Cetaphil Cream uses in Hindi
सेटाफ़ील काफी स्किन फ्रेंडली ब्रैंड है जो हर प्रकार के स्किन टाइप के लिए बिल्कुल सेफ है। यहाँ आपको हर तरह के स्किन टाइप के हिसाब से प्रोडक्ट मिल जायेगा और इसके प्रोडक्ट में किसी प्रकार का हानिकारक पदार्थ भी नहीं होता तो स्किन को नुकसान पहुँचने का संभावना काफी कम है। अभी के वक़्त में सेटाफ़ील काफी डिमांड में है क्योंकि इसका फॉर्मूला सेफ है और लोगों को इससे काफी फ़ायदा भी हुआ है। सेटाफ़ील काफी स्किनकेयर प्रोडक्ट ऑफर करता है।
सेटाफ़ील क्रीम के मामले में भी आपको बहुत से ऑप्शन मिल जायेंगे। इसलिए आपको अपने स्किन टाइप और उसके जरूरत के हिसाब से क्रीम का चयन करना है ताकि वो आपके स्किन के जरूरतों को पूरा कर सके जिससे आपका स्किन हेल्थि रहे और नेचुरली ग्लो करे। क्रीम को यूज़ करते वक़्त आपको इंग्रेडिएंट्स की जाँच करनी पड़ेगी कहीं उसमें मौजूद किसी इंग्रेडिएंट से आपको एलर्जी तो नहीं है। अगर ऐसा हुआ तो उसे स्किप कर दें आपको और भी दूसरी क्रीम मिल जायेगी आपके स्किन के लिए।
सेटाफ़ील क्रीम का यूज़ केवल स्किन को ग्लो या हेल्थि बनाना नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ है जिसके बारे में हम जानेंगे लेकिन इस बार हम अलग-अलग स्किन टाइप के हिसाब से देखेंगे कि उसे कैसे यूज़ करना है।
सेटाफ़ील क्रीम के यूज़
Check Out
1. शुष्क त्वचा के लिए
अगर आपकी त्वचा शुष्क है यानी बहुत जल्दी ड्राई हो जाती है तो आपको सेटाफ़ील के ऐसे क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए जिसका हाईड्रेटिंग पॉवर काफी स्ट्रॉंग हो ताकि आपका स्किन बार-बार ड्राई न हो। ऐसे में आप सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपका स्किन कितना भी ड्राई क्यों न हो, ये क्रीम चेहरे को हाईड्रेटेड रखता है वो भी लंबे वक़्त तक। इसमें डीप हाईड्रेटिंग फॉर्मूला है जो आपके स्किन सेल्स के अंदर तक जाता है।
ये क्रीम आपके स्किन बेरिएर को सुधारने का भी काम करता है जैसे उसे फिर से रेस्टोर करना और उसके सुरक्षा करना। ड्राई होने के साथ अगर आपका स्किन रफ है, या खुजली होती, खुरदरापन है तो वो सब भी इस क्रीम के यूज़ से कम हो जाता है और स्किन बिल्कुल सॉफ्ट बन जाती है। इसका टेक्स्चर भी हानिकारक पदार्थों से फ्री है और बिल्कुल भी ग्रिसी नहीं है तो रिफ्रैशिंग वाली फीलिंग देता है। इस क्रीम का यूज़ आप फेस और बॉडी दोनों पर कर सकते हैं, दोनों को अच्छी तरह से हाईड्रेट करता है।
इसमें मुख्य रूप से ग्लिसरीन, स्वीट अल्मोंड ऑयल और विटामिन ई का इस्तेमाल किया गया है।
इसे भी पढें:ड्राई स्किन के लिए 5 सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर जो त्वचा की माॅइश्चर लॉक कर लाँग लास्टिंग हाईड्रेट रखे
फायदे
- गहरी माॅइश्चराइज़िंग – स्किन में गहराई तक जाकर नमी पहुँचाती है।
- नॉन-ग्रीसी टेक्सचर – चिपचिपाहट के बिना मुलायम एहसास।
- डर्मेटोलॉजिस्ट-टेस्टेड – स्किन-सुरक्षित और हाइपोएलर्जेनिक।
- लंबे समय तक असर – एक बार लगाने के बाद कई घंटों तक नमी बनाए रखती है।
- पीएच बैलेंस्ड – त्वचा के नैचुरल पीएच को बिगाड़े बिना माॅइश्चर देता है।
2. सेंसिटिव स्किन के लिए
क्योंकि सेटाफ़ील के सभी प्रोडक्ट सेंसिटिव स्किन फ्रेंडली है तो परेशान होने की कोई बात ही नहीं है। इनमें किसी भी प्रकार का फ्राग्रेंस का इस्तेमाल नहीं किया जाता ताकि आपको एलर्जी न हो और इरीटेशन जैसी समस्याओं से भी आपको बचाने का काम करता है। इसके साथ ही सेंसिटिव स्किन रिपेयर का भी काम करता है जिससे स्किन बेरिएर पहले से ज्यादा मजबूत हो जाता है।
सेंसिटिव स्किन वाले सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप सेटाफ़ील डेली एडवांस माॅइश्चराइज़िंग क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये भी सेंसिटिव स्किन के लिए अच्छा है। सेंसिटिव के साथ ड्राई और इरीटेटेड स्किन के लिए भी अच्छा है। इसमें सुथिंग इफेक्ट होता है क्योंकि इसमें शिआ बटर होता है जिससे स्किन में हाईड्रेटिंग इफेक्ट भी होता है।
इसका उपयोग करने से स्किन लंबे वक़्त तक हाईड्रेटेड रहेगा और स्किन के लिए काफी सेफ भी है। इसका उपयोग आप डेली कर सकते है, इसे रेगुलर अपने स्किनकेयर रूटीन में इस्तेमाल करने से आपके स्किन को काफी फ़ायदा होगा।
फायदे (Benefits)
- फ्रेगरेंस-फ्री – संवेदनशील त्वचा पर जलन या एलर्जी का खतरा कम।
- नॉन-कॉमेडोजेनिक – पोर्स को ब्लॉक नहीं करती, पिंपल्स की संभावना कम।
- लॉन्ग-लास्टिंग मॉइस्चर – 24 घंटे तक हाइड्रेशन बनाए रख सकती है।
- डर्मेटोलॉजिस्ट-टेस्टेड – सुरक्षित और क्लिनिकली अप्रोव्ड।
- हर मौसम में उपयोगी – सर्दी और गर्मी दोनों में काम करती है।
3. ऑयलि स्किन के लिए
सेटाफ़ील क्रीम ऑयलि स्किन वालों को भी काफी ऑप्शन देता है क्योंकि ऑयलि स्किन की समस्या ही यही रहती है कि काफी चिप-चिप सा लगता है जिससे अच्छा महसूस नहीं होता है। इसलिए आपको सेटाफ़ील के ऐसे क्रीम की जरूरत है जिसमें ज्यादा हाईड्रेटिंग पॉवर न हो क्योंकि ज्यादा हाईड्रेशन ऑयलि स्किन के लिए सही नहीं है इसलिए आपको ऐसा क्रीम चुनना है जिसमें फॉर्मूला बैलेंस रहे ताकि आपको अजीब सा महसूस न हो। ऑयलि स्किन में अगर सही क्रीम का यूज़ नहीं किया गया तो पिंपल और एक्ने के होने की संभावना बढ़ जाती है।
इसमे आप सेटाफ़ील का लोशन या ऑयल फ्री माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि क्रीम का टेक्स्चर काफी ग्रिसी और ऑयलि हो जाता है जो आपके स्किन के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। क्रीम का टेक्स्चर ऑयलि स्किन वालों के लिए थोड़ा हेवी हो सकता है जिससे उनको क्रीम अप्लाई करने के बाद अजीब सा फील होगा क्योंकि टेक्स्चर आपके स्किन में अच्छी तरह से मिक्स नहीं हो पाता है। ऐसे में आप सेटाफ़ील प्रो ऑयल अब्सर्बिंग माॅइश्चराइजर SPF 30 का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये माॅइश्चराइजर आपके ऑयलि स्किन के लिए एफेक्टिव तो है ही लेकिन इसके साथ आपके स्किन को सन डेमेज जैसी समस्या से भी प्रोटेक्ट कर सकता है क्योंकि इसमें SPF मौजूद है। हालाँकि ऑयलि स्किन के लिए सेटाफ़ील का ये माॅइश्चराइजर बेस्ट माना जाता है। ये एक्सेस ऑयल को अब्सर्ब कर लेता है जिससे आपको हेवी वाली फीलिंग नहीं आयेगी और आप इसका इस्तेमाल डेली भी कर सकते हैं।
फायदे
- नॉन-कॉमेडोजेनिक (पोर्स ब्लॉक नहीं करता)
- हल्का और जल्दी अब्ज़ॉर्ब होने वाला
- एलर्जी या रैश की संभावना कम
- डर्मेटोलॉजिस्ट-टेस्टेड और साबुन-फ्री
- दिनभर स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाए रखता है
4. कॉम्बिनेशन स्किन के लिए
अगर देखा जाए तो कॉम्बिनेशन स्किन के लिए कोई खास क्रीम नहीं है सेटाफ़ील में मगर आपके पास अल्टरनेट ऑप्शन है जिसका यूज़ कर सकते हैं।
कॉम्बिनेशन स्किन ड्राई और ऑयलि का मिक्स होता है, स्किन के कुछ पार्ट ऑयलि होता है वहीं अन्य पार्ट ड्राई होता है, इसलिए हमे क्रीम का चयन भी ऐसा करना होगा जिसमें सब कुछ बैलेंस हो। न ज्यादा हेवी हो और न ज्यादा लाइट हो।
ऐसे में आप सेटाफ़ील ब्राइट हेल्थि रेडियन्स नाइट कंफर्ट क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इसका टेक्स्चर क्रिमी होता है मगर कॉम्बिनेशन स्किन के लिए हेवी नहीं होगा।
इसका यूज़ आपको रात में करना है रेगुलर क्योंकि इससे ग्लोविंग और हाईड्रेशन दोनों प्राप्त होता है। इसमें नियासिनामाइड और अन्य हाईड्रेटिंग एलेमेंट होता है जो स्किन में बैलेंस बनाके रखता है। इसलिए इस क्रीम को अपने डेली नाइट स्किनकेयर में शामिल करना आपके स्किन के लिए काफी एफेक्टिव होगा।
यूज़ करने के दौरान याद रखे आपको हल्की लेयर ही लेनी है जिससे बाद में हेवी महसूस न हो। पहले हल्की लेयर करें, इसके बाद स्किन के जिन पार्ट में आपको ड्राई सा लगे उनमें क्रीम को अप्लाई करें, इस प्रकार आप अपने स्किन में बैलेंस बना पाएंगे। आपको कहीं एक लेयर का यूज़ करना होगा तो कहीं दो लेयर का यूज़ करना होगा।
फायदे
- नॉन-कॉमेडोजेनिक – पोर्स को ब्लॉक नहीं करता, जिससे पिंपल का खतरा कम रहता है।
- लॉन्ग-लास्टिंग मॉइश्चर – 24 घंटे तक हाइड्रेशन बनाए रखता है।
- सेंसिटिव स्किन फ्रेंडली – बिना जलन या रैश के इस्तेमाल किया जा सकता है।
- तेल और पानी का बैलेंस – स्किन के ऑयली व ड्राई हिस्सों में नमी का संतुलन रखता है।
- बिना खुशबू के – फ्रेगरेंस-फ्री होने से एलर्जी का रिस्क कम होता है।
5. एक्ने प्रोन स्किन के लिए
एक्ने प्रोन स्किन वालों को कोई भी स्किनकेयर प्रोडक्ट हो उसे काफी देख परख के लेना पड़ता है ताकि बाद में कोई इरीटेशन जैसी समस्या न हो जिससे उनका एक्ने और ज्यादा बिगड़ जाए।
और बात करें अगर सेटाफ़ील क्रीम कि तो खास रूप से एक्ने प्रोन स्किन के लिए उतना अच्छा नहीं है क्योंकि उनके उपयोग से आपको एलर्जी या रीएक्शन हो सकता है, इसलिए ऐसे में आप फिर से आप माॅइश्चराइजर को चुने। वो हल्के होते हैं, ज्यादा हेवी नहीं होते हैं तो आपके एक्ने प्रोन स्किन के लिए सही रहेंगे।
लेकिन अगर आपको क्रीम ही यूज़ करना है तो फिर से सेटाफ़ील ब्राइट हेल्थि रेडियन्स नाइट कंफर्ट क्रीम का यूज़ करे। ये स्किन के लिए लाइट होता है तो इरीटेशन होने की संभावना कम होती है। इसका बहुत ही हल्का लेयर आपको यूज़ करना है आपके स्किन की सेफ्टी के लिए। और अगर आप माॅइश्चराइजर के लिए जाना चाह रहे हैं तो आपको कई ऑप्शन मिल जायेंगे जैसे सेटाफ़ील जेंटल क्लीयर मैटिफाइंग एक्ने माॅइश्चराइजर।
ये माॅइश्चराइजर खास रूप से एक्ने प्रोन स्किन वालों के लिए है और इसमें एक्ने को ट्रीट करने के लिए सैलिसाइलिक एसिड भी है। इसके साथ ही इसका फॉर्मूला आपके स्किन के एक्सेस ऑयल को कंट्रोल करता है जिससे एक्ने होते हैं। इसमें उपयोग किये गए फॉर्मूला आपके स्किन के लिए सेफ है और ये फ्राग्रेंस फ्री भी है।
फायदे
- त्वचा को बिना ऑयली बनाए नमी देता है।
- रेटिनॉल या बेंज़ॉयल पेरॉक्साइड जैसी दवाइयों के साइड इफेक्ट में ड्रायनेस को कंट्रोल करता है।
- रेडनेस और स्किन इरिटेशन को कम करने में मदद करता है।
- लंबे समय तक हाइड्रेशन प्रदान करता है।
6. एक्जिमा प्रोन स्किन के लिए
अगर आपका स्किन एक्जिमा प्रोन है तो आपको क्रीम का चयन काफी सोच के करना होगा ताकि उसके यूज़ से आपका स्किन और ज्यादा डेमेज न हो जाए। इसके लिए आपको सेटाफ़ील में क्रीम तो मिल जायेगा मगर सेटाफ़ील एक्जिमा स्किन वालों के लिए बहुत ही उम्दा माॅइश्चराइजर ऑफर करता है।
अगर मुमकिन हो तो आप सेटाफ़ील प्रो एक्जिमा सुथिंग माॅइश्चराइजर का यूज़ करें, ये एक्जिमा के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इससे आपके स्किन में काफी सुधार आयेगी और इसका फॉर्मूला आपके स्किन के लिए काफी एफेक्टिव भी रहेगा।
क्रीम के लिए आप सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सेटाफ़ील का सबसे सेफ ऑप्शन है क्योंकि ये आपके स्किन के लिए काफी जेंटल है और इसमें डीप हाईड्रेशन का फॉर्मूला भी है।
हालांकि ये क्रीम आपके एक्जिमा को ट्रीट नहीं करता है मगर इसके यूज़ से उसे और बढ़ावा भी नहीं मिलता है। ये आपके स्किन के ड्राईनेस को रिमूव करता है जिससे एक्जिमा ट्रिग्गर होता है।
इस क्रीम में उपयोग किये गए फॉर्मूला काफी सेफ होते हैं तो अगर ये क्रीम आपके स्किन को सूट कर रहा है तो इसे अपने डेली स्किनकेयर रूटीन में जरूर शामिल कर लें।
फायदे
- गहरी नमी प्रदान करता है – स्किन की ड्राइनेस कम कर खुजली और जलन को कम करता है।
- स्किन बैरियर को मजबूत करता है – नमी को लॉक कर बाहरी एलर्जन्स और बैक्टीरिया से सुरक्षा देता है।
- खुजली और इरिटेशन कम करता है – एक्ज़िमा से होने वाली असुविधा को शांत करता है।
- हाइपोएलर्जेनिक – सेंसिटिव स्किन पर भी सुरक्षित है, एलर्जी की संभावना बहुत कम होती है।
- लंबे समय तक असरदार – बार-बार लगाने की जरूरत कम पड़ती है क्योंकि यह लंबे समय तक मॉइस्चर बनाए रखता है।
- नॉन-ग्रीसी फॉर्मूला – स्किन पर चिपचिपाहट महसूस नहीं होती।
सेटाफ़ील क्रीम लगाने का सही तरीका
- स्किन साफ़ करें
हल्के फेसवॉश या पानी से चेहरा या स्किन का हिस्सा धो लें और हल्के हाथ से सुखा लें (पूरी तरह रगड़ें नहीं)। - थोड़ी मात्रा लें
उंगलियों पर मटर के दाने जितनी या ज़रूरत अनुसार क्रीम लें। - हल्के से फैलाएँ
सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे स्किन पर लगाएँ, रगड़ने से बचें। - दिन में 2–3 बार
ज़्यादा ड्राई स्किन के लिए जरूरत पड़ने पर बार-बार लगा सकते हैं, खासकर नहाने के बाद और सोने से पहले। - लिप्स और आँखों के आसपास
होंठों पर सीधे न लगाएँ (इसके लिए लिप बाम लें) और आँखों में जाने से बचाएँ।
तो ये थे सेटाफ़ील क्रीम के यूज़ अलग-अलग स्किन टाइप के हिसाब से। आप अपना स्किन टाइप पता करो और उसके हिसाब से क्रीम का इस्तेमाल करो। हालांकि क्रीम सब स्किन टाइप पर सूट न भी करे मगर इसमें निराश होने वाली कोई बात नहीं है क्योंकि आपको बहुत से ऑप्शन मिल जायेंगे जैसे माॅइश्चराइजर, लोशन।
टिप्स
- अगर स्किन पर कट, ओपन वूंड या एलर्जी हो तो लगाने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
- यह क्रीम मेडिसिन नहीं है, बल्कि स्किन केयर का हिस्सा है।
- ऑयली/एक्ने-प्रोन स्किन वाले Cetaphil का oil-free moisturizer वर्ज़न चुनें।
उम्मीद है ये पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा, लाइक करें, नीचे कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताये और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ऐसी हीं जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ और फॉलो करें अपने पेज को।
इसे भी पढें: