स्किनकेयर का स्मार्ट चुनाव: सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर लगाने के 10 फ़ायदें

Cetaphil Moisturizer lagane ke fayde
चाहे मौसम कोई भी या स्किन टाइप कोई भी हो, चेहरे पर माॅइश्चराइजर की आवश्यकता हमेशा रहती है। इससे आपका स्किन हेल्थि रहता है और स्किन के हेल्थि रहने का मतलब है कि उसमे नैचुरल ग्लो आना औरअन्य स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाना। गंदगी की वजह से जो भी समस्या स्किन में आती है चाहे वो एंटी एजिंग हो या चेहरे का डल पड़ जाना, एक सही माॅइश्चराइजर के इस्तेमाल से ये सब दूर हो जाता है।
स्किन को माॅइश्चराइज करने के अनेक से फ़ायदें हैं इसलिए इसे अपने स्किनकेयर रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए और माॅइश्चराइजर कोई भी हो उसे इस्तेमाल करने का तरीका काफी सरल होता है, सबसे पहले अपने चेहरे को क्लीन करना होता और उसके बाद हीं माॅइश्चराइजर को अप्लाई करना होता है। मुख्य रूप से लोगों को पता है स्किन को माॅइश्चराइज करने से वो हाईड्रेट रहेगा जो एक हेल्थि स्किन के लिए जरूरी है।
मगर इसके अलावा भी बहुत से फ़ायदें है माॅइश्चराइजर लगाने के जिसके बारे में हम इस अर्टिकल में विस्तार से जानेंगे, एक-एक कर के।

सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर लगाने के 10 फ़ायदें

1. सभी स्किन टाइप वालों के लिए है

आपको माॅइश्चराइजर हर स्किन टाइप के हिसाब से मिल जायेगी। अगर कोई माॅइश्चराइजर आपके स्किन पर सूट नहीं कर रहा हो या कोई इंग्रेडिएंट से आपको एलर्जी हो तो सेटाफ़ील में आपको और भी अन्य माॅइश्चराइजर मिल जायेंगे। आप अपने स्किन टाइप के अनुसार चुन सकते हैं। इसके साथ ही सभी माॅइश्चराइजर आपके स्किन के लिए अच्छा होगा, किसी से कोई हानि नहीं होगा।
और सेंसिटिव स्किन वाले भी सभी माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि सबमें फॉर्मूला इस स्किन टाइप को देख कर यूज़ किया गया है। किसी भी हार्श केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है जिससे सेंसिटिव स्किन को तकलीफ हो।

2. हाईड्रेट रखता है

हाईड्रेशन सभी स्किन टाइप के लिए जरूरी है तभी तो हमे कहा जाता है पानी पीते रहने। इससे हाईड्रेशन बनी रहती है बॉडी में भी और आपके स्किन में भी। लेकिन सिर्फ पानी पीना काफी नहीं है इसके साथ आपको एक अच्छे माॅइश्चराइजर का भी इस्तेमाल करना जरूरी है। चेहरा माॅइश्चराइज रहता है तो खिला-खिला सा लगता है।
इसके माॅइश्चराइजर में डीप हाईड्रेशन फॉर्मूला भी होता है जिससे स्किन लंबे वक़्त तक हाईड्रेटेड रहता है और उसमें असर भी बना रहता है। कुछ माॅइश्चराइजर में अल्ट्रा हाईड्रेटिंग फॉर्मूला भी है जिसका इस्तेमाल खासतौर पर ड्राई स्किन वाले कर सकते हैं।

3. फॉर्मूला

सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर में सेफ फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है जो किसी भी स्किन टाइप के लिए नुकसानदेह नहीं माना जाता है। इसमें मुख्य रूप से हाईड्रेटिंग एलेमेंट जैसे हाईएलोरोनिक एसिड, ग्लिसरीन का इस्तेमाल किया जाता है ताकि स्किन माॅइश्चरको ज्यादा देर रख अपने अंदर रख सके। इसके साथ कई विटामिन का भी इस्तेमाल किया जाता है और कुछ में नैचुरल प्रोडक्ट जैसे सीड ऑयल, एक्स्ट्रैट, एलोवेरा, फ्रूट एक्स्ट्रैट- ये सब भी रहता है।
इसमें किसी प्रकार का हार्श केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है, सभी सेफ है, जेंटल है स्किन के लिए। एक्ने प्रोन से ले कर एक्जिमा स्किन तक ले लोग सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. टेक्स्चर और फ्राग्रेंस

पहले टेक्स्चर की बात कर लेते हैं जो कि काफी सही है, आसानी से स्किन में मिक्स हो जाता है। काफी हल्का भी रहता है तो अप्लाई करते वक़्त हेवी फील भी नहीं होता है। इसके साथ ही सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर का टेक्स्चर बिल्कुल नॉन ग्रिसी, नॉन ऑयलि, और नॉन स्टिक्की होता है जिससे चिपचिपा सा नहीं लगता बिल्कुल फ्रेश वाली फीलिंग आती है। इसके साथ ही स्किन सेल्स बड़ी आसानी से इसे अब्सर्ब भी कर लेते है तो कोई रेसिड्यु (residue) बचता ही नहीं है।
बात करें इसके फ्राग्रेंस कि तो सेटाफ़ील के प्रोडक्ट में बिल्कुल भी फ्राग्रेंस नहीं होती, सभी फ्राग्रेंस फ्री होते हैं, ताकि सेंसिटिव स्किन वालों को दिक्कत न हो। बहुतों को खुशबु बर्दाश्त नहीं होती इसलिए इसके सारे माॅइश्चराइजर फ्राग्रेंस फ्री है।

5. स्किन इरीटेशन

क्योंकि इसके इंग्रेडिएंट्स सेफ है तो सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर के यूज़ से तो आपको स्किन इरीटेशन नहीं होगा। लेकिन अगर आपको किसी भी वजह से स्किन में इरीटेशन है तो इसके माॅइश्चराइजर के यूज़ से वो रिमूव हो जायेगा क्योंकि इसमें फॉर्मूला ही ऐसा यूज़ किया गया है जिसमें हीलिंग प्रोपर्टी है।
अगर आपको रेडनेस, इचीनेस या जलन है तो ये माॅइश्चराइजर उसमें भी आपको हेल्प करता है। इसके साथ ही जब भी शेविंग या वैक्सिंग करवाते होंगे तो भी स्किन इरीटेशन होने की पूरी संभावना रहती है तो उस वक़्त भी आपको सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर आराम देता है।

6. स्किन बैरिएर में सुधार लाता है

सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल करने से आपके स्किन बेरिएर में काफी सुधार आयेगा। बाहर जाने से आपका स्किन गंदगी और प्रदूषण के संपर्क में आता है, जिससे काफी डेमेज हो जाता है। और स्किन डेमेज की वजह से आपको कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है लेकिन सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर में ऐसा फॉर्मूला है जो आपके स्किन बेरिएर को मज़बूत बनाता है।
इससे आपको जो भी डेमेज प्रदूषण और बाहर की गंदगी से होता है वो सभी रिमूव हो जाते हैं जिससे आपके स्किन को कोई तकलीफ़ उठाने की जरूरत नहीं पड़ती।
स्किन बेरिएर को माॅइश्चराइजर की मदद से रेस्टोर भी कर सकते हैं जिससे हाईड्रेशन को होल्ड करने की क्षमता और बढ़ जाती है और इससे स्किन पर माॅइश्चराइजर का लंबा असर भी बना रहता है।

7. वैरीएशन

आपको सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर एक नहीं बल्कि कई फॉर्म में उपलब्ध मिल जायेंगे। लोशन, क्रीम से ले कर माॅइश्चराइजर तक- सब कुछ। आपके स्किन पर जो फॉर्म ज्यादा अच्छा रहता है आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहाँ तक कि इसके टेक्स्चर में भी वैरीएशन आता है: क्रीमी, जेल और नॉन फोमिंग। कौन सा इस्तेमाल करना है ये व्यक्ति के स्किन पर निर्भर करता है- किसी को जेल अच्छा लगता, किसी को क्रिमि फॉर्म।
इसके अलावा आपको SPF माॅइश्चराइजर भी मिल जायेंगे और अब तो बच्चों के लिए भी खास रूप से माॅइश्चराइजर आते हैं सेटाफ़ील के। तो कोई भी एज (age) ग्रुप हो, वैरीएशन सबके लिए मौजूद है।

8. ग्लोइंग स्किन

आखिर ग्लोइंग स्किन किसे नहीं चाहिए, बहुत से लोग तो स्किनकेयर शुरू ही इसके लिए करते हैं। अगर स्किन सही से हाईड्रेट रहेगा तो स्किन में ग्लो खुद आ जाता है वो भी नैचुरली। हेल्थि स्किन ग्लो करता है और स्किन हेल्थि तभी रहेगा जब आप सही तरीके से अपना स्किनकेयर रूटीन फॉलो करेंगे। नैचुरल ग्लो के लिए कंसिस्टेंसी जरूरी है लेकिन सेटाफ़ील में आपको कुछ ऐसे भी माॅइश्चराइजर मिल जायेंगे जिसका उपयोग कर के आप इंस्टेंट ग्लो प्राप्त कर सकते हैं।
उन्हें अप्लाई करते ही आपके स्किन में ब्राइटनिंग इफेक्ट आता है तो आप उनका इस्तेमाल किसी फंक्शन के लिए कर सकते हैं। उससे स्किन काफी रेडियन्त और प्लंपि लगता है। इंस्टेंट ग्लो और नैचुरल ग्लो दोनों संभव है सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर के साथ।

9. फेस और बॉडी दोनों के लिए है

सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल आप सिर्फ फेस पर है नहीं बल्कि अपने बॉडी पर भी कर सकते हैं। जिस प्रकार ये आपके फेस को प्रोटेक्ट करता है, हर प्रकार के डेमेज से बचाता है ठीक उसी प्रकार ये आपके बॉडी की भी रक्षा करेगा। आपके बॉडी को भी हर प्रकार के परेशानियों से बचाता है। इसका माॅइश्चराइजर आपके बॉडी को भी लंबे वक़्त तक हाईड्रेट रखता है।
फेस पर माॅइश्चराइजर यूज़ करना तो आता ही है, बॉडी पर तो और आसान है यूज़ करना। क्योंकि बॉडी पर आपको सीरम वगेरा नहीं लगाना पड़ता। तो बस आपको अपने बॉडी को पहले साफ करना है बॉडी वॉश या सोप से, उसके बाद आप सेटाफ़ील के माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते है। फेस की तरह बॉडी पर भी इसका असर रखता लम्बे वक़्त तक बना रहेगा।

10. साइड इफेक्ट से बचाता है

सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर को यूज़ करने की सबसे बड़ी खूबी ये है कि इससे साइड इफेक्ट की संभावना काफी कम होती है। यहाँ तक कि अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई समस्या है जैसे कि एक्ने, पिंपल, एक्जिमा या अन्य तो भी सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल आपको कोई नुकसान नहीं देता है। आपके स्किन से जुड़े समस्याओं में कोई छेड़खानी भी नहीं करता है, उसे पहले से ज्यादा बर्बाद नहीं करता है।
क्योंकि इसमें उपयोग किया गया फॉर्मूला ही इतना सेफ है कि नुकसान नहीं होता है। स्किन में कभी-कभी पिलींग (peeling) यानी स्किन का निकलना, इसकी भी समस्या होती है तो ऐसे में भी अगर सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल करेंगे तो समस्या नहीं होगी।
पिलींग में अधिक रूप से शुरू में एलर्जी वगेरा की समस्या आती है अगर कोई स्किनकेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाए क्योंकि उनमें हार्श केमिकल होता है।
लेकिन सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर के इस्तेमाल से आपको एलर्जी का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि इसमें मिनिमल फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है।
ये थे सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर के 10 बेहतरीन फ़ायदें। आप कोई भी सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल करेंगे आपको उपर बताये गए फ़ायदें तो मिलेंगे ही। आपको उसी माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल करना है जो आपके स्किन के लिए अच्छा हो। आपको इनका उपयोग डेली करना है, यूज़ करने के कुछ ही दिन में आपको अपने स्किन में फ़ायदा नज़र आने लगेगा।
उम्मीद है आपको ये अर्टिकल अच्छी लगी होगी, लाइक करें, कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताये और अपने दोस्तों के साथ भी share कर के उन्हें माॅइश्चराइजर यूज़ करने के लिए प्रेरित करें ताकि उनका स्किन भी हेल्थि रहें। ऐसी हीं जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ और फॉलो करें हमारे पेज को।
इसे भी पढें:

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
Goldenwaymart