Cetaphil Moisturizer Cream Use in hindi  

सेटाफ़ील की बात करें यो इसमें आपको बहुत सारे माॅइश्चराइजर क्रीम मिल जायेंगे, अलग-अलग वेरिएशन में, हर प्रकार के स्किन टाइप के लिए। आप अपने स्किन टाइप और उनकी जरूरत के आधार पर अपने लिए माॅइश्चराइजर क्रीम का चयन कर सकते हैं। ये सभी क्रीम में उपयोग किये गए फॉर्मूला बिल्कुक सेफ हैं आपके स्किन के लिए।

खैर, माॅइश्चराइजर चुनने के बाद दूसरा सबसे अहम सवाल ये आता है कि इसका इस्तेमाल करना कैसे है और अगर आप पहली बार किसी माॅइश्चराइजर को लगाने जा रहे हैं तो खास तौर पर आपको ये सवाल तो आया ही होगा। इसलिए आज के इस अर्टिकल में हम सेटाफ़ील के सभी माॅइश्चराइजर क्रीम और उनके यूज़ के बारे में जानेंगे।

अगर आप अपने स्किन टाइप या माॅइश्चराइजर को लेकर निश्चित नहीं हैं तो रेगुलर यूज़ करने से पहले आपको पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए।

इसे भी पढें: Cetaphil Moisturizer Benefits in hindi | क्यों जरूरी है स्किन को मॉइश्चराइज करना

सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर क्रीम के यूज़

1. Cetaphil Moisturizing Cream

ये एक फ्राग्रेंस फ्री माॅइश्चराइजर क्रीम है जिसका उपयोग सभी स्किन टाइप वाले लोग कर सकते हैं। अगर आपको ऐसा लग रहा है कि इसे सिर्फ अपने चेहरे पर ही अप्लाई कर सकते हैं तो आप ग़लत हो क्योंकि इस माॅइश्चराइज़िंग क्रीम का इस्तेमाल आप अपने बॉडी पर भी कर सकते हैं।

इसका हाईड्रेटिंग फॉर्मूला काफी सही है, आपके पूरे स्किन को हाईड्रेट कर देता है।

इस क्रीम को वैसे तो सभी स्किन टाइप के लोग उपयोग कर सकते hait मगर खास तौर पर ये से सेंसिटिव और ड्राई स्किन वालों के लिए है। इसमें फॉर्मूला भी इन दो स्किन टाइप को ध्यान में रखकर उपयोग किया गया है। हालाँकि सेटाफ़ील के प्रोडक्ट थोड़े महंगे हो सकते हैं मगर एफेक्टिव काफी होते हैं। इसे अप्लाई करने के लिए भी आपको इसकी ज्यादा क्वांटिटी नहीं लगेगी।

बात करें इसके टेक्स्चर कि तो काफी लेथरिंग है, बड़ी आसानी से स्किन में अब्सर्ब हो जाता है। इसके लगाने पर आपको हेवी भी फील नहीं होगा क्योंकि इसका टेक्स्चर काफी हल्का होता है। इसके साथ ही आपको ग्रेसी और स्टिक्की सा महसूस नहीं होगा। इसके रेगुलर यूज़ से आपके स्किन पोर की समस्या भी ख़तम हो जायेगी।

इस माॅइश्चराइजर क्रीम में मुख्य रूप से Niacinamide (vitamin B3), Vitamin B5, और Glycerine. ये तीनों इंग्रेडिएंट्स स्किन के माॅइस्चर बैरिएर को लॉक करता है। और Glycerine तो आपको पता ही है कि कितना बेहतरीन हाईड्रेटिंग एलेमेंट है, हाईड्रेशन को बूस्ट करने का काम करता है।

इसे भी पढें: Cetaphil moisturizer | बेस्ट 5 मॉइश्चराइजर फॉर ड्राई टू नार्मल सेंसेटिव स्किन और फायदे

यूज़ कैसे करना है?

चाहे आपका कोई सा भी स्किन टाइप हो, उपयोग करने का तरीका सब के लिए एक ही है। हाँ, आपके प्रोडक्ट जरूर अलग हो सकते है, स्किन टाइप के अनुसार मगर यूज़ करने की विधि सबके लिए समान्य है। नीचे स्टेप्स बताये गए है, आप उसे फॉलो कर सकते हैं।

Step 1: सबसे पहले आपको इसे लगाने से पहले क्लींजर का इस्तेमाल करना होगा और अगर आप बॉडी पर भी लगाएंगे तो सोप या बॉडी वॉश का इस्तेमाल करना होगा ताकि आपका स्किन अच्छी तरह से वा साफ हो जाए और सभी impurities से फ्री हो जाए।

क्लींजिंग के अलावा ये आपके स्किन को भी ऐसा बना देता है जिससे आसानी से अब्सर्ब हो पाए। क्योंकि जब आपका स्किन हल्का भीगा हुआ रहता है तो इसके सोखने की शक्ति ज्यादा अच्छी हो जाती है। हालाँकि आपको फेस और बॉडी वॉश या सोप अपने स्किन टाइप के हिसाब से यूज़ करना है जो आपके लिए suitable है।

Step 2: क्लींजिंग के बाद आपको अपने फेस टाइप के अनुसार serum का इस्तेमाल करना है। लेकिन इसे सिर्फ अपने फेस पर ही लगाना है, बॉडी पर आप बिना serum के भी मोइसच्राइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

लेकिन बात करें अगर एक हेल्थि स्किनकेयर कि तो क्लींजिंग के बाद serum और उसके बाद मोइसच्राइजर का इस्तेमाल करना है।

Step 3: अब आप माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं। आपको इसे काफी जेंटली अपने स्किन पर लगाना है, अपने बॉडी के हर पार्ट पर धीरे-धीरे अप्लाई करना शुरू करें। इससे आपके बॉडी और चेहरे को इंटेंस हाईड्रेशन मिलेगी और ये आपके स्किन में हाईड्रेशन को लंबे वक़्त तक लॉक कर के रख सकता है। चाहे कितना भी ड्राई स्किन हो, ये क्रीम उसे हाईड्रेटेड कर देगा।

हाईड्रेशन के साथ ये आपके स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ भी बना देगा अगर आप इसका उपयोग रेगुलर करेंगे तो।

2. Cetaphil Rich Hydrating Cream

ये क्रीम वैसे तो नाइट क्रीम है लेकिन इससे आपके स्किन को अच्छी तरह से हाईड्रेशन मिलेगा। रात में आप जैसे ही इस क्रीम  को लगाकर सोयेंगे, ये बड़ी ही आसानी से आपके फेस में अब्सर्ब हो जायेगा और आप सुबह उठेंगे तो काफी हेल्थि, ग्लोविंग और हाईड्रेटेड स्किन पाएंगे।

प्रोडक्ट के दावे के अनुसार ये क्रीम आपके चेहरे में पूरे 48 घंटे यानी दो दिन तक हाईड्रेशन दे सकता है। इसके फॉर्मूला इतने एफेक्टिव है कि जो भी मोइस्चर होता है उसे लॉक कर देते हैं, क्योंकि इसमें hydrosensitive फॉर्मूला है तो इससे हाई ड्रेशन भी बूस्ट होता है और स्किन भी सुथिंग हो जाती है।

इसके साथ ही पूरे रात इस क्रीम का टेक्स्चर आपके चेहरे पर रहता है तो अच्छी तरह से वो हर स्किन स्किन सेल्स तक जाता है और आपके चेहरे को बिल्कुल नौरिश्ड, रिफ्रेश, और प्लंपि बना देता है। उपर से इसमें उपयोग किये गए फॉर्मूला आपकी स्किन के लिए बिल्कुल सेफ है, अगर आपको इसमें मौजूद किसी इंग्रेडिएंट से एलर्जी न हो तो हानि होने की संभावना नहीं है।

बात करें इसके मुख्य इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें Hyaluronic Acid, ब्लू डेजी, Glycerine और Vitamin E है। इसमें किसी भी प्रकार के parabens जैसे हानिकारक पदार्थ नहीं है। इसके साथ ही ये फ्राग्रेंस फ्री भी है। Hyaluronic Acid स्किन में हाईड्रेशन को बूस्ट करता है और आपके स्किन बेरिएर koi भी रेपेयेर करने का काम करता है। ब्लू डेजी के होने की वजह से स्किन में सुथिंग इफेक्ट भी आता है। वहीं Glycerine तो आपको पता ही है कि बहुत है अच्छा माॅइश्चराइजर एजेंट होता है और माॅइश्चर तो स्किन में लॉक कर के रखने में मदद करता है। वहीं Vitamin E भी स्किन को हाईड्रेट करने में ही मदद करता है।

इसे भी पढें: चेहरे को पूरी तरह गहराई से साफ करने के लिए जानें-How to use Cetaphil Cleanser in hindi

यूज़ कैसे करना है?

इसे भी यूज़ करने का तरीका काफी आसान है और दूसरे शब्दों में कहें तो एक समान ही है। बस फर्क इतना सा है कि इसका उपयोग आपको रात में करना है क्योंकि ये एक नाइट क्रीम माॅइश्चराइजर है। और इसे आप सिर्फ अपने चेहरे पर ही लगा सकते हैं। नीचे आपको कुछ स्टेप्स बताये गए है जिन्हें फॉलो कर के आप इस क्रीम का सही से इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे पुरुष या महिला कोई भी उपयोग कर सकता है।

Step 1: सबसे पहले आपको अपने फेस टाइप के आधार पर जो भी क्लींजर आप यूज़ करते हो, उसका इस्तेमाल कर के अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर ले। इससे आपके चेहरे की सारी गंदगी रिमूव हो जायेगी।

Step 2: अब आपको serum को अप्लाई करना है। अगर आप प्रोपर स्किनकेयर रूटीन फॉलो करते हो, तो आप serum जरूर लगाते होंगे। इसे लगाने से स्किन काफी सुधर जाती है, स्पॉटलेस बनने लगती है।

Step 3: अब आप माॅइश्चराइजर को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। क्योंकि ये नाइट क्रीम है है, रात में आपको इसे लगाना है फेस वॉश के बाद। और सुबह तक कुछ नहीं करना है।

अगर आप रेगुलर इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो सुबह उठने के बाद आपको अपने स्किन पर बदलाव जरूर नज़र आयेंगे।

3. Cetaphil Soothing Aloe Vera Gel Cream

ड्राई स्किन टाइप वालों के लिए लिए ये माॅइश्चराइजर क्रीम काफी फायदेमंद होने वाला है। ये क्रीम का टेक्स्चर आपको जेल के फॉर्म में मिलेगा और ये काफी हल्का भी होता है। सेटाफ़ील के अन्य क्रीम की तरह ये भी आपके स्किन में आसानी से अब्सर्ब हो जाता है जो इसका यूज़ और भी आसान कर देता है। इस क्रीम में ऐसे फॉर्मूला हैं जो आपके स्किन को हर प्रकार के डेमेज से बचाता है।

क्योंकि इसमें एलोवेरा है तो हाईड्रेशन तो ये स्किन को देता ही है वो भी लंबे वक़्त तक। इसके साथ ही ये फ्राग्रेंस फ्री है तो सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी काफी सही है। इसे बनाया भी सेफ इंग्रेडिएंट्स से है, parabens जैसे हानिकारक पदार्थों से भी फ्री है।

इसके साथ ही ये क्रीम स्किन सेंसिटिविटी के पाँच चिन्ह जैसे कि टाइटनेस, रफनेस, इरीटेशन, ड्राईनेस, और कमजोर स्किन बेरिएर से बचाता है। इसका टेक्स्चर काफी स्मूथ होगा आपकी स्किन पर और इसका इस्तेमाल रेगुलर करने से आपको इससे फ़ायदें भी होंगे।

इसे भीं पढें: Cetaphil Exfoliating Daily Cleanser in hindi-सभी प्रकार की स्किन को साफ करने का एक अद्वितीय समाधान

यूज़ कैसे करना है?

जिस प्रकार आप अन्य माॅइश्चराइजर क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, ठीक उसी प्रकार आपको इस क्रीम का भी उपयोग करना है। नीचे कुछ स्टेप्स बता दिया गए हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं। इस क्रीम को खास रूप से सेंसिटिव स्किन वालों के लिए बनाया गया है। आप इसका उपयोग फेस, बॉडी, हाथ, पैर कहीं भी कर सकते हैं।

Step 1: सबसे पहले आपको अपने स्किन को क्लीन करना है। फेस वॉश, क्लींजर, या बॉडी वॉश, सोप आप जो भी यूज़ करते हो, उसे क्लीन कर लें ताकि सारी गंदगी रिमूव हो जाए।

Step 2: अब आप इस क्रीम को अपने स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं। आराम से धीरे-धीरे लगाना शुरू करें और अपने स्किन के हर एक पार्ट पर अप्लाई करें जहाँ आपको हाईड्रेशन की जरूरत हो।

तो ये थे कुछ सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर क्रीम और उनके यूज़ करने का तरीका, उम्मीद है आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो। इसलिए एक लाइक जरूर करें, कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताये और अपने दोस्तों के साथ भी share करें। ऐसी ही जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ और फॉलो करें हमारे पेज को।

इसे भी पढें:

Cetaphil Cleanser for oily skin in hindi Review-फायदे एवं उपयोग

ऑयली स्किन के लिए सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर से बेहतर और क्या हो सकता है? 4 Best Cetaphil Moisturizer for oily skin

Cetaphil Cleanser for oily skin in hindi Review-फायदे एवं उपयोग

ये है 10 टिप्स जिससे सर्दी में भी त्वचा रहेगी सॉफ्ट एवं ग्लोइंग | Winter Body Care in hindi