त्वचा को मुलायम, हाइड्रेटेड और हेल्दी बनाने के लिए: सेटाफ़िल मॉइश्चराइज़िंग लोशन

Cetaphil Moisturizing Lotion Benefits in hindi
स्किन को माॅइश्चराइज़ करना हेल्थि स्किन का एक पार्ट है जिसे सभी स्किन वालों को हर रोज़ करना चाहिए। वैसे तो आपने नोटिस किया ही होगा ठंड के वक़्त का स्किन केयर प्रोडक्ट बाकी सभी मौसम से अलग होता है क्योंकि इस वक़्त हमारा स्किन ज्यादा नाज़ुक होता है तो ध्यान भी ज्यादा रखना पड़ता है। मगर सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर लोशन के ऐसा कुछ नहीं है, आप इसे सभी मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं। आपके स्किन को हर मौसम में फ़ायदा देगा।
सेटाफ़ील आज के टाइम में एक प्रसिद्ध ब्रैंड बन चुका है और मार्केट में इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा है। माॅइश्चराइज़िंग से लेकर क्रीम, सीरम, फेस वॉश- स्किनकेयर का सभी प्रोडक्ट आपको यहाँ मिल जायेगा। ये ब्रैंड Dermats द्वारा अप्रूव्ड भी है क्योंकि इसमें मौजूद सभी फॉर्मूला का टेस्ट लैब में करवाया गया है और सभी स्किन के लिए सेफ भी साबित हुए हैं। यहाँ तक कि सेंसिटिव स्किन वाले भी सेटाफ़ील का इस्तेमाल बिना किसी झिझक के कर सकते हैं।
बात करें इसके माॅइश्चराइज़िंग प्रोडक्ट कि तो आपको बहुत से मिल जायेंगे और सभी स्किन टाइप के हिसाब से। लेकिन आज के इस अर्टिकल में हम सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग लोशन के बारे में जानेंगे और उसके बेनेफिट्स के बारे में भी चर्चा करेंगे।

सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग लोशन बेनेफिट्स

Cetaphil moisturizing cream for sensitive skin

Check Out

परिचय

ड्राई से नॉर्मल और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए खास रूप से बनाया गया ये माॅइश्चराइज़िंग लोशन स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। ये आपके स्किन को हाईड्रेट करेगा लंबे वक़्त तक जिससे आपको बार-बार ड्राई महसूस नहीं होगा। इस लोशन का टेक्स्चर भी हल्का होता है जिससे अप्लाई करने पर आपको ग्रिसी सा नहीं लगेगा। इसका फॉर्मूला ऑयल फ्री भी है तो चिपचिपापन महसूस करने की समस्या तो भूल ही जाइये।
इसके साथ ही स्किन बेरिएर को काफी सुधारने का काम करता है, इसे मज़बूत बनाता है जिससे माॅइश्चर को होल्ड करने की क्षमता भी बढ़ जाती है तो हाईड्रेशन लम्बे वक़्त तक रहता है। क्योंकि सेटाफ़ील सेंसिटिव स्किन वालों का ध्यान रखती है तो इसके सारे प्रोडक्ट फ्राग्रेंस फ्री और हानिकारक पदार्थों से फ्री होता है। और आप इस माॅइश्चराइज़िंग लोशन का इस्तेमाल फेस और बॉडी दोनों पर कर सकते हैं।
सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग लोशन को अगर आप डेली लगाएंगे तो आपको काफी एफेक्टिव रिजल्ट्स देगा। रेगुलर उस करने के बहुत से फ़ायदें हैं जिसके बारे में नीचे बताया गया है।

 बेनेफिट्स

इस लोशन के फ़ायदें केवल स्किन को हाईड्रेट रखने तक ही सीमित नहीं है, इसके अलावा भी इसके बहुत से फ़ायदें हैं जिसका पता आपको होना चाहिए अगर आप इस माॅइश्चराइज़िंग लोशन का इस्तेमाल करने जा रहे हो तो।

1. स्किन टाइप

इस लोशन का फ़ायदा ज्यादा ड्राई से नॉर्मल और सेंसिटिव स्किन वालों को होगा क्योंकि इसे खास रूप से इन्ही के लिए बनाया गया है।अन्यस्किन टाइप वालों को कोई रोक नहीं है, वो भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। हाँ, ऑयलि स्किन वालों को थोड़ा दिक्कत हो सकता है क्योंकि उनके लिए इस माॅइश्चराइज़िंग लोशन का टेक्स्चर थोड़ा ग्रिसी और स्टिक्की जैसा हो सकता है क्योंकि इसमें डीप हाईड्रेटिंग फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है।

2. डीप हाईड्रेशन

इस लोशन में डीप हाईड्रेटिंग फॉर्मूला है जो आपके स्किन को ड्राई नहीं होने देता है। इसमें ग्लिसरीन और हाईएलोरोनिक एसिड का इस्तेमाल मुख्य रूप से किया गया है जो स्किन में माॅइश्चर के फ्लो को बढ़ावा देता है। ये मदद करता है हाईड्रेशन लंबे वक़्त तक आपके स्किन में रहे और ये माॅइश्चर होल्ड करने वाले बेरिएर को भी स्ट्रॉंग बनाता है ताकि वो लंबे वक़्त तक खुद में स्टोर कर के रख सके।
स्किन माॅइश्चराइज़ रहेगा तो उसमें नचुरेली सॉफ्टनेस और स्मूथनेस आ जायेगा। इस प्रोडक्ट का ऐसा दावा भी है कि अगर एक बार अप्लाई करने के बाद इसके टेक्स्चर को रिमूव न किया जाए तो दो दिन तक इसका असर आपके चेहरे पर बना रहेगा।

3. हानिकारक पदार्थ नहीं है

सेटाफ़ील के इस माॅइश्चराइज़िंग लोशन में किसी प्रकार के हानिकारक पदार्थ का इस्तेमाल नहीं किया गया है। सभी सेफ इंग्रेडिएंट्स है जिससे स्किन को नुकसान नहीं होगा। न हीं इसमें कोई हार्श केमिकल का इस्तेमाल किया गया है।
काफी मिनिमल और जेंटल फॉर्मूला है इसमें। पैराबेन जैसे हानिकारक पदार्थ से भी फ्री है। इसमें कोई टॉक्सिं भी नहीं है तभी तो ये केमिकल फ्री ही नहीं बल्कि फ्राग्रेंस फ्री भी है।
सेंसिटिव स्किन वालों को फ्राग्रेंट चीजें बर्दाश्त नहीं होती है, इससे उनको थोड़ी एलर्जी हो सकती है जैसे छींक आना या चेहरे का लाल पड़ जाना, इसलिए सेटाफ़ील अपने प्रोडक्ट को फ्राग्रेंस फ्री ही रखता है।

4. डेली यूज़ के लिए सेफ है

सेटाफ़ील के इस माॅइश्चराइज़िंग लोशन का इस्तेमाल आप डेली कर सकते हैं क्योंकि इसमें ऐसे फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है जो हल्के हैं। इसके साथ ही ये हार्श केमिकल से भी फ्री है तो इसका उपयोग आप डेली कर सकते हैं स्किन को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा। इसको उपयोग करने का तरीका भी काफी आसान है तो यूज़ करने में दिक्कत भी नहीं होगी।
इस लोशन का इस्तेमाल सभी लोग कर सकते हैं, कोई भी उम्र के लोग- बच्चों से ले कर बूढों तक ये सब के लिए सेफ है। बच्चों के स्किन पर भी इसके उपयोग से कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा। इसमें मिनिमल स्किन फ्रेंडली फॉर्मूला है जो किसी भी स्किन के लिए सेफ है। इसलिए आप इसे बिना किसी संशय के अपने डेली स्किनकेयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।

5. स्किन इरीटेशन से बचाता है

सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग लोशन में सेफ इंग्रेडिएंट्स है जो आपके स्किन को इरीटेशन जैसी समस्या से बचाने का काम करता है। सेंसिटिव स्किन वालों का स्किन काफी सेंसिटिव होता है लेकिन इसमें ऐसा कोई फॉर्मूला नहीं है जो स्किन पर हार्श हो जाए। इसके साथ ही अगर आपको स्किन इरीटेशन जैसे रेडनेस, इचिंग या जलन की समस्या है तो सेटाफ़ील के इस माॅइश्चराइज़िंग लोशन में कूलिंग इफेक्ट है।
ये कूलिंग इफेक्ट आपको इरीटेशन के दौरान काफी आराम देगा क्योंकि इससे वो हील होना शुरू हो जायेगा और अगर आप रेगुलर इस लोशन का इस्तेमाल करेंगे तो आप इन इरीटेशन से छुटकारा पा लेंगे।

6. टेक्स्चर

इसके टेक्स्चर की बात करें तो काफी सॉफ्ट है और बड़ी आसानी से स्किन में मिक्स हो जाता है जिससे आपको हेवी भी नहीं लगेगा। इसके साथ ही इसका टेक्स्चर नॉन ग्रिसी, नॉन ऑयलि और नॉन स्टिकि होता है क्योंकि स्किन सेल्स अच्छी तरह से इसे अब्सर्ब कर लेता है। इस लोशन को अप्लाई करने के बाद आपको काफी स्मूथ और सॉफ्ट रिजल्ट्स मिलेगा।
इसके साथ ही ये हाईपोएलरजेनिक भी है जिसका मतलब ते कि इससे आपके स्किन को किसी प्रकार का कोई एलर्जी या उससे होने वाले रीएक्शन का सामना नहीं करना पड़ेगा।

7. फेस और बॉडी पर यूज़ कर सकते हैं

सेटाफ़ील के इस माॅइश्चराइज़िंग लोशन का इस्तेमाल आप फेस के साथ बॉडी पर भी कर सकते हैं। और दोनों पर यूज़ करने का तरीका बिल्कुल सरल है। जिस प्रकार आप फेस पर माॅइश्चराइज़िंग लोशन का इस्तेमाल करते हैं, उसी प्रकार बॉडी पर भी कर सकते है। दोनों पर ही इसका असर लंबे वक़्त तक रहेगा और अच्छी तरह से स्किन को हाईड्रेट भी करेगा।
दोनों में इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको बॉडी वॉश या क्लींजर का इस्तेमाल करना पड़ता है ताकि अच्छी तरह से आपका स्किन साफ हो जाए। सारी गंदगी रिमूव हो जायेगी तो लोशन को यूज़ करना आसान हो जायेगा।

8. स्किन टेक्स्चर में सुधार लाता है

सेटाफ़ील के इस माॅइश्चराइज़िंग लोशन का इस्तेमाल रेगुलर करने करने से आपके स्किन में काफी सुधार आता है जैसे आपका स्किन टोन जो पहले काफी डल सा लगता था वो अब निखरा हुआ लगेगा और स्किन के टेक्स्चर में भी सुधार आता है जैसे कि पहले अगर आपको रूखेपन की समस्या हो तो इस लोशन की मदद से आप उससे छुटकारा पा सकते हैं और अपने स्किन को सॉफ्ट बना सकते हैं।

9. स्किन पोर की समस्या से फ्री करता है

अगर आपके स्किन के पोर खुले हैं या कम होने की जगह और बढ़ते जा रहे हैं तो ये चिंता का विषय तो है। लेकिन अगर आप सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग लोशन का इस्तेमाल करेंगे तो आप चिंता मुक्त हो जायेंगे क्योंकि इसका इस्तेमाल करने से खुले हुए पोर की समस्या समाप्त हो जाती है, इसका फॉर्मूला इतना एफेक्टिव है वो स्किन पोर को धीरे-धीरे भरने लगता है।
इसके साथ इस लोशन के यूज़ से ब्रेकआउट जैसी समस्या भी दूर हो जायेगी। ब्लैकहेड्स हो या एक्ने प्रोन स्किन ये दोनों से बचाता है।

10. मेकअप

इससे आप मेकअप तो नहीं कर सकते लेकिन इसको मेकअप के बेस के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका मेकअप लंबे वक़्त तक टिका रहेगा क्योंकि इसमें लाँग लास्टिंग फॉर्मूला है। आपको फेस वॉश करने के बाद इस माॅइश्चराइज़िंग लोशन को लगाना है और जब ये अच्छी तरह से आपके स्किन सेल्स द्वारा अब्सर्ब हो जाए तो आप फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पहले इस लोशन को लगाना फिर फाउंडेशन को लगाना इससे काफी स्मूथ बेस मिलता है तो मेकअप का फिनिश भी काफी अच्छी तरह से होता है।
तो ये थे सेटाफ़ील माॅइश्चराइज़िंग लोशन के 10 बेनेफिट्स जो आप पा सकते हैं अगर आप रेगुलर इसका उपयोग करेंगे तो। स्किन को हेल्थि, प्लंपि और नेचुरली ग्लो करवाने के लिए इसका यूज़ कर सकते हैं।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक करें, नीचे कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताये और अपने दोस्तों के साथ share भी करें। ऐसी हीं जानकारियों के लिए फॉलो करें हमारे पेज को और बने रहें हमारे साथ।
इसे भी पढें:

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status
Goldenwaymart