Cetaphil Moisturizer Review in hindi
जैसा कि आपको भी पता ही होगा कि अभी हाल में सेटाफ़ील एक टॉप ब्रैंड है, जिसकी डिमांड भी ज्यादा है और प्रोडक्ट एफेक्टिव भी है। हालाँकि ये थोड़ा सा महंगा आता है लेकिन काम बहुत अच्छा करता है। ये ब्रैंड आज के वक़्त में काफी ट्रस्टेड हो गया है और इसमें जो भो इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया जाता है सभी लैब द्वारा टेस्टेड होते हैं और dermatologists द्वारा अप्रूव्ड भी होते हैं।
सेटाफ़ील आपको कई प्रकार के स्किनकेयर प्रोडक्ट प्रोवइड करता है, हर स्किन टाइप के लिए आपको मिल जायेगा। और इसमें सेंसिटिव स्किन वालों का भी बहुत ध्यान रखता है तभी तो इसके एक भी प्रोडक्ट में आपको parabens और SLS जैसे हानिकारक पदार्थ और फ्राग्रेंस नहीं मिलेगा। एक स्किन के लिए माॅइश्चराइजर बहुत जरूरी होता है, आप स्किनकेयर का कोई सा भी प्रोडक्ट उठा लो, आपको हाईड्रेटिंग एलेमेंट मिल ही जाएगें।
अपने स्किन, फेस, बॉडी, हाथ, पैर इन सब को आपको माॅइश्चराइज्ड रखना है अगर आप एक हेल्थि और नैचुरल स्किन चाहते हैं तो। वैसे तो हर स्किन टाइप के लिए आपको इसमें माॅइश्चराइजर मिल जायेगा चाहे वो ड्राई हो, ऑयलि हो, कॉम्बिनेशन हो, नॉर्मल हो, एक्ने प्रोन या सेंसिटिव। आप अपने स्किन के अनुसार चुन सकते हैं। खैर इस अर्टिकल में हम सेटाफ़ील के माॅइश्चराइजर को ओवरऑल रिव्यू देंगे जिससे आपके मन में जो भी संशय होगा, वो खत्म हो जायेगा।
इसे भी पढें: Cetaphil Moisturizer Benefits in hindi | क्यों जरूरी है स्किन को मॉइश्चराइज करना
सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर रिव्यू
सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर का परिचय
ये एक जेंटल स्किनकेयर ब्रैंड है जो काफी लंबे वक़्त से मार्केट में है और dermatlogists भी आपको इसके प्रोडक्ट recommend करते हैं अच्छे स्किन के लिए। इसके अलावा जिन लोगों ने इसके माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल किया है, उन्हें निराशा तो बिल्कुल नहीं हुई है। इसके माॅइश्चराइजर आपके फेस पर काफी एफेक्टिव होते हैं अप्लाई करने के बाद, चाहे जो भी आपका स्किन टाइप हो। आपको बस अपने स्किन टाइप के अनुसार सही माॅइश्चराइजर को चुनना है।
इसके माॅइश्चराइजर आपके स्किन के लिए बिल्कुल सेफ है क्योंकि इनमें किसी प्रकार के हानिकारक पदार्थों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। हर स्किन टाइप के आधार पर माॅइश्चराइजर में इंग्रेडिएंट्स होते हैं मगर हाईड्रेटिंग एलेमेंट सब में होता है, जो आपके स्किन को लंबे वक़्त तक माॅइश्चराइज्ड रखेगा।
अगर आप डेली माॅइश्चराइजर को अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल कर कंसिस्टेंटली इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपको इसके कई फ़ायदें होंगे। ये आपके स्किन को शायनी बना देगा, नैचुरली ग्लोविंग हो जायेगा और हेल्थि भी हो जायेगा। यह आपके स्किन को हमेशा नैरिश रखता है।
इंग्रेडिएंट्स
इसमें उपयोग किये गए सारे इंग्रेडिएंट्स लैब से टेस्टेड है और अप्रूव्ड भी है तो ये कहना गलत नहीं होगा कि इसके उपयोग से आपको किसी प्रकार का कोई नुकसान होगा। हाँ, अगर इनमें मौजूद किसी इंग्रेडिएंट्स से आपके स्किन को एलर्जी है तो आपको दिक्कत आ सकती है।
हर वारिएशं में अलग इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल होता है जैसे ड्राई स्किन वालों का ज्यादा फोकस हाईड्रेशन पर होता है तो इनके माॅइश्चराइजर में आपको Glycerine और Hyaluronic Acid जैसे फॉर्मूला मिल जायेंगे।
वही Antioxidant के रूप में Niacinamide, Panthenol, Vitmains ये सब मिलेंगे। ग्लोविंग इफेक्ट के लिए vitmain c और इसी प्रकार हर माॅइश्चराइजर के वैरिएशं में आपको अलग इंग्रेडिएंट्स मिल जायेगी।
वैसे तो सेटाफ़ील के प्रोडक्ट parabens और alcohol जैसे फॉर्मूला से फ्री होता है मगर कुछ प्रोडक्ट में आपको ये मिल जायेंगे, इनका उपयोग प्रोडक्ट के शेल्फ लाइफ लंबे करने के लिए करते हैं। इसलिए उपयोग करने से पहले एक बार पूरे इंग्रेडिएंट्स की जाँच जरूर कर लें क्योंकि बहुत से लोग paraben और alcohol free स्किनकेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना प्रेफर करते हैं।
टेक्स्चर
बात करें टेक्स्चर कि तो इसमें आपको जेल, क्रीम और लाइटवेट तीनों मिल जायेगें। अगर आपको डेली यूज़ माॅइश्चराइजर चाहिए तो ज़ाहिर है आप लाइटवेट वाले की तरफ ही जायेंगे। ये बहुत जल्दी आपके स्किन में अब्सर्ब हो जाता है। अगर आप किसी हेवी माॅइश्चराइजर की तलाश में नहीं हैं तो आप सेटाफ़ील के लाइटवेट माॅइश्चराइजर जैसे कि Cetaphil Daily Hydrating Lotion और Cetaphil Moisturizing Lotion का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वहीं क्रीमी टेक्स्चर वाला माॅइश्चराइजर थोड़ा मोटा सा होता है तो स्किन में अब्सर्ब होने में थोड़ा वक़्त लगता है। लेकिन एक बार अब्सर्ब हो गया अच्छे से तो काफी लंबे समय तक आपके स्किन में रहेगा। और जेल टेक्स्चर वाले माॅइश्चराइजर में बैलेंस बना रहता है। न ज्यादा क्रीमी होता है और बिल्कुल हीं हल्का होता है। ज्यादातर जेल टेक्स्चर Hyaluronic Acid वाले माॅइश्चराइजर में पाया जाता है।
फ्राग्रेंस
वैसे तो सेटाफ़ील के माॅइश्चराइजर फ्राग्रेंस फ्री होते हैं, इनमे किसी भी प्रकार का आर्टिफिशियल सेंट नहीं होता है तो ये आपके स्किन सेंसिटिविटी को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है। लेकिन कुछ ग्राहकों ने थोड़ा बहुत सेंट महसूस किया है, हालाँकि बिल्कुल हल्का होता है और काफी जल्द गायब भी हो जाता है।
अब जो इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है उसका थोड़ा सेंट तो आता ही है लेकिन डिस्तरबिंग नहीं होता है। क्रिमि टेक्स्चर वाले माॅइश्चराइजर से क्रीमी सेंट आता है, ये भी गायब हो जाता थोड़ी देर में। अगर किसी माॅइश्चराइजर में नैचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है तो उसका सेंट भी आ जाता है जो कि काफी प्लिसेन्ट रहता है।
सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर के फ़ायदें Cetaphil Moisturizer Benefits in hindi
अगर आप रेगुलर इसके माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल करेंगे तो आपको इसका फ़ायदा जरूर होगा और कंसिस्टेंटली यूज़ करने से आपको कुछ दिन में खुद ही अपने चेहरे पर रिजल्ट्स नज़र आने लगेगा।
- सभी स्किन टाइप वालों के लिए माॅइश्चराइजर है।
- इसे लगाने से आपका स्किन नैचुरेली फिट रहता है,और एजिंग जैसी समस्या से भी बचा रहता है।
- इससे आपका फेस हाईड्रेटिंग रहता है और इससे काफी ग्लो भी आता है।
- इसके माॅइश्चराइजर Hypoallergenic होते हैं, इनका उपयोग कर के आपको किसी प्रकार का कोई एलर्जी नहीं होगा।
- ये फ्राग्रेंस फ्री भी होते हैं तो सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी suitable है।
- इसका टेक्स्चर भी एकदम हल्का है,आपको अपने स्किन पर बिल्कुल भी हेवी नहीं फील होगा। नॉन ग्रिसी टेक्स्चर है जिससे चेहरे में चिपचिपापन नहीं महसूस होगा।
- सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर dermatologists द्वारा रिकमेंडेड भी है।
- इसमें किसी प्रकार के हार्श केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है, सभी सेफ इंग्रेडिएंट्स का उपयोग हुआ है। parabens और sls जैसे इंग्रेडिएंट्स से भी फ्री है।
- इसके साथ सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर में नॉन कॉमेडोजेनिक फॉर्मूला का इस्तेमाल किया जाता है जिससे ये आपके स्किन पोर को और ज्यादा नहीं खुलने देता है। और एक्ने प्रोन स्किन टाइप वालों के लिए भी भी suitable बनाता है।
इसे भी पढें: Cetaphil moisturizer | बेस्ट 5 सेटाफ़ील मॉइश्चराइजर फॉर ड्राई टू नार्मल सेंसेटिव स्किन और फायदे
सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर के साइड इफेक्ट
ऐसे आमतौर पर सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर से आपको किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा। लेकिन सूट न करने पर वही जो साइड इफेक्ट होते हैं इरीटेशन वगेरा आपको उनका सामना करना पड़ सकता है। इसलिए हमारी सलाह माने तो बिना पैच टेस्ट के किसी भी स्किनकेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें। पैच टेस्ट से साफ पता चल जाता है कि प्रोडक्ट आपके स्किन पर काम करेगा या नहीं।
मगर फिर भी माइल्ड साइड इफेक्ट होने की संभावना है:
- Breakouts होने की संभावना है खास तौर पर सेंसिटिव और एक्ने प्रोन स्किन टाइप वालों को।
- जिनका स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है उन्हें माॅइश्चराइजर का टेक्स्चर ग्रिसी और स्टिकि सा लग सकता है।
- स्किन इरीटेशन जैसे कि रेडनेस, खुजली, दाग इन सबकी समस्याएं आ सकती है।
- जिनका स्किन काफी ज्यादा ड्राई है, हो सकता है माॅइश्चराइजर का टेक्स्चर उनके स्किन को अच्छी तरह से हाईड्रेट रखने में सक्षम न हो। ये लाइट माॅइश्चराइजर की बात हो रही है।
उपयोग करने का सही तरीका Cetaphil Moisturizer Cream Use in hindi
खैर, माॅइश्चराइजर को उपयोग करने का तरीका किसी को न आता हो ऐसा हो नहीं सकता। और इसके साथ ही काफी आसान होता है इन्हें यूज़ करना भी। अगर आप पहली बार यूज़ करने जा रहे हैं तो सवाल तो होंगे ही इस उपयोग करने को लेकर लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि नीचे आपको कुछ स्टेप्स बताये जायेंगे जिसे आपको फॉलो करना है।
इन स्टेप्स को आपको सुबह और रात दोनों वक़्त रिपीट करना है।
Step 1: सबसे पहले आपको सेटाफ़ील का क्लींजर लेना है और उससे अपने फेस को अच्छी तरह से क्लीन कर लेना है। इससे चेहरा साफ हो जायेगा और अब्सर्ब करने का बेस भी बनेगा। अगर आपको बॉडी के किसी पार्ट पर अप्लाई करना है तो उस पार्ट को भी आपको सबसे पहले क्लीन ही करना होगा।
Step 2: अगर आप फेस पर लगा रहें हो और आप सीरम यूज़ करते हो तो सीरम को अपने चेहरे पर अप्लाई करें।
Step 3: अब आप माॅइश्चराइजर को अप्लाई कर सकते है। इसे सही मात्रा में अपनी हथेली पर निकाले और धीरे-धीरे अप्लाई करना शुरू कर दें। जितनी क्वांटिटी में आपके बॉडी पार्ट और फेस कवर हो जाए उतना ही अप्लाई करें।
Step 4: ये स्टेप बहुत जरूरी होता है, इसे बिल्कुल भी स्किप न करें। संस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। ये आपके फेस को हर प्रकार के डेमेज से बचा कर रखता है।
तो ये था सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर का ओवरऑल रिव्यू। उम्मीद है इस पोस्ट से आपको कुछ मदद मिली होगी। अगर अच्छी लगी हो तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताये और अपने दोस्तों के साथ भी share करें। ऐसी ही जानकारियों के लिए बनें रहें हमारे साथ।
इसे भी पढें:
Cetaphil Cleanser for oily skin in hindi Review-फायदे एवं उपयोग
Cetaphil Cleanser for oily skin in hindi Review-फायदे एवं उपयोग
ये है 10 टिप्स जिससे सर्दी में भी त्वचा रहेगी सॉफ्ट एवं ग्लोइंग | Winter Body Care in hindi
सेटाफिल क्लींजर क्या है? जानें इसके फायदे एवं इस्तेमाल करने का तरीका