cetaphil night cream benefits in hindi
अगर आप एक हेल्थि, नैचुरल और ग्लोविंग स्किन चाहते हैं तो आपको अपने स्किन की केयर करना शुरू कर देना चाहिए। स्किनकेयर रूटीन को कंसिटेंटली फॉलो करना होगा। जिस तरह आप दिन में अपना स्किनकेयर करते ठीक उसी प्रकार आपको रात में भी इसे करना होगा। वैसे भी सेटाफ़ील आज के वक़्त टॉप ब्रैंड है स्किनकेयर के मामले में और Dermatologists द्वारा भी अनुशनशीत किया जाता है क्योंकि ये सेंसिटिव और सभी स्किन टाइप वालों के लिए फायदेमंद होता है।
अगर बात करें रात के स्किनकेयर कि तो सेटाफ़ील आपको नाइट क्रीम ऑफर करता है जिसका उपयोग करना बिल्कुल भी बुरा ख्याल नहीं होगा। आप सेटाफ़ील के नाइट क्रीम को अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। नाइट में स्किनकेयर करने से आपको कई फ़ायदें होते हैं जिसे आप खुद भी देख सकते हैं, अगर आप रेगुलर इनका इस्तेमाल करेंगे।
इसलिए आज के अर्टिकल में हम सेटाफ़ील नाइट क्रीम को इस्तेमाल करने के फायदों के बारे में जानेंगे।
इसे भी पढें: सेंसिटिव स्किन के लिए 6 नाईट क्रीम जिससे पाए दमकती हुई सौम्य त्वचा: Best Night Creams for Sensetive Skin
नाइट क्रीम का इस्तेमाल करने से क्या होगा?
जिस तरह हमारे स्किन को दिन में स्किनकेयर की जरूरत है ठीक उसी प्रकार रात में भी है। दिन में ज्यादातर स्किनकेयर से अपने चेहरे को Sun Rays से होने वाले डेमेज से बचाते हैं, मगर रात में नाइट क्रीम आपके चेहरे को हाईड्रेट रखता है और आप बाहर नहीं रहते तो किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता। नाइट क्रीम में जितने भी antioxidnats और vitamins होते हैं जो सभी आपका स्किन अब्सर्ब कर लेता है और आपके हर एक स्किन पोर में अच्छे से मिक्स हो जाता है।
सेटाफ़ील नाइट क्रीम के 10 बेनेफिट्स
इसका नाइट क्रीम आपके चेहरे के लिए काफी एफेक्टिव है इसलिए सेटाफ़ील में इंवेस्ट करना आपको निराश नहीं करेगा। खैर, नीचे इसके कुछ फायदों के बारे में बताया गया है:
1. सभी स्किन टाइप के लिए है
सेटाफ़ील का नाइट क्रीम सभी स्किन टाइप वाले लोग कर सकते हैं। चाहे आपका स्किन सेंसिटिव भी क्यों न हो, वो भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि सेटाफ़ील का हर प्रोडक्ट सेंसिटिव स्किन को ध्यान में रखकर बनता है। ये काफी फ्लेक्सीबल भी है क्योंकि आप इसे अपने स्किनकेयर के अन्य प्रोडक्ट के साथ आसानी से पेयर कर सकते हैं।
चाहे कितना भी ड्राई स्किन हो, इसका नाइट क्रीम उसे हाईड्रेट रखता है और नैचुरेली हेल्थि भी बनाता है।
2. स्किन रिन्यू करता है
जब भी आप नाइट क्रीम को अपने फेस पर अप्लाई करते हैं, वो आपके स्किन सेल्स के अंदर तक जाता है जिससे स्किन का रिन्यूवल होने लगता है। क्योंकि रात में आपके स्किन को किसी प्रकार के डेमेज या गंदगी का सामना नहीं करना पड़ता तो स्किन को नैचुरेली फिर से जेनरेट करना आसान हो जाता है। और सेटाफ़ील नाइट क्रीम में नौरिशिन्ग इंग्रेडिएंट्स का भी भरपूर इस्तेमाल किया गया है जो इस रिन्यूवल प्रक्रिया को ज्यादा बढ़ावा देता है।
स्किन के रिन्यू होने से जो भी डेड सेल्स होते हैं जिसके होने की वजह से स्किन मुरझाया हुआ लगता है, वो भी दूर हो जाता है। रिन्यू होते ही स्किन फ़िर से ग्लो करने लगता है।
3. हाईड्रेशन
आग आप नाइट क्रीम को को रेगुलर लगाएंगे तो आपका चेहरा हाईड्रेटेड रहेगा। जब आपका चेहरा हाईड्रेटेड रहेगा तो वो हेल्थि भी रहेगा और नैचुरेली ग्लो भी करेगा। रात के वक़्त आपको SPF वगेरा की जरूरत नहीं होती इसलिए नाइट क्रीम जरूरी होता है। सेटाफ़ील के नाइट क्रीम में Glycerine और Hyaluronic Acid जैसे इंग्रेडिएंट्स हैं जो आपको पता ही है कि कितने बेहतरीन हाईड्रेटिंग एलेमेंट होते हैं।
आपके चेहरे में मोइसचर को लंबे वक़्त तक लॉक कर के रखते हैं और आपका स्किन कितना भी ड्राई और सेंसिटिव हो, इसे भी मोइसच्राइजड रखते हैं। हाईड्रेशन से स्किन भी सुथिंग सा हो जाता है और सेटाफ़ील में Hydro sensitive complex फॉर्मूला का इस्तेमाल किया जाता है ताकि स्किन ड्राई न हो।
4. ब्राइटेनिंग एफेक्ट्
खैर, सेटाफ़ील नाइट क्रीम को यूज़ करने का सबसे बड़ा फ़ायदा ये होता है कि आपका चेहरा रेडियन्ट होने लगता और उसमें ब्राइटेनिंग इफेक्ट भी आने लगता है। सेटाफ़ील के नाइट क्रीम में सी डफ्फोडिल और Niacinamide जैसे इंग्रेडिएंट्स है जो आपके फेस को ब्राइट बनाने में मदद करता है।
ये दो इंग्रेडिएंट्स आपके फेस से मार्क या स्पॉट्स हटाने में भी मदद करते हैं। अगर आपको एक्ने मार्क है तो सेटाफ़ील के नाइट क्रीम के रेगुलर उपयोग से उनसे भी छुटकारा पा सकते हैं। इसके साथ ही स्किन टोन में सुधार आता है और पिगमेनटेशन जैसी समस्या से भी राहत दिलाता है।
5. फॉर्मूला
सेटाफ़ील के नाइट क्रीम में इस्तेमाल किये गए सभी इंग्रेडिएंट्स सेफ है और Dermats द्वारा अप्रुवड भी है। सेंसिटिव से ले कर ड्राई सभी स्किन टाइप वाले इसका उपयोग कर सकते हैं, सभी के लिए suitable है। ये क्रीम फ्राग्रेंस फ्री और हानिकारक पदार्थों से फ्री होती है।
इसमें parabens, sls जैसे हार्मफुल केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है, इसमें हाईड्रेशन के लिए Glycerine, Hyaluronic Acid, Panthenol जैसे फॉर्मूला का इस्तेमाल किया है।
और इसके साथ ही इसमें Niacinamide, सी डफ्फोडिल एक्स्ट्रैट, शिआ बटर जैसे फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है। ये सभी इंग्रेडिएंट्स आपके स्किन को फ़ायदा ही देते हैं, किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने देते हैं।
6. टेक्स्चर
अगर बात करें इसके टेक्स्चर कि तो काफी हल्का होता है, लगाने के बाद बिल्कुल भी uneasy सा महसूस नहीं होने देता है। इसके साथ ही इसका टेक्स्चर बिल्कुल भी ग्रिसी और स्टिकि नहीं है जिससे आपको चिप-चिप सा महसूस हो। ये नॉन ऑयलि भी है तो ऑयलि स्किन वालों के लिए अच्छा है।
जैसे ही आप सेटाफ़ील के नाइट क्रीम को अपने चेहरे पर लगाएंगे वो बड़ी आसानी से आपके स्किन द्वारा अब्सर्ब कर लिया जायेगा। और इससे आपको हेवी भी नहीं लगेगा रात में सोते वक़्त। इसके साथ ही टेक्स्चर काफी स्मूथ भी होता है जिससे स्किन काफी सॉफ्ट हो जाता हैए और एक स्मूथ फिनिशिंग भी आती है।
7. एलर्जी से फ्री
सेटाफ़ील के नाइट क्रीम में ऐसे फॉर्मूला है जिससे आपके स्किन को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा और ये हाईपोऐलरजेनिक भी है। इसके क्रीम के इस्तेमाल से आपको एलर्जी या रीएक्शन की कोई संभावना नहीं है। यहाँ तक कि सेंसिटिव स्किन वालों को भी एलर्जी नहीं होगा, ये उनके लिए भी सेफ है।
लेकिन अगर आपको क्रीम में मौजूद किसी इंग्रेडिएंट से दिक्कत है या आपके स्किन को सूट नहीं करता तब आपको क्रीम को अवोइड करना चाहिए। वैसे तो काफी कम ही संभावना है कि आपके स्किन को किसी एलर्जी का सामना करना पड़े।
8. एंटी एजिंग की समस्या से फ्री
जब भी हमारा स्किन बाहर की गंदगी के संपर्क में आता है तो वो डल हो जाता है जिससे आपके चेहरे का नैचुरल ग्लो खत्म होने लगता है और एंटी एजिंग की समस्या होना शुरू हो जाती है। लेकिन सेटाफ़ील का नाइट क्रीम आपको इस समस्या से छुटकारा दिलवा सकता है।
जब भी आप नाइट क्रीम अप्लाई करेंगे तो वो आपके स्किन के डेड सेल्स को रिमूव करेगा जिससे चेहरे का मुरझायापन भी हट जायेगा। आपका फेस हेल्थि हो जायेगा और सरकुलेशन प्रक्रिया भी सही से होने लगेगी तो चेहरे पर निखार खुद आ जायेगा।
9. स्किन में pH बैलेंस बना के रखता है
सेटाफ़ील के नाइट क्रीम को ऐसे इंग्रेडिएंट्स से बनाया गया है जो आपके स्किन में pH बैलेंस बना के रखता है। आपके स्किन को नैचुरेली किसी भी प्रकार का हार्म नहीं देता है। जैसे कि आपके स्किन के नैचुरल ऑयल को नुकसान नहीं पहुंचाता और न ही उसे रिमूव करता है क्योंकि वो नैचुरल मोइसचर की तरह होता है जो कि हाईड्रेटेड स्किन के लिए जरूरी होता है।
pH बैलेंस के साथ इस क्रीम की मदद से आप अन्य स्किन से जुड़ी समस्याओं से खुद को बचा सकते हैं। क्योंकि इसमें antioxidants प्रोपर्टी होता है तो ये आपके स्किन के लिए हीलर की तरह भी काम करता है। अगर आपको रेडनेस, जलन, या कहीं कट फट गया हो तो ये उसे हील कर देगा।
10. फ्राग्रेंस फ्री फॉर्मूला
जैसा कि आपको पता है कि सेटाफ़ील के नाइट क्रीम को सेफ इंग्रेडिएंट्स से बनाया गया है। इसमें किसी प्रकार के हार्श केमिकल का उपयोग नहीं किया गया है और न किसी आर्टिफिशियल सेंट का। सेंसिटिव स्किन का खास कर के ख्याल रखा गया है। इसके साथ ही जिन्हें Eczema होता है, वो भी फ्राग्रेंस फ्री प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि ऐसा न करने से उनका स्किन और ज्यादा खराब हो जाता है। और सेंसिटिव स्किन भी सेंट को बर्दाश्त नहीं कर पाता और एलर्जी दे जाता हैए इसलिए इस बात का भी ध्यान रखा गया है।
सेटाफ़ील के प्रोडक्ट अभी डिमांड में भी इसलिए है क्योंकि इन्होंने सेंसिटिव स्किन वालों का खास कर के ध्यान रखा है।
ये थे सेटाफ़ील नाइट क्रीम के टॉप 10 बेनेफिट्स जिसे आप क्रीम का रेगुलर उपयोग कर के पा सकते हैं। बस हर रोज़ अपने स्किनकेयर रूटीन को फॉलो करें और सेटाफ़ील के नाइट क्रीम जो भी आपके स्किन के लिए suitable हो, उसका इस्तेमाल करें; आपको काफी फ़ायदा नज़र आयेगा।
अगर पोस्ट अच्छी लगी तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताये और अपने दोस्तों के साथ भी share करें। ऐसी ही जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ।