Cetaphil Moisturizer for dry skin use in hindi
अगर ड्राई स्किन हो तो चेहरे को माॅइश्चराइजर करना काफी जरूरी है क्योंकि बहुत जल्दी आपका स्किन फिर से ड्राई हो जाता है, स्किन सेल्स आपके माॅइश्चराइजर को जल्दी से अब्सर्ब कर लेता है और अगर उस माॅइश्चराइजर में लाँग लास्टिंग फॉर्मूला नहीं है तो आपको अप्लाई करने के कुछ देर बाद ही फ़िर से स्किन में खींचाव और शुष्कपन महसूस होने लगेगा। इसलिए ऐसे में आपको जरूरत है ऐसे माॅइश्चराइजर कि जो आपके स्किन को हाईड्रेट रखे और लंबे समय तक उसका असर भी बना रहे।
सेटाफ़ील काफी ट्रस्टेड स्किनकेयर ब्रैंड है सभी स्किन टाइप के हिसाब से यहाँ आपको प्रोडक्ट मिल जायेगी। इसके साथ ही इसमें किसी भी प्रकार के हानिकारक पदार्थों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है तो स्किन को भी नुकसान नहीं होगा। इसमें आपको ड्राई स्किन के लिए भी बहुत सारे माॅइश्चराइजर मिल जायेंगे, आप अपने स्किन की जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं।
इस अर्टिकल में हम सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर जो खास रूप से ड्राई स्किन के लिए है उसके बारे में जानेंगे।
सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर फॉर ड्राई स्किन
1. Cetaphil Restoraderm Skin Restoring Body Moisturizer
सेटाफ़ील के इस माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल सिर्फ फेस के लिए नहीं बल्कि बॉडी के लिए भी होता है। ये लोशन ड्राई स्किन के साथ सेंसिटिव और इची स्किन वालों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। इसमें थोड़ा एडवांस फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया है इसलिए ये बाकी माॅइश्चराइजर के मुकाबले थोड़ा महंगा आता है मगर क्वालिटी के रूप में बहुत अच्छा है। ये स्किन को हाईड्रेट करने के साथ इरीटेशन से भी छुटकारा दिलवाता है।
इस प्रोडक्ट का ऐसा दावा है कि अप्लाई करने के साथ ही स्किन में असर होना शुरू हो जाता है। दो घण्टे के अंदर ये लोशन आपके स्किन बेरिएर को सुधारने का काम करता है। इसके फॉर्मूला में सेरामाइड और फ्लैग्रिं को मिक्स किया गया है जिससे स्किन में माॅइश्चर को होल्ड करने के क्षमता को बढ़ाता है।
इस लोशन का टेक्स्चर क्रीमी है और बहुत जल्दी स्किन सेल्स द्वारा अब्सर्ब भी हो जाता है। इसके साथ ही इसका टेक्स्चर ऑयल फ्री, और नॉन ग्रिसी है तो अजीब सा भी महसूस नहीं होगा, बिल्कुल फ्रेश ही लगेगा।
Eczema जैसे स्किन वालों के लिए भी ये लोशन सही है क्योंकि नेशनल एक्जिमा (eczema) एसोसीएशन द्वारा भी अप्रुवड है। ये स्किन सेंसिटिविटी के पाँच चिन्हों से भी आपको बचाता है और इसमें पैराबेंस (parabens) जैसे हानिकारक पदार्थ भी नहीं है।
कैसे यूज़ करें
- क्लीन स्किन पर लगाएं: नहाने या चेहरा धोने के बाद जब स्किन थोड़ी नम हो, तभी इस मॉइस्चराइज़र को लगाएं।
- जेंटली मसाज करें: ज़रूरत वाले हिस्सों पर हल्के हाथों से मसाज करें जब तक यह स्किन में पूरी तरह अब्ज़ॉर्ब न हो जाए।
- दिन में 1-2 बार: आप इसे सुबह और रात, दोनों टाइम यूज़ कर सकते हैं – या जितनी बार ज़रूरत महसूस हो।
ध्यान दें
- आँखों के पास इस्तेमाल करने से बचें।
- अगर रैश, जलन या एलर्जी हो तो तुरंत इस्तेमाल बंद करें।
- डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें अगर आपकी स्किन में कोई मेडिकल कंडीशन (जैसे एक्ज़िमा) हो।
इसे भी पढें:ड्राई स्किन के लिए 5 सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर जो त्वचा की माॅइश्चर लॉक कर लाँग लास्टिंग हाईड्रेट रखे
2. Cetaphil Daily Advance Ultra Hydrating Lotion
क्योंकि ये उल्ट्रा हाईड्रेटिंग लोशन है तोअन्य माॅइश्चराइजर के मुकाबले स्किन को बढ़िया से हाईड्रेट करता है। ड्राई स्किन में भी कैटेगरी होती है, एक थोड़ा कम ड्राई होता है वहीं दूसरा बहुत ज्यादा ड्राई स्किन होता है। सेटाफ़ील का ये लोशन कितना भी ड्राई स्किन हो, उसको लंबे वक़्त तक हाईड्रेट रख सकता है। इसमें उपयोग किया गया फॉर्मूला नया और इंप्रुवड है इसलिए इस प्रोडक्ट का दावा है कि दो दिन तक ये किसी भी स्किन टाइप को हाईड्रेट रख सकता है।
इसके साथ ही इसमें नौ माॅइश्चराइजर जितना पॉवर है जिससे स्किन में और ज्यादा संभावना है हाईड्रेटेड रहने का और ये स्किन को नौरिश भी करता है। अगर आपका स्किन बार-बार ड्राई हो जाता है तो आप इस माॅइश्चराइजर का इस्तेमाल रेगुलर कर सकते हैं। इसे अपने डेली स्किनकेयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।
बात करें इसके इंग्रेडिएंट्स कि तो इसमें मुख्य रूप से नियासिनामाइड, शिआ बटर, पैंथनोल और ग्लिसरीन का इस्तेमाल किया गया है। नियासिनामाइड स्किन में माॅइश्चर लॉक करने में मदद करता है और इसके साथ ही डार्क स्पॉट्स जैसी समस्या को भी रिमूव करने में मदद करता है।
इससे आपके स्किन को ब्राइटनिंग इफेक्ट भी मिलती है जो नैचुरल ग्लो की तरह लगता है। शिआ बटर नैचुरल स्किन बेरिएर को सुधारने का काम करता है। अगर स्किन बेरिएर किसी भी वजह से डेमेज हो जाता है तो शिआ बटर उसे फिर से रिस्टोर करने में मदद करता है।
ग्लिसरीन की वजह से हाईड्रेशन लंबे वक़्त तक स्किन में बना रहता है और पैंथनोल माॅइश्चराइजर रिटेंशन को भी इंप्रुव करता है। इन मुख्य इंग्रेडिएंट्स के अलावा पूरे इंग्रेडिएंट्स की लिस्ट आपको सेटाफ़ील के ऑफिशियल साइट पर मिल जायेगी।
कैसे यूज़ करें
- साफ़ त्वचा पर लगाएँ – पहले अपने चेहरे या शरीर को माइल्ड क्लींजर से धोकर अच्छी तरह सुखा लें।
- हल्के हाथों से मालिश करें – लोशन की थोड़ी मात्रा लेकर त्वचा पर गोल-गोल घुमाते हुए धीरे-धीरे मसाज करें।
- दिन में 1-2 बार – सुबह और रात, या जब भी त्वचा रूखी महसूस हो, तब लगाएँ।
- फेस और बॉडी दोनों पर – यह लोशन चेहरे और पूरे शरीर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
- मेकअप से पहले – मेकअप लगाने से पहले स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए इसका प्रयोग करें।
मुख्य फायदे
- 48 घंटे तक स्किन को मॉइस्चराइज करता है
- शुष्क, खुजलीदार और संवेदनशील त्वचा के लिए आदर्श
- नॉन-कॉमेडोजेनिक (पोर्स को ब्लॉक नहीं करता)
- सुगंध-मुक्त और डर्मेटोलॉजिस्ट-टेस्टेड
3. Cetaphil Optimal Hydration Replenishing Lotion
ड्राई स्किन वालों के लिए सेटाफ़ील का ये लोशन भी काफी सही है। यहाँ तक कि इस प्रोडक्ट का ये दावा है कि पहले यूज़ से ही आपके स्किन में 50% ज्यादा हाईड्रेशन जायेगा। इससे आपके स्किन के क्वालिटी में भी काफी सुधार आयेगा। ड्राई के साथ सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी ये माॅइश्चराइजर अच्छा माना जाता है। इसके टेक्स्चर को देखे तो ये बिल्कुल हल्का रहता है, अप्लाई करने के बाद हेवी बिल्कुल फील नहीं होगा और अच्छी तरह से आपके चेहरे में भी अब्सर्ब हो जाता है।
इसमें मुख्य रूप से हाईएलोरोनिक एसिड, ब्लू डेजी, विटामिन ई और सनफ्लॉवर सीड ऑयल का इस्तेमाल किया गया है। हाईएलोरोनिक एसिड तो आपको पता ही है स्किन को माॅइश्चर करने के लिए होता है।
वहीं ब्लू डेजी आपके इरीटेटेड स्किन में सुथिंग इफेक्ट लाता है और विटामिन ई ड्राई स्किन को हाईड्रेट करने के लिए मदद करता है, और सनफ्लॉवर सीड ऑयल की वजह से स्किन बेरिएर में भी सुधार आता है। स्किन बेरिएर में भी सुधार लाने का काम करता है अप्लाई करते ही स्किन को सॉफ्ट एवं सिल्की बनता है।
इसमें उपयोग किया गया फॉर्मूला स्किन के लिए बिल्कुल सेफ है, पैराबेन जैसे हानिकारक पदार्थ से भी फ्री है। इसके साथ ही इसका फॉर्मूला नॉन इरीटेटिंग है और क्योंकि ये सेफ है तो एलर्जी होने की सम्भावना भी नहीं है। इसके साथ ही ये स्किन सेंसिटिविटी के पाँच चिन्हों से बचाता है।
कैसे यूज़ करें
- रोज सुबह और रात को चेहरे या बॉडी पर हल्के हाथों से लगाएँ।
- साफ़ और सूखी त्वचा पर लगाना बेहतर रहता है।
- रोज़ाना प्रयोग से बेहतर परिणाम मिलते हैं।
मुख्य फायदे
- 24 घंटे तक गहराई से हाइड्रेशन देने के लिए।
- ड्राई और सेंसिटिव स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाने के लिए।
- स्किन बैरियर को मजबूत करने में मदद करता है।
- स्किन को रिफ्रेश और हेल्दी दिखाने के लिए।
- मेकअप बेस के रूप में उपयोग किया जा सकता है।
4. Cetaphil Optimal Hydration Daily Cream
ये माॅइश्चराइजर डीहाईड्रेटेड स्किन के लिए काफी सही है और इसका इस्तेमाल आप डेली भी कर सकते हैं। रेगुलर यूज़ करने के एक सप्ताह के अंदर ही आपको अपने स्किन में फ़ायदा दिखना शुरू हो जायेगा। अच्छी तरह से स्किन को नौरिश एवं सुथिंग इफेक्ट देते हैं। इसमें हाइड्रो सेंसिटिव फॉर्मूला भी है जो स्किन को लंबे वक़्त तक हाईड्रेटेड रखने में मदद करता है। स्किन सेंसिटिविटी का भी ध्यान रखता है ताकि किसी प्रकार का नुकसान न हो।
इसके यूज़ से स्किन में इंस्टेंट इफेक्ट आता है, काफी स्मूथ बना देता है। रेगुलर यूज़ करने से स्किन के क्वालिटी में भी सुधार आता है। इसमें मुख्त रूप से ब्लू डेजी, हाईएलोरोनिक एसिड, ग्लिसरीन और विटामिन ई का इस्तेमाल किया गया है। हाईएलोरोनिक एसिड और ग्लिसरीन दोनों है तो हाईड्रेशन पॉवर कितना ज्यादा होगा इसका अनुमान आप लगा ही सकते हैं। हाईएलोरोनिक एसिड जहाँ एक तरफ स्किन को माॅइश्चराइजकरने में हेल्प करता है वहीं दूसरी तरफ ग्लिसरीन स्किन में माॅइश्चर रिटेंशन को बढ़ाता है।
ब्लू डेजी स्किन में सुथिंग इफेक्ट लाता है वहीं विटामिन ई हाईड्रेट करने में मदद करता है। अन्य इंग्रेडिएंट्स की पूरी लिस्ट आप सेटाफ़ील के साइट पर देख सकते हैं। इस क्रीम को उपयोग करने का तरीका भी काफी सरल है।
कैसे यूज़ करें
- चेहरा साफ करें: सबसे पहले अपने चेहरे को किसी जेंटल फेसवॉश (जैसे Cetaphil Gentle Skin Cleanser) से धो लें और हल्के से पोछ लें।
- क्रीम लगाएँ: एक छोटी मात्रा (pea-size) क्रीम लें और चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से ऊपर की दिशा में मसाज करते हुए लगाएँ।
- दिन में 1–2 बार इस्तेमाल करें:सुबह (दिन में बाहर जाने से पहले)रात को सोने से पहले (अधिक गहराई से हाइड्रेशन के लिए)
मुख्य फ़ायदे
- 48 घंटे तक हाइड्रेशन देता है (क्लिनिकल स्टडी के अनुसार)
- Sensitive स्किन के लिए सुरक्षित
- हल्की, चिकनाई रहित क्रीम
- मेकअप के नीचे भी यूज़ किया जा सकता है
- हाइलूरोनिक एसिड और हाइड्रेशन टेक्नोलॉजी से भरपूर
5. Cetaphil Pro Urea 4% Smoothing Hydrating Lotion
सेटाफ़ील माॅइश्चराइजर में ये नया एड हुआ है और ये लोशन ड्राई स्किन के लिए काफी अच्छा भी है। इसमें एक्टिव फॉर्मूला है जो स्किन को लंबे वक़्त तक हाईड्रेटेड रखेगा। इसमें 24 घण्टे का एक्टिव हाईड्रेशन कंप्लेक्स है और ये आपके स्किन टोन और टेक्स्चर में भी काफी सुधार ला सकता है। स्किन बेरिएर को भी प्रोटेक्ट करने का काम करता है। ड्राई स्किन वालों को ये लोशन जरूर ट्राई करना चाहिए।
इसमें ऐसा फॉर्मूला है जो स्किन को इतना डीप माॅइश्चराइज करता है जहाँ से ड्राईनेस का उत्पाद होता है। ऐसा कह सकते हैं कि ये शुष्कपन के जड़ को भी हाईड्रेट कर देता है जिससे ड्राई होने की सम्भावना हीं खत्म हो जाती है। इसके साथ अगर आपको रफनेस की भी शिकायत है तो इस लोशन की मदद से आप उससे भी बच सकते हैं।
इसका टेक्स्चर भी काफी सही है क्योंकि बड़ी आसानी से न स्किन सेल्स द्वारा अब्सर्ब हो जाता है तो हेवी भी नहीं लगता है। स्किन में माॅइश्चर होल्ड करने की क्षमता को बढ़ावा देता है। इसके साथ ही इसमें उपयोग किया गया फॉर्मूला भी बिल्कुल सेफ है क्योंकि इसमें भी पैराबेन जैसे हानिकारक पदार्थ नहीं है। और इसमें ऐसा कोई भी फॉर्मूला नहीं है जिससे आपके स्किन को एलर्जी हो।
कैसे यूज़ करें
- स्किन को साफ और सूखा करें।
- प्रभावित हिस्से पर दिन में 1-2 बार लगाएँ।
- धीरे-धीरे मसाज करें जब तक लोशन पूरी तरह स्किन में समा न जाए।
- अगर डॉक्टर ने सलाह दी है, तो उसी के अनुसार इस्तेमाल करें।
मुख्य फ़ायदे
- त्वचा को मुलायम और स्मूद बनाता है।
- यूरिया स्किन की डेड सेल्स हटाने में मदद करता है।
- नियमित उपयोग से स्किन टेक्सचर में सुधार आता है।
सावधानियाँ
- कटे-फटे या इंफेक्टेड स्किन पर लगाने से बचें।
- आंखों, मुँह या अन्य संवेदनशील हिस्सों पर न लगाएँ।
- अगर जलन, खुजली या एलर्जी हो तो उपयोग बंद करें और डॉक्टर से संपर्क करें।
उपर बताये गए सभी माॅइश्चराइजर ड्राई स्किन के लिए अच्छा है लेकिन फ़िर भी आप किसी भी माॅइश्चराइजर को यूज़ करने से पहले अपने स्किन की जरूरत को समझे और इंग्रेडिएंट्स की जाँच भी कर लिया करे। अगर किसी फॉर्मूला से आपको एलर्जी है और वो फॉर्मूला थोड़ा सा भी इन माॅइश्चराइजर में मौजूद है तो आप उसे स्किप कर दें। इससे एलर्जी की संभावना नहीं रहेगी और आपका स्किन भी हेल्थि रहेगा।
आप रेगुलर इनका इस्तेमाल करें और अपने स्किनकेयर रूटीन में भी जरूर शामिल कर लें, आपको बहुत जल्द इसका असर दिखना शुरू हो जायेगा। उम्मीद है आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो, लाइक करें, नीचे कॉमेंट कर के अपने अनुभव बताये और अपने ड्राई स्किन टाइप वाले दोस्तों के साथ जरूर share करें। ऐसी हीं जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ और फॉलो करें हमारे पेज को।
इसे भी पढें: