Cetaphil Moisturizer benefits in hindi
सेटाफ़ील आपको कई प्रकार के स्किनकेयर प्रोडक्ट ऑफर करता है, हर स्किन टाइप के लिए यहाँ प्रोडक्ट मिल जाता है और सारे ही प्रोडक्ट सेफ और हार्श केमिकल से फ्री होते हैं। यहाँ तक कि सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी सेफ होता है। अगर बात स्किनकेयर की हो ही रही है तो माॅइश्चराइजर को कैसे भूल सकते हैं? स्किन को हेल्थि एवं फ्रेश रखने के लिए हाईड्रेट रखना बहुत जरूरी होता है।
सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर में भी बहुत सारे वैरिएशं ऑफर करता है, आप अपने स्किन टाइप के हिसाब से चुन सकते हैं। इसे लगाने के कई फ़ायदें होते हैं, बस आपको इसका इस्तेमाल रेगुलर करना है। कंसिस्टेंटली यूज़ करने से ही आपको इसके रिजल्ट्स नज़र आयेंगे। आज के अर्टिकल में हम सेटाफ़ील के बेस्ट माॅइश्चराइजर और उनके फायदों के बारे में जानेंगे।
माॅइश्चराइजर में यहाँ आपको तीन प्रकार मिल जायेंगे: जेल टेक्स्चर वाला, क्रीमी और लाइटवेट। आपको जो अपने स्किन के लिए सही लगे, उसका इस्तेमाल कर लें।
सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर और उनके फ़ायदें
1. Cetaphil Optimal Hydration Body Spray Moisturizer
अगर आपका स्किन बहुत ही जल्दी डीहाईड्रेट ही जाता है तो ये बॉडी स्प्रे माॅइश्चराइजर आपके लिए ही है। क्योंकि ये स्प्रे के फॉर्म में है तो इसका उपयोग करना और भी ज्यादा आसान हो जाता है। बस आपको अपने बॉडी के जिस भी पार्ट में ड्राई जैसा फील हो वो आप स्प्रे कर लें। सेंसिटिव स्किन वाले भी इसका उपयोग कर सकते हैं। इसका यूज़ करने से आपके बॉडी को काफी लंबे वक़्त तक हाईड्रेटेड रखेगा। और ये आपके स्किन टेक्स्चर में भी काफी सुधार लायेगा।
फ़ायदें
• काफी इंस्टेंट हाईड्रेशन देता है और टेक्स्चर ग्रिसी सा भी फील नहीं होता।
• आसानी से आपके बॉडी में अब्सर्ब भी हो जायेगा।
• इसका उपयोग करने से सुथिंग इफेक्ट आता है और Hydrosensitiv complex के होने के कारण बॉडी में हाईड्रेशन को भी बूस्ट मिलता है जिससे बॉडी लंबे वक़्त तक हाईड्रेटेड रहेगा।
• ये फ्राग्रेंस फ्री है और इससे इरीटेशन भी नहीं होगा।
• Praben जैसे हानिकारक पदार्थ भी नहीं है और एलर्जी भी नहीं होने की संभावना है।
• स्किन सेंसिटिविटी के पाँच चिन्ह: ड्राईनेस, रफनेस, इरीटेशन, कमज़ोर स्किन बेरिएर, और टाइटनेस से बचाता है।
इसे भी पढें: Cetaphil moisturizer | बेस्ट 5 सेटाफ़ील मॉइश्चराइजर फॉर ड्राई टू नार्मल सेंसेटिव स्किन और फायदे
2. Cetaphil Moisturising Cream
अगर आपका स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है या सेंसिटिव है तो आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपके स्किन को हाईड्रेट कर के रखता है। इस माॅइश्चराइज़िंग क्रीम को Niacinamide, Panthenol और Glycerine जैसे इंग्रेडिएंट्स से बनाया गया है जिससे लाँग लास्ट हाईड्रेशन आती है। रेगुलर अप्लाई करने से स्किन बेरिएर में भी काफी सुधार आता है। बाकी ये भी फ्राग्रेंस फ्री फॉर्मूला से बना है और इसमें भी parabens जैसी हानिकारक पदार्थों का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
फ़ायदें
• स्किन को हाईड्रेट रखता है चाहे कितना भी ड्राई स्किन हो।
• इसमें उपयोग किये गए फॉर्मूला सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी सही है और ये फ्राग्रेंस फ्री भी है।
• ये हाइपोएलेरजेनिक भी है जिससे आपके स्किन को किसी प्रकार के कोई एलर्जी से नहीं गुज़रना पड़ेगा।
• रेगुलर यूज़ करने से एक सप्ताह के अंदर आपके स्किन बेरिएर में सुधार दिखने लगेगा।
• ये Dermatologists द्वारा टेस्टेड और अप्रूव्ड भी है।
• इसमें Niacinamide भी है जिससे हाईड्रेशन के साथ चेहरे से स्पॉट्स जैसी समस्या को दूर करता है।
• इसके साथ ही इसमें Glycerine जो कि हाईड्रेशन को बूस्ट करता है, vitamins और अल्मोंड ऑयल के भी फॉर्मूला है।
3. Cetaphil Restoraderm Skin Restoring Body Moisturizer
ये माॅइश्चराइजर आपके बॉडी में सुथिंग इफेक्ट लाता है। अगर आपको इचीनेस की बहुत समस्या होती है स्किन में तो इस माॅइश्चराइजर में ऐसा फॉर्मूला है जो इसे कम कर देगा। कभी-कभी क्लींजिंग के दौरान स्किन का नैचुरल माॅइश्चर रिमूव हो जाता जैस स्किन में खींचव आ जाता है लेकिन इस माॅइश्चराइजर का उपयोग कर के आप अपने स्किन के नैचुरल माॅइश्चर को फ़िर से रिस्टोर कर सकते हैं। इस माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल ड्राई, सेंसिटिव और इची स्किन वाले कर सकते हैं।
फ़ायदें
• ये paraben और फ्राग्रेंस फ्री फॉर्मूला से बना है।
• स्किन सेंसिटिविटी के पाँच चिन्हों से aआपके बॉडी को बचाता है।
• स्किन में इचीनेस और इरीटेशन जैसी समस्या को कम करता है।
• बॉडी को हाईड्रेट रखता है। एक ही यूज़ से काफी लंबे समय तक असर बना रहता है।
• इसमें कूलिंग और हीलिंग पॉवर भी है जिससे स्किन इरीटेशन या किसी भी प्रकार का कट या जलन हो उसे हील कर देगा।
• इसके उपयोग से आप स्किन के नैचुरल माॅइश्चर को रिस्टोर कर सकते है और हाईड्रेशन लेवल को भी बूस्ट कर सकते हैं।
• इसका टेक्स्चर भी काफी फाइन है, बिल्कुल भी ग्रिसी नहीं है। आसानी से अप्लाई और अब्सर्ब हो जाता है।
• स्किन के ओपन पोर्स को बंद करने में मदद करता है और ये हाइपोएलेरजेनिक भी है जिससे इसका इस्तेमाल करने से एलर्जी वगेरा नहीं होगी।
• इसमें उपयोग किये गए फॉर्मूला बिल्कुल सेफ है और dermatologists द्वारा टेस्टेड एवं अप्रूव्ड है जिससे सेंसिटिव स्किन वालों को भी फ़ायदा होगा।
इसे भी पढें: सेटाफिल क्लींजर क्या है? जानें इसके फायदे एवं इस्तेमाल करने का तरीका
4. Cetaphil Optimal Hydration Daily Cream
ये एक फेशियल माॅइश्चराइजर है जिसे लगाने से आपका स्किन नौरिश और हाईड्रेटेड हो जाता है। इसके एक यूज़ से ही आपको अपने चेहरे पर हाईड्रेशन महसूस होने लगेगा और अगर आप इसका इस्तेमाल रेगुलर करेंगे यो एक सप्ताह में इसका रेसल्ट भी नज़र आने लगेगा। ये एक डेली क्रीम है जिसे खास कर के से सेंसिटिव स्किन टाइप वालों के लिए बनाया गया है। अगर आप इसे अपने डेली स्किनकेयर रूटीन में शामिल करेंगे तो आपका स्किन पहले से ज्यादा हेल्थि और नैचुरेली ग्लो करेगा।
फ़ायदें
• ये स्किन में माॅइश्चर को अच्छी तरह से लॉक करता है ताकि आपको डीहाईड्रेटेड सा फील न हो।
• इसमें Hyaluronic Acid, स्किन को माॅइश्चराइज करने ले लिए; ब्लू डेजी, स्किन को सुथिंग बनाने के लिए; Vitamin E, ड्राई स्किन को हाईड्रेट करने के लिए; और Niacinamide, स्किन बेरिएर को सुधारने के लिए।
• ये भी parabens जैसे हानिकारक पदार्थों से फ्री है और क्योंकि ये सेंसिटिव स्किन के लिए है तो फ्राग्रेंस फ्री भी है।
• इसका टेक्स्चर बहुत जल्दी आपके स्किन द्वारा अब्सर्ब हो जायेगा और इसमें नॉन इरीटेटिंग और नॉन कॉमेडोजेनिक फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है।
• इसका उपयोग आप डेली कर सकते हैं और इससे आपके स्किन को इंस्टेंट ग्लो और नैरिशमेंट् मिलता है।
5. Cetaphil Bright Healthy Radiance Brightening Day Protection Cream SPF 15
माॅइश्चराइजर के साथ अगर SPF प्रोटेक्शं वाला क्रीम मिल जाए तो इससे बेहतर क्या ही हो सकता है। इस क्रीम की मदद से आप अपने चेहरे को ब्राइट तो कर ही सकते हैं लेकिन इसके साथ ही सन स होने वाले डेमेज से अपने स्किन को भी बचा सकते हैं। इससे आपका स्किन रेडीयन्ट भी हो जाता है। इसके साथ ही ये क्रीम आपके स्किन को माॅइश्चराइज्ड भी करता है और बाकी सेटाफ़ील के माॅइश्चराइजर की तरह इसमें भी सेफ इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है जिससे सेंसिटिव स्किन वालों को उपयोग करने पर किसी प्रकार का नुकसान न हो।
इसे भी पढें: सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर क्रीम के फ़ायदें | स्किन को रखे हाईड्रेटेड एवं नैरिश्ड
फ़ायदें
• सभी स्किन टाइप वाले इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
• स्किन को बाहर के डेमेज से प्रोटेक्ट करता है।
• डार्क स्पॉट्स या अन्य प्रकार के दाग को भी कम करने में मदद करता है।
• स्किन को हाईड्रेट रखने का काम करता है और उसे रेडियन्ट भी बनाता है।
• इसमें नैचुरल सी डैफोडिल एक्स्ट्रेट जिससे डार्क स्पॉट्स रिमूव होने में मदद मिलती है, Niacinamide जिससे स्किन टेक्स्चर और टोन में सुधार आता है और दोनों इंग्रेडिएंट्स मिल कर स्किन में ब्राइटेनिंग इफेक्ट लाते हैं।
• इसमें उपयोग किया गया फॉर्मूला नॉन ग्रिसी है बिल्कुल, चेहरे पर स्टिकि जैसा फील नहीं होगा। अब्सर्ब होते ही आपको रिफ्रैशिंग सा लगेगा, बिल्कुल भी हेवी नहीं लगेगा।
6. Cetaphil DermaControl Oil Absorbing Moisturizer SPF 30
ऑयलि स्किन वालों के लिए सेटाफ़ील का ये माॅइश्चराइजर काफी फायदेमंद माना जाता है। ये भी माॅइश्चराइजर के साथ आपके स्किन को डेमेज होने से बचाता है। ये ऑयल फ्री लोशन जहाँ एक तरफ एक्सेस ऑयल को कंट्रोल करता है वहीं दूसरी तरफ आपकी स्किन को हाईड्रेट भी करता है। इसके साथ ही इसमें मौजूद SPF 30 फॉर्मूला आपके स्किन को UAV Rays से भी बचाता है। इसका टेक्स्चर जैसे ही स्किन पर अप्लाई करते हैं काफी जेंटल होता है और स्किन में जल्दी ही अब्सर्ब हो जाता है। ऑयलि के साथ सेंसिटिव, और एक्ने प्रोन स्किन टाइप वाले भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
फ़ायदें
• ये माॅइश्चराइजर ऑयल फ्री, Paraben फ्री और फ्राग्रेंस फ्री है।
• इसमें Oxybenzone और Octinoxate जैसे हानिकारक पदार्थ भी नहीं है जिससे स्किन को किसी प्रकार का नुकसान पहुँचे।
• इसमें SPF 30 है जो आपके स्किन को डेमेज होने से बचाता है।
• सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी ये माॅइश्चराइजर एफेक्टिव है।
• इसका रेगुलर यूज़ करने से आपको मैट फिनिश हेल्थि स्किन देता है जिससे आपका स्किन नैचुरल हेल्थि लगता है और ग्लो करता है।
• इससे आपका स्किन हाईड्रेट तो होगा ही लेकिन इसमें थोड़ा संस्क्रीन का भी फॉर्मूला रहता है।
इसमें उपयोग किये गए सारे फॉर्मूला सेफ है और स्किन को इरीटेट भी नहीं करते हैं।
तो ये थे सेटाफ़ील के कुछ टॉप माॅइश्चराइजर और उनके फ़ायदें जिसका इस्तेमाल आप भी कर सकते हैं। स्किन को माॅइश्चराइज्ड रखना स्किनकेयर का बहुत जरूरी अंग होता है, इसी से स्किन नैचुरल और हेल्थि लगता है। स्किन हेल्थि रहता है तो ग्लो भी खुद आ जाता है।
उम्मीद है आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी, हेल्पफुल लगी हो तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताये और अपने दोस्तों के साथ भी share करें। ऐसी ही जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ और फॉलो करें हमारे पेज को।
इसे भी पढें: