Cetaphil Moisturizer Benefits in hindi | क्यों जरूरी है स्किन को मॉइश्चराइज करना

Cetaphil Moisturizer ke fayde  

Moisturized स्किन को रखना किसे नहीं पसंद है, आखिर इसी के लिए तो हम इतने सारे स्किनकेयर प्रोडक्ट को अपने चेहरे पर लगाते है। क्योंकि चेहरा moisturized रहेगा तो हेल्थि रहेगा। मगर यहाँ पर सबसे अहम सवाल ये आता है कि कौन सा moisturizer हमारे स्किन के लिए अच्छा होता है? तो वैसे तो आपको मार्केट में बहुत सारे ब्रैंड मिल जाएंगे लेकिन जब बात हमारे स्किन की आती है तो हम हमेशा विश्वसनीय प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना सही समझते हैं।

क्योंकि जितनी केयर एक इंसान अपनी स्किन की करता है उतना शायद ही वो अपने किसी और बॉडी पार्ट की करता होगा। स्किनकेयर ब्रैंड में अभी सबसे ज्यादा ट्रस्टेड और टॉप पे कोई है तो वो है Cetaphil. इसमें आपको स्किनकेयर से जुड़े हर प्रोडक्ट मिल जायेगी, हर स्किन टाइप के लिए और क्योंकि हमे Moisturizer के बारे में जानना है तो आज हमारा ध्यान उधर ही होगा।

इसलिए आज के अर्टिकल में हम Cetaphil Moisturizers के फायदों के बारे में जानेंगे। चाहे कोई भी स्किन टाइप हो, ड्राई, ऑयलि, कॉम्बीनेशन, सेंसिटिव Cetaphil में सभी के लिए प्रोडक्ट मिल जाएंगे।

सेटाफ़ील मॉइश्चराइजर के फ़ायदें

इसे भी पढें: Cetaphil moisturizer | बेस्ट 5 मॉइश्चराइजर फॉर ड्राई टू नार्मल सेंसेटिव स्किन और फायदे

स्किन को मॉइश्चराइज करना क्यों जरूरी है?

ठंड में तो जिन्होंने कभी स्किनकेयर प्रोडक्ट को हाथ भी न लगाया हो, वो भी अपने स्किन को मॉइश्चराइज कर के रखते हैं। मगर गर्मी में आप देखेंगे कि ऐसे बहुत से लोग हैं जो फेस वॉश करने के बाद, मॉइश्चराइजिंग का पार्ट स्किप कर देते हैं। उन्हें इसकी जरूरत ही महसूस नहीं होती लेकिन ऐसा करना बिल्कुल ग़लत है।

अभी भले आपको मॉइश्चराइज करने की जरूरत न महसूस होती हो मगर आगे जब आपकी उम्र बढ़ेगी तब आपके चेहरे से फ्रेशनेस चली जायेगी और काफी कम उम्र में ही आप बड़े लगने लगेंगे। यहाँ तक कि अगर आप किसी ऐसे का स्किन देखें जो स्किनकेयर करता हो और किसी ऐसे का जो न करता हो, जब आप दोनों को कंपेयर करेंगे तब आपको समझ में आयेगा कि कितना बदलाव होता है।

स्किन को नैचुरल, ब्राइट, यंग और फ्रेश लुक देने के लिए इसे मॉइश्चराइज करना काफी जरूरी है।

इसे भी पढें: ये है 7 माॅइश्चराइजर जो करे आपकी त्वचा की सुरक्षा सर्दियों में: Best Winter Moisturizer in hindi

सेटाफिल मॉइश्चराइजर के फ़ायदें

याद रखें कि सेटाफ़ील में आपको हर तरह के मॉइश्चराइजर मिल जायेंगे, तो आपको अपने स्किन टाइप को ध्यान में रखकर ही उपयोग करना है। सही स्किन टाइप के आधार पर लेंगे तभी आपको फ़ायदा होगा।

1. त्वचा को शुष्क नहीं पड़ने देता

सेटाफ़ील मॉइश्चराइजर ऐसे फॉर्मूला से बनता है जो आपके स्किन को कभी ड्राई नहीं होने देगा। ये काफी लंबे वक़्त तक आपके स्किन को हाईड्रेटेड रखता है। डीप हाईड्रेशन के साथ ये आपके स्किन के नैचुरल मॉइश्चर को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं देता है।

इसके साथ ही ऐसे सेफ फॉर्मूला की मदद से बनाया जाता है जिससे स्किन को नुकसान नहीं होता। काफी हल्का टेक्स्चर होता है इसका और स्किन पर अप्लाई करते ही ये आपके स्किन सेल्स के अंदर तक जाता है और हाईड्रेशन को उधर ही लॉक कर देता है।

स्किन के ड्राई होने से सबसे बड़ी समस्या एंटी एजिंग की होती है, आपके स्किन में व्रिंकल्स, फाइन लाइन, और एजिंग की समस्या होने लगती है। इससे आपके चेहरे का नैचुरल ग्लो तो जाता ही है और साथ ही आपसे आपका यंग लुक भी छीन लेता है। तो इस एंटी एजिंग की समस्या से बचने के लिए भी आपको अपने त्वचा को शुष्क नहीं होने देना है।

2. सभी स्किन टाइप के लिए है

सेटाफ़ील मॉइश्चराइजर की खास बात ये है कि इसे हर स्किन टाइप वालों के लिए बनाया गया है। ड्राई से ले कर ऑयलि, सब के लिए अलग प्रोडक्ट है। जिस स्किन टाइप के लिए जो जरूरी है, इसमें उन्ही के फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है।

जैसे ड्राई स्किन वालों के मॉइश्चराइजर में हाईड्रेशन का भरपूर ध्यान रखा गया है मगर ऑयलि स्किन वालों के लिए डीप हाईड्रेशन फॉर्मूला का इस्तेमाल नहीं किया गया है ताकि उन्हें चिपचिपा जैसा न लगे।

3. सेफ इंग्रेडिएंट्स का उपयोग

इसमें उपयोग किये गए फॉर्मूला बिल्कुल सेफ है आपके स्किन के लिए, किसी भी प्रकार के हानिकारक पदार्थ या हार्श केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। ये parabens और SLS जैसे पदार्थों से भी फ्री है। इसके साथ ही इसका फॉर्मूला, नॉन फोमिंग, और नॉन कॉमेडोजेनिक है।

इसी वजह से आपको किसी प्रकार का कोई इरीटेशन, एलर्जी भी नहीं होगा। इसमें अल्कोहल और आर्टिफिशियल केमिकल का भी उपयोग नहीं किया गया है। इनका इस्तेमाल सेंसिटिव स्किन वाले लोग भी कर सकते हैं क्योंकि ये बिल्कुल फ्राग्रेंस फ्री होते हैं।

4. टेक्स्चर अच्छा है

सेटाफ़ील के मॉइश्चराइजर के टेक्स्चर की बात करें तो काफी बेहतर है। एकदम हल्का सा है तो अप्लाई करने वक़्त आपको हेवी सा भी फील नहीं होगा। काफी स्मूथली ये आपके स्किन पोर्स में मिक्स हो जायेगा। इसका फॉर्मूला भी नॉन ग्रेसी है यानी चिपचिपा सा बिल्कुल भी महसूस नहीं होगा।

इसका absorption पॉवर भी काफी अच्छा है तो स्किन में अच्छी तरह से घुल जाता है जिससे आपको महसूस ही नहीं होगा कि आपके कुछ लगाया हुआ है। इसलिए ये रेगुलर यूज़ के लिए भी अच्छा है।

5. डरमैट्स द्वारा अनुसशंसित

सेटाफ़ील एक ऐसा ब्रैंड है जिसके सभी प्रोडक्ट और उनके फॉर्मूला और इंग्रेडिएंट्स को लैब मे पहले टेस्ट करवाया गया है और dermatologists द्वारा approved भी है। इसलिए इसे सेफ भी कहते हैं किसी भी स्किन टाइप के लिए। यहाँ तक कि अगर आप अपनी स्किन से जुड़ी समस्या ले कर dermats के पास जाओगे तो वो भी आपको इसी के मॉइश्चराइजर, क्लींजर और बाकी प्रोडक्ट को उपयोग करने की सलाह देते हैं।

अच्छी स्किन के लिए आपको स्किनकेयर करना पड़ता है मगर प्रोडक्ट का चयन भी अच्छा होना चाहिए वरना स्किन क्वालिटी को नुकसान मिलता है।

इसे भी पढें: चेहरे को पूरी तरह गहराई से साफ करने के लिए जानें-How to use Cetaphil Cleanser in hindi

6. स्किन को प्रोटेक्ट करता है

सेटाफ़ील के मॉइश्चराइजर के उपयोग से स्किन हाईड्रेटेड तो रहेगा ही मगर इसमें मौजूद फॉर्मूला आपके स्किन को बाहर के प्रदूषण, धूल-मिट्टी, गंदगी इन सब से बचा के रखता है। इसके साथ ही आपको कुछ मॉइश्चराइजर आपको SPF वाले मिल जायेंगे तो वो आपके स्किन को धूप की किरण से होने वाली डेमेज से भी बचा कर रखता है।

7. स्किन बेरिएर को प्रोटेक्ट करता है

अगर आपका स्किन बेरिएर कमजोर होता जा रहा है या आपके स्किन पोर्स पहले से ज्यादा बड़े होते जा रहे हैं तो सेटाफ़ील के मॉइश्चराइजर में Salicylic Acid, Niacinamide, Hyaluronic Acid, Glycerine और अन्य फायदेमंद फॉर्मूला हैं जो आपके इस समस्या को रिमूव करने में मदद करता है।

जब आपका स्किन बेरिएर मजबूत रहेगा तो ही आपकी स्किन भी हेल्थि, फ्रेश और नैचुरल सी लगेगी। वरना काफी डल और एंटी एजिंग की तरह लगने लगेगी।

8. ब्राइटेनिंग इफेक्ट लाता है

इसके मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल रेगुलर करने से आपको काफी बेहतरीन रिजल्ट्स मिलेंगे। इसे अपने स्किनकेयर के डेली रूटीन में शामिल करने से अपने स्किन में काफी सुधार दिखेगा, जितनी भी डलनेस है वो सभी धीरे-धीरे कर के रिमूव हो जायेगी। और आपका स्किन ब्राइट दिखने लगेगा।

स्किन को ब्राइट करने के लिए इसमें vitamin c जैसे इंग्रेडिएंट्स का भी इस्तेमाल किया जाता है। रेगुलर यूज़ करने से आपका स्किन नैचुरल रूप से ग्लो करेगा और काफी हेल्थि और निखरा हुआ भी लगेगा।

इसे भीं पढें: Cetaphil Exfoliating Daily Cleanser in hindi-सभी प्रकार की स्किन को साफ करने का एक अद्वितीय समाधान

9. स्किन इरीटेशन से छुटकारा

सेटाफ़ील के मॉइश्चराइजर में स्किन सुथनिङ का भी फॉर्मूला होता है। इससे आपका स्किन स्मूथ और फ्रेश तो लगेगा ही लेकिन इसके साथ अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई समस्या है जैसे इरीटेशन में रेडनेस, जलन होना, दाग होना, ब्रेकआउट होना इन सब से भी बचाता है।

यदि आपका सेंसिटिव स्किन भी है तो भी इसके मॉइश्चराइजर आपकी स्किन से जुड़ी समस्याओं को कम कर देता है। एक तरह से ये भी कह सकते हैं आपके स्किन पार्ट को हील करता है।

10. एक्ने और पिंपल की समस्या

अगर आपका एक्ने प्रोन स्किन भी है तो भी आपको सेटाफ़ील में अपने स्किन के लिए मॉइश्चराइजर मिल जायेगी। ऐसे स्किन वालों के लिए मॉइश्चराइजर में खास रूप से ऐसे फॉर्मूला का इस्तेमाल किया जाता है जो एक्ने और पिंपल जैसी समस्या को बढ़ने न दे और जिस बैक्टेरिया की वजह से ये सब होता है, उसे भी हटाने का काम करता है।

हाँ, इनसे छुटकारा पाने के लिए आपको कुछ वक़्त लग सकता है क्योंकि एक्ने और पिंपल तो एक दिन में गायब होने वाली चीज़ तो है नही इसलिए आपको रेगुलर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना है। दिन में दो बार तो आपको फेस वॉश करना ही होता है, बस उसी के बाद आप मॉइश्चराइजर को अप्लाई कर दें। कड़ी रूप से अगर आप अपने स्किनकेयर रूटीन को फॉलो करेंगे तो आपको इसके रिजल्ट्स जल्द है नज़र आने लगेंगे।

ये थे सेटाफ़ील मॉइश्चराइजर के फ़ायदें आम रूप से। आप अपने स्किन टाइप के अनुसार अपने लिए सही मॉइश्चराइजर का चयन कर सकते हैं। अगर आप इसके इतने सारे वरिएशं देख कर अभी भी संकोच में हैं तो आप पैच टेस्ट कर लें, इससे आपको अच्छी तरह समझ आ जायेगा कौन सा प्रोडक्ट और वारिएशं आपके स्किन के लिए suitable रहेगा।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट में अपने अनुभव बताये और अपने दोस्तों के साथ भी share कर के उन्हें मॉइश्चराइजर को यूज़ करने के फ़ायदें बताये। ऐसी ही जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ और फॉलो करें हमारे पेज को।

इसे भी पढें:

Cetaphil Cleanser for oily skin in hindi Review-फायदे एवं उपयोग

ये है 10 टिप्स जिससे सर्दी में भी त्वचा रहेगी सॉफ्ट एवं ग्लोइंग | Winter Body Care in hindi

गार्नियर क्रीम के फायदे | Garnier cream ke fayde aur nuksan

ये है 5 बेस्ट गार्नियर क्रीम के नाम | Garnier Cream ke fayde

चेहरे के लिए विश्वसनीय और प्रभावी 7 क्रीम-Best Face Cream in hindi

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
Goldenwaymart