Cetaphil Moisturizer for oily skin in hindi
क्या आपका स्किन टाइप भी ऑयली है? गर्मी के वक़्त तो ऑयली स्किन वालों को अधिक समस्या होती है क्योंकि एक तो चेहरे में एक्सेस ऑयल हो जाता है, उस ऑयलिनेस की वजह से आस-पास के सारे गंदगी चेहरे मे चिपक जाते है जिससे आपको कई तरह के स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद, ऑयलिनेस आपको स्टिक्की सा फील देता है तो खास कर गर्मी में आपको माॅइश्चराइजर या किसी भी अन्य क्रीम को लगाने की जरूरत नहीं महसूस होगी क्योंकि आपका चेहरा पहले से ही स्टिक्की और ऑयली है।
लेकिन मौसम चाहे कोई भी हो, स्किनकेयर करना जरूरी है और इसका फ़ायदा तब ही होता है जब आप इसे रेगुलर करेंगे। अगर आप इसे कंसिस्टेंटली नहीं करेंगे तो आपको फ़ायदा नहीं होगा।
तो स्किनकेयर रूटीन में माॅइश्चराइजर एक अहम स्टेप होता है। क्योंकि आपका स्किन ऑयली है तो आपको ऐसा माॅइश्चराइजर लेना है जो आपके चेहरे को फ्रेश सा रखें और चिपचिपापन न महसूस होने दें।
ऐसे में सेटाफ़ील से बेहतर और क्या ही हो सकता है। इसमें आपको कई प्रकार के स्किनकेयर प्रोडक्ट, अलग-अलग स्किन टाइप के हिसाब से मिल जायेंगे। ऑयली स्किन के लिए भी यहाँ आपको माॅइश्चराइजर मिल जाएगा, जो भी आपके स्किन के लिए suitable रहे आप उसका उपयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढें: Cetaphil Cleanser for oily skin in hindi Review-फायदे एवं उपयोग
सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर फॉर ऑयली स्किन
1. Cetaphil DermaControl Oil Absorbing Moisturizer SPF 30
ये माॅइश्चराइजर ऑयलि स्किन को फ़ायदा तो देता ही है लेकिन इसमें SPF फॉर्मूला है जिससे ये आपके स्किन को हर प्रकार के डेमेज से प्रोटेक्ट भी करता है। इस माॅइश्चराइजर का टेक्स्चर भी काफी हल्का है तो आपको चिप-चिप सा महसूस नहीं होगा।
इसे लगाने से आपका चेहरा लंबे वक़्त तक हाईड्रेटेड भी रहेगा। सेटाफ़ील के बाकी प्रोडक्ट की तरह ये भी फ्राग्रेंस फ्री है और इसमें भी parabens, oxybenzone और octinoxate जैसे हानिकारक पदार्थ नहीं है जिससे आपके स्किन को किसी प्रकार की कोई हानि हो।
इसके साथ ही इसमें ऑयल फ्री फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है, ये आपके चेहरे में मौजूद एक्सेस ऑयल को कंट्रोल करता है। इसमें माइक्रोपर्ल टेक्नोलॉजी का यूज़ किया गया है जो ऑयल को अब्सर्ब करने में मदद करता है।
इसके साथ इसमें सन डेमेज से बचने के लिए SPF प्रोटेक्शन भी है। इसका इस्तेमाल सेंसिटिव स्किन वाले भी कर सकते हैं। इसके रेगुलर यूज़ से आपको बहुत फ़ायदा होगा, आपके स्किन पोर भी कम होने लगते हैं।
और ये माॅइश्चराइजर आपको स्किन सेंसिटिविटी के पाँच चिन्हों से भी बचाता है जैसे कि- टाइटनेस, रफनेस, ड्राईनेस, कमजोर स्किन बेरिएर, और इरीटेशन। इसके अलावा इसमें इस्तेमाल किये गए सभी फॉर्मूला बिल्कुल सेफ है और dermatologists द्वारा approved भी है। इसका रेगुलर उपयोग कर के आप अपने फेस पर shine ला सकते हैं और अपने स्किन को भी हेल्थि बना सकते हैं।
इसे भीं पढें: Cetaphil Exfoliating Daily Cleanser in hindi-सभी प्रकार की स्किन को साफ करने का एक अद्वितीय समाधान
2. Cetaphil Gentle Clear Mattifying Acne Moisturizer
इस माॅइश्चराइजर को एक्ने प्रोन स्किन वाले यूज़ कर सकते हैं, ऑयलि के साथ क्योंकि इसमें Salicylic Acid है जो एक्ने को रिमूव करने में हेल्प करता है। इसके अलावा ये आपके स्किन को क्लीयर यानी स्पॉटलेस बनाने में मदद करता है, और एक्ने, पिंपल के साथ breakouts जैसी समस्या को भी दूर करता है।
इसमें ऐसा फॉर्मूला है जो आपके स्किन में सुथिंग इफेक्ट भी लाता है और ये माॅइश्चराइजर आपके स्किन को हाईड्रेटेड भी रखता है।
इस माॅइश्चराइजर का रेगुलर यूज़ करने से आपके स्किन में काफी सुधार आयेगा, स्किन टोन और टेक्स्चर दोनों में निखार आयेगा। अगर बात करें इसके मुख्य इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें Salicylic Acid, Kojic Acid और Licorice Root extract का इस्तेमाल किया गया है।
ये सभी इंग्रेडिएंट्स आपके एक्ने को तो रिमूव करने और बाकी स्किन की समस्याओं से बचाने में मदद तो करती ही है, इसके साथ ही जो एक्ने की वजह से जो मार्क चेहरे में रह जाता उसे भी दूर करता है। क्योंकि ये ऑयलि स्किन के लिए भी है तो एक्सेस ऑयल को अब्सर्ब तो करता ही है जिससे आपके स्किन का टोन और टेक्स्चर में सुधार आता है।
इसके साथ आपका स्किन पहले से ज्यादा हेल्थि, सॉफ्ट, और स्मूथ हो जाता है। इसे रेगुलर यूज़ करने से कुछ दिन बाद ही आपको इसका रिजल्ट नज़र आने लगेगा। ये माॅइश्चराइजर भी फ्राग्रेंस फ्री है और parabens जैसे हानिकारक पदार्थ का इस्तेमाल इसमें भी नहीं किया गया है। इसे इस्तेमाल करने का तरीका भी काफी आसान है और इससे आपके चेहरे में नैरिशमेंट भी आती है।
तो ऑयलि के साथ अगर आपका स्किन टाइप एक्ने प्रोन है या सेंसिटिव है तो भी ये माॅइश्चराइजर आपके लिए फायदेमंद होगा। ये भले ही आपके स्किन से एक्सेस ऑयल को रिमूव करता है लेकिन आपके चेहरे को हाईड्रेट करने का भी काम करता है।
3. Cetaphil Daily Facial Moisturizer SPF 35
वैसे तो ये माॅइश्चराइजर सभी स्किन टाइप के लिए हैं मगर खास कर के ऑयलि स्किन वालों पर भी एफेक्टिव होता हैं। ये माॅइश्चराइजर आपके स्किन को ऑयल फ्री हाईड्रेशन देता हैं और इसमें SPF 35 भी हैं जो आपके स्किन को UAV/ UAB के डेमेज से बचा कर रखता हैं।
इस माॅइश्चराइजर का असर आपके चेहरे पर लंबे वक़्त तक रहेगा। इसके साथ इसमें बहुत से antioxidants के फॉर्मूला है जो आपके स्किन को रेडिकल डेमेज से बचा कर रखता है।
बात करें इसके मुख्य इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें vitamin B3, B5, और E है जो आपके स्किन को अच्छी तरह से वा नैरिश करता है और ये आपके स्किन को हेल्थि रखने में भी मदद करता है। अगर आपको पूरी इंग्रेडिएंट्स की लिस्ट चाहिए तो आप सेटाफ़ील के ऑफिशियल साइट पर मिल जायेगी। इसके टेक्स्चर की बात करें तो काफी सही है, बिल्कुल भी ग्रेसी नहीं है जिससे अप्लाई करने पर आपको हेवी सा फील हो।
इससे स्टिकिनेस भी नहीं आती है, स्किन आपका बिल्कुल फ्रेश और हाईड्रेटेड सा रहता है। इस माॅइश्चराइजर की अब्सर्ब करने की पॉवर काफी स्ट्रॉंग है तो अप्लाई करने के बाद बड़ी आसानी से आपका स्किन इस माॅइश्चराइजर के टेक्स्चर को खींच लेता है। इसे रेगुलर यूज़ करने से आपको मैट फिनिश लुक मिलेगा।
कंसिस्टेंटली यूज़ करने से आपके स्किन के टेक्स्चर और टोन में भी बहुत सुधार आयेगा। अगर आपका स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है तब शायद ये माॅइश्चराइजर आपको सूट न करे क्योंकि ऐसे में आपको उन माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए तो खास कर के ऑयलि स्किन के लिए होता है। लेकिन अगर आपका स्किन कंबिनेशन या हल्का ऑयली है तो आप सेटाफ़ील के इस माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढें: चेहरे को पूरी तरह गहराई से साफ करने के लिए जानें-How to use Cetaphil Cleanser in hindi
4. Cetaphil Pro Acne Prone Skin SPF 30 Moisturizing Lotion
सेटाफ़ील का ये माॅइश्चराइजर आपके स्किन को हार्मफुल डेमेज से बचा के रखता है। इसके अलावा जो भी अन्य नुकसान आपके स्किन को पड़ सकता है, उससे भी प्रोटेक्ट कर के रखता है। इस माॅइश्चराइजर को अप्लाई करना मतलब अपने स्किन पर एक प्रोटेक्शन लेयर को चढ़ाने जैसा है।
जितना फ़ायदा ये ऑयली स्किन वालों को देता है, उससे कई ज्यादा एक्ने प्रोन स्किन वालों को मिलता है। इस लोशन में इस्तेमाल किये जाने वाले फॉर्मूला आपकी स्किन के लिए बिल्कुल सेफ है, आपकी स्किन को किसी भी तरह से कोई हानि नहीं होने देता।
ये लोशन आपको पाँच स्किन सेंसिटिविटी की समस्या से भी बचाते है जैसे कि ड्राईनेस, टाइटनेस, रफनेस, इरीटेशन, और कमजोर स्किन बेरिएर। इसे लगाने से आपका स्किन हाईड्रेट तो रहेगा ही वो भी लंबे वक़्त तक इसके साथ ही आपके स्किन बेरिएर में भी सुधार लाने का काम करता है।
सेटाफ़ील के बाकी प्रोडक्ट की तरह ये भी फ्राग्रेंस फ्री फॉर्मूला से बना है और इसमें भी non comedogenic फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है।
इसमें किसी भी प्रकार के हानिकारक पदार्थ जैसे parabens या SLS नहीं हैं, सभी इंग्रेडिएंट्स इसमें उपयोग किये गए सेफ है बिल्कुल और dermatologists द्वारा अप्रूव्ड भी है। इसके साथ ही इस लोशन को इस्तेमाल करने का तरीका भी काफी आसान है और आप इसका उपयोग सिर्फ फेस पर ही नहीं बल्कि बॉडी और हाथों पर भी कर सकते हैं।
और क्योंकि इसमें spf है तो आप संस्क्रीन की जगह इसका ही उपयोग कर सकते हैं। बस आपको ध्यान रखना है कि आप जब भी बाहर जाए तो इस लोशन को अपने स्किन पर अप्लाई कर ले ताकि आपका स्किन बाहर के होने वाले damages से बचा रहे। इसे लगाने से आपके स्किन में ऑयल का उत्पाद कंट्रोल में रहता है और इसमें ज़िंक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे स्किन में सुथिंग इफेक्ट आता है।
अगर आप रेगुलर इस्तेमाल करेंगे तो काफी एफेक्टिव होगा आपके स्किन के लिए। आपके स्किन में शाइन भी आयेगी, ग्लो करेगा, नैचुरली हेल्थि भी रहेगा।
और आखरी में
ये थे सेटाफ़ील के माॅइश्चराइजर ऑयली स्किन वालों के लिए। इनमें से जो भी आपके स्किन टाइप पर सूट करे आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। सब में इस्तेमाल किये गए इंग्रेडिएंट्स बिल्कुल सेफ हैं अगर आपको उनसे एलर्जी नहीं हैं तो।
वैसे आपको इस माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल रेगुलर करना होगा, इसे अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल कर लें। अभी गर्मी में वैसे भी ऑयली स्किन वालों को काफी uneasy सा लगने लगता हैं, ऐसे में अगर आप सेटाफ़ील का क्लींजर, संस्क्रीन और माॅइश्चराइजर लगा कर बेसिक स्किनकेयर रूटीन फॉलो करेंगे कंसिस्टेंटली तो आपको काफी फायदा होगा।
अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट में अपने अनुभव बताये और अपने उन दोस्तों के साथ जरूर share करें जिनका स्किन टाइप ऑयली है। ऐसी हीं जानकारियों के लिए फॉलो करें हमारे पेज को।
इसे भी पढें:
ये है 7 माॅइश्चराइजर जो करे आपकी त्वचा की सुरक्षा सर्दियों में: Best Winter Moisturizer in hindi
ये है 10 टिप्स जिससे सर्दी में भी त्वचा रहेगी सॉफ्ट एवं ग्लोइंग | Winter Body Care in hindi
गार्नियर क्रीम के फायदे | Garnier cream ke fayde aur nuksan
ये है 5 बेस्ट गार्नियर क्रीम के नाम | Garnier Cream ke fayde
चेहरे के लिए विश्वसनीय और प्रभावी 7 क्रीम-Best Face Cream in hindi