एहाग्लो फेस वाॅश क्या है? स्किन के लिए जानिए इसके फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका

Ahaglow Face Wash Review in hindi       

अगर आपका स्किन टाइप ऑयली या एक्ने प्रोन है या आपको स्किन टेक्स्चर से जुड़ी कोई समस्या है तो आपको Ahaglow फेस वॉश को एक ट्राई जरूर देना चाहिए। हालाँकि अन्य स्किन टाइप वाले भी इस फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके फेस वॉश का इस्तेमाल कर के आप अपने चेहरे से डेड सेल्स को रिमूव कर सकते है और नये स्किन सेल्स को जेनेरेट करता है जो आपके स्किन को हेल्दी बनाता है।

Ahaglow फेस वॉश में ऐसे फॉर्मूले का इस्तेमाल किया जाता है जो आपके फेस को काफी गहरी तरह से साफ करता है। स्किन में मौजूद सभी impurities को एक ही वॉश में रिमूव कर देता है।

वैसे facewashes की तरह Ahaglow में भी आपको कई variations मिल जायेंगे, आप अपने स्किन टाइप और उसके जरूरतों के हिसाब से चुन सकते हैं।

अगर आप किसी भी प्रकार की स्किन से जुड़ी समस्या से गुज़र रहे हैं, या अपने dull स्किन से परेशान हैं तो आप Ahaglow के फेस वॉश को consider कर सकते हैं। इस प्रोडक्ट के दावे के अनुसार ये आपके स्किन को हर तरह की समस्या से बचाता है और dull स्किन को फिर से ग्लोविंग भी बनाता है।

इसलिए आज के अर्टिकल में हम Ahaglow फेस वॉश से जुड़ी जानकारियों के बारे में बात करेंगे।

इसे भी पढें: इस फेस वॉश को हीं क्यों चुनें? Ahaglow Face Wash Benefits in hindi

एहाग्लो फेस वॉश रिव्यू

1. Ahaglow फेस वॉश क्या है?

Ahaglow स्किनकेयर का एक ब्रैंड है जो आपको प्रोडक्ट्स ऑफर करता है जिससे आप अपने स्किन टेक्स्चर में सुधार ला सकते हैं।

इसमें मुख्य तौर पर Glycolic Acid का इस्तेमाल किया जाता है और इसके अलावा भी अन्य फॉर्मूला है जो कि आपके स्किन के लिए फायदेमंद होता है। इसमें ऐसे किसी भी इंग्रेडिएंट्स का उपयोग नहीं किया जाता है जिससे स्किन को नुकसान पहुँचे।

तभी कहते हैं कि ये paraben और SLS जैसे पदर्थों से फ्री है। इसके साथ ही इस ब्रैंड का ऐसा दावा है कि इनके फेस वॉश में hydrating पॉवर भी है जो आपके स्किन को ड्राई नहीं होने देगा।

अगर आप इसके फेस वॉश को डेली लगाएंगे तो आपके स्किन को काफी अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे। चेहरा अच्छी तरह से exfoliate हो जाता है, इसकी क्लींजिंग पॉवर भी कमाल की है और स्किन को नैरिश भी करता है।

अगर बात करें इसके इंग्रेडिएंट्स कि तो Glycolic Acid के साथ अक्सर आपको इनमें Vitamin E, Salicylic Acid या एलो वेरा जेल का मिश्रण मिल जायेगा। इसका टेक्स्चर भी काफी सही है, जेल के फॉर्म में आता है जो काफी आसानी से आपके स्किन पोर में मिल जाता है और आपको काफी smooth स्किन टेक्स्चर देता है।

2. एहाग्लो फेस वॉश के फ़ायदें – Ahaglow Face Wash Benefits  in hindi

वैसे तो इसके कुछ फायदों का अंदाज़ आपको हो ही गया होगा, लेकिन वो उतना ही सीमित नहीं है। इसके अन्य फ़ायदें भी हैं और खासकर फ़ायदें स्किन टाइप पर भी निर्भर करता है।

और जैसा कि आपको पता ही है अगर आपका स्किन टाइप ऑयली या एक्ने प्रोन के भीतर आता है तो इस फेस वॉश से आपको ज्यादा फ़ायदा होगा।

अगर आप अपने स्किन में सुधार चाहते हैं तो इसके फेस वॉश को जरूर consider करें। इसके कुछ फ़ायदें ना कि काफी बेसिक और जरूरी है हर स्किन टाइप के लिए वो नीचे बताया गया है।

इसे भी पढें: Garnier face wash ke fayde: ताजगी और निखार के लिए आपके चेहरे की देखभाल

1. चेहरे को अच्छी तरह साफ करता है

Ahaglow फेस वॉश आपके चेहरे को deeply क्लीन करता है। चेहरे पर चिपकी सारी गंदगी और impurities को रिमूव करता है। इसके साथ ही आप इसके फेस वॉश को exfoliation के लिए भी यूज़ कर सकते हैं। Glycolic Acid की वजह से इसमें exfoliation अच्छी तरह से होती है जो आपके स्किन को रेडियन्स बना देता है।

2. नैचुरली एफेक्टिव
इनके फेस वॉश के इस्तेमाल से आप अपने स्किन के नैचुरल pH को बैलेंस कर के रख सकते हैं। Deep cleansing के बावजूद ये फेस वॉश आपके स्किन के नैचुरल ऑयल को रिमूव नहीं करता है।

इसके साथ ही आपके स्किन बेरिएर को भी किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है। रेगुलर यूज़ करने से आपके स्किन की dullness भी खत्म हो जायेगी और आपका स्किन नैचुरेली ग्लो करेगा।

अगर पॉलुशन की वजह से आपके चेहरे पर एजिन्ग इफेक्ट आ गया हो तो उसमें भी इनके फेस वॉश काफी एफेक्टिव होते हैं।

एजिन्ग वाली समस्या को भी दूर कर के आपके स्किन को नैचुरल रखता है जिससे फ्रेश और यंग लुक आता है।

3. स्किन से जुड़ी समस्याओं से बचाव
अगर आप स्किन से जुड़ी समस्या जैसे एक्ने, पिंपल या breakouts से गुज़र रहें हैं तो इनके फेस वॉश में ऐसा फॉर्मूला है जो आपके स्किन को इन सब से बचा लेगा। इसके साथ ही अगर आपको एक्ने मार्क या कोई अन्य स्पॉट है तो इसके रेगुलर यूज़ से धीरे-धीरे वो सब भी कम होने लगेंगे जिससे आपको क्लीयर स्किन मिलेगा।

एक्ने एक्सेस ऑयल और एक्ने bacteria की वजह से होता है मुख्य रूप से लेकिन इस फेस वॉश में ऐसे फॉर्मूला हैं जो इस bacteria को फिर से उत्पन्न नहीं होने देता और जब ये bacteria होगा ही नहीं तो एक्ने होना खुद ही रुक जायेगा।

और रही बात एक्सेस ऑयल कि तो इनके फेस वॉश से वो भी कंट्रोल हो जाता तभी तो कहा गया है कि ऑयली स्किन वालों के लिए ज्यादा फायदेमंद है।

4. स्किन को डैमेज होने से बचाता है
इनके फेस वॉश के इस्तेमाल से आप अपने चेहरे को damage होने से बचा सकते हैं। जब भी आप बाहर जाते हैं तो आपकी स्किन को sun exposure और पॉल्लूशन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिससे स्किन पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता, ऐसे में इसके फेस वॉश का उपयोग करने से आपके स्किन को इन सब परेशानियों से नहीं गुज़रना पड़ेगा।

5. स्किन को हाईड्रेटेड रखता है
स्किन में hydration काफी जरूरी होता चाहे कोई भी स्किन टाइप हो। और अभी ठंड के वक़्त तो और ज्यादा आपको moisturization की जरूरत पड़ती है खास कर के अगर आपका ड्राई स्किन है तो।

इसलिए इस फेस वॉश भी hydrating फॉर्मूला पहले से ही मौजूद है जो आपके स्किन को ड्राई नहीं होने देगा। इसके साथ ही ये आपके स्किन को smooth और soft बनाता है। ठंड में आप फेस वॉश करने के बाद moisturizer का भी इस्तेमाल जरूर रूप से करें।

इस फेस वॉश में एलो वेरा एक्स्ट्रैट होता है जिससे आपके चेहरे में hydration आती है।

6. सेफ इंग्रेडिएंट्स
इसके फेस वॉश में उपयोग किये गए सभी फॉर्मूला और इंग्रेडिएंट्स आपके स्किन के लिए सेफ हैं। इसमें paraben जैसे हानिकारक पदार्थ का इस्तेमाल भी नहीं किया गया है जो आपके स्किन को नुकसान पहुंचाये। इसमें उपयोग किये गए सभी पदार्थ dermatologists द्वारा टेस्टेड और approved है।

इसके साथ ही सेंसिटिव स्किन वालों को भी dermatologists द्वारा Ahaglow facewashes recommended है। इस फेस वॉश का उपयोग आप हर रोज़ कर सकते हैं क्योंकि ये डेली यूज़ के लिए सही रहेगा।

7. निखार
इसके facewashes आपके चेहरे पर ग्लोविंग इफेक्ट लायेंगे रेगकर यूज़ करने पर। इसके साथ ही आपके स्किन टेक्स्चर और टोन में भी काफी सुधार आयेगा। इसका इस्तेमाल कर के आप brightening इफेक्ट भी पा सकते हैं।

ये आपके स्किन को हेल्थि ग्लो देगा। इसके साथ ही आपके स्किन सेल्स को activate कर देगा ताकि सही से रक़्त का संचार और अन्य संचरण हो।

8. जेंटल इफेक्ट
ये फेस वॉश आपके चेहरे पर जेंटल इफेक्ट लाता है। इसका टेक्स्चर भी काफी सही है तो स्किन पोर में बड़ी आसानी से मिक्स हो जाता है। इसके साथ ही इसकी अब्सरबिंग पॉवर कमाल की है, इसके रेगुलर यूज़ से आपकी स्किन की अब्सर्ब करने की क्षमता बढ़ जायेगी। इनके फेस वॉश में antioxidants भी है और इनके उपयोग से आपके स्किन को इरीटेशन जैसी समस्या का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

इसे भी पढें: Salicylic Acid Face Wash hindi के फायदे-टॉप 5 सैलिसिलिक एसिड फेस वॉश इन इंडिया

3. एहाग्लो फेस वॉश का इस्तेमाल कैसे करें? How to Use AHAGlow Face Wash

इसे यूज़ करने का तरीका काफी सरल है, बस नीचे बताये गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है। आपको इस फेस वॉश का यूज़ रेगुलर करना है, आपको कुछ ही दिनों में इसके रिजल्ट्स दिखने लगेंगे। एक दिन में कम से कम दो बार जरूर उपयोग करें: एक दिन में और एक रात में।

Step 1: सबसे पहले आपको अपने फेस को साफ पानी से धोना है ताकि फेस वॉश का टेक्स्चर अच्छी तरह से आपके स्किन के हर एक पोर तक जाए, और घुलने में आसानी हो। ऐसे क्वांटिटी भी कम लगती और आपका पूरा स्किन भी कवर हो जाता है।

Step 2: अब आप फेस वॉश को उसके ट्यूब से निकाल कर अपनी हथेली पर रखें और उसे अपने चेहरे पर लगाना शुरू कर दे। अच्छी तरह से मसाज करें और अपने हाथों को सर्कुलर मोशन में चलाएं।

Step 3: इसके बाद आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो सकते हैं। ठंड में आप ठंडी की जगह गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें, ज्यादा सही होगा। अच्छी तरह से चेहरे को धो ले, अब किसी सूखे कपड़े से पोंछ ले।

Step 4: आखरी में आप अपना स्किनकेयर रूटीन moisturizer लगा कर शुरू कर सकते हैं।
बस आपको ये चार स्टेप्स फॉलो करना है, सभी स्किन टाइप वालों के लिए समान्य प्रक्रिया है। बस आपको कंसिस्टेंसी बना कर रखनी है। हालाँकि इस फेस वॉश को अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करने से पहले एक बार इंग्रेडिएंट्स की जाँच और पैच टेस्ट जरूर कर लें।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट में अपने अनुभव बताये और अपने दोस्तों के साथ भी share करें और ऐसी ही जानकारियों के लिए फॉलो करें हमारे पेज को।

इसे भी पढ़ें…

Cetaphil Cleanser for oily skin in hindi Review-फायदे एवं उपयोग

Cetaphil Exfoliating Daily Cleanser in hindi-सभी प्रकार की स्किन को साफ करने का एक अद्वितीय समाधान

Garnier Power White Double Action Face Wash Review और फायदे

Best Skin Whitening Face Wash in hindi गोरा होने वाला फेसवॉश

Garnier Face Wash Side Effects in hindi | गार्नियर फेस वॉश

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
Goldenwaymart