चेहरे के लिए सबसे अच्छा फेस वाॅश कौन सा होता है? Number one facewash kaun sa hai?

Number one facewash kaun sa hai?
आजकल मार्केट में आपको बहुत सारे facewashes दिख जायेंगे और आपने ये भी नोटिस किया होगा कि हर ब्रैंड खुद को नंबर 1 या टॉप बताते हैं, मगर टॉप पर सभी ब्रैंड का होना नामुमकिन है।

हालांकि इसमें आपको बहुत सी चीजें जैसे कि स्किन टाइप, टोन, आयुर्वेदिक, नॉर्मल फॉर्मूला ये सब भी देखना पड़ता है।

ऐसे जानकारी रखने या अपने फेस के लिए suitable फेस वॉश चुनने के लिए एक से ज्यादा प्रोडक्ट्स को ट्राई करने में कोई बुराई नहीं, आखिर इसी तरह आपको अपने स्किन टाइप और उसकी जरूरतों के बारे में पता चलेगा।

इसके साथ ही अगर आप confuse हैं या पहली बार स्कीनकेयर करने जा रहे हैं तो भी आप सबसे पहले या सर्च करते हैं कि अभी टॉप पर कौन सा ब्रैंड चल रहा है।

इसलिए आज के अर्टिकल में हम नंबर 1 फेस वॉश के बारे में जानेंगे। हालांकि हर स्किन टाइप के लिए अलग फेस वॉश है तो आप अपने स्किन टाइप के हिसाब से देख लें।

ओवरऑल ऐसे देखा जाए तो Cetaphil के फेस वॉश, क्लींजर ये सभी काफी डिमांड में है और अभी टॉप पे भी चल रहे हैं। जिन्होंने यूज़ किया है, उन्हें इसके प्रोडक्ट से काफी एफेक्टिव रिजल्ट्स मिले हैं बस एक ही शिकायत आती है कि इसके फेस वॉश और क्लींजर में फोम बहुत कम है।

नंबर 1 फेस वॉश कौन सा है?

1. Neutrogena Oil Free Acne Face Wash

अगर आपका स्किन टाइप ऑयली है तो Neutrogena का ये फेस अभी टॉप पर चल रहा है। इसके उपयोग से आपको काफी एफेक्टिव रिजल्ट्स मिलने की संभावना है। इस फेस वॉश में ऐसे फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है जो आपके स्किन को breakouts जैसी समस्याओं से बचा के रखेगा।

इसके साथ ही इसमें ऑयल फ्री फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है जिससे वॉश के बाद आपके चेहरे पर रिफ्रैशिंग सी फील आएगी। ऑयली के साथ एक्ने प्रोन स्किन वालों के लिए भी ये फेस वॉश अच्छा है। एक ही वॉश में आपके चेहरे को काफी गहरे रूप से साफ कर देता है।

इसमें उपयोग किये गए सभी इंग्रेडिएंट्स सेफ है स्किन के लिए और क्योंकि इसमें salicylic acid भी है जो एक्ने को रिमूव करने में और उसे फिर से न होने देने में मदद करता है।

इसके अलावा इस फेस को यूज़ करने से आपका फेस सुथिंग सा लगेगा और आपके स्किन को कभी ड्राई भी नहीं होने देगा। Neutrogena के इस फेस वॉश में हानिकारक पदार्थों का उपयोग नहीं किया गया है, जिससे आपके स्किन को नुकसान पहुंचे, अल्कोहल फ्री है।

इसके साथ ही इस फेस वॉश को यूज़ करने से आपको किसी प्रकार के स्किन इरीटेशन भी नहीं झेलना पड़ेगा।

2CeraVe Hydrating Facial Cleanser

अगर आपका स्किन टाइप ड्राई है तो CeraVe के इस क्लींजर का इस्तेमाल जरूर करें, काफी dermatologists द्वारा सुझाया गया है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इसका हाईड्रेटिंग पॉवर काफी स्ट्रॉंग है और ड्राई स्किन टाइप को सबसे ज्यादा हाईड्रेशन की ही जरूरत होती है।

CeraVe Hydrating Facial Cleanser आपके स्किन को अच्छी तरह से साफ करता है, सारी impurities को रिमूव करता है वो भी आपके नैचुरल स्किन moisture को disturb किये बिना।

इसके उपयोग से आपके नैचुरल स्किन बेरिएर को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। अगर बात करें इस फेस वॉश के इंग्रेडिएंट्स कि तो मुख्य तौर पर इसमें ceramide और hyaluronic acid का इस्तेमाल किया गया है।

ये दोनों इंग्रेडिएंट्स आपके ड्राई स्किन को लंबे वक़्त तक moisturized रखने में मदद करते हैं। Hyaluronic acid से आपका स्किन hydrated रहेगा वहीं देखा जाए तो इसमें तीन महत्वपूर्ण ceramides का इस्तेमाल किया गया है जो moisture को स्किन में लॉक कर के रखता है और आपके नैचुरल स्किन बैरिएर को भी रिस्टोर करता है।

फ्राग्रेंस इरीटेशन जैसी समस्याओं से बचने के लिए इसमें किसी प्रकार के कोई फ्राग्रेंस का इस्तेमाल ही नहीं किया गया है। इसके साथ ही इस फेस वॉश का फॉर्मूला non comedogenic है जो कि आपके स्किन pores को नुकसान नहीं पहुंचायेंगे।

3Cetaphil Gentle Skin Cleanser

Cetaphil के इस फेस वॉश को सेंसिटिव स्किन के लिए बहुत अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमें ऐसे फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है जो सेंसिटिव स्किन वालों के लिए एफेक्टिव होगा। और अगर रिव्यू भी देखे तो सबसे ज्यादा सेंसिटिव स्किन वाले लोगों ने भी इसी फेस वॉश का चयन किया है। इसमें Vitamin B3, B5 और glycerine का इस्तेमाल मुख्य रूप से किया गया है, ये तीनों फॉर्मूला स्किन को एफेक्टिव रिजल्ट्स देता है।

Vitamin B3 के रूप में इसमें Niacinamide का इस्तेमाल किया गया है, B5 के लिए Panthenol और glycerine को हाईड्रेटिंग एलिमेंट की तरह यूज़ किया गया है। सेंसिटिव स्किन के लिए ये तीनों काफी फायदेमंद माने जाते हैं।

और सेंसिटिव स्किन वाले इस फेस वॉश को इसलिए भी प्रेफर करते हैं क्योंकि इसमें कोई फ्राग्रेंस नहीं होता जिससे आपको इरीटेशन या एलर्जी नहीं होगी। इसके साथ ही इसकी स्किन को हाईड्रेट रखने की क्षमता कमाल की है। इस फेस वॉश में paraben जैसे हानिकारक पदार्थ का इस्तेमाल नहीं किया गया है और इसमें फॉर्मूला भी ऑयल फ्री है।

इन सब के अलावा इस फेस की मदद से आप स्किन सेंसिटिविटी के पाँच चिन्हों से भी बचा के रखता है जैसे ड्राईनेस, रफनेस, इरीटेशन, टाइटनेस और कमजोर स्किन बेरिएर। इसे भी पढें: Cetaphil Gentle Skin Cleanser for dry Skin in hindi-रुखी त्वचा के लिए एक्स्ट्रा मॉइश्चर  

4Neutrogena Hydro Boost Cleanser Water Gel Face Wash

अगर आप कोरियन स्कीनकेयर को फॉलो करते हुए हैं तो आपको ये फेस वॉश काफी पसंद आयेगा क्योंकि ये कोरियन ब्रैंड ही है। ये फेस वॉश combination स्किन टाइप वालों के लिए बेस्ट है।

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि ये एक जेल फेस वॉश है जिसमें Hyaluronic Acid भी है जिससे आपकी स्किन हाईड्रेटेड रहेगी। इस प्रोडक्ट का ऐसा दावा है कि एक बार apply करने से पूरे 24 घंटे तक इसका moisturizing इफेक्ट चेहरे पर बना रहता है।

चेहरे को moisturized रखने के साथ ये फेस वॉश आपके फेस को अच्छी तरह से क्लीन करता है, सभी impurities को रिमूव करता है और इसके रेगुलर यूज़ से आपके स्किन टोन में भी निखार आयेगा।

इसको उपयोग कर के आप अपने मेकअप को भी रिमूव कर सकते हैं। क्योंकि इसका हाईड्रेशन पॉवर स्ट्रॉंग है तो स्किन में नैचुरल ग्लो आ जाता है। अगर बात करें इसके मुख्य इंग्रेडिएंट्स कि इसमें glycerine और hyaluronic acid का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही इसका टेक्स्चर बिल्कुल सोप फ्री है और ऑयल फ्री भी है तो इसे apply करने से आपको चिप-चिप सा महसूस नहीं होगा।

काफी रिफ्रैशिंग सा फील होगा और इसका असर भी काफी लंबे वक़्त तक रहेगा। हालांकि इसमें उपयोग किये गए इंग्रेडिएंट्स स्किन के लिए सेफ है लेकिन इसमें फ्राग्रेंस भी है तो अगर आपको फ्राग्रेंस वगेरा सूट नहीं करता तो आप इसका उपयोग न करें।

इसे भी पढें: बेस्ट 7 फेस क्लींजर-Face Cleanser for oily skin in hindi

5La Roche Posay Toleriane Hydrating Gentle Facial Cleanser

नॉर्मल स्किन वाले इस फेस वॉश को consider कर सकते हैं, ये एक डेली फेस वॉश है जिसमें Niacinamide, तीन तरह के ceramides और La Roche Posay के preboitic thermal spring water है।

इस थर्मल वॉटर को इस फेस वॉश का मुख्य इंग्रेडिएंट मानते हैं। ये फेस वॉश आपके चेहरे को काफी अच्छी तरह से साफ करता है, इसका ऐसा दावा है कि एक ही वॉश में आपके स्किन के सभी impurities, dirt और makeup को रिमूव कर देता है।

इनको रिमूव करने के दौरान ये फेस वॉश आपके नैचुरल स्किन बेरिएर को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाता, आपके स्किन का pH लेवल भी बैलेंस रखता है और एक्सेस ऑयल को रिमूव करता है ताकि आपको रिफ्रैशिंग सा लगे। इस फेस वॉश में उपयोग किये गए फॉर्मूला स्किन के लिए बिल्कुक सेफ है, dermatologists द्वारा approved है।

इसके साथ ही इस फेस वॉश में हाईड्रेटिंग एलिमेंट भी है जिससे आपके स्किन का moisture बना रहता है और इससे ग्लोविंग इफेक्ट आता है जो कि बिल्कुल नैचुरल लगता है।

नॉर्मल स्किन वाले इस फेस वॉश के अलावा CeraVe का hydrating cleanser और Cetaphil का gentle cleanser भी consider कर सकते हैं। ये दोनों में नॉर्मल स्किन टाइप पर बेस्ट सूट करता है।

उपयोग कैसे करना है?

आपका स्किन टाइप कैसा भी हो, फेस वॉश को उपयोग करने का तरीका बिल्कुल सेम है। हो सकता है आपके स्कीनकेयर रूटीन और उनके प्रोडक्ट को यूज़ करने में कुछ बदलाव आ सकते हैं मगर फेस वॉश को इस्तेमाल करने का तरीका समान्य ही है। नीचे कुछ स्टेप्स बताये गए हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं:

Step 1: सबसे पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें।

Step 2: अब आप फेस वॉश को अपनी हथेली पर निकाल लें और उसे अपने चेहरे पर लगाना शुरू करें।

Step 3: लगाते वक़्त याद रखें कि सर्कुलर मोशन में हो और अपने चेहरे पर मसाज करें अच्छी तरह से।

Step 4: इसके बाद गुनगुने पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें।

इन चारों स्टेप को फॉलो करने के बाद आप अपना स्कीनकेयर रूटीन आरंभ कर सकते हैं।
बस ये थे पाँच स्किन टाइप के लिए नंबर 1 फेस वॉश जो लोग अपने स्किन टाइप के हिसाब से यूज़ कर सकते हैं। इन सभी facewashes का इस्तेमाल लोगों ने किया है और अच्छे रिव्यू भी दिये हैं। तो आप भी अपने स्किन प्रेफरेंस के हिसाब से उपर बताये गए facewashes का इस्तेमाल कर सकते हैं, हाँ एक बार पैच टेस्ट जरूर करवा लें ताकि बाद में परेशानी न आये।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट कर के अपने विचार व्यक्त करे, और ऐसी ही जानकारियों के लिए फॉलो करे हमारे पेज को।

इसे भी पढ़ें…

ड्राई स्किन के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प-Cetaphil Cleanser for Dry Skin in hindi

चेहरे को पूरी तरह गहराई से साफ करने के लिए जानें-How to use Cetaphil Cleanser in hindi

Cetaphil Cleanser for oily skin in hindi Review-फायदे एवं उपयोग

Cetaphil Exfoliating Daily Cleanser in hindi-सभी प्रकार की स्किन को साफ करने का एक अद्वितीय समाधान

CeraVe Foaming Cleanser for Normal and Oily Skin in hindi-फेशिअल क्लींजर

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
Goldenwaymart