गार्नियर फेस वॉश: त्वचा की ताजगी और निखार का राज | Best 6 Garnier Face Wash

Garnier Face Wash ke Fayde in hindi

चेहरे को साफ करना स्कीनकेयर का पहला स्टेप है, उसके बाद ही आप आगे की प्रक्रिया कर सकते हैं। इसलिए ऐसे में आपको जरूरत है किसी अच्छे फेस वॉश और क्लींजर कि ताकि वो आपके फेस को अच्छी तरह से साफ करे, सारी impurities को रिमूव करे। अगर गंदगी चेहरे से सही से नहीं हटेगा तो आपको स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती है जैसे एक्ने, पिंपल और इरीटेशन। इसके साथ ही dullness की समस्या भी हो सकती है।

मार्केट में आपको कई प्रोडक्ट्स मिल जायेंगी लेकिन गार्नियर का दावा है कि इसके प्रोडक्ट्स काफी गहराई से आपके चेहरे को क्लीन करता है और अन्य फ़ायदें जैसे कि चेहरे में ग्लोविंग इफ़ेक्ट लाना या हेल्थि रखने का भी काम करता है। और गार्नियर trusted ब्रैंड भी है और लोगों को इससे फ़ायदें भी होते हैं तभी तो लोग इसके प्रोडक्ट को प्रेफर करते हैं।

अगर बात करें गार्नियर की facewashes कि तो इसमें आपको कई variation मिल जायेंगे आपके स्किन टाइप के अनुसार। इसके लिए आपको जरूरत है ये समझने की कि आपके चेहरे के लिए कौन सा फेस वॉश बेहतर रहेगा। इसलिए आज के अर्टिकल में हम गार्नियर के सभी प्रकार के facewashes के बारे में जानेंगे।

सबसे पहले आपको फेस वॉश के प्रकार का चयन करना है उसके बाद आप अपने स्किन टाइप के अनुसार फेस वॉश या क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढें: चेहरे पर ताजगी और निखार लाए वो भी सिर्फ एक वाॅश में-Garnier face wash ke fayde uses

गार्नियर फेस वॉश के फ़ायदें
1. Garnier Foam Face Wash

फोम फेस वॉश का इस्तेमाल ज्यादातर combination स्किन वाले लोग करते हैं। जैसा कि आपको नाम से पता चल ही जा रहा है कि फोम मतलब झाग होता है, आप जब भी गार्नियर के फोमिङ फेस वॉश का इस्तेमाल करेंगे तो उनमें से झाग निकलेगा। इसके अंदर जो facewashes होते हैं उनका टेक्स्चर जेल और क्रीम के बीच में आता है। आप जब भी फोम वाले फेस वॉश के टेक्स्चर को अपनी हथेली पर निकालेंगे तो नॉर्मल जेल या क्रीम के फॉर्म में दिखेगा, फिर आप जैसे-जैसे उसे अपने फेस पर apply करना शुरू करेंगे उसमें से फोम निकलने लगेगा।

फोम facewashes और क्लींजर चेहरे से एक्सेस ऑयल को रिमूव करने का काम करता है। इसका फोमिङ पर्टिकल आपके चेहरे के हर एक impurity को अच्छी तरह से क्लीन करता है। फोमिङ फेस वॉश को इस्तेमाल करने का अगर कोई संभव नुकसान है तो वो ये है कि चेहरे को क्लीन करने के साथ ये आपके स्किन के नैचुरल ऑयल को भी रिमूव कर देता है।

नैचुरल ऑयल के न रहने से आपको अपने स्किन में ड्राईनेस की समस्या का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए आपको एल अच्छे moisturizer की जरूरत पड़ेगी ताकि आपका स्किन moisturized रहे।

इसे भी पढें: Garnier Face Wash fayde: खूबसूरत ग्लोविंग एव॓ फ्रेश त्वचा का राज़

2Garnier Gel Face Wash

अगर आपका स्किन ऑयलि, एक्ने प्रोन और सेंसिटिव है तो गार्नियर के जेल फेस वॉश आपके लिए काफी फायदेमंद होंगे। और जेल फॉर्म तो आपको पता ही है कि कैसा होता है, इसका टेक्स्चर सही रहता है टिकाऊ होता है। गार्नियर के जेल फेस वॉश और क्लींजर deep cleaning के लिए सही होता है।

Deep cleansing के साथ ये जेल facewashes आपके स्किन से एक्सेस sebum को रिमूव कर देते है जिससे आपको चिपचिपापन और हेवी सा महसूस होता है। जेल facewashes में ऐसे फॉर्मूला का उपयोग किया जाता है जिसे आपके चेहरे पर apply करने पर स्किन का हर एक पोर nourished  हो जाता है जिससे चेहरे पर नैचुरल ग्लो आता है।

जेल फेस वॉश की एक खास बात ये है कि इसे apply करने पर ये आपके चेहरे से नैचुरल ऑयल को रिमूव नहीं करता है, इससे आपका स्किन ड्राई नहीं होता है और moisturized भी रहता है। अगर देखा जाए तो गार्नियर में आपको Vitamin C जेल फेस वॉश मिल जायेगा, इसमें Vitamin C के साथ लेमन एक्स्ट्रैट का फॉर्मूला का उपयोग किया गया है।

एक्सेस ऑयल और impurities को रिमूव करने के साथ इस vitamin c फेस वॉश से आपके स्किन में brightening इफेक्ट भी आता है वो भी इंस्टेंट।

3Garnier Cream Face Wash

क्रिमी फेस वॉश की टेक्स्चर की बात करें तो वो थिक होती है, जिससे फेस वॉश को हथेली पर निकालने पर स्लिप नहीं करेगा। जहाँ apply करेंगे वहाँ टिक कर रहेगा और स्किन पोर में अच्छी तरह से मिक्स भी हो जायेगा। गार्नियर के क्रिमी facewashes में moisturizing इंग्रेडिएंट्स स्ट्रॉंग मात्रा में रहती है जैसे मिल्क और हनी जिससे आपका चेहरा ड्राई बिल्कुल नहीं होगा।

क्रिमि फेस वॉश और क्लींजर की एक खास बात ये भी होती है कि ये चेहरे को साफ तो करते ही हैं गहरी रूप से लेकिन इसके साथ ही आपके स्किन को moiturized भी रखते हैं। आपके स्किन के नैचुरल ऑयल को भी नहीं रिमूव होने देते हैं। आप makeup रिमूव करने के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं क्योंकि इनका टेक्स्चर काफी थिक होता है तो रिमूव करने के दौरान एफेक्टिव होता है।

वैसे तो ड्राई स्किन टाइप वालों के लिए क्रिमि फेस वॉश फायदेमंद होते हैं मगर इसके अलावा दूसरे स्किन टाइप वाले भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। गार्नियर का ऐसा कहना है कि इसके क्रिमि facewashes का इस्तेमाल आप डबल क्लींजिंग के रूप में भी कर सकते हैं। क्रिमि फेस वॉश lotion की तरह होते हैं लेकिन रनिंग नहीं होता इनका टेक्स्चर।

इसे भी पढेंGarnier Face Wash : Benefits, Side Effects and Uses in hindi

4Garnier Bar Cleanser

बार क्लींजर का नाम सुनते ही आपके मन में पहला ख्याल ये ही आया होगा कि ये किसी प्रकार का कोई सोप होगा लेकिन अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो बिल्कुल गलत है। ये आपके डेली रेगुलर सोप की तरह नहीं होता, गार्नियर का बार क्लींजर सोप फ्री होता है और आपके स्किन के लिए काफी एफेक्टिव होता है।

गार्नियर का ये बार क्लींजर आपके चेहरे को अच्छी तरह से साफ करता है, चेहरे पर चिपकी impurities को भी रिमूव करता है, dirt को हटाता है और अगर आपको एक्सेस ऑयल की समस्या है तो उसे कंट्रोल करता है। इस बार में moisturizing फीचर भी है और चेहरे पर apply करने के दौरान ये आपके स्किन से नैचुरल ऑयल को रिमूव नहीं करता है।

अगर आपका स्किन जल्दी dehydrated हो जाता है तो इस बार का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद होगा। इसे कैरी करना और इसका इस्तेमाल भी काफी आसान है। सबसे पहले आप इस बार को अपने हथेली पर थोड़ा पानी डाल कर रगड़े, फिर उस हाथ से अपने फेस पर apply करे अच्छी तरह से, और आखिर में साफ पानी से धो ले।

5Garnier Micellar Cleanser

गार्नियर के Micellar क्लींजर का इस्तेमाल सभी स्किन टाइप के लोग कर सकते हैं, इसमें आपको तीन प्रकार के क्लींजर या फेस वॉश मिल जायेंगे और तीनों अलग स्किन टाइप के लिए हैं तो आप अपने स्किन टाइप के हिसाब से यूज़ कर सकते हैं। हालांकि गार्नियर के Micellar क्लींजर के टेक्स्चर की बात करे तो काफी हल्की होती है जिससे आपको स्किन पर apply करने में भी आसानी होगा।

Micellar क्लींजर की खास बात ये है कि ये tiny molecule से मिलकर बना रहता है और इसका टेक्स्चर पानी की तरह होता है। इसमें ऐसे फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है जिससे एक ही बार में चुंबक की तरह सभी गंदगी को खींच कर बाहर निकाल देता है। कितना भी हेवी makeup हो, इसकी मदद से आप उसे रिमूव कर सकते हैं। Micellar cleanser की एक और खास बात ये है कि आपके चेहरे को साफ कर देता है और आपको इसमें साफ पानी से साफ करने की जरूरत भी नहीं है।

बाद में पानी से धोना ऑपशनल है अगर आप चाहे तो कर सकते हैं वरना न करने पर भी आपका स्किन साफ हो जायेगा। इस क्लींजर का इस्तेमाल बहुत से कारण की वजह से कर सकते हैं। स्किन पर एफेक्टिव होने के साथ आपके स्किन टोन को सुधारता है।

6Garnier Clay Face Wash

अगर आपका स्किन टाइप ऑयलि या combination है तो आप गार्नियर के clay facewashes का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही गार्नियर के कुछ clay facewash एक्ने प्रोन स्किन के लिए भी है और देखा जाए तो ज्यादातर clay facewashes पुरुषों के लिए है।

क्ले फेस वॉश का उपयोग करने से आपका स्किन बिल्कुल फ्रेश सा लगेगा। ये स्किन के हर एक पोर में जाता है और अच्छी तरह से lather हो जाता है। इसमें उपयोग किये गए इंग्रेडिएंट्स भी नैचुरल होते हैं और स्किन के लिए सेफ होते हैं। क्ले फेस वॉश की सहायता से आप स्किन से एक्सेस ऑयल और सभी प्रकार के toxins को भी हटा सकते हैं।

क्योंकि इनमें किसी भी प्रकार के हार्श केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है तो क्ले फेस वॉश का उपयोग सेंसिटिव स्किन वाले भी कर सकते हैं। बस एक बार इंग्रेडिएंट्स की पूरी लिस्ट चेक कर ले ताकि बाद में किसी प्रकार के एलर्जी का सामना न करना पड़े।

इसे भी पढेंगार्नियर फेस वाॅश कैसे लगाया जाता है? garnier face wash lagane ka tarika benefits

और आखरी में

तो ये थे गार्नियर के 6 प्रकार के फेस वॉश और उनके फ़ायदें। इन 6 facewashes के अंदर आपको कई प्रकार के फेस वॉश और क्लींजर मिल जायेंगे। आप अपने प्रेफरेंस के हिसाब से अपने स्किन के लिए चुन सकते हैं।

उम्मीद है आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी, अगर पसंद आई है तो लाइक करें, कॉमेंट कर के अपने अनुभव जरूर share करें और उन लोगों के साथ भी share करें जिन्हें अपने स्किन के लिए facewash या cleanser चुनने में मुश्किल हो रही है।

ऐसी ही जानकारियों के लिए बने रहे हमारे साथ और फॉलो करे हमारे पेज को।

also read :

Garnier Face Wash for Pimples in hindi – गार्नियर फेस वॉश

Garnier Face Wash Side Effects in hindi | गार्नियर फेस वॉश

Garnier Face Wash : Benefits, Side Effects and Uses in hindi

Garnier ka face wash lagane ke fayde | 4 सर्वश्रेष्ठ फेस वॉश

Garnier Skin Naturals Pure Active neem Face Wash के फायदे, नुकसान एव॔ इस्तेमाल

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
Goldenwaymart