सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर क्रीम के फ़ायदें | स्किन को रखे हाईड्रेटेड एवं नैरिश्ड

Cetaphil Moisturizer Cream ke Fayde

माॅइश्चराइजर की बात करें तो सबसे पहले ख्याल फेस का ही आता है मगर अपने फेस के साथ हमे अपने बॉडी को भी माॅइश्चराइजड रखना काफी जरूरी है। चाहे कोई भी मौसम हो एक अच्छे माॅइश्चराइजर इस्तेमाल करना हर स्किन टाइप वाले लोगों के लिए जरूरी है। क्योंकि हेल्थि स्किन के लिए हाईड्रेशन की काफी आवश्यकता रहती है खास कर के ड्राई स्किन वालों को।

इसलिए उन्हें ऐसे माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपके स्किन को लंबे वक़्त तक हाईड्रेट रख सके। तो ऐसे में सैटाफ़ील से बेहतर क्या ही हो सकता है? सैटाफ़ील का माॅइश्चराइजर क्रीम आपके स्किन को न केवल हाईड्रेटेड रखता है बल्कि आपके स्किन को नैरिश्ड भी रखता है। और ये जो क्रीम होता है वो सभी स्किन टाइप के लिए suitable होता है।

और क्योंकि ये सैटाफ़ील का प्रोडक्ट है तो इसमें फ्राग्रेंस, और हानिकारक पदार्थ का इस्तेमाल नहीं किया गया है जिससे आपके स्किन को किसी प्रकार का कोई नुकसान पहुँचे और इस माॅइश्चराइजर क्रीम की खास बात ये है कि इसका उपयोग आप सिर्फ अपने फेस पर ही नहीं बल्कि अपने बॉडी पर भी कर सकते हैं।

इसलिए आज के अर्टिकल में हम सैटाफ़ील के माॅइश्चराइजर क्रीम के बारे में में जानेंगे।

इसे भी पढें: Cetaphil Cleanser for oily skin in hindi Review-फायदे एवं उपयोग

सैटाफ़ील माॅइश्चराइजर का परिचय

Glycerine और Petrolatum जैसे फॉर्मूला से बना ये सैटाफ़ील का माॅइश्चराइजर क्रीम आपके स्किन के लिए काफी एफेक्टिव है। चाहे कितना भी आपका स्किन ड्राई हो, ये उसे भी लम्बे वक़्त तक हाईड्रेटेड रखता है और ये आपके स्किन के नैचुरल माॅइश्चर को भी जकड़ के रखता है, उसे रिमूव नहीं होने देता है जिससे आपको ड्राईनेस बिल्कुल भी महसूस नहीं होगा।

ये आपके स्किन टोन और टेक्स्चर में भी सुधार लाता है और आपके स्किन को बिल्कुल सॉफ्ट, सप्पल और स्मूथ बना देता है। इसमें उपयोग किया गया फॉर्मूला आपके स्किन के लिए सेफ है तो आप इसका इस्तेमाल डेली भी कर सकते हैं। जब भी आप फेस वॉश करेंगे, उसके बाद आप इसको अपने फेस एवं बॉडी पर अप्लाई कर सकते हैं।

इंग्रेडिएंट्स

बात करें इसके इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें मुख्य रूप से Glycerine, Petrolatum, स्वीट अल्मोंड ऑयल और Vitamin E का इस्तेमाल किया गया है। Glycerine तो आपको पता ही है कि काफी बेहतरीन माॅइश्चराइजिंग एलेमेंट है, इसके होने से हाईड्रेशन भी बूस्ट होता है। इसके साथ ही Glycerine आपके स्किन के नैचुरल माॅइश्चर को भी स्टोर कर के रखता है और आपके स्किन को प्लंपि बनाता है।

Petrolatum एक सुरक्षित बेरिएर की तरह होता है, जो आपके स्किन में हाईड्रेशन को लॉक कर देता है। इससे हाईड्रेशन लंबे वक़्त तक लॉक रहता है और ये स्किन के नैचुरल बेरिएर को भी रिपेयर करता है जो आपकी त्वचा को शुष्क पड़ने से बचाता है।

स्वीट अल्मोंड ऑयल एक नैचुरल इंग्रेडिएंट है जो आपके स्किन को हेल्थि रखने में मदद करता है। ये आपके स्किन को नौरिश्ड और माॅइश्चराइज़ड रखता है, इसके साथ ही स्किन की एलास्टिसिटी को भी बढ़ावा देता है। अगर आपको स्किन में किसी भी प्रकार का इरीटेशन है तो इसके होने से वो भी हील होने लगता है।

वहीं Vitamin E एक anti oxidant होता है जो आपके स्किन को हर प्रकार के हानि से बचाने का काम करता है। जब भी आपका स्किन बाहर की चीज़ों के संपर्क में आता है तो इसके डेमेज होने की बहुत सी संभावनाएं होती है जिससे आपके स्किन को नुक्सान जैसे डलनेस, गंदगी, पिंपल, एक्ने और अन्य समस्याएं हो सकती है। इसलिए ऐसे डेमेज से बचने के लिए सैटाफ़ील के इस माॅइश्चराइजर क्रीम में vitamin E का फॉर्मूला का इस्तेमाल किया है।

बाकी अगर आपको पूरी इंग्रेडिएंट्स की लिस्ट चाहिए तो आप सैटाफ़ील के ऑफिशियल पेज को चेक कर सकते हैं।

इसे भीं पढें: Cetaphil Exfoliating Daily Cleanser in hindi-सभी प्रकार की स्किन को साफ करने का एक अद्वितीय समाधान

सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर क्रीम के फ़ायदें

सैटाफ़ील के इस माॅइश्चराइजर क्रीम के अनेक फ़ायदें है, लेकिन सबसे पहले आपको इसे अपने डेली स्किनकेयर रूटीन में शामिल करना होगा और रेगुलर ईमानदारी से इसका यूज़ करना होगा।

1. हाईड्रेटेड रखना

इसमें फॉर्मूला ही ऐसे हैं जो लंबे वक़्त तक हाईड्रेशन को आपके स्किन में लॉक करता है। खास तौर पर इसमें glycerine और pretrolatum है जो आपकी त्वचा को शुष्क पड़ने से बचाता है। और इससे आपका स्किन बिल्कुल सॉफ्ट और स्मूथ हो जाता है।

वैसे तो काफी लंबे वक़्त तक ये आपके स्किन को हाईड्रेटेड रखता है अगर इसे वॉश न किया जाए तो। लेकिन ऐसा संभव नहीं है क्योंकि एक दिन में दो बार तो हम अपने फेस को क्लीन करते ही हैं क्योंकि बाहर की गंदगी बैठ जाती है। इसलिए ऐसा कहा गया है कि जब भी आप फेस वॉश या बॉडी वॉश का इस्तेमाल करे, उसके बाद इस माॅइश्चराइजर क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें।

2. टेक्स्चर

अगर बात करें इसके टेक्स्चर कि तो काफी स्मूथ और नॉन ग्रेसी है। अप्लाई करने पर बिल्कुल भी हेवी सा फील नहीं होगा आपको। हल्का टेक्स्चर है इसका कि आपको पता भी नहीं चलेगा। इसकी वजह से क्रीम काफी आसानी से आपके स्किन में मिक्स हो जाता है या अब्सर्ब हो जाता है।

यहाँ तक कि गर्मी में भी इस क्रीम को लगाने से आपको हेवी सा फील नहीं होगा। बड़ी आसानी से आपके स्किन पर लग जायेगा और उसमे घुल भी जायेगा। आपको चिपचिपापन भी महसूस नहीं होगा।

3. स्किन टेक्स्चर में निखार लाता है

ये माॅइश्चराइजर क्रीम में ऐसे फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है जो आपके स्किन के हर वो पार्ट जो रफ हो गए हैं या काफी टफ हैं, उन्हें नरम कर देता है। इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से आप अपने स्किन टोन और टेक्स्चर में काफी सुधार ला सकते हैं अगर आप रेगुलर इसका इस्तेमाल करेंगे तो।

ये माॅइश्चराइजर क्रीम आपके स्किन के लिए कई तरह से एफेक्टिव होता है। इससे आपका स्किन भी हेल्थि रहता है। बाहर जाने की वजह से स्किन काफी डल हो जाता है और अगर उस गंदगी और बक्टेरिया को वॉश कर के न निकाला तो वहीं से आपको स्किन से जुड़ी समस्याएं होने लगती है। ऐसे अगर आप फेस वॉश के बाद इस क्रीम को अप्लाई करेंगे तो सारी डलनेस रिमूव हो जायेगी और आपका स्किन पहले की तरह नैचुरल और निखरा हुआ लगेगा।

इसे भी पढें: चेहरे को पूरी तरह गहराई से साफ करने के लिए जानें-How to use Cetaphil Cleanser in hindi

4. स्किन की रक्षा करना

अब ऐसा तो है नहीं कि स्किन को बचाने के चक्कर में हम घर से बाहर है न निकले, बाहर निकलने से हमारा स्किन प्रदूषण और अन्य धूल-मिट्टी के संपर्क में आता है जिससे स्किन डेमेज होने की काफी संभावना रहती है। इसके साथ ही धूप की किरण से तो आपको पता ही है कि स्किन में कितना डेमेज आता है, तो इस माॅइश्चराइजर क्रीम को लगाकर आप अपने स्किन को इन सब चीज़ों से बचा सकते हैं।

ये क्रीम आपके चेहरे पर एक प्रोटेक्टिव लेयर की तरह होता है जो बाहर से कोई भी हानिकारक वस्तु को आपके स्किन को नुकसान पहुंचाने नहीं देता है।

5. सभी स्किन टाइप के लिए है

सैटाफ़ील का ये माॅइश्चराइजर क्रीम किसी एक स्किन टाइप तक सीमित नहीं है क्योंकि इसका इस्तेमाल हर स्किन टाइप वाले लोग कर सकते हैं। ड्राई से लेकर सेंसिटिव, सब। इसे सेंसिटिव स्किन टाइप को भी ध्यान रख कर बनाया गया है और फॉर्मूला भी सेफ यूज़ किया गया है, इसके साथ ही इसमें फ्राग्रेंस भी नहीं है ताकि सेंसिटिव स्किन वालों को दिक्कत न हो।

इससे आपको तभी नुकसान होगा जब इसमें मौजूद किसी इंग्रेडिएंट से आपके स्किन को एलर्जी हो।

6. स्किन रिपेयर में सहयोग

क्योंकि इसमें Vitamin E है, तो स्किन रिपेयर में ये क्रीम सहयोग करता है। ये आपके चेहरे से डेड सेल्स को रिमूव करता है और सभी impurities और बैक्टेरिया को जड़ से निकाल फेकता है। इससे आपके स्किन में रेडियन्स बनी रहती है और आपका स्किन भी काफी हेल्थि रहता है।

जब भी ये डेड सेल्स को रिमूव करता है तो स्किन की डलनेस तो रिमूव होती ही है इसके साथ ही नये सेल्स को एक्टिव कर देता है ताकि सारी प्रक्रिया ढंग से हो।

7. सेफ इंग्रेडिएंट्स

इसमें इस्तेमाल किये गए सभी फॉर्मूला और इंग्रेडिएंट्स सेफ है, किसी भी प्रकार के ऐसे पदार्थों का इस्तेमाल नहीं हुआ है जो स्किन को नुकसान देता हो। ये parabens, sulphates, और non comedogenic फॉर्मूला से फ्री है। इसमें बस वही फॉर्मूला है जो किसी भी स्किन के लिए सेफ होता है और सारे फॉर्मूला dermatologists द्वारा अप्रुवड है।

इसके साथ ये आपके स्किन पोर्स को बड़ा नहीं होने देता है, खुद में मौजूद फॉर्मूला की मदद से ये उसको भरने की कोशिश करता है जिससे आपका स्किन स्मूथ और सॉफ्ट हो जाता है।

तो ये थे सैटाफ़ील माॅइश्चराइजर क्रीम के फ़ायदें जिसका उपयोग सभी स्किन टाइप वाले कर सकते हैं। ये आपके स्किन पर भी काफी जेंटल है और स्मूथ फिनिशिंग देता है। इसकी अब्सर्ब करने की क्षमता भी काफी अच्छी है जो इसका उपयोग करना आसान बना देता है।

उम्मीद है आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो, अगर हेल्पफुल रही हो तो लाइक करे, नीचे कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताये और अपने दोस्तों के साथ भी share करें खास कर उनके साथ जिन्हें माॅइश्चराइजर को यूज़ करने की जरूरत महसूस नहीं होती। ऐसी ही जानकारियों के लिए बने रहे हमारे साथ, फॉलो करे हमारे पेज को।

इसे भी पढें:

ऑयली स्किन के लिए सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर से बेहतर और क्या हो सकता है? 4 Best Cetaphil Moisturizer for oily skin

ये है 7 माॅइश्चराइजर जो करे आपकी त्वचा की सुरक्षा सर्दियों में: Best Winter Moisturizer in hindi

ये है 10 टिप्स जिससे सर्दी में भी त्वचा रहेगी सॉफ्ट एवं ग्लोइंग | Winter Body Care in hindi

गार्नियर क्रीम के फायदे | Garnier cream ke fayde aur nuksan

ये है 5 बेस्ट गार्नियर क्रीम के नाम | Garnier Cream ke fayde

चेहरे के लिए विश्वसनीय और प्रभावी 7 क्रीम-Best Face Cream in hindi

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
Goldenwaymart