Garnier Face Wash : क्या आप भी सोच रहे है कौन सा फेस वॉश इस्तेमाल करें ? आजकल मार्केट में तो तरह-तरह के फेस वॉश मिल जायेंगे मगर सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या वो फेस वॉश सच में उपयोग करने लायक होते हैं या नहीं। इसलिए हमे ऐसे प्रोडक्ट का उपयोग करना चाहिए जो कि काफी जानी-मानी हो। मार्केट में प्रचलित होने की वजह से उन पर विश्वास करना आसान हो जाता है।
अगर बात हो मार्केट वैल्यू और ब्रांडिंग कि तो Garnier का नाम उनमें से एक है। उपर से जो भी Garnier का प्रोडक्ट एक बार इस्तेमाल कर लेता है, उसके बाद दूसरे किसी प्रोडक्ट के बारे में नहीं सोचता। वैसे तो Garnier के भी बहुत सारे products आते है मगर यहाँ हम इसके फेस वॉश के बारे में चर्चा करेंगे।
यदि आप Garnier का फेस वॉश लेने का सोच रहे हैं मगर आपको उससे जुड़ी कुछ उलझने या सवाल है तो इस article को पूरा पढ़े क्योंकि इसमें हम Garnier Face Wash से संबंधित प्रत्येक विषय जो किसी भी इंसान को इस्तेमाल करने से पहले पता होनी चाहिए, वो सब पर बात करेंगें|
गार्निअर फेस वॉश के प्रकार | Types of Garnier Face Wash
फेस वॉश एक तरह के नहीं होते हैं क्योंकि हर किसी का अलग स्किन टोन है और Garnier ने प्रत्येक स्किन टोन के लिए अलग-अलग face washes लौंच किये हैं। स्किन टोन के अलावा, इनके फेस वॉश season special भी होते हैं। तो आइये देखते हैं कुछ Garnier Face washes
also read : garnier face wash ke fayde | टॉप 5 बेस्ट गार्नियर फेस वाश एवं इसके लगाने का तरीका
1. Garnier Skin Naturals Light Complete Duo Action Face Wash Uses
अगर आपका स्किन ओइली या नॉर्मल है तो आप इस फेस वॉश का उपयोग अवश्य रूप से करें। वैसे भी दिन भी की धूल मिट्टी की वजह से हमारा चेहरा काफी खराब हो जाता है। Dust की वजह से कई बार तो पिंपल भी निकल आते है और पिंपल भला किसको ही पसंद होगा ?
इसलिए Garnier लाया है आपके लिए एक ऐसा फेस वॉश जिसमें white clay और निंबू की भरपूर सकती है। इनके साथ इसको white duo action भी कहते है क्योंकि इसको लगाने से dark spots, pimples, और dullness एक ही वॉश में खत्म हो जाता है। इसमें कुछ ऐसी properties है जो आपके स्किन को एक bright look देता है।
White clay की वजह से जो भी ऑयली पिगमेंट रहता है आपके स्किन पर, वो सभी हट जाते हैं क्योंकि वो उन पिगमेंट को सोख लेता है। और निम्बू आपके चेहरे से dark spots को एक चुटकी में हटा देता है। कुल मिलाकर, इस फेस वॉश को इस्तेमाल करने पर आपको एक refreshing feeling आयेगी और आप इसका उपयोग हर रोज़ कर सकते हैं। also read : Garnier ka face wash lagane ke fayde | चेहरे को बनाये ग्लोइंग
गार्निअर स्किन लाइट नेचुरल कम्पलीट डुओ एक्शन फेस वॉश के फायदे
• नॉर्मल और ऑयली स्किन के लिए काफी लाभदायक है। अगर आपका स्किन कुछ ज्यादा ही ऑयली है तो इसे लगाने से ऑयल की मात्रा कम हो जायेगी।
• नैचुरल और helathy ingrediants है इसलिए आप इसे हर रोज़ लगा सकते हैं।
• इसकी ख़ुशबू इतनी शानदार है कि आपका मन कभी नहीं करेगा उनसे दूर जाने का।
• make-up लगा कर तो हम बहुत अच्छे दिखते हैं मगर उतारने में बहुत मुश्किल होती है। ऐसे में अगर आप ये फेस वॉश का प्रयोग करेंगे तो आप सिर्फ एक ही वॉश में बिल्कुल आसानी से make up उतारने में safalr रहेंगे।
• इसे खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे भी नहीं लगाने पड़ेंगे।
Side effects
• अगर आपका स्किन कुछ ज्यादा ही sensitive है तो irritation, rashes, और itching होने की संभावना है। इसलिए बिना trial के किसी भी प्रोडक्ट का उपयोग नहीं करना चाहिए।
• जैसा कि आप जानते हैं कि ऑयली स्किन के लिए काफी उपयोगी है क्योंकि इसके पॉवरफुल ingredients की वजह से इसमें ऑयल absorption capacity है जिससे कि आपका स्किन dry भी हो सकता है।
2. Garnier Skin Naturals Light Complete Fairness Face Wash Uses
इस फेस वॉश को उपयोग करने में कोई रोक-टोक नहीं है क्योंकि ये सभी Skin types के लिए उचित है। जब भी हमारा स्किन धूल या गंदगी के संपर्क में आता है तो स्किन dark और dull हो जाता है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो बहुत जल्द हमारी स्किन खराब हो जायेगी। ऐसे में हमे Garnier का natural light complete fairness फेस वॉश का उपयोग करना चाहिए।
इसमें pure yuzu lemon की मात्रा है इसलिए इससे हमे बहुत सारे फेस benefits मिल जायेंगे। इसको लगाने से आपकी स्किन की जो naturality है वो कभी नहीं खोयेगी। आप इसे हर रोज़ लगा सकते है क्योंकि ये आपके चेहरे में जो कुछ भी गंदगी है, उसे बहुत ही आसानी से हटा कर आपको ये साफ चेहरा देता है।
और आपकी स्किन जो pollution की वजह से dull हो गयी थी वो भी हट जायेगी। धूप के संपर्क में आने की वजह से जो आपकी स्किन tan हो जाती है, ये उससे भी बचायेगी। और पढ़ें : नंबर वन फेसवॉश | Gora hone ke liye koun sa face wash lagaen
गार्निअर स्किन नेचुरल लाइट कम्पलीट फेयरनेस फेस वॉश के फायदे
• चाहे आपका स्किन type कैसा भी हो आप इस फेस वॉश का उपयोग कर सकते है क्योंकि ये हर तरह के skin tone के लिए उचित है।
• इसमें parabean की मिलावट भी नहीं है। सारे ingredients नैचुरल और healthy है। Lab से tested materials से ही इस फेस वॉश को बनाया गया है।
• ये आपके चेहरे के एक्सेस ऑयल को भी absorb कर लेता है जिससे आप काफी fresh सा फील करेंगे।
• एक वॉश से चेहरे की सारी impurities हट जाती है और आपका चेहरा पहले की तरह बिल्कुल dust free हो जायेगा।
Side effects
अगर देखा जाए तो इसके कुछ खास side effects नहीं है।
• लेकिन अगर आपका स्किन sensitive है तो ज़रा सावधानी से इसका उपयोग करे क्योंकि reaction होने की संभावना अधिक है।
• इससे make up आसानी से नहीं उतरता। एक से ज्यादा वॉश लगते है उन्हें निकालने में।
also read : Mamaearth Face Wash in hindi इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन के लिए
3. Garnier Skin Naturals Gentle Soothing Face Wash Uses
अगर आपका स्किन texrure नॉर्मल है तो आप इस फेस वॉश का प्रयोग कर सकते हैं। इसमें बहुत सारे नैचुरल पदार्थ हैं जो कि आपके स्किन को protect करने में पूरा सहयोग करेंगे। इसमें सोप फ्री जेल फॉर्मूला है जिसकी वजह से आपको refreshing महसूस होगा इसे लगाने के बाद। अगर देखा जाए तो ये पूरा फेस वॉश ही बहुत सारे fruits से मिलकर बना है।
इसका alpha hydroxy acid, orange fruit properties, और herbarepair आपको एक helathy, glowing, और clean स्किन देगा। इन सब के साथ इसमें बहुत सारे acids भी हैं जिसमें से एक है Salicylic acid. इस acid को एक strong पिगमेंट माना जाता है acne removing के लिए। इस फेस वॉश में वो सारी properties है जो स्किन repairing के लिए जरूरी है।
तो अगर ओवर ऑल बात करें इस फेस वॉश की तो काफी healthy materials से मिल कर बनाया गया है। और अगर आप कोई herbal फेस वॉश खोज रहे हैं तो एक बार से जरूर इस्तेमाल करे। इससे आपके चेहरे पर जो भी दाग धब्बे हैं तो धीरे-धीरे भर जायेंगे। और आप बहुत जल्द एक clear और smooth skin पाएंगे।
गार्निअर स्किन नेचुरल जेंटल सूथिंग फेस वॉश के फायदे
• इसका gel फॉर्मूला ऐसे दूसरे face washes से अलग बनाता है। Gel फॉर्मूला बिल्कुल नैचुरल ingredients के सहयोग से बनाया गया है, जो कि बिल्कुल soap free है।
• इसके सारे properties फायदेमंद है इसलिए आप इसका उपयोग हर रोज़ कर सकते है।
• अगर आप acne से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप इसका उपयोग कर सकते है।
• इसे लगाने से आप helathy glow भी पा सकते हैं।
Side Effects
• हर तरह के स्किन के लिए नहीं है, सिर्फ नॉर्मल स्किन के लिए ही है।
• इसकी महक नैचुरल नहीं बल्कि आर्टिफिशियल है। मतलब इसे अलग से इसमें add किया गया है।
• Make up हटाने के लिए इसका उपयोग न करे क्योंकि व्यर्थ है।
• सिर्फ mild acne control संभव है।
4. Garnier Pure Active Neem Face Wash Uses
खैर, नाम से ही पता लगता है कि इसका main ingredient नीम है। मगर इसके साथ इसमें tea tree ऑयल का भी महत्वपूर्ण योगदान है। ये दोनों बिल्कुल नैचुरल properties है जो पिंपल को हटाने में मदद करेगा। पिंपल के साथ जो pollution की वजह से धूल मिट्टी और गंदगी आ जाती है हमारे चेहरे पर, ये उसे भी चुटकियों में दफा कर देगा।
अगर आप impurities free skin चाहते हैं तो Garnier Pure Active Neem फेस वॉश का इस्तेमाल जरूर करें।
गार्निअर प्योर एक्टिव नीम फेस वॉश के फायदे
• हर skin type के लोग इसका उपयोग कर सकते है।
• ये फेस वॉश एकदम affordable है, मतलब बहुत कम दामों में आपको मिल जायेगी।
• अगर आपका चेहरा बहुत ज्यादा ऑयलि है तो इसमें कुछ ऐसे properties है जो excess oil को control कर लेते हैं।
Side Effects
• इसमें SLES है।
• अगर आपके चेहरे पर पिंपल नहीं है और अपने इसका उपयोग कर लिया तो पिंपल होने की संभावना है। इसलिए इसको हर रोज़ न लगाए।
तो ये थे Garnier के टॉप 4 face washes जिसको आप consider जरूर करे क्योंकि हर कोई अपने skin tone के हिसाब से best results देते है। अब आपने पूरा article पढ़ ही लिया है तो अपने चेहर की texture और requirement के अनुसार order करें अपना फेस वॉश। और जल्दी से comment में बताये आपको कौन सा पसंद आया।
Beauty products से जुड़ी जानकारी पाने के लिए बने रहे हमारे पेज के साथ।
और पढ़े :
ये है 5 बेस्ट गार्नियर क्रीम के नाम | Garnier Cream ke fayde