, उसके बाद इस क्रीम को अपने स्किन पर अप्लाई करे। कितना भी ड्राई या डीहाईड्रेटेड स्किन क्यों न हो, इसे अप्लाई करते हीं सब गायब हो जायेगा। आपको काफी रिलीफ मिलेगा।

मुख्य इंग्रेडिएंट्स

इसमें मुख्य रूप से हाईएलोरोनिक एसिड, ग्लिसरीन, नियासिनामाइड, ब्लू डेजी और विटामिन ई का इस्तेमाल किया गया है। ये सभी इंग्रेडिएंट्स मिलकर बहुत स्ट्रॉंग हाईड्रेशन पॉवर तैयार करता है तभी अप्लाई करने के साथ ये क्रीम अपना असर दिखाना शुरू कर देता है।

2. Cetaphil Bright Healthy Radiance Brightening Night Comfort Cream 

स्किन से डलनेस रिमूव करने के लिए इस क्रीम से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। ये एक रेडियन्ट क्रीम है जिसके उपयोग से चेहरे में रेडियन्स आयेगा। अगर आपका चेहरा काफी डल हो गया है और आपको ऐसा भी लगता है कि धीरे-धीरे अपनी नैचुरल ग्लो को खोता जा रहा है तो आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। रेगुलर लगाने से ये फ़िर से आपके स्किन को ब्राइट बना देगा और हेल्थि ग्लोविंग भी बनायेगा।
क्योंकि ये एक नाइट क्रीम है तो इसे आपको रात में अप्लाई करना होगा और आप जैसे ही सुबह उठेंगे आपको अपना स्किन रेडियन्ट दिखेगा। इसके अलावा डार्क स्पॉट्स जैसी समस्या भी खत्म हो जायेगी। फॉर्मूला भी सेफ है तो सेंसिटिव स्किन के लिए भी अच्छा है। इसमें भी आपको डे (day) और नाइट (night) क्रीम मिल जायेगा। आप दोनों को अपने स्किनकेयर में शामिल कर सकते है।

यूज़

इस क्रीम का यूज़ सभी स्किन टाइप वाले लोग कर सकते हैं, यहाँ तक की सेंसिटिव स्किन वाले भी। इसका इस्तेमाल करना भी आसान ही है। सबसे पहले आपको अपने फेस को सेटाफ़ील क्लींजर की मदद से साफ करना हॉ। फिर आपको टोनर का इस्तेमाल करना है, ये भी आपको सेटाफ़ील का मिल जायेगा। इसके बाद सीरम अप्लाई करे और जब सीरम अच्छी तरह से अब्सर्ब हो जाए तब आपको ये नाइट क्रीम को अपने फेस पर लगाना है। बस ये रहा आपका नाइटकेयर रूटीन जिसे फॉलो कर के आप ब्राइटनिंग, ग्लोविंग और हाईड्रेटेड स्किन पा सकते हैं।

मुख्य इंग्रेडिएंट्स

इसमें मुख्य रूप से ग्लिसरीन, डेफ्फोडिल एक्स्ट्रैट और नियासिनामाइड का इस्तेमालइसमें मुख्य रूप से ग्लिसरीन, डेफ्फोडिल एक्स्ट्रैट और नियासिनामाइड का इस्तेमाल किया गया है। जहाँ एक तरफ हाईड्रेटिंग एलेमेंट है वहीं दूसरी तरफ डेफ्फोडिल और नियासिनामाइड है जो स्पॉट्स को रिमूव करने और स्किन को ब्राइट बनाने का काम करती है।
इस नाइट क्रीम को आप रात में लगा कर सो जायेंगे तो रात भर आपका स्किन सेल इसके टेक्स्चर को अब्सर्ब करेगा और सुबह तक आपके स्किन को नैैरिश रखेगा।

3. Cetaphil Moisturising Cream

सेटाफ़ील का ये क्रीम सबसे ज्यादा पॉपुलर है, खास तौर पर ठंड के वक़्त क्योंकि इसका हाईड्रेटिंग फॉर्मूला काफी स्ट्रॉंग है जिससे स्किन को शुष्क नहीं पड़ने देता, हमेशा हाईड्रेटेड रखता है। तो अगर आपको ड्राईनेस की समस्या है तो तो इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ इससे आपके स्किन बेरिएर में भी काफी बदलाव आता है।
प्रोडक्ट का दावा है कि रेगुलर तीन दिन उपयोग करने पर आपको अपने स्किन में बदलाव नज़र आने लगेंगे। और इस क्रीम का इस्तेमाल कर के आप स्किन सेंसिटिविटी के पाँच चिन्हों से अपने स्किन को बचा सकते हैं। इसमें उपयोग किया गया फॉर्मूला भी पैराबीन (paraben), सल्फेट (sulphate), मिनरल ऑयल (mineral oil) और ऐलर्जें (allergen) फ्री है।
कोई हानिकारक पदार्थ नहीं है तो स्किन को समस्या भी नहीं होगी और ये फ्राग्रेंस फ्री भी है।

यूज़

इस क्रीम का यूज़ ड्राई से नॉर्मल और सेंसिटिव स्किन वाले कर सकते हैं, खास तौर पर ड्राई स्किन को ज्यादा फ़ायदा होगा। इस क्रीम का अप्लाई करने का तरीका भी काफी सरल है, बस आपको तीन स्टेप्स ही फॉलो करना है इस क्रीम के लिए।
सबसे पहले तो आपको क्लीन करना है सेटाफ़ील क्लींजर की मदद से, उसके बाद आप इस क्रीम को अप्लाई कर ले अपने स्किन पर। क्योंकि इसका हाईड्रेटिंग फॉर्मूला काफी स्ट्रॉंग है तो आप चाहे तो सीरम स्किप कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके स्किन को सीरम की जरूरत है तो जरूर लगाए, तब उसे स्किप न करें।
इसके बाद जब अच्छी तरह से क्रीम अब्सर्ब हो जाए आपके स्किन में तब आप संस्क्रीं अप्लाई कर ले और बस हो गया। देखा आपने कितना आसान है इसे यूज़ करना।

मुख्य इंग्रेडिएंट्स

इसमें मुख्य रूप से स्वीट अल्मोंड ऑयल, नियासिनामाइड, ग्लिसरीन और प्रो विटामिन B5 का इस्तेमाल किया गया है। इनमें कोई स्किन को इरीटेशन से बचा के सुथिंग इफेक्ट दे रहा तो कोई स्पॉट्स को रिमूव करने का काम कर रहा और हाईड्रेशन लॉक करना लंबे वक़्त के लिए इसके लिए ग्लिसरीन और B5 विटामिन तो है ही।

4. Cetaphil Healthy Radiance Whipped Day Cream 

हेल्थि रेडियन्स के साथ SPF प्रोटेक्शन भी मिल जाए इससे ज्यादा और क्या चाहिए? ऐसा क्रीम जिससे स्किन को हर तरीके से फ़ायदा हो। अगर आपका स्किन डल सा है या उसमे एंटी एजिंग जैसी समस्या आ रही है और आपको भी महसूस हो रहा है कि आपका स्किन अपनी नैचुरल ग्लो खोता जा रहा है तो ये क्रीम आपके लिए बेस्ट है। इसके उपयोग से सिर्फ आपकी ये सभी समस्या ही नहीं जायेगी बल्कि इसका SPF 30 आपके स्किन को UV Rays से बचा के भी रखेगा तो स्किन डेमेज होने की संभावना बिल्कुल कम है।
इसका उपयोग कर के आप अपने स्किन को ब्राइट और स्पॉट फ्री बना सकते हैं। हाईपरपिगमेनटेशन की भी समस्या हल हो सकती है इस वीपड् (whipped) क्रीम की मदद से। इसके साथ ही इस क्रीम का यूज़ करके आप अपने स्किन को रेडियन्ट बना सकते हैं और ये क्रीम सभी प्रकार के हानिकारक पदार्थों से भी फ्री है तो स्किन को साइड इफेक्ट होने की भी संभावना कम है।

यूज़

सेटाफ़ील के इस क्रीम का यूज़ सेंसिटिव स्किन वाले कर सकते हैं। हालांकि इस क्रीम को यूज़ करने का तरीका भी बाकियों की तरह आसान ही है। सबसे पहले सेटाफ़ील के क्लींजर की मदद से अपने चेहरे को साफ कर लें। इसके बाद आप सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर आप Cetaphil Healthy Radiance Whipped Day Cream को अप्लाई करें। अच्छी तरह से मसाज करें जब तक आपके स्किन सेल्स इसके टेक्स्चर को अब्सर्ब न कर लें।
अगर आपको लगता है आपके स्किन के किसी पार्ट में इसकी ज्यादा जरूरत है तो वहाँ आप थोड़ा एक्स्ट्रा क्रीम लगा सकते हैं जैसे कि स्पॉट वाले एरिया में क्योंकि सेंसिटिव स्किन है तो जरूरत से ज्यादा क्रीम ना हीं लगाए, हल्का हीं लगाना चाहिए लेकिन जिस पार्ट में जरूरत है वहाँ अप्लाई जरूर करें।

मुख्य इंग्रेडिएंट्स

इसमें मुख्य रूप से नियासिनामाइड और नैरिशिन्ग एंटी ऑक्साइडेंट्स का इस्तेमाल किया गया है जिससे आपके स्किन को फ़ायदा हो। क्योंकि ये खास तौर पर सेंसिटिव स्किन के लिए है तो इसमें उपयोग किये गए फॉर्मूला हल्का ही है, किसी भी हानिकारक पदार्थ का इस्तेमाल नहीं हैं। यहाँ तक कि ये क्रीम फ्राग्रेंस फ्री भी है।
तो बस ये थे सेटाफ़ील के कुछ टॉप क्रीम और उनके यूज़, आपके स्किन के लिए जो सही हो आप उसी का इस्तेमाल करे। अगर समझ नहीं आ रहा हो तो पैच टेस्ट कर लें और खरीदने से पहले फॉर्मूला भी चेक कर लें। यूज़ करना इन सभी क्रीम को काफी आसान है, स्टेप्स तो खैर एक जैसा ही है। बस आपको रेगुलर इनका इस्तेमाल करना होगा तभी जाके आपको रिजल्ट्स नज़र आयेंगे।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट में अपने अनुभव बताये और अपने दोस्तों के साथ भी share करें। ऐसी हीं जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ और फॉलो करें हमारे पेज को।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
Goldenwaymart