Ghar par Wax kaise banaye
वैक्सिंग जैसे शब्द से तो आप सभी परिचित होंगे। हालाँकि आप में से अधिकतर लोग इसे रेगुलर करवाते भी होंगे। वैक्सिंग करवाने या तो आप बाहर जाते होंगे या फिर मार्केट से वैक्सिंग स्ट्रिप खरीदकर घर पर इस्तेमाल करते होंगे। मगर दोनों ही परिस्थिति में आप आर्टिफिशियल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।
वैक्स हम अपने स्किन से हेयर रिमूव करने के लिए करते हैं। वैक्सिंग की प्रक्रिया थोड़ी तकलीफदेह जरूर होती है मगर हेयर के रिमूव होने से आपका स्किन बिल्कुल smooth लगने लगता है। एक बार वैक्स करने के बाद 4-5 सप्ताह तक इसका असर रहता है।
हमारी स्किन काफी सेंसिटिव होती है जिसकी वजह से एलर्जी या रिएक्शन होने की संभावना अधिक हो जाती है। इसलिए ऐसे में बाहर के प्रोडक्ट्स के बजाय घर पर बने वैक्स का उपयोग करना ज्यादा सही रहेगा। इस अर्टिकल में हम आपको वैक्स बनाने के आसान तरीके बताएँगे। वैक्स के भी कई प्रकार होते हैं और आपके बॉडी के हेयर ग्रोथ के अनुसार आपको अपने लिए वैक्स बनाना होगा।
घर पर वैक्स कैसे बनाएँ?-How to make wax at home
घर पर बने वैक्स मार्केट वाले वैक्सिंग प्रोडक्ट्स से कम दर्द देते हैं क्योंकि मार्केट के प्रोडक्ट्स आपके स्किन को काफी गहरी तौर पर जकड़ लेते हैं मगर होममेड वैक्स सिर्फ आपके बालों को ही जकड़ता है जिसकी वजह से कम तकलीफ होती है। इसके साथ ही घर पर बना वैक्स काफी नैचुरल और सेफ होता है।
1. शुगर(चीनी) वैक्स
वैसे तो वैक्स बिना सुगर के भी बनते हैं मगर शुगर वैक्स सिर्फ आपके स्किन से हेयर को ही रिमूव करता है। बिना शुगर के वैक्स आपके स्किन को भी नुकसान दे सकते हैं। वैक्सिंग करने के बाद आपने नोटिस किया होगा कि आपके स्किन पर कुछ patches हो जाते हैं और शुगर वैक्स उन patches के bacteria से लड़ने में मदद करता है।
शुगर वैक्स को बनाने के लिए आपको एक कप चीनी लेना है, थोड़ा सा निम्बू का रस और पानी। इन तीनों को अच्छी तरह से मिक्स कर ले, फिर उसे एक पैन में डालें और 10 मिनट तक पकने दे। पकने के दौरान आपको इस मिक्स्चर को चलाते रहना है वरना चीनी के छोटे-छोटे लम्प्स हो जायेंगे। 10 मिनट के बाद गैस बंद कर दे, इसे किसी ज़ार में डाल दे और ठंडा होने दे।
ठंडा होने के बाद आप अपने शुगर वैक्स का उपयोग कर सकते हैं। अपने बॉडी के अलावा आप इस वैक्स को अपने चेहरे पर भी लगा सकते हैं।
और पढ़ें : पिम्पल हटाने का आसान तरीका | How to Remove Pimples in hindi
2. चॉकलेट वैक्स
चॉकलेट खाना किसे पसंद नहीं है? लेकिन इसे खाने के अलावा इसका इस्तेमाल आप वैक्स के रूप में भी कर सकते हैं। इस वैक्स को बनाने के लिए आपको एक चम्मच कोका पाऊडर, 1 चम्मच glycerine, 2 चम्मच पानी, 1 चम्मच शुगर और थोड़ा सा निम्बू का रस लेना है। शुगर और लेमन जूस के होने की वजह से आपके स्किन से सिर्फ हेयर रिमूव होंगे और glycerine और कोका पाऊडर आपके स्किन को उसी वक़्त moisturize भी कर देगा।
चॉकलेट वैक्स बनाने के लिए आपको glycerine, पानी, चीनी और लेमन जूस को एक पैन में डाल लेना है और अच्छे से मिक्स करना है। मिक्स करने के बाद आपको उसे गैस पर मध्य आँच में पकाना है और उसे हिलाते रहना है ताकि lumps न बन जाए। इस मिक्स्चर को आपको तब तक पकाना है जब तक उसमें गोल्डन रंग न आये। इसके बाद आपको गैस थोड़े देर के लिए बंद करना होगा ताकि आप कोका पाउडर डाल सकें। पाउडर डालने के बाद फिर से गैस ऑन करें और थोड़ी देर अपने मिक्स्चर को हिलाए।
बस तैयार है आपका चॉकलेट वैक्स। आपको इसे किसी ज़ार में डाल लेना है, हमेशा ग्लास के ही ज़ार का उपयोग करें।
3. एलोवेरा वैक्स
एलोवेरा का वैक्स काफी नैचुरल और हेल्दी होता है लेकिन इस वैक्स को बनाने के लिए आपको एलोवेरा के साथ गेलाटीन (gelatin) का भी उपयोग करना होगा क्योंकि इस वैक्स का बेस (base) ही गेलाटीन होता है। इस वैक्स का उपयोग उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा जिनके बॉडी पर कम हेयर होते हैं।
इस वैक्स को बनाने के लिए तो सबसे पहले एलोवेरा का जेल, थोड़ा कच्चा दूध और एक चम्मच गेलाटीन को एक ऐसे बोल (bowl) में लेना है जो माइक्रोवेव (microwave) के लिए सही हो। उसके बाद आपको सभी इंग्रेडिएंट्स को अच्छी तरह से मिक्स कर लेना है और कुछ क्षण के लिए उसे माईक्रोवेव में सेट कर देना है।
इस वैक्स को यूज़ करने के लिए आपको अन्य वैक्सों की तरह इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। बस इसे माईक्रोवेव से निकाले, अपने हाथ, पैर और चेहरे के लिए इसका इस्तेमाल करें। खासकर चेहरे की हेयर रिमूवल प्रक्रिया के लिए एलोवेरा वैक्स काफी फायदेमंद साबित होगा।
also read : Home Remedies for Skin Pigmentation in hindi | झाइयों को जड़ से कैसे ख़त्म करें
4. हनी वैक्स
हनी खुद में ही एक हेल्थि चीज़ है जिसका उपयोग खाने से लेकर स्किनकेयर तक होता है। इसमें काफी स्ट्रॉंग एलिमेंट भी है जैसे anti inflammatory और anti microbial जो इसे हर जगह फायदेमंद बनाते है। इसके साथ ही हनी काफी hydrating होता है तो चेहरे के लिए काफी लाभदायक होता है। इसलिए हनी वैक्स का इस्तेमाल सिर्फ चेहरे के लिए ही होता है।
इसको बनाने के लिए आपको आधी कप हनी, पानी और 1 कप शुगर लेनी है। इन तीनों को एक पैन में डालकर आपको इसे मध्य आँच में गैस पर पकाना है। जब तक इसका रंग ब्राउन न हो जाए, आपको अपने मिक्स्चर को चलाते रहना है। रंग आते ही आपको गैस बंद कर देना है, वैक्स को काँच के ज़ार में ट्रांस्फर कर दे और ठंडा होने दे। उसके बाद आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
5. फ्रूट वैक्स
आमतौर पर हम सबको पता है कि फल कितने लाभदायक होते हैं, इनमें vitamins, minerals और antioxidants जैसी हेल्दी चीजें रहती है। फ्रूट वैक्स को बनाने के लिए आपको अपनी पसंदीदा फल ले लेनी है। इसके साथ ही आपको 2 कप पीसी हुई चीनी, आधी कप निम्बू का रस, 1 चम्मच नामक, 2 चम्मच पानी और अपने पसंदीदा फल का या तो रस निकाल ले या फिर उसके सूखे पाऊडर बना ले।
सभी इंग्रेडिएंट्स को पैन में डालकर अच्छे से मिक्स कर ले और आखिर में आपको अपने पसंदीदा फल के पाऊडर या रस को उस मिक्स्चर में डालना है। फिर उस पैन को गैस पर चढ़ा दे और मध्य आँच में उसे तब तक रहने दे जब तक वो पिघल न जाए। पिघलने के बाद मिक्स्चर को पकाना है, उसे चलाते रहना है जब तक आपको अपने फ्रूट वैक्स की layering बॉडी पर लगाने लायक ना लगे।
Layering के बाद आप गैस बंद कर दे और अपने फ्रूट वैक्स को एक बोल में ट्रांस्फर करना है, फिर उसमें आपको शुगर वैक्स भी add करना है। बस इतना करते ही आपका फ्रूट वैक्स पूरी तरह से तैयार है और वैक्स के ठंड होते ही आप उसका इस्तेमाल कर सकते है।
6. वाइट चॉकलेट वैक्स
वाइट चॉकलेट वैक्स काफी हेल्दी होता है और अन्य वैक्सों की तुलना में ये आपके स्किन पर थोड़ा नर्म रहेगा। इसके साथ ही ये आपके स्किन पोर को एक्स्पैंड करता है ताकि वैक्सिंग के दौरान आपको ज्यादा तकलीफ ना हो। वाइट चॉकलेट वैक्स आपके स्किन के प्रीमैच्योर एजिन्ग (premature ageing) को भी कम करने में मदद करता है।
जितने इसके फ़ायदें हैं उतनी ही आसान इसे बनाने की विधि है। बस आपको 1 कप वाइट चॉकलेट चिप्स और 1 कप glycerine लेना है। सबसे पहले आपको वाइट चॉकलेट चिप्स को माइक्रोवेव में अपने हिसाब से सेट कर के पिघला (melt) ले। अच्छे से पिघला लेने के बाद उसमें धीरे-धीरे glycerine डालना शुरू करें और उसे भी अच्छी तरह से मिक्स कर ले। फिर आपको अपने वैक्स को ठंडा होने देना है और उसे एक एयर टाइट कांटेनेर में रखना है।
बस आपका वाइट चॉकलेट वैक्स बन कर तैयार हो गया और जब जब चाहे अपने स्किन की वैक्सिंग काफी सरलता से कर सकते हैं।
7. गेलाटीन वैक्स
गेलाटीन एक ऐसी चीज़ है जिसका उपयोग कर के आप कोई सा भी वैक्स बना सकते हो। गेलाटीन हेयर रिमूविंग काम काफी अच्छी तरीके से करता है। इस वैक्स को बनाने के लिए आपको सबसे पहले 2 चम्मच गेलाटीन, 1 चम्मच खीरे का रस, 2 चम्मच कच्चा दूध और आधा चम्मच बेकिंग सोडा लेना पड़ेगा।
इन सभी इंग्रेडिएंट्स को एक ऐसे कटोरी में मिक्स करें जिसे सेफली माइक्रोवेव में रखा जा सके। कुछ सेकेंड के लिए माइक्रोवेव करने के बाद आप कटोरी को बाहर निकाल ले और तुरंत ही आप उस वैक्स का उपयोग कर सकते। ज्यादा देर माइक्रोवेव में न होने के कारण आपका वैक्स ज्यादा गर्म भी नहीं होगा। इस वैक्स आप ब्रश की मदद से अपने स्किन पर फैला सकते हैं, 10-15 मिनट के बाद आप बड़ी आसानी से उसे आप उखाड़ भी सकते हैं। जहाँ गेलाटीन आपके स्किन का काफी मजबूती से अपनी पकड़ बनाता है वहीं खीरे का रस आपके स्किन के लिए हीलर का काम करता है।
8. कोल्ड वैक्स
क्योंकि ये कोल्ड वैक्स है तो इसे बार-बार अन्य वैक्सों की तरह गर्म नहीं करना पड़ता, इसे आप ठंडे ही अपने स्किन पर लगा सकते हैं। बस ध्यान रखें जिस पार्ट से हेयर रिमूव करनी है, उस पार्ट में अच्छे से लग जाए।
इस वैक्स को बनाने के लिए आपको आधी कप चीनी, पानी, 1 चम्मच निम्बू का रस और 1 चम्मच नमक लेना है। एक पैन में सभी इंग्रेडिएंट्स को डालें और मध्य आँच पर इसे पकाना शुरू करें। इस मिक्स्चर को चलाते रहे और जब तक चीनी हनी जैसे रंग की न हो जाए, आपको चलाते रहना है। रंग आने के बाद आप गैस को बंद कर दे क्योंकि आपका वैक्स बन कर तैयार हा गया है। उसे किसी काँच के ज़ार में ट्रांसफर कर ले और ठंड होने के बाद उसका उपयोग करें।
और आखरी में
ये थे 8 तरह के वैक्स जिसे आप अपने घर पर आसानी से बना सकते हैं। घर पर बनी चीजें मार्केट के प्रोडक्ट्स से ज्यादा हेल्दी होती है तो ऐसे में हमारी वैक्सिंग भी हो जाती है और हमारे स्किन को नुकसान भी नहीं होता है।
अगर ये पोस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हुई है तो नीचे कॉमेंट में अपने अनुभव जरूर बताएं। साथ ही इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ share करें ताकि उन्हें भी वैक्सिंग करने के आसान तरीकें मालूम हो जाएँ और ऐसी ही जानकारियों के लिए हमारे पेज को फॉलो करते रहें।
और अधिक पढ़ें :
Garnier Face Wash for Pimples in hindi – गार्नियर फेस वॉश
नैचुरल फ्रूट फेशियल घर पर कैसे करें | natural fruit facial at home in hindi
Face Wash For Oily Skin in Winter in hindi | Winter Skin Care
Garnier Face Wash Side Effects in hindi | गार्नियर फेस वॉश
Garnier Face Wash : Benefits, Side Effects and Uses in hindi
Garnier ka face wash lagane ke fayde | 4 सर्वश्रेष्ठ फेस वॉश