सेटाफ़ील मॉइश्चराइज़र लगाने का सही तरीका जिससे त्वचा रहे नर्म एवं हाइड्रेटेड

Cetaphil Moisturizer uses in hindi
सेटाफ़ील एक ट्रस्टेड और अभी के वक़्त सबसे टॉप ब्रैंड है। इसके स्किनकेयर प्रोडक्ट अभी काफी डिमांड में है क्योंकि जिन लोगों ने इसका इस्तेमाल किया है उनके लिए इसके प्रोडक्ट काफी एफेक्टिव साबित हुए हैं। इसमें आपको सभी प्रकार के स्किनकेयर प्रोडक्ट और सभी स्किन टाइप के लिए मिल जायेंगे। इसके साथ ही इसमें जो भी फॉर्मूला और इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल होता है सभी सेफ होते हैं। और Dermatologists भी इसके प्रोडक्ट सज्जेस्ट करते हैं क्योंकि ये उनके द्वारा टेस्टेड और अप्रूव्ड है।
स्किनकेयर का सबसे जरूरी पार्ट होता है अपने स्किन को माॅइश्चराइज्ड रखना तभी आपका स्किन हेल्थि रहेगा और डलनेस जैसी समस्या से फ्री भी रहेगा। इसके रेगुलर उपयोग करने से स्किन में ग्लो आता है और आपका स्किन काफी यंग एवं फ्रेश लगता है। अभी गर्मियों के कारण बहुत से लोग माॅइश्चराइजर अप्लाई करना छोड़ देते है क्योंकि उन्हें काफी चिपचिपा सा लगने लगता है।
लेकिन सेटाफ़ील के माॅइश्चराइजर में नॉन स्टिकि और नॉन ग्रिसी फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है जिससे आपको ये सब महसूस नहीं होगा। काफी रिफ्रैशिंग सा लगेगा। वैसे तो सेटाफ़ील में आपको कई माॅइश्चराइजर मिल जायेंगे अलग स्किन टाइप के लिए लेकिन इनका यूज़ कैसे करना है वो हम इस अर्टिकल में समझेंगे।

सेटाफ़ील मॉइस्चराइज़र क्या है?

सेटाफ़ील एक विश्वप्रसिद्ध स्किनकेयर ब्रांड है, जो खासकर सेंसिटिव स्किन के लिए बने प्रोडक्ट्स बनाता है। इसका माॅइश्चराइजर विशेष रूप से त्वचा को हाइड्रेट करने, सॉफ्ट बनाने और उसे हानिकारक तत्वों से बचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

यह प्रोडक्ट बिना किसी हार्श केमिकल्स के बनाया गया होता है, जिससे यह लगभग सभी स्किन टाइप्स के लिए सुरक्षित होता है।

इसे भी पढें: सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर के फ़ायदें, साइड इफेक्ट्स, उपयोग करने का तरीका एवं रिव्यू

क्या सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर योग्य है?

अगर आप अपने स्किन टाइप को अच्छी तरह समझ कर उसकी जरूरत के हिसाब से सही माॅइश्चराइजर का चयन करेंगे तो हाँ, सेटाफ़ील का माॅइश्चराइजर आपके लिए बिल्कुल योग्य है। सिर्फ सही माॅइश्चराइजर चुनना ही नहीं होता बल्कि इसे आपको रेगुलर अप्लाई भी करना होगा, आपको इसे अपने डेली स्किनकेयर रूटीन में शामिल कर कंसिस्टेंटली इसका इस्तेमाल करना होगा।
इसे बनाया जाता है हल्के फॉर्मूला से जिससे अप्लाई करने पर ये किसी प्रकार से हेवी वाली फीलिंग न दे। माॅइश्चराइजर आपको लोशन, क्रीम के फॉर्म में मिल जायेगा है इनमें किसी भी प्रकार का हार्श केमिकल का उपयोग नहीं किया गया है। और सभी स्किन टाइप वाले लोग इसका उपयोग कर सकते हैं खास कर के सेंसिटिव स्किन वाले क्योंकि इसे फ्राग्रेंस फ्री भी रखा गया है।

मुख्य इंग्रेडिएंट्स

अगर बात करें इंग्रेडिएंट्स कि तो आपको भी पता है ये माॅइश्चराइजर के वैरिएशं पर निर्भर करता है। जैसे ड्राई स्किन वालों के माॅइश्चराइजर में अलग फॉर्मूला होगा वहीं ऑयलि वालों के लिए अलग। हाँ, लेकिन कुछ इंग्रेडिएंट्स ऐसे होते हैं जो सभी माॅइश्चराइजर में कॉमन होते हैं।
Glycerine उनमें से एक है, इसके बिना तो हर स्किनकेयर प्रोडक्ट अधूरा है। ये स्किन में हाईड्रेशन को बूस्ट करता है। इसका उपयोग कर के आप माॅइश्चराइजर को लॉक भी कर सकते हैं। Niacinamide, इसे vitamin B3 भी कहते हैं। इसके उपयोग से आप अपने स्किन टेक्स्चर और टोन में सुधार ला सकते हैं। अगर आपको किसी प्रकार के दाग है तो इसकी मदद से कम होने लगता है और ये आपके स्किन बेरिएर को भी सुधारने का कम करता है।
वहीं Panthenol जिसे प्रो विटामिन B5 भी कहते हैं, इससे स्किन में कूलिंग और हीलिंग इफेक्ट आता है। हाईड्रेशन को बढ़ावा देने में भी इसका उपयोग किया जाता है। इनके अलावा बाकी इंग्रेडिएंट्स वैरिएशं पर निर्भर करती है।
सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर के फायदे

1. सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त

यह मॉइस्चराइज़र ड्राय, ऑयली, नॉर्मल, सेंसिटिव और एक्ने-प्रोन स्किन के लिए भी उपयुक्त है।

2. गैर-कॉमेडोजेनिक (Non-comedogenic)

यह त्वचा के पोर्स को बंद नहीं करता, जिससे मुंहासे होने की संभावना कम होती है।

3. लाइटवेट और नॉन-ग्रीसी

यह त्वचा पर भारी महसूस नहीं होता, खासकर गर्मियों में यह बहुत आरामदायक रहता है।

4. त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है

यह त्वचा की गहराई में जाकर नमी प्रदान करता है और उसे मुलायम बनाए रखता है।

5. डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड

यह डॉक्टरों द्वारा टेस्ट किया गया है और त्वचा विशेषज्ञ इसे संवेदनशील त्वचा वालों को भी सलाह देते हैं।

सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर का यूज़ कैसे करना है? 

माॅइश्चराइजर यूज़ करने के दौरान सबसे पहला सवाल यही आता है कि इस यूज़ कैसे करना चाहिए? क्या हर स्किन टाइप के लिए अलग नियम है या सभी एक समान तरीके से यूज़ कर सकते हैं? खैर इस्तेमाल करने के तरीके में ज्यादा बदलाव तो नहीं है लेकिन हाँ ये अलग स्किन टाइप पर भी निर्भर करता है। इसलिए हम एक एक कर के सभी स्किन टाइप पर माॅइश्चराइजर के यूज़ को समझेंगे।

इसे भी पढें: सेटाफिल क्लींजर क्या है? जानें इसके फायदे एवं इस्तेमाल करने का तरीका

ड्राई स्किन
ऐसे स्किन टाइप वालों को माॅइश्चराइजर की बहुत आवश्यकता रहती है क्योंकि इनका स्किन हर थोड़ी देर में शुष्क पड़ जाता है। इसलिए ड्राई स्किन वालों को ऐसे माॅइश्चराइजर की तलाश रहती है जो इनके स्किन को एक बार अप्लाई करने से लंबे समय तक हाईड्रेटेड रखें। अब रही बात यूज़ करने कि तो वो काफी आसान है।
सबसे पहले तो आपको अपने चेहरे को क्लींजर की मदद से धोना पड़ेगा। इसके बाद अगर आप सीरम लगाते हैं तो उसे लगाए। जब सीरम अच्छी तरह से अब्सर्ब हो जाए तब आप माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि आपका स्किन ड्राई है तो आप एक छोटा माॅइश्चराइजर अपने साथ कैरी कर सकते हैं, जब भी आपको ड्राईनेस फील हो, अप्लाई कर लें।
और आपको बार-बार ये क्लींजर और सीरम नहीं लगाना होगा। इन्हें आप एक बार सुबह में और एक बार रात में हीं लगाए। बाकी माॅइश्चराइजर आप टाइम टु टाइम लगाते रहें।
ऑयलि स्किन
इनका स्किन पहले से ही ऑयलि रहता है जिससे रही अनईजी सा फील होता है, स्टिकिनेस सा लगता है। इसलिए ऐसे स्किन टाइप वालों को ऐसे माॅइश्चराइजर की तलाश रहती है जो आपके स्किन को और ज्यादा ऑयलि न बनाये और उनका टेक्स्चर बड़ी जल्दी आपके स्किन में अब्सर्ब भी हो जाए। ठंड में तो फ़िर भी ठीक है मगर गर्मी के वक़्त इन्हे बहुत दिक्कत आती है क्योंकि एक तो पसीना उपर से स्किन पूरा ऑयलि।
ऐसे में आपको उन्हीं माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए जिसे खास कर के आपके स्किन के लिए बनाया गया हो। आपको यूज़ करने के लिए सबसे पहले अपने स्किन को क्लींजर की मदद से क्लीन करना है। आप चाहे तो सीरम वाला पार्ट स्किप कर सकते हैं अगर आपको ज्यादा स्टिकिनेस फील होता हैं तो। आप माॅइश्चराइजर को अपने स्किन पर अप्लाई कर ले लेकिन ज्यादा नहीं करना हैं।
जितना आपके स्किन को जरूरत हैं उतना ही करना हैं। इसके साथ ही आप सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर जो ऑयलि स्किन के लिए है उसका उपयोग मेकअप के दौरान भी कर सकते हैं। वैसे आपको डेली माॅइश्चराइजर को सुबह और रात में अप्लाई करना है ताकि आपका स्किन सही रहे।
कॉम्बिनेशन स्किन
क्योंकि कॉम्बिनेशन है तो ड्राई और ऑयलि दोनों का ध्यान रखना होगा। आपको जरूरत है ऐसे माॅइश्चराइजर कि जिसमें फॉर्मूला बैलेंस तरीके से हो। अगर आप अपने स्किन टाइप के हिसाब से माॅइश्चराइजर का चयन नहीं करेंगे तो आपको मिक्सड रीएक्शन मिलेंगे। कुछ स्किन के एरिया पर आपको ज्यादा ड्राई लगेगा वहीं कुछ एरिया पर ऑयलि लगेगा।
ऐसे में आप माॅइश्चराइजर कॉम्बिनेशन स्किन टाइप वाले ही खरीदे और इसका यूज़ आपको काफी सावधानी से करना है। जहाँ-जहाँ आपका स्किन ड्राई है वहाँ आपको ज्यादा अप्लाई करना है वहीं जहाँ ऑयलि है उस जगह आपको हल्का सा ही अप्लाई करना है। इससे बैलेंस बना रहेगा स्किन में। इसका यूज़ करने से भी पहले आपको सबसे पहले आपने स्किन को क्लीन करना है और फ़िर सीरम लगा सकते हैं।
इसके बाद आप माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। ज्यादा क्वांटिटी में न निकाले, थोड़ा ही ले और अपने स्किन एरिया के हिसाब से अप्लाई करें। इसे भी आपको दिन में दो बार यूज़ करना है, एक सुबह में और एक रात में।
सेंसिटिव स्किन
अगर ऐसा स्किन टाइप है तो आपको प्रोडक्ट का चयन काफी सोच समझ के करना पड़ता है क्योंकि एलर्जी वगेरा के बहुत संभावना रहती है। खैर, इन सब मामलों में सेटाफ़ील बेस्ट रहता है क्योंकि इसमें ऐसे फॉर्मूला का इस्तेमाल ही नहीं किया जाता जिससे स्किन को नुकसान पहुँचे। सेंसिटिव स्किन को ध्यान में रख कर ही प्रोडक्ट को बनाया जाता है।
इसके साथ ही माॅइश्चराइजर में किसी प्रकार का कोई फ्राग्रेंस भी नहीं होता है। इसे यूज़ करना भी काफी आसान होता है, बस ध्यान रहे कि आप माॅइश्चराइजर को ज्यादा हार्ड तरीके से अपने फेस पर रब न करें। सबसे पहले आपको क्लींजर से स्किन को साफ करना है फ़िर आप माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एक्ने प्रोन स्किन
ऐसे स्किन टाइप वालों को भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल काफी देख कर करना पड़ता है क्योंकि कब इनका एक्ने बढ़ जाए इसकी कोई गारंटी नहीं होती है। मगर सेटाफ़ील एक्ने प्रोन स्किन वालों को भी माॅइश्चराइजर और अन्य स्किनकेयर प्रोडक्ट ऑफर करता है। किसी भी प्रकार के हार्श केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता जिससे आपका एक्ने बढ़ने लगे।
फिर भी आपको अपने स्किन टाइप को ध्यान में रखकर ऐसा माॅइश्चराइजर लेना चाहिए जो हल्का हो।यूज़ करने के लिए अपने फेस को क्लींजर की मदद से क्लीन कर ले, फ़िर आप माॅइश्चराइजर को अप्लाई करे। अगर आप एक्ने की ट्रीटमेंट ले रहे हैं तो माॅइश्चराइजर के पहले आप अपने demats द्वारा बताये गए प्रोडक्ट को अप्लाई करें। इसके साथ ही आपको ध्यान रखना है कि माॅइश्चराइजर को सही मात्रा में इस्तेमाल करे, जरूरत से ज्यादा यूज़ न करें।

कुछ सावधानियाँ

  • उपयोग से पहले पैच टेस्ट करें।

  • आंखों के संपर्क में आने से बचाएं।

  • अगर किसी प्रकार की एलर्जी या रैश हो तो तुरंत उपयोग बंद कर दें और डॉक्टर से संपर्क करें।

  • बहुत ज्यादा मात्रा में लगाने से त्वचा ऑयली लग सकती है।

कौन-कौन इसका उपयोग कर सकता है?

  1. पुरुष और महिलाएं दोनों

  2. बच्चों के लिए भी सुरक्षित (डॉक्टर की सलाह से)

  3. एक्ने, एक्जिमा, रोसाशिया जैसी स्किन कंडीशंस में

  4. मेकअप के नीचे बेस के रूप में

  5. सनबर्न या इरिटेशन के बाद त्वचा को शांत करने के लिए

तो ये थे सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर के यूज़ अलग-अलग स्किन टाइप के अनुसार। स्किन को क्लीन करना सभी स्किन टाइप के लिए जरूरी है उसके बाद ही आप माॅइश्चराइजर को लगा सकते हैं। इसके साथ ही आपको वही माॅइश्चराइजर लेना है जो आपके स्किन टाइप के साथ मैच करे और उपर बताये गए तरीके से यूज़ करे। आपको इसके फ़ायदें जरूर नज़र आयेंगे।
अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक करे, कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताये और अपने दोस्तों के साथ भी share करे। ऐसी ही जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
Goldenwaymart