CeraVe Hydrating Cleanser in hindi
आपको मार्केट में बहुत से और अनेक प्रकार के क्लींजर दिख जायेंगे मगर जब ऑपशन बहुत सारे हो तो कंफ्यूस (confuse) होना तो बनता ही है। इसलिए हम आपके लिए ये अर्टिकल ले कर आये हैं ताकि आपकी परेशानी थोड़ी आसान हो जाए।
अगर आपका स्किन टाइप नॉर्मल से ड्राई के बीच में आता है तो ये पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद होगा।
अगर बात करें क्लींजर कि तो CeraVe से बेहतर क्या ही हो सकता है। इस पोस्ट में हम CeraVe के हाइड्रेटिंग क्लींजर के बारे में जानेंगे।
अपने चेहरे को हेल्थि और उसके नैचुरल ग्लो को बरकरार रखने के लिए चेहरे को moisturize रखना काफी जरूरी है।
खास कर के जिनका स्किन ड्राई होता है, उन्हें बार-बार अपने स्किन को hydrate करना होता है इसलिए ऐसे में आपको CeraVe हाईड्रेटिंग क्लींजर को ट्राई करना चाहिए। इसकी हाइड्रेटिंग पॉवर आपके स्किन को ड्राई महसूस नहीं होने देगी।
इसके साथ ही अगर आप एक नॉन फोमिन्ग क्लींजर की तलाश में है तो CeraVe के इस हाइड्रेटिंग क्लींजर से बेहतर क्या होगा। इसे यूज़ करने का तरीका भी काफी आसान है।
अगर आप पहली बार इस क्लींजर का इस्तेमाल करने जा रहें है तो इस पोस्ट में आपको इससे जुड़ी हर जानकारी प्राप्त हो जायेगी।
CeraVe हाइड्रेटिंग क्लींजर के दावे
ये क्लींजर अपने दावों (claims) पर बिल्कुल खड़ा उतरता है। इस प्रोडक्ट का ये दावा है कि इसे किसी यूनिक फॉर्मूला से बनाया गया है जो आपके चेहरे को काफी अच्छी तरह से साफ करेगा।
किसी भो प्रकार की गंदगी, धूल-मिट्टी जो अक्सर बाहर जाने की वजह से आपके चेहरे पर चिपक जाती है, ये क्लींजर उन सभी को एक ही वॉश में बाहर निकाल देता है।
बहुत से क्लींजर ऐसे होते हैं जो चेहरे को साफ करने के दौरान गंदगी तो बेशक निकाल देते हैं मगर उसके साथ वो आपके चेहरे की नैचुरल प्रोटेक्टिव स्किन बेरिएर को भी निकाल देता है।
ऐसा होना स्किन के लिए नुकसानदेह होता है मगर CeraVe के इस हाइड्रेटिंग क्लींजर के इस्तेमाल से ऐसा कुछ नहीं होता, ये बस आपके चेहरे से गंदगी निकालती है बिना आपके प्रोटेक्टिव स्किन बेरिएर को disturb किये।
इसके साथ ही इस क्लींजर का ये दावा है कि जिनका स्किन टाइप नॉर्मल से ड्राई के बीच में आता है उनके लिए ये क्लींजर काफी फायदेमंद है। इसके अलावा इस क्लींजर का उपयोग सेंसिटिव स्किन वाले लोग भी कर सकते हैं।
CeraVe हाइड्रेटिंग क्लींजर का असर चेहरे पर लंबे समय तक रहता है और आप इसका उपयोग makeup रिमूव करने के लिए भी कर सकते हैं।
इंग्रेडिएंट्स
ये क्लींजर काफी यूनिक फॉर्मूला से बना है और इसमें उपयोग किये गए सभी इंग्रेडिएंट्स सेफ (safe) है। फिर भी आपको एक बार खरीदने से पहले इंग्रेडिएंट्स की पूरी लिस्ट चेक कर ले।
कुछ मुख्य इंग्रेडिएंट्स जो इस क्लींजर को बेहतर बनाता है, वो है: Ceramide, Sodium Hyaluronate और Cholesterol.
अगर बात करें ceramide कि तो वो इस क्लींजर में तीन प्रकार के हैं: ceramide AP, ceramide EOP और ceramide NO. ये तीनों आपके स्किन के बेरिएर को सेफ है है और उन्हें अच्छे से संचलित होने में सहायता करते हैं।
इसके अलावा Ceramide moisturizing के लिए भी उपयोग किया जाता है। Cholesterol के होने की वजह से आपके स्किन के बेरिएर संतुलित रहते हैं और ceramide की तरह ये भी एक moisturizing element हैं और Sodium Hyaluronate इस क्लींजर का मुख्य हाइड्रेटिंग एलिमेंट हैं जो आपके स्किन को लंबे वक़्त तक moisturize रखना और चेहरे को ड्राई नहीं होने देता हैं।
इन तीनों मुख्य इंग्रेडिएंट्स के अलावा अगर आपको पूरी लिस्ट चाहिए तो आप CeraVe के ऑफिशियल वेबसाइट या क्लींजर के पैकेट पर देख सकते है।
फ्रैगरेंस
जैसा कि आपको पहले ही बताया गया कि ये क्लींजर सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी है तो इसी वजह से इसमें नो फ्रैगरेंस फॉर्मूला का उपयोग किया गया है। तो अगर आपको फ्रैगरेंस से एलर्जी वगेरा है तो CeraVe हाइड्रेटिंग क्लींजर आपके लिए सही होगा।
टेक्स्चर
अगर बात करें इसके टेक्स्चर कि तो ये जेल के फॉर्म में आता है, न कि क्रीम के फॉर्म में। इसका जेल कंसिस्टेंसी काफी smooth है और ये बड़ी आसानी से आपके चेहरे में घुल-मिल जाता है।
अगर आपका स्किन ड्राई है तो आपको इसमें थोड़ा पानी डालने के बाद ही इसे अपने चेहरे पर लगाए क्योंकि ऐसा न करने पर आपको अपने चेहरे में खींचाव महसूस होने लगेगा।
आपने बहुत से क्लींजर देखे होंगे जो फोमि (foamy) है मगर CeraVe हाईड्रेटिंग क्लींजर एक नॉन फोमिन्ग क्लींजर है। तो अगर आपने इससे पहले फोम वाले क्लींजर का ही उपयोग किया है तो शुरुआत में आपको इस क्लींजर के उपयोग में थोड़ा अलग लगेगा मगर धीरे-धीरे आपको आदत हो जायेगी।
सेराव हाइड्रेटिंग क्लींजर के फ़ायदें-CeraVe Hydrating Cleanser Benefits
अगर आपका स्किन नॉर्मल से ड्राई के बीच में आता है तो ये क्लींजर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। अगर ये क्लींजर आपके स्किन पर सूट कर जायेगा तो आपका काफी बेहतर रिजल्ट्स देगा और एक बार अगर आप इसका उपयोग कर लेंगे तो दूसरे किसी क्लींजर की तलाश नहीं करेंगे।
इसके कुछ फायदों के बारे में तो आपको पहले ही बता दिया गया है, बाकी जो बच गए थे उनको भी हमने नीचे बता दिया है:
1· ये क्लींजर चेहरे को अच्छी तरह से साफ करता है सिर्फ एक ही वॉश में।
2· Makeup को हटाने के लिए भी ये क्लींजर एफेक्टिव है।
3· ड्राई से नॉर्मल स्किन के साथ ये सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी अच्छा है।
4· फ्रैगरेंस फ्री है।
5· इसके इंग्रेडिएंट्स भी काफी सेफ है, चेहरे को बिल्कुल नुकसान नहीं पहुंचायेंगे।
6· इसमें तीन तरह के ceramides का उपयोग किया गया है जो आपके स्किन को प्रोटेक्ट करने का काम करता है।
7· Ceramide के साथ इसमें Cholesterol और Sodium Hyaluronic भी है।
8· इसको लगाने से आपका स्किन बिल्कुल भी ड्राई नहीं होगा और न ही आपको अपने चेहरे पर किसी भी प्रकार का खींचाव महसूस होगा।
9· ये क्लींजर काफी एफॉर्डब्ल (affordable) भी है।
10· इस क्लींजर के उपयोग से आपके चेहरे की नैचुरल बेरिएर भी सेफ रहती है, उन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है।
11· ये क्लींजर नॉन comedogenic भी है।
सेराव हाइड्रेटिंग क्लींजर के नुकसान-Side Effects of CeraVe Hydrating Cleanser
एक तरफ जहाँ इस क्लींजर के कई फ़ायदें हैं वहीं दूसरी तरफ इसके कुछ नुकसान भी हैं। इसको खरीदने से पहले आपको इसके नुक्सनाओं का भी ज्ञान होना चाहिए ताकि आपको बाद भी किसी मेजर साइड इफेक्ट का सामना न करना पड़े।
नीचे कुछ नुकसानों की व्याख्या की गयी है, तो अगर इनमें से कुछ भी आप अपने स्किन पर इस क्लींजर को लगाने के बाद महसूस करते हैं तो इसका उपयोग न करें।
हालांकि ये क्लींजर नॉर्मल से ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्ट है मगर कुछ ऐसे केसेस भी होते हैं जिसमें क्लींजर में उपयोग किये गए कुछ इंग्रेडिएंट्स आपके स्किन को सूट न करे तो ऐसे में एलर्जी वगेरा के होने की संभावना ज्यादा है।
इसलिए हम आपको यही सुझाव देंगे कि सिर्फ CeraVe हाइड्रेटिंग क्लींजर नहीं बल्कि आप किसी भी प्रोडक्ट को खरीदें उससे पहले उसका टेस्ट जरूर कर ले।
1· ये क्लींजर सभी स्किन टाइप वालों के लिए नहीं है।
2· हेवी makeup को रिमूव करने में आपको एक से ज्यादा वॉश लगेगी।
3· अगर आप किसी फ्रैगरेंस वाली क्लींजर की तलाश में है तो ये क्लींजर आपके लिए नहीं है।
4· अगर ये क्लींजर आपके स्किन पर सूट नहीं करता है तो आपको allergic reactions हो सकती है जैसे चेहरे का लाल हो जाना, दाने आ जाना, पिंपल, और एक्ने।
5· इससे आपको चेहरे पे irritation, swelling (चेहरे का फूल जाना), या अन्य समस्याएं भी हो सकती है।
6· इस क्लींजर के उपयोग से आपको breakouts वगेरा भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें..
CeraVe Foaming Cleanser for Normal and Oily Skin in hindi-फेशिअल क्लींजर
सर्वश्रेष्ठ 7 क्लींजर : Best Cleanser For Oily Skin in hindi
सेराव हाइड्रेटिंग क्लींजर का उपयोग किस प्रकार से करना चाहिए?-CeraVe Hydrating Cleanser Uses in hindi
CeraVe हाइड्रेटिंग क्लींजर का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। अगर आप पहली बार इसका उपयोग करने जा रहे हैं तो ज़ाहिर है आपके मन में ये सवाल उठा ही होगा, इसलिए नीचे कुछ स्टेप्स बताये गए हैं जिसका पालन आपको करना है।
Step 1: सबसे पहले आपको अपने चेहरे को किसी फेस वॉश से साफ करना है।
Step 2: चेहरे को सूखे कपड़े से पोंछने के बाद आप CeraVe हाईड्रेटिंग क्लींजर का उपयोग करने के लिए तैयार है। अपनी जरूरत के अनुसार क्लींजर को अपने हाथ में निकाल ले।
Step 3: इसके बाद अपने चेहरे पर अच्छी तरह क्लींजर के टेक्स्चर से मसाज करें, सर्कुलर मोशन में।
Step 4: फिर आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो सकते हैं। बस ध्यान रहे की चेहरे को साफ करने के लिए आपको हल्के गुनगुने पानी का उपयोग करना है।
CeraVe हाइड्रेटिंग क्लींजर का उपयोग कब करना है?
आप में से बहुत से लोगों के मन में ये सवाल तो होगा ही कि इस क्लींजर का उपयोग गर्मियों में करना है या ठंड में करना है। आप इस क्लींजर का उपयोग दोनों मौसम में कर सकते हैं।
क्योंकि इसमें हाइड्रेटिंग element है तो ये ठंड में आपके स्किन को ड्राई बिल्कुल भी नहीं होने देगा। इसके साथ ही आपको अपने चेहरे में किसी प्रकार का खींचाव भी महसूस नहीं होगा।
गर्मियों के लिए भी ये क्लींजर काफी सही है क्योंकि इसमें ऐसे फॉर्मूला का उपयोग किया गया है जिससे आप इसका इस्तेमाल हर मौसम में कर सकते हैं। इसलिए इसे डेली यूज़ क्लींजर भी कहते हैं।
बस इस क्लींजर का उपयोग आपको हर रोज़ कम-से-कम दो बार करना है। रेगुलर उपयोग से आपको काफी बेहतर रेसल्ट्स मिलेंगे।
एक बार ये क्लींजर आपके स्किन को सूट कर जाए, फिर आपको दूसरे क्लींजर को ट्राई करने की जरूरत ही नहीं महसूस होगी। तो बस ये था CeraVe Hydrating Cleanser का गाइड।
और आखरी में
उम्मीद है ये पोस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हुआ होगा। पोस्ट को लाइक करना न भूलें और कॉमेंट में अपने अनुभव जरूर share करें। अपने उन दोस्तों के साथ भी जरूर share करें जिसे CeraVe Hydrating Cleanser के गाइड की जरूरत हो।
ऐसी ही जानकारियों के लिए जुड़े रहें हमारे साथ और फॉलो करें हमारे पेज को।