Hair Serum : बालों में सीरम लगानें के फायदे और साइड इफेक्ट्स

Hair Serum : क्या आपको भी ऐसा प्रतीत होने लगा कि आपके बालों में अब वो बात नहीं रही? आपके बाल रूखे-रूखे से हो गए हैं और पहले के ज्यादा झड़ने भी लगे है? अगर आप ऐसी चीजें अपने बालों में महसूस कर रहे हैं, तो आपको एक अच्छे hair serum की जरूरत है। वैसे तो hair serum आपको मार्केट में बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा, मगर क्या आप hair serum से जुड़ी जरूरी बातों से परिचित है?

अगर नहीं है, तो कोई बात नहीं क्योंकि इस article में हम आपको hair serum से जुड़ी हर वो बात बताएँगे जिसका जानना आपके लिए जरूरी है। पहली बार hair serum को इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो ज़ाहिर है बहुत से सवालात होंगे आपके मन में, यहाँ आपको हर वो जवाब मिलेगा जिसकी आप तलाश कर रहे हैं।

आपको हम hair serum के फ़ायदे, नुकसान, और इस्तेमाल करने की प्रक्रिया से अवगत करवाएंगे। इसलिए अंत तक बने रहे हमारे साथ और पूरी जानकारी लेने के बाद ही hair serum का प्रयोग करने के लिए आगे बढ़े। 

1. हेयर सीरम क्या है | What is Hair Serum

Hair Serum आपके बालों के लिए एक protecting layer की तरह है। इसमें बहुत सारे नैचुरल Ingredients होते हैं जो कि आपके बालों के लिए healthy हैं। जैसे ही serum आपके बालों की जड़ों में जाता है, वो उसे अंदर से मजबूत बनाने लगते है।

मजबूती के अलावा आपके बाल पहले से ज्यादा soft और smooth हो जायेंगे। और अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में हम pollution के contact में तो आते ही है, जिसका असर हमारे बालों पर भी भरपूर पड़ता है। ऐसे में हमे जरूरत है अपने बालों की सही तरह से देखभाल करने की।

इसलिए hair serum का उपयोग करें और अपने बालों को हर तरह के damage से बचाये रखें।

also read : Best Shampoo For Hair Fall in Hindi जो बालों का टूटना करे कम

2. हेयर सीरम के फ़ायदें | Benefits Of Hair Serum 

ऐसे तो आपको पता ही है कि hair serum आपके बालों के लिए जरूरी है और फायदेमंद भी है। मगर आप में से कुछ लोगों को ये नहीं पता होगा कि hair serum से exactly क्या-क्या लाभ है। इसलिए नीचे हमने कुछ फ़ायदे mention किये हैं जिसका जानना आपके लिए बहुत जरूरी है अगर आप hair serum इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो।

क्योंकि कई बार ऐसे cases भी होते हैं जिसमें किसी व्यक्ति को ये सब चीजें suit नहीं करती। अब हर किसी का अपना बॉडी type और requirements होते हैं। खैर, हम इस article में वो भी discuss करेंगे मगर पहले इसे फ़ायदे के बारे में जान लेते हैं।

और पढ़ें : बढती उम्र के लक्षणों को करे कम Garnier Vitamin C Serum in hindi Uses

Controls Dry Hair 

आपने ये notice किया होगा जब भी आपके बाल dry हो जाते है तो उनमें एक कमजोरी आ जाती है। इसलिए ऐसी परिस्थतिओं से बचने के लिए हमे hair serum का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि serum में hethy ingredients जो कि आपके बालों को dull होने से भी बचाये रखेगा।

आपने अपने बालों में frizziness भी महसूस किया होगा, serum लगाने से ये भी खतम हो जाता है। क्योंकि serum आपके बालों में unwanted humidity को आने से रोक देता है, जिससे आपको एक healthy हेयर मिलेगा।

Healthy Scalp 

Serum आपके बालों को healthy रखने में मदद करता है। आपने बहुत बार अपने scalp में itchiness और dandruff देखा होगा, ऐसे में अगर आप hair serum का इस्तेमाल करते हैं तो इन दोनों मुश्किलों से आपको छुटकारा मिल जायेगा। जैसे ही serum आपके बालों में जायेगा, आपके scalp का pH level संतुलित कर देगा, जिससे आपका scalp healthy रहेगा।

Hair serum ऑयली बालों के लिए काफी लाभदायक है। ये आपके बालों के extra ऑयल को control करता है, जिससे आप scalp से जुड़ी समस्याओं से बच सकते हैं।

Smooth Hair 

Serum आपके बालों के अंदर से रूखेपन या dust की वजह से जो dullness आ जाती है, उसे भी हटाता है और आपको बिल्कुल smooth hair देता है।

Detangle Hair 

Hair serum लगाने के कुछ ही seconds में आपके बाल detangle होना शुरू कर देते है। इसमें plant keratin और rice water के होने की वजह से आपके बालों को detangle कर देता है। जैसे ही आपके बाल detangle होते हैं, आप उन्हें आसानी से comb, style, और मैनेज कर सकते हैं।

Environmental Pollution 

प्रदूषण की मार से तो कोई नहीं बच पाया है,  मगर आप अपने बालों को hair serum का इस्तेमाल कर के बचा सकते हैं। वातावरण के प्रदूषण को बिल्कुल भी हल्के में न ले क्योंकि इनमें UV rays, pollutants, और environment stressors आते हैं। जैसे ही इनका प्रभाव आपके बालों पर पड़ेगा, वो उन्हें पूरी तरह damage कर देंगे। इसलिए आपको hair serum लगाना जरूरी है क्योंकि serum एक protecting layer की तरह काम करता है, जो की आपके बालों को इन सब से बचा के रखेगा।

Hair Fall 

आजकल hair fall एक आम समस्या बन गयी है पर इसके होने की वजह अलग-अलग हो सकती है। बढ़ते उम्र के साथ बालों का झड़ना तो फिर भी समझ में आता है, मगर आजकल युवाओं में भी ये समस्या फैल गयी है जिसका एकमात्र कारण तनाव बताया जा रहा है।

खैर, वजह जो भी हो पर इलाज़ भी मौजूद है। Hair serum में ऐसी बहुत सी नैचुरल पदार्थ होती है, जो आपके बालों को nourish करने में मदद करता है, जिसने आपके बाल healthy और hair fall भी कम होता है।

और पढ़ें : Mamaearth Onion Hair Fall Shampoo के फायदे और Review

Repair Damaged Hair 

Hair serum में ऐसे ingredients होते हैं जो आपके बालों को हर प्रक्रार के damage से बचाता है। Serum में ऐसे nutrients होते हैं जो कि hair damage से जुड़ी हर समस्या को समझ कर उन्हें सुलझाने के काम में लग जाते है।

3.  हेयर सीरम के साइड इफ़ेक्ट | Side Effects of Hair Serum

बेशक hair serum के कई फ़ायदें है मगर है तो आखिर chemical ही, तो ज़ाहिर है कि कुछ नुकसान या side effects तो अवश्य होंगे। हर किसी का hair type अलग होता है, तो उसी के अनुसार उन्हें अपना hair serum भी चुनना चाहिए। तो आइये देखते है serum लगाने के कुछ दुष्परिणाम:

Dullness 

जहाँ एक तरफ आपने पढ़ा कि hair serum से बालों की dullness कम हो जाती है वहीं दूसरी तरफ आप इसके side effects भी पढ़ रहे हैं। Silicon एक प्लास्टिक होता है जो की hair serum में उपलब्ध रहता है। इसलिए जब भी आप silicon वाला hair serum इस्तेमाल कर रहे हो, थोड़ा सावधानी से करे।

अगर जरूरत से ज्यादा silicon आपके बाल या उनके जड़ों में चला गया तो वो आपके बालों को dull बना देगा।

Allergic Reactions 

अगर आपकी skin sensitive है तो आपको allergy होने की ज्यादा संभावना है। क्योंकि सारी chemicals हर बॉडी types पर suit नहीं करती। इसलिए serum लेने के वक़्त ये ध्यान रखें कि जिसमें ज्यादा negative impact नहीं है, उसे ही चुने। मगर अब सवाल ये है कि पता कैसे चलेगा कि serum से allergic reaction हुआ है या नहीं?

खैर, जवाब बहुत ही सरल है। अगर आप serum लगाने के बाद अपने बालों में itching, inflammation, irritation, बालों का झड़ना, और rashes जैसी चीज़ें महसूस कर रहे हो, तो आप समझ जाए कि आपको serum से reaction हुआ है। इसलिए अपने बालों के हिसाब से suitable hair serum ही खरीदें।

Hair Fall 

बालों का झड़ना, बढ़ती उम्र के साथ तो होता ही है। जिसे कम करने के लिए हम serum का इस्तेमाल करते हैं। मगर serum में कुछ बहुत ही ताकतवर formula होते है silicon के साथ। तो अगर हम उसे ज्यादा लगाएंगे तो उल्टा हमारा hair fall बढ़ जायेगा, क्योंकि ये chemicals अंदर से आपके hair structure को बर्बाद कर देते है। इसलिए hair serum को उतना ही लगाए, जितनी आपके बालों को जरूरत है।

Scalp Problems

Silicon hair serum का प्रयोग अगर आप अपने scalp पे न ही करे तो बेहतर होगा क्योंकि इन्हें scalp पे उपयोग करने के लिए बनाया ही नहीं गया है। Scalp के लिए hair serum अलग से आता है इसलिए लेने से पहले जाँच करना जरूरी है।

शुरू में शायद आपको पता न चले silicon hair serum आपके scalp के लिए सही नहीं है, मगर वक़्त के साथ आपको ये एहसास हो जायेगा। आपके बालों के जड़ जो scalp में है वो धीरे-धीरे लाल होने लगेंगे, आपका आपके बालों में जलन और irritation भी होने लगेगी।

तो ये थे hair serum के बारे में थोड़ी जानकारियां जो किसी भी व्यक्ति को लेने से पहले जानना जरूरी है। Hair serum एक तरह के नहीं होते, अलग-अलग hair type के लिए अलग serums आते हैं। इसलिए आप लेने से पहले serum के bottle या pack को check कर ले और जो आपके बालों के लिए सही है, उसी का उपयोग करे।

उम्मीद है इस article से आपको सहायता मिली होगी, और भी beauty products की जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ। हमारे पेज को like, comment, और share कर दे अपने दोस्तों और परिवारों के साथ। 

और अधिक पढ़ें : 

चेहरे के लिए वरदान है ये टाॅप 6 गार्नियर सीरम-Garnier Serum benefits in hindi

Best Shampoo For Hair Fall in Hindi जो बालों का टूटना करे कम

Garnier Hair Color in hindi | टॉप 4 बेस्ट गार्निअर हेयर कलर एवं इसे लगाने का तरीका एवं रिव्यू

Garnier Burgundy Hair Color 3.16 Review अमोनिया फ्री हेयर कलर

DMCA.com Protection Status
Goldenwaymart